Friday, 19 April 2024

यूपी की 8 सीटों पर मतदान जारी, प्रत्याशियों ने लोगों से की वोटिंग की अपील

चेतना मंच |

Lok Sabha Election 2024 : 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान होने हैं, जिनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत शामिल हैं। इन सीटों पर कुल 80 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। उत्तर प्रदेश की जिन 8 सीटों में आज मतदान होने वाले हैं, वहां से साल 2019 के चुनाव में भाजपा ने चार, बसपा ने तीन और सपा ने एक सीट पर जीत हासिल की थी। इन सीटों से चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवार में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, यूपी सरकार में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, कैराना से सांसद प्रदीप चौधरी, नगीना से बीजेपी के ओम कुमार, बिजनौर से एनडीए समर्थित और रालोद उम्मीदवार चंदन चौहान का नाम शामिल है। इसके अलावा चंदन और ओम कुमार विधायक भी हैं। आपको बता दें वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे चलेगी।

BJP जितिन प्रसाद ने की लोगों से अपील

इस बीच उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बीजेपी उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने कहा, आज यहां मतदान का दिन है और प्रधानमंत्री 400 सीटें पार करके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। मुझे पीलीभीत की जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगा और कमल खिलेगा। यूपी में 8 सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं कैराना, नगीना, मुजफ्फरनगर, रामपुर समेत अन्य सीटों पर सुबह से ही वोटर्स में उत्साह देखा जा रहा है। कई बूथों पर लंबी लाइनें लग गई हैं। लोग घरों से वोट डालने के लिए निकल रहे हैं। प्रशासन ने बूथों पर चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं।

हमारी किसी से टक्कर नहीं- डॉ. महेंद्र सिंह सैनी

इसके अलावा देवबंद में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह सैनी अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमारी किसी से टक्कर नहीं है। हम दो-तीन लाख वोट से जीत रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद को लेकर उन्होंने कहा, यह तो भीड़ है। भीड़ का बंटवारा होता है, लेकिन हमारी जीत निश्चित है।

भाजपा सांसद रवि किशन के मामले में आया बड़ा मोड़, DNA जांच की चेतावनी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

लोकतंत्र के महापर्व का हुआ आगाज, 16 राज्य और 5 केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग जारी

चेतना मंच |

Lok Sabha Election 2024 : 19 अप्रैल (आज) शुक्रवार को लोकतंत्र के महापर्व का आगाज हो गया है। शुक्रवार को 16 राज्य और 5 केन्द्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।

Lok Sabha Election 2024

चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में कुल 1,625 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। जिनमें 1,491 पुरुष और 134 महिला कैंडिडेट्स हैं तो पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं। इतने बड़े पैमाने पर चुनाव के लिए पहले चरण में ही 1 लाख 87 हज़ार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

102 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी

आपको बता दें कि शुक्रवार को जिन 102 लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है। पहले चरण में शुक्रवार को तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटें, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 5, बिहार की 4, उत्तराखंड की सभी 5, असम की 5, पश्चिम बंगाल की तीन, मणिपुर, मेघालय और अरुणाचल की 2-2 लोकसभा सीटें, छत्तीसगढ़, मिजोरम और नागालैंड की एक एक लोकसभा सीट, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार की एक-एक लोकसभा सीट तो जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप और पुडुचेरी की भी एक एक लोकसभा सीट पर मतदान जारी है।

इन सीटों पर हो रहा मतदान

पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर वोट डाले जा रहे है। इनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत लोक सभा सीटें शामिल है। वहीं उत्तर प्रदेश से सटे उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे है। इनमें टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल- उधमसिंह नगर और हरिद्वार लोकसभा सीटें शामिल है।

एसपी, राजस्थान और महाराष्ट्र में चुनाव जारी

मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर वोट डाले जा रहे है। जिनमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा लोकसभा सीटें शामिल है। वहीं  महाराष्ट्र की 5 सीटों पर भी शुक्रवार को पहले चरण में मतदान किए जा रहे है। महाराष्ट्र की रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंडिया, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर और राजस्थान की 12 सीटों पर भी आज वोटिंग की जा रही है। इनमें गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटें शामिल है।

