Site icon चेतना मंच

IAS पूजा खेडकर के खिलाफ UPSC का बड़ा एक्शन, भेजा नोटिस

IAS Pooja Khedkar

IAS Pooja Khedkar

IAS Pooja Khedkar : ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब आईएएस पूजा खेडकर पर यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) ने बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल UPSC ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है। क्योंकि IAS पूजा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने परीक्षा में ज्यादा मौके उठाने के लिए फर्जीवाड़ा किया है। साथ ही IAS पूजा खेड़कर पर परीक्षा के समय नकली पहचान पत्र दिखाकर परीक्षा दी है।

IAS Pooja Khedkar

यूपीएसी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

आपको बता दें कि यूपीएससी ने IAS पूजा खेड़कर के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें यूपीएसी ने IAS पूजा खेडकर से पूछा है, भविष्य में परीक्षाएं देने और आपके चयन पर रोक क्यों न लगाई जाए? दरअसल सिविल सेवा परीक्षा-2022 के लिए पूजा की उम्मीदवारी रद्द करने और भविष्य की परीक्षाओं में शामिल होने से रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। IAS पूजा खेडकर पर पुणे में ट्रेनिंग के दौरान अधिकारों का दुरुपयोग करने और सिविल सेवा में चयन के लिए फर्जी प्रमाणपत्रों का इस्तेमाल का भी आरोप लगा हुआ है।

फर्जीवाड़ा करके परीक्षा में ज्यादा मौके उठाने का आरोप

आयोग ने अपने बयान में कहा कि पूजा खेडकर ने परीक्षा नियमों के तहत अनुमेय सीमा (Permissible Limits) से अधिक प्रयासों का फायदा उठाया है। यूपीएससी ने पूजा के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के साथ आपराधिक मुकदमा चलाने सहित अन्य कई कार्रवाई करना शुरू कर दी है। IAS Pooja Khedkar

मुश्किल में है माइक्रोसॉफ्ट, लोगों ने मीम बनाकर लिए मजे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version