Site icon चेतना मंच

Energy News : बिजली के बिना जीवन की कल्पना बेमानी : पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि अगले 25 वर्षों में भारत की प्रगति को गति देने में एनर्जी और पॉवर सेक्टर (Energy and Power Sector) की बहुत बड़ी भूमिका है। एनर्जी सेक्टर की मजबूती ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए जरूरी है और ईज ऑफ लिविंग (ease of living) के लिए उतना ही अहम है। यह बातें उन्होंने 5200 करोड़ रुपये से अधिक की एनटीपीसी (NTPC) की विभिन्न हरित ऊर्जा परियोजनाओं (green energy projects) का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास व लोकार्पण करने दौरान कही। उन्होंने राष्ट्रीय सोलर रूफटॉप पोर्टल का भी शुभारंभ किया। पीएम ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में देश में लगभग 1 लाख 70 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता जोड़ी गई है। वन नेशन वन पावर ग्रिड आज देश की ताकत बन चुका है। पूरे देश को जोड़ने के लिए लगभग 1 लाख 70 हजार सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइंस बिछाई गईं हैं।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि मौजूदा समय में बिजली के बिना जीवन की कोई कल्पना ही नहीं कर सकता है। मेरे लिए बहुत संतोष का विषय है कि बीते वर्षों में हमने ऊर्जा के क्षेत्र में पिछली बहुत सी कमियों को दूर कर पॉवर सेक्टर को मजबूती दी है। पीएम ने आगे कहा कि आपको याद होगी कि आजादी के 70 साल बाद भी देश के 18 हजार गांवों तक बिजली नहीं पहुंच सकी थी। आज के नए भारत में गांवों में लोग बिजली का उत्पादन कर सकें, इस दिशा में काम हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि लद्दाख और गुजरात में ग्रीन हाइड्रोजन के दो बड़े प्रोजेक्ट पर आज से काम शुरु हो रहा है। लद्दाख में लग रहा प्लांट देश में गाड़ियों के लिए ग्रीन हाईड्रोजन का उत्पादन करेगा। ये देश का पहला प्रोजेक्ट होगा, जो ग्रीन हाइड्रोजन आधारित ट्रांसपोर्ट के कमर्शियल इस्तेमाल को संभव बनाएगा।

Exit mobile version