तमिलनाडु की सभी सीटों पर मतदान जारी

बता दें कि तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर शुक्रवार को वोट डाले जा रहे है। इनमें तिरुवल्लूर, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई मध्य, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लूर, कृष्णगिरी, धरमापुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुपुरम, कालकुरुची, सालेम, नमक्कल, इरोड, तिरुपुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोल्लाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरंबलूर, कुड्डलोर, चिदंबरम, माइलादुतुरै, नागपट्टनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, तेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थुट्टूकुड़ी, टेनकासी, तिरुनेलवेल्ली और कन्याकुमारी शामिल हैं।

यहां भी डाले जा रहे वोट

पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश की दो सीटों पर वोट डाले जा रहे है। जिनमें अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व और असम की पांच सीटों पर जिनमें काजीरंगा, सोनितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़ और जोरहाट, जबकि बिहार की चार लोकसभा सीटें जिनमें औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा पर वोट डाले जा रहे है। पहले चरण में ही पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर वोट डाले जा रहे है। जिनमें कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी और जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट शामिल है। इनके अलावा मणिपुर की दोनों इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर लोकसभा सीटों भी मतदान किया जा रहा है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर भी वोटिंग की जा रही है। मेघालय की शिलॉन्ग और तुरा और त्रिपुरा की त्रिपुरा पश्चिम सीट पर वोट डाले जा रहे है। पहले चरण में मिजोरम 1, नागालैंड 1, सिक्किम 1, लक्षद्वीप 1, पुडुचेरी 1 और अंडमान निकोबार द्वीप समूह 1 में वोट डाले जा रहे है।

भारत ने कर दिया एक और कमाल, किया क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

राशिफल 19 अप्रैल 2024- जानें 12 राशियों का हाल, आज के राशिफल में

Supriya Srivastava |

19 अप्रैल 2024-(शुक्रवार) (राशिफल 19 अप्रैल 2024) जानते हैं आपके दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के मुताबिक कैसा बीतने वाला है आज आपका दिन।

मेष राशि (Aries)-

आज आपका मन शांत रहेगा। माता का आशीर्वाद मिलेगा। कारोबार में परिश्रम अधिक रहेगा। रहन-सहन थोड़ा अव्यवस्थित हो सकता है। वाणी में कठोरता का प्रभाव रहेगा, जिसकी वजह से व्यर्थ के झगड़ों में उलझ सकते हैं। अत्यधिक व्यय होगा। शैक्षिक कार्यों में सुखद परिणाम प्राप्त होंगे।

वृष राशि (Taurus)-

मन प्रसन्नचित रहेगा। नौकरी की तलाश में लगे जातकों को सफलता प्राप्त होगी। शासन सत्ता का पूरा सहयोग मिलेगा। यात्रा में अधिक खर्च हो सकता है। शैक्षिक कार्य में सफलता मिलेगी। दिन थोड़ा खर्चीला साबित हो सकता है परंतु आय की स्थिति भी संतोषजनक रहेगी।

मिथुन राशि (Gemini)-

आज क्षणे रूष्टा-क्षणे तुष्टा की मनोस्थिति रहेगी। व्यर्थ के क्रोध से वाद-विवाद बढ़ सकता है। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंतित हो सकते हैं। खर्चों में वृद्धि होगी। किसी खास मित्र से कारोबार का कोई विशेष प्रस्ताव मिल सकता है। परिवार का आपसी मतभेद मन को थोड़ा परेशान कर सकता है।

कर्क राशि (Cancer)-

आज कला और संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा। परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। कारोबार के संदर्भ में यदि आप किसी यात्रा पर जाते हैं, तो वह लाभप्रद साबित होगी। दांपत्य जीवन सुखमय होगा। वाहन सुख लाभ मिलेगा। धार्मिक स्थान पर भ्रमण हेतु जा सकते हैं। शैक्षिक कार्य के उद्देश्य विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं।

सिंह राशि (Leo)-

आज मन में नकारात्मकता का प्रभाव पड़ सकता है। धार्मिक संगीत में रुचि बढ़ेगी। नौकरी पेशा जातकों को अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आत्मविश्वास में कमी का अनुभव कर सकते हैं, जिसकी वजह से कार्यक्षेत्र में थोड़ी कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ सकता है।

