सार
INDIA News : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेजी पर हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की बैठक हो रही है। बृहस्पतिवार को यह समाचार लिखे जाने तक 28 दलों के नेता मुंबई पहुंच गए हैं।
विस्तार
लंबी प्रतीक्षा के बाद बृहस्पतिवार को वह दिन आ ही गया, जब मुंबई में विपक्षी एकता की सबसे बड़ी बैठक शुरू हो रही है। इस बैठक में भारत के 28 विपक्षी दलों के नेता शामिल हो रहे हैं। इस बैठक में विपक्षी गठबंधन इंडिया नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लुसिव अलायंस (INDIA) के संयोजक व अध्यक्ष का नाम तय करने के साथ ही साथ INDIA संगठन का झंडा व एजेंडा भी तय किया जाएगा। इस बैठक में भाग लेने के लिए विपक्ष के सभी बड़े नेता मुंबई पहुंच गए हैं।
INDIA Alliance News in Hindi
तय होगा झंडा व एजेंडा
INDIA Alliance News : आपको बता दें कि विपक्षी दलों की एकता के लिए पटना व बेंग्लुरू में दो बड़ी-बड़ी बैठकें हो चुकी हैं। आज मुंबई में गठबंधन की निर्णायक बैठक हो रही है। इस बैठक के आयोजक व NCP के नेता शरद पंवार ने बताया है कि दो दिन चलने वाली INDIA गठबंधन की बैठक में गठबंधन के संयोजक व अध्यक्ष का नाम तय कर दिया जाएगा। साथ ही गठबंधन का एक झंडा तय किया जाएगा और पूरा एजेंडा भी बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल इस बात पर सहमत हैं कि देश व लोकतंत्र से बड़ा कुछ भी नहीं है। देश व लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी दल अपने-अपने दल के एजेंडे से ऊपर उठकर देश के एजेंडे पर काम करना चाहते हैं।
श्री पंवार ने बताया कि मुंबई की बैठक में वर्ष 2024 के चुनाव के लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर दी जाएगी। इस बैठक के बाद जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
गठबंधन ही PM पद का चेहरा है
INDIA Alliance News : इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व प्रमुख विपक्षी नेता सुश्री ममता बनर्जी का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है। सुश्री बनर्जी से सवाल पूछा गया था कि विपक्षी दलों की तरफ से PM पद का चेहरा कौन होगा?
इसपर उन्होंने जवाब दिया कि INDIA गठबंधन ही PM पद का चेहरा है। सभी विपक्षी दल देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। जब गठबंधन की सरकार बनेगी, तो संसदीय दल की बैठक में PM का नाम तय किया जाएगा। यही वक्त और लोकतंत्र का तकाजा है।
UP News : UP के CM योगी आदित्यनाथ ने रक्षा बंधन पर बहन बेटियों को दिया खास तोहफा
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।