Site icon चेतना मंच

आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब इन पार्टियों के नेताओं के घर पर ED और IT की छापेमारी

India Latest News

India Latest News

India Latest News / नई दिल्ली। दिल्ली के शराब घोटाले में कथित रुप से संलिप्ता के बाद आप नेता और सांसद संजय सिंह की EDद्वारा गिरफ्तारी की जा चुकी है। आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के ठीक एक दिन बाद गुरुवार, यानि 5 अक्टूबर को ED और इनकम टैक्स (IT) द्वारा चारा राज्यों में विपक्षी दलों के नेताओं और मंत्रियों के घरों पर छापेमारी की जा रही है।

India Latest News

आपको बता दें कि दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद गुरुवार को ईडी और इनकम टैक्स की टीम ने चार राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। ईडी ने नगर पालिका भर्ती घोटाले के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रथिन घोष के यहां छापेमारी की, तो आईटी ने चेन्नई में डीएमके सांसद के यहां छापेमारी की। इसके अलावा तेलंगाना में बीआरएस विधायक और कर्नाटक के शिवमोगा में DCC बैंक के चेयरमैन के यहां छापेमारी हुई है।

ईडी के निशाने पर विपक्षी नेता और मंत्री

वेस्ट बंगाल में छापेमारी

जानकारी के अनुसार, वेस्ट बंगाल की ममता सरकार में मंत्री रथिन घोष के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। ये कार्रवाई नगर पालिका भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर की गई है। बताया जा रहा है कि रथिन के कोलकाता आवास समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। मध्यमग्राम सीट से विधायक रथिन घोष ममता सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री हैं।

तमिलनाडु में IT के छापे

तमिलनाडु में DMK सांसद एस जगतरक्षकन के परिसरों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। विभाग की ओर से 40 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की गई। IT की ओर से एकॉर्ड डिस्टिलर्स एंड ब्रूअर्स प्राइवेट लिमिटेड पर भी छापेमारी की गई है।

तेलंगाना में IT के छापे

तेलंगाना में IT ने बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ से संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की है। आईटी अधिकारियों की कई टीमें कुकटपल्ली में उनके आवास और कार्यालयों समेत हैदराबाद के विभिन्न हिस्सों में तलाशी ले रही हैं।

कर्नाटक में भी छापे

ईडी ने डीसीसी बैंक के चेयरमैन मंजूनाथ गौड़ा के शिवमोगा स्थित आवास पर छापेमारी की है। वह अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। शिवमोगा में उनके 3 आवास पर छापेमारी चल रही है।

दादरी में हुईं दिल को दहला देने वाली घटना, लिव इन पार्टनर ने महिला को उतारा मौत के घाट

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version