राजस्थान के बीकानेर में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। हादसे की चपेट आने से 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोगों की उपचार के दौरान मौत हुई है। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला है। पुलिस के मुताबिक सवारियों से खचाखच भरी तूफान गाड़ी की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें कुल 11 लोग मारे गए है। घटना बीकानेर-जोधपुर हाईवे पर नोखा नांगोर के बीच की है। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला है, फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तूफान से जा रहे यात्री मध्य प्रदेश के सजनखेड़ाव दौलतपुर गांव के बताए गए है। बता दें की हादसा इतना गंभीर थी,कि मौजूदा लोगों के हक्के बक्के मारे गए। दरहसल पुलिस ने मृतकों के परिजनो को सूचना दे दी है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जांच रिपोर्ट जल्द ही आलाकमान ऑफिसरों को भेज दी जाएगी। उनका कहना है कि मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद दिलाने की कोशिश की जाएगी। इस घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि नागौर के श्री बालाजी क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में MP लौट रहे 11 दर्शनार्थियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी, साथ ही मतकों के आत्मा को शांति मिलने की ईश्वर से कामना की। घायलों के स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की। फिलहाल जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन सूबे के आलाकमान अधिकारियों को सौंप दी जाएगी। सीएम शिवराज सिंह ने मृतक परिजनों को धैर्य और शांति प्रदान करते हुए कहा कि परिजनो की हर संभव मदद की जाएगी।