कन्या राशि (Virgo)-

कन्या राशि के जातकों को आज क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है।व्यवसाय में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आज का दिन आत्मविश्वास से भरा रहेगा। धैर्यशीलता में थोड़ी कमी आ सकती है। कार्यक्षेत्र में सुधार की स्थिति रहेगी। मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। नौकरी में अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है।।

तुला राशि (Libra)-

मन में शांति और प्रसन्नता का भाव रहेगा। आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। कार्यक्षेत्र में थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आप अपनी बुद्धिमानी से सामने आई परेशानियों को सुलझा लेंगे। परिश्रम की अधिकता रहेगी। स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। पारिवारिक समस्याएं थोड़ा परेशान कर सकती है।

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

आज का दिन सामान्य रहेगा। संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है। स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। खर्चों में वृद्धि होगी। मन में शांति एवं प्रसन्नता का भाव रहेगा। पारिवारिक जीवन सुख में रहेगा भौतिक सुखों में विस्तार होगा आय में वृद्धि होगी नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं।

धनु राशि (Sagittarius)-

नौकरी में पदोन्नति और स्थानांतरण के योग बन रहे हैं। विदेश यात्रा का योग बन रहा है। आत्मविश्वास में कमी का अनुभव करेंगे। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर भ्रमण हेतु जा सकते हैं। व्यापार में विस्तार के योग बन रहे हैं।

मकर राशि (Capricorn)-

दिन खुशनुमा रहेगा व्यापार में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। कार्य क्षेत्र में अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। शासन से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी। बातचीत में संतुलन बनाए रखने का प्रयास करें।

कुंभ राशि (Aquarius)-

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला परिणाम लेकर आने वाला है। शैक्षिक कार्य में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। कारोबार में वृद्धि होगी। सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है। भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। अधिक परिश्रम रहेगा। अधिक व्यय से मन थोड़ा विचलित हो सकता है। बौद्धिक कार्यों से आय के स्रोत विकसित होंगे।

मीन राशि (Pisces)-

आज मन में नकारात्मक विचारों का प्रभाव रहेगा। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। नौकरी में पदोन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। धन लाभ के योग हैं। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ सकती है। माता से धन लाभ के योग बन रहे हैं। नए कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं।

ज्ञान के हथियार से सब कुछ पाया जा सकता है, मिल जाते हैं भगवान भी

चेतना मंच |

Sri Aurobindo  : भारतीय परंपरा में ज्ञान का विशेष महत्व है। भारत के सभी ऋषि, मुनि, संत महात्मा तथा तमाम धार्मिक दर्शन ज्ञान को सर्वोपरि मानते हैं। इसी ज्ञान के बल पर विज्ञान का भी जन्म हुआ है। भारत ही नहीं दुनिया भर में प्रसिद्ध महर्षि अरविंद का मानना है कि ज्ञान वह मार्ग है जिसके द्वारा भगवान से भी मिलना हो जाता है।

