Site icon चेतना मंच

Independence day : स्वतंत्रता दिवस पर गड़बड़ी फैलाने की साजिश का राजफाश, 2000 जिंदा कारतूस के साथ 6 गिरफ्तार

New Delhi : नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस पर गड़बड़ी फैलाने की साजिश का दिल्ली पुलिस ने राजफाश किया है। पुलिस ने गोला-बारूद की तस्करी में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने लगभग 2000 जिंदा कारतूस और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

पुलिस का मानना है कि 15 अगस्त से ठीक पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ये गिरोह बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इससे पहले आईबी ने एक रिपोर्ट जारी कर दिल्ली पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिया था।

गौरतलब है कि इसी महीने में आईबी ने 10 पन्नों की एक खुफिया रिपोर्ट में बताया था कि आतंकवादी 15 अगस्त को आतंकी हमला कर सकते हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए थे। दिल्ली पुलिस ने भी सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। दिल्ली पुलिस ने आईबी के निर्देश पर लाल किले की परिधि को कवर करने वाले उत्तरी जिले और मध्य जिले में बड़ी संख्या में कैमरे लगा रही है। ये कैमरे आईपी-आधारित फेस डिटेक्शन, पीपल मूवमेंट डिटेक्शन, ट्रिपवायर, आडियो डिटेक्शन, इंट्रूजन, डिफोकस आदि सुविधाओं से लैस होंगे।

Exit mobile version