Thursday, 28 March 2024

Independence Special : आइए आप भी डूब जाइये आजादी के जश्न में, अदभुत नज़ारे देखने को मिल रहे हैं पूरे देश में

Independence Special : आजादी के 75वें वर्ष को यादगार बनाने के लिए आज पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव…

Independence Special : आइए आप भी डूब जाइये आजादी के जश्न में, अदभुत नज़ारे देखने को मिल रहे हैं पूरे देश में

Independence Special : आजादी के 75वें वर्ष को यादगार बनाने के लिए आज पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है। नयी पीढ़ी को अपने इतिहास को समझने तथा स्वतंत्रता के लिए कुर्बान हुए अमर शहीदों को नमन करने का यह सुनहरा अवसर है।

आजादी का 75वां वर्ष मनाने के लिए सूमचा देश इन दिनों देशभक्ति की भावना से सराबोर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर ‘हर घर तिरंगा अभियान गर्मजोशी के साथ चलाया जा रहा है। जगह-जगह प्रभात फेरी निकालकर भारत-माता की जय के नारे लगाये जा रहे हैं। देश को आजाद कराने में अपने प्राणों को झोंक देने वाले शहीदों को नमन है जिनके बलिदान से आज हम स्वतंत्रा का स्वाद चख रहे हैं। आजादी के इन 75 वर्षों में विश्व शक्ति के रूप में वृद्धि, राष्ट्रीय भावना का विकास हमारी महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

युवा पीढ़ी में अपने देश के प्रति वफादारी और प्रेम में वृद्धि हो यही आजादी के 75वें वर्ष के जश्न की सार्थकता है। स्वच्छता अभियान, आयुष्मान योजना, भारत प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, पीएम जनधन योजना, पीएम कल्याण योजना, शिक्षा योजना, किसान उत्थान योजना आदि अनेक ऐसी योजनाएं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित हैं जो देश के गरीब पिछड़े वर्ग को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाएंगी।

आजादी का 75वां वर्ष का जश्न मनाने के लिए हम सबको एकजुट होना है और मिलकर इस जश्न को मनाना है।जम्मू कश्मीर हो लद्दाख हो पंजाब , हिमाचल अथवा सुदूर उत्तरांचल का किरदार पूरा देश श्रीनगर से कन्याकुमारी तक पूरे देश
में हर जगह तरह तरह के नज़ारे देखने को मिल रहे हैं ।आइए हम सब मिलकर आज़ादी के जश्न में डूब जाए

देश के सबसे बड़े त्योहार पर चेतना मंच का सादर सलाम | Independence Day | चेतना मंच

Related Post