Site icon चेतना मंच

J&K News : कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट के परिवार से मिलने से रोकने के लिए मुझे नजरबंद किया गया : महबूबा

Srinagar : श्रीनगर। ‘मैं कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) सुनील कुमार भट (Sunil Kumar Bhat) के परिवार से मिल न सकूं, इसलिए मुझे नजरबंद (House Arrest) कर दिया गया। यह दावा किया है जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री (Ex CM) और पीडीपी अध्यक्ष (PDP President) महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने। महबूबा मुफ्ती ने अपने आवास के दरवाजे पर लगे ताले और सीआरपीएफ (CRPF) वाहन की तस्वीरें पोस्ट कीं हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार (Indian Government) अपनी संवेदनहीन नीतियों (Senseless Policies) के जरिए कश्मीरी पंडितों की दशा को और बदतर बनाना चाहती है।

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत सरकार अपनी संवेदनहीन नीतियों के जरिए कश्मीरी पंडितों की दशा को और बदतर बनाना चाहती है। इन नीतियों के चलते उन लोगों की निशाना बनाकर हत्या की गई, जिन्होंने पलायन नहीं करने का फैसला किया। हमें अपने मुख्य दुश्मन के रूप में पेश करने की सोच के तहत मुझे नजरबंद करके रखा गया है। उन्होंने अन्य ट्वीट में लिखा कि प्रशासन ने चोटीगाम में सुनील कुमार भट के परिवार से मिलने की मेरी कोशिशों पर पानी फेर दिया। दूसरी ओर, प्रशासन का दावा है कि हमें हमारी सुरक्षा के मद्देनजर बंद किया गया है, जबकि वे खुद घाटी के हर नुक्कड़ पर जाते हैं।

गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह कश्मीरी पंडित समुदाय के चौथे सदस्य, जबकि सातवें नागरिक थे, जिनकी एक मई के बाद से आतंकवादियों ने निशाना बनाकर हत्या की। सुनील कुमार भट की हत्या को लेकर घाटी के लोगों में काफी नाराजगी है।

Exit mobile version