Friday, 29 March 2024

IIT Roorkee ग्रेटर नोएडा में स्थापित करेगा उत्कृष्ठता केंद्र

IIT Roorkee / नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की (IIT Roorkee) और नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (NPIT) ने हरित हाइड्रोजन…

IIT Roorkee ग्रेटर नोएडा में स्थापित करेगा उत्कृष्ठता केंद्र

IIT Roorkee / नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की (IIT Roorkee) और नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (NPIT) ने हरित हाइड्रोजन के आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में अनुसंधान एवं परामर्श सेवा के लिए उत्कृष्ठता केंद्र स्थापित करने को लेकर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

आईआईटी रूड़की के बयान के अनुसार, इस साझेदारी के तहत यह उत्कृष्ठता केंद्र आईआईटी रूड़की के ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन सेंटर (जीएनईसी) में स्थापित किया जायेगा।

IIT Roorkee

इस समझौता ज्ञापन के तहत हरित हाइड्रोजन की आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन के लिए अनुसंधान एवं विकास परामर्श सेवा के दायरे का भी विस्तार होगा।

आईआईटी रूड़की के निदेशक प्रोफेसर के के पंत ने कहा कि हमें खुशी है कि एनपीटीआई और आईआईटी रूड़की अनुसंधान एवं विकास के माध्यम से समाज पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने के लिए कार्यरत हैं । दोनों संस्थानों ने इसके लिए अनुसंधान एवं अकादमिक गतिविधियों के महत्व को पहचाना है।

उन्होंने कहा कि इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से हम अपनी क्षमताओं एवं संसाधनों का लाभ उठाकर समाज कल्याण में योगदान देना चाहते हैं और खासतौर पर हम हरित हाइड्रोजन सहित विश्वस्तरीय चुनौतियों को हल करने के लिए प्रयासरत हैं।

बयान में कहा गया है कि एनपीटीआई और आईआईटी रूड़की के शिक्षक/ वैज्ञानिक/ कर्मचारी और शोधकर्ता संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं पर काम करेंगे।

West Bengal: किशोरी की मौत बवाल, थाने पर पथराव, लगाई आग

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post