Site icon चेतना मंच

Income Tax Raid 100 से ज्यादा स्थानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी, जानें क्या है मामला

Income Tax Raid

Income Tax Raid

Income Tax Raid बुधवार को आयकर विभाग की एक बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है। जहां देश में ईडी और सीबीआई द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी ओर बुधवार को आयकर विभाग की टीमों ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में एक सौ से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है।

Income Tax Raid

सूत्रों के अनुसार सीबीआई की यह कार्रवाई राजनीतिक चंदे के मामले में की जा रही है। दिल्ली से लेकर उत्तराखंड और राजस्थान जैसे राज्यों में आयकर विभाग की टीमें पहुंचीं हैं। बताया गया है कि दिल्ली के कई कारोबारी टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग के निशाने पर हैं तो राजस्थान कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की इस छापेमारी में कई राज्यों के रसूखदार निशाने पर हैं। इसी कड़ी में राजस्थान में मिड डे मील में कमाई करने वालों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है।
राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और मिड डे मील कारोबारी समूह पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। मंत्री राजेंद्र यादव की कोट पुतली में पोषाहार बनाने की फैक्ट्री है। यहां कुल 53 जगहों पर अब तक आईटी की टीमें पहुंचीं हैं।

इस छापेमारी में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। वहीं 100 वाहनों का भी आयकर रेड में इस्तेमाल किया जा रहा है। इतना ही नहीं आईटी ऑफिसर्स ने सीआरपीएफ के जवानों को भी सुरक्षा के लिए साथ लिया है।

आयकर विभाग की ओर से जिन राज्यों में कार्रवाई की जा रही है, उनमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा और गुजरात प्रमुख रूप से शामिल है।

बताया जाता है कि ये कार्रवाई छोटी राजनीतिक पार्टियों से जुड़ी है, जिन्होंने लोगों से चंदा लिया और बाद में कैश लौटाया। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के बाद आयकर विभाग हरकत में आया है। बताया जा रहा है कि, इनमें कुछ कारोबारी निशाने पर हैं, जिन्होंने एंट्री ऑपरेटर्स के लिए राजनीतिक पार्टियों चंदा दिया।

Exit mobile version