Saturday, 21 September 2024

IAS Tina Dabi : कलेक्टर टीना डाबी के आदेश पर पाकिस्तान से आए हिंदुओं के घरों पर चला बुलडोजर

राजस्थान के जैसलमेर में इस समय कमान संभाल रहीं चर्चित IAS Tina Dabi इस समय एक नये विवाद के कारण…

IAS Tina Dabi : कलेक्टर टीना डाबी के आदेश पर पाकिस्तान से आए हिंदुओं के घरों पर चला बुलडोजर

राजस्थान के जैसलमेर में इस समय कमान संभाल रहीं चर्चित IAS Tina Dabi इस समय एक नये विवाद के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। प्राप्त खबर के अनुसार जैसलमेर के अमर सागर इलाके में कई सारे पाकिस्तानी विस्थापित हिंदु परिवार अपने आशियाने में काफी समय पहले से रह रहे थे लेकिन IAS Tina Dabi के आदेश के बाद में यूआईटी अभियंताओं की अगुवाई में इन घरों पर सरकारी बुलडोज़र चला दिया गया। आपको बता दें की पाकिस्तान से भारत आये इन हिंदु परिवारों की यहाँ की नागरिकता प्राप्त करने की प्रक्रिया अभी लंबित चल रही है। उससे पहले ही वे अपने घर – मकान को गँवा बैठे हैं।

 

भीषण गर्मी को देख कर भी नहीं पसीजे आधिकारी

राजस्थान में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसे में किसी के सिर से छत छीन लेना सरकार (IAS Tina Dabi) का एक निर्ममता भरा कदम है। 45 डिग्री पारे में अब ये परिवार धूप में अपने परिवारों के साथ सड़क पर आ चुके हैं। मजदूरी करके अपना गुजारा करने वाले इन पाकिस्तानी विस्थापित हिन्दुओं ने अमर सागर इलाके में अपने कच्चे मकान बनाये हुए थे और बारिश से बचने के कारण उन्होंने इसकी छतें पक्की करा ली थीं लेकिन सरकार ने इसे अवैध अतिक्रमण बताते हुए उनके सभी मकानों को जमीदोज़ कर दिया है।

प्रताड़ना के कारण छोड़ा था पाकिस्तान

पाकिस्तान में हिंदु समुदाय के लोगों पर होने वाले अत्याचार से कोई भी अनजान नहीं है और इसी कारण ये हिंदु परिवार पाकिस्तान से विस्थापित होकर भारत में रहने के लिए आये थे। लेकिन वर्तमान समय में IAS Tina Dabi के इस आदेश के कारण यहाँ भी उन्हें बेहतर जीवन प्राप्त नहीं हो सका है। साधारण जीवन जीने वाले इन हिंदु परिवारों के सिर से अब छत भी छीनी जा चुकी है और अब इनके पास ऐसा कोई भी ठिकाना नहीं है जिसे यह अपना कह सकें।

Noida News : आशियाना बचाने सड़क पर उतरे झुग्गीवासी

Related Post1