Sri Aurobindo : ज्ञान मिलाता है भगवान से

महर्षि अरविंद ने बार-बार ज्ञान के मार्ग का समर्थन किया है। महर्षि अरविंद कहते थे कि संसार के समस्त पदार्थों में जो ‘सत्य’ पाया गया, वह समस्त हमारे भीतर आ जाए, और हमारा शरीर भी उसी से भर उठे, यही हमारा उद्देश्य है। हमारा अंतज्ञनि पहले मस्तिष्क में ही उत्पन्न होता है। पर यदि वह इसी स्थान पर बना रहे, तो जब तक हम ऊपर रहेंगे, तभी तक वह काम देगा। जैसे ही हम नीचे के स्तर पर आए, उसका संबंध टूट जाएगा। इसलिए हमारे प्राचीन ऋषि-मुनियों ने समाधि पर इतना जोर दिया था। इस उपाय से वे इस ज्ञान शक्ति को मनोमय क्षेत्र में ले आते थे। वहीं पर सूक्ष्म इंद्रियों की सुष्टि होती है। ये सूक्ष्म इंद्रियां बाहर की इंद्रियों की सहायता के बिना भी दर्शन, स्पर्शन करने में समर्थ होती हैं। जब तक शरीर का रूपांतर नहीं होगा (इसका अर्थ यह नहीं है कि शरीर और सुख का स्वरूप बदल जाएगा), तब तक हमें अपनी विजय पूर्ण और सारयुक्त नहीं समझनी चाहिए। पर ऐसा होने पर शरीर की कार्य-शक्ति में अंतर आ जाए?गा। तब शरीर अमृतमय हो जाएगा, रोग और बुढ़ापा दूर हो जाएगा। सब इंद्रियां सुष्टि के गूढ़ और वास्तविक तत्व को ग्रहण करने लगेंगी। यह अंतरंग ज्ञान की शक्ति मानव इंद्रियों को प्राप्त हो सकती है, इसमें संदेह नहीं है। वैदिक युग के ऋषि समस्त चैतन्य और ज्ञान- शक्ति को सार रूप करके उ?द्दीप्त करते थे। उस समय वैज्ञानिक यंत्र तो थे नहीं। इसलिए ज्ञानी जन भीतरी ज्ञान के जरिये ही सृष्टि के रहस्यों का पता लगाते थे। ज्वाला के पुत्र सत्यकाम ने गायें चराते- चराते ही अनंत प्रकृति के स्वरूप को समझ लिया था। उनको पशु, पक्षी, वृक्ष, लप्ता आदि से ज्ञान मिला था। यही सनातन ज्ञान पथ है और यही ज्ञान की मुक्त प्रणाली है। पर आजकल की वैज्ञानिक धारणा के अनुसार, अनुभव के साथ पदार्थ का मिलान करना ही ज्ञान प्राप्त करने का एकमात्र साधन है। हम जो कुछ देखते-सुनते हैं, पढ़ते हैं, समझते हैं, उतना ही ज्ञान हम सत्य मानते हैं, उसके सिवाय और कुछ हम नहीं जानते, न मानते हैं। पर अब विज्ञान के क्षेत्र में भी कुछ नवीन विचारक मान रहे हैं कि अंतर्ज्ञान एक बहुत बड़ी शक्ति है। शक्ति के साथ साधन का परिचय होने पर ही ज्ञान का विकास होता है। हमारे यहां भक्ति-भाव की कमी नहीं है, पर भक्ति के साथ ज्ञान का होना भी परमावश्यक है। यह सत्य है कि भक्ति होने से भगवान का कार्य करने में शक्ति का अभाव नहीं रहेगा, पर इससे ज्ञान का विकास नहीं हो सकता। ज्ञान प्राप्त न होने से वृहत सृष्टि में प्रवेश असंभव है। ज्ञान द्वारा ही भगवान के अनंत स्वरूप को ग्रहण किया जा सकता है। अनंत विचित्रताओं-भेदों में ऐक्यता स्थापित किए बिना हमें क्षुद्र सृष्टि में रहना पड़ेगा और ऐसी क्षुद्रता भगवान की इच्छा के विरुद्ध होती है। इसलिए सबको वृहत होना चाहिए और ज्ञान के वास्तविक स्वरूप को ग्रहण करना चाहिए। ज्ञान का ही अनुगानी समता का भाव है और समता ही वृहत सृष्टि का बीज मंत्र है। सिर्फ कर्म ही जीवन का उद्देश्य नहीं है, ज्ञान का प्रकाश सृष्टि का सर्वोच्च अंग है।

Sri Aurobindo

नौ अथवा 9 की संख्या में छुपा हुआ है बड़ा चमत्कार

बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने किया नोएडा क्षेत्र का तूफानी दौरा, मांगे वोट

चेतना मंच |

Noida News :  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता, कार्यकर्ता तथा प्रत्याशी सब जोश में नजर आ रहे हैं।  बृहस्पतिवार को बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने नोएडा क्षेत्र का तूफानी दौरा किया।  इस दौरान श्री सोलंकी नोएडा क्षेत्र के अनेक गांवों में पहुंचे और लोकसभा चुनाव में जिताने की अपील करते हुए नोएडा क्षेत्र के नागरिकों से वोट मांगे।  इस दौरान बसपा के नेताओं ने दावा किया है कि इस बार क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी को मिल रहा है।  समाचार लिखे जाने तक श्री सोलंकी नोएडा में ही वोट मांग रहे थे।

नोएडा के गांव में व्यापक जनसंपर्क

गौतम बुध नगर लोक सभा सीट से बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने नोएडा विधानसभा क्षेत्र का व्यापक दौरा किया । इस दौरान उनके साथ बसपा के नेता,कार्यकर्ता तथा नोएडा क्षेत्र के गणमान्य  नागरिक मौजूद थे। बसपा प्रत्याशी अपने नोएडा के जनसंपर्क अभियान के दौरान कोंडली वाली गढी, कोंडली, बादोली, जट्टा, मोहियापुर, गुलावली, मंगरौली, छपरौली, वाजितपुर, नगली, रोहिल्लापुर, शाहपुर, सुल्तानपुर गढी शाहपुर तथा असगरपुर गांव में गए और ग्रामीणों से उन्हे वोट देने की अपील की।  इस दौरान सभी गांव में बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी का जोरदार स्वागत हुआ समाचार लिखे जाने तक बसपा प्रत्याशी का नोएडा में जनसंपर्क अभियान चल रहा था । इस दौरान बसपा प्रत्याशी श्री सोलंकी को असगरपुर, रायपुर, बरौला, छालेरा, सदरपुर, गिझोड़, चौड़ा रघुनाथपुर तथा ममूरा गांव में भी जनसंपर्क करेंगे। Noida News

बसपा का जीत का दावा

बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता करतार सिंह नागर ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर सीट पर बहुजन समाज पार्टी की बड़ी जीत होगी।  उन्होंने कहा कि बसपा की मुखिया सुश्री मायावती से नोएडा गौतम बुध नगर क्षेत्र की जनता का अटूट बंधन है।  इस क्षेत्र की जनता को पता है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद तथा खुर्जा क्षेत्र में बसपा ने ऐतिहासिक काम कराए थे।  भाजपा ने इस क्षेत्र के विकास की गति को रोक दिया है।  क्षेत्र की जनता एक बार फिर बसपा को मजबूत करके क्षेत्र के विकास की पुरानी गति को बनाना चाहती है।  उन्होंने उम्मीद जताई कि गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र की जनता बसपा को बड़ी जीत दिलाने वाली है।Noida News

पहले चरण के मतदान में भाजपा के “मिशन-80” की बड़ी परीक्षा, कल होना है मतदान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मजेदार है WhatsApp का ये नया फीचर, ऑनलाइन यूजर्स पर ऐसे रख सकेंगे नजर

चेतना मंच |

WhatsApp New Feature : WhatsAap जल्द एक नया फीचर अपने यूजर्स के लिए लेकर आने वाला है, जिसकी मदद से व्हाट्सएप यूजर्स आसानी से दूसरे व्हाट्सएप यूजर्स का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकता है। व्हाट्सएप के इस नए फीचर में आपको कई खास बातें देखने को भी मिल सकती है। दरअसल व्हाट्सएप के इस नए फीचर के जारिए यूजर्स रिसेंटली ऑनलाइन आए यूजर्स को अपने व्हाट्सएप की ऑनलाइन लिस्ट में आसानी से देख सकते है।

WhatsApp New Feature

आपको बता दें कि व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर के बारें में WA Beta Info ने जानकारी देते हुए बताया कि  व्हाट्सएप मैसेजिंग ऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स रिसेंटली ऑनलाइन आए यूजर्स की लिस्ट को चेक कर सकेंगे और उनसे चैट भी कर पाएंगे।

स्क्रीनशॉट्स शेयर कर दी जानकारी

इसके अलावा WA Beta Info ने एक स्क्रीनशॉट्स भी साझा किया है, जिसमें कुछ लोगों की लिस्ट नजर आ रही है, जो हाल ही में ऑनलाइन आए हैं और अभी भी ऑनलाइन दिख रहे है। ऐसे में यह फीचर्स उन लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है, जो हाल ही में आए ऑनलाइन लोगों से चैटिंग करना चाहते हैं।

WhatsApp New Feature

अभी मैनुअली करना पड़ता है चेक

मिली जानकारी के अनुसार अक्सर यूजर्स किसी से बात करना चाहते हैं, तो पहले उसे मैनुअली चेक करते है कि वह ऑनलाइन है या नहीं। ऐसे में कई यूजर्स की चैट पर जाकर ही पता चल पाता है। लेकिन इस नए फीचर के बाद यूजर्स सिर्फ एक क्लिक से चेक कर पाएंगे कि हाल ही में कौन-कौन यूजर्स ऑनलाइन आया हैं।

अभी इन यूजर्स को मिलेगा ये फीचर

बता दें अभी इस नए फीचर का इस्तेमाल कुछ बीटा यूजर्स कर रहे है। आने वाले दिनों में इसका एक्सेस अन्य यूजर्स को मिलने वाला है।  सभी टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे स्टेबल वर्जन के लिए जारी कर दिया जाएगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स का चैट एक्सपीरियंस बेहतर बनाता हैं। WhatsApp New Feature

आम को पानी में भिगोना क्यों होता है जरूरी? जानकर रह जाएंगे दंग 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भाजपा सांसद रवि किशन के मामले में आया बड़ा मोड़, DNA जांच की चेतावनी

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से सांसद रवि किशन के मामले में नया मोड़ आया है। भाजपा सांसद तथा फिल्म स्टार रवि किशन को अपना पिता बताने वाली लडक़ी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रवि किशन को बड़ी चुनौती दी है। लडक़ी ने कहा है कि यदि रवि किशन मेरे पिता नहीं हैं तो वे अपना तथा मेरा DNA टेस्ट का लें। DNA टेस्ट से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट से रवि किशन सांसद हैं। इस बार भी रवि किशन उत्तर प्रदेश की इसी सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। अचानक रवि किशन को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर नामक महिला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।प्रेस के सामने उन्होंने दावा किया कि एक्टर और उप्र में भाजपा प्रत्याशी रवि किशन उनकी बेटी शिनोवा के पिता हैं। इसके बाद शिनोवा ने इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में उन्होंने दोनों से आग्रह किया था कि वो वक्त निकालकर शिनोवा से मिलें. शिनोवा का कहना था कि वो अपने दावों के पीछे के सबूत भी उनके सामने रख सकती हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री उनकी किस्मत का फैसला करें.

इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने लखनऊ के हजरतगंज पुलिस थाने में अपर्णा ठाकुर, उनकी बेटी शिनोवा, पति राजेश सोनी, बेटे सौनक सोनी समाजवादी पार्टी के लीडर विवेक कुमार पांडे और एक खुर्शीद खान नाम के पत्रकार, जो एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। आईपीसी की धारा 120बी/ 195/ 386/ 388/ 504 और 506 के तहत यह एफआईआर दर्ज हुई।

UP News

रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप लगाया गया कि मुंबई की रहने वाली अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर ने उनको अंडरवर्ल्ड की धमकी देते हुए कहा कि अगर हमारी बात नहीं मानी तो ध्यान रखना तुम्हारे पति को मेरे साथ बलात्कार करने के झूठे मुकदमे में फंसा दूंगी. दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप लगाया गया कि अपर्णा ठाकुर ने प्रीति शुक्ला से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी, जिसकी शिकायत मुंबई में भी की गई. इसके बावजूद महिला ने 15 अप्रैल को उप्र की राजधानी लखनऊ में आकर मनगढ़ंत आरोप लगाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डाली।

शिनोवा ने दी चेतावनी

उत्तर प्रदेश के सांसद रवि किशन को अपना पिता बताने वाली लडक़ी शिनोवा बड़ी चेतावनी दी है। शिनोवा ने कहा है कि यदि रवि किशन को यह लगता है कि मैं झूठ बोल रही हूं या मेरी मां झूठ बोल रही है तो रवि किशन अपना डीएनए टेस्ट करा लें। इस चेतावनी के बाद रवि किशन अथवा उनके परिवार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है।

UP News

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के 16 महल बनेंगे फाइव स्टार होटाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के 16 महल बनेंगे फाइव स्टार होटल

चेतना मंच |

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग ने यह फैसला किया है। इस फैसले के तहत उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक महत्व वाले 16 महलों को फाइव स्टार होटल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस काम के लिए देश भर की प्रसिद्ध होटल कंपनियां उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए तैयार बैठी हैं।

उत्तर प्रदेश के 16 महलों का होगा कायाकल्प

उत्तर प्रदेश की पर्यटन महानिदेशक सुश्री मनीषा सक्सेना ने उत्तर प्रदेश सरकार के बड़े फैसले की जानकारी दी है। उन्हेांने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए की जा रही कवायद के क्रम में पुराने 16 महल, हवेलियों और धरोहरों को हेरिटेज होटल के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया चल रही है। निजी क्षेत्र के निवेशक इन विरासत संपत्तियों को मूल गौरव के साथ पुनस्र्थापित कर पर्यटकों को आकर्षित