Site icon चेतना मंच

Income Tax Raid: गुजरात चुनाव से पहले IT विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हड़कंप

Income Tax Raid

Income Tax Raid

Income Tax Raid: गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से पहले आयकर विभाग ने गुजरात में कई स्थानों पर छापेमारी करके हड़कंप मचा दिया है। चुनावी सरगर्मी के बीच आयकर विभाग की छापेमारी फाइनेंस ब्रोकर और रीयल स्टेट से जुड़े कारोबारियों के यहां की जा रही है। गुजरात के गांधीधाम, भुज और राजकोट जनपदों में छापेमारी की गई।

Income Tax Raid

जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग के सूत्रों द्वारा दावा किया जा रहा है कि आयकर विभाग की यह छापेमारी उन लोगों के यहां की जा रही है, जो इनकम टैक्स की चोरी कर रहे हैं। लेकिन गांधीधाम, भुज और राजकोट जनपदों में सुबह से छापेमार कार्रवाई जारी है। कहा जा रहा है कि यह एक सामान्य जांच कार्रवाई है। इन तीनों जनपदों में किन किन कारोबारियों के यहां छापेमारी हो रही है, इसी विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।

आपको बता दें कि आयकर विभाग की यह कार्रवाई ऐसे समय में हो रही है, जब गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे। विगत 27 सालों से गुजरात की सत्ता पर भाजपा का कब्जा है, मगर इस बार आम आदमी पार्टी की मजबूत एंट्री से मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं।

बता दें कि इससे एक सप्ताह पहले ही झारखंड में कांग्रेस के दो विधायकों, उनके कथित सहयोगियों तथा कोयला और लौह अयस्क कारोबारों से संबंधित उनके ठिकानों पर आईटी विभाग ने छापेमारी की थी और आयकर विभाग ने 100 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाब लेनदेन और निवेश का पता लगाया था। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बताया था कि 4 नवंबर को शुरू की गई छापेमारी के दौरान झारखंड के रांची, गोड्डा, बेरमो, दुमका, जमशेदपुर और चाईबासा, पटना (बिहार), गुरुग्राम (हरियाणा) और कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में कुल 50 ठिकानों पर तलाशी ली गई।

यह भी पढ़े –

Uttar Pradesh: इमरान मसूद ने सपा के गढ़ में बोला अखिलेश पर हमला, आजम खां पर हो रही ज्यादती के लिए अखिलेश यादव जिम्मेदार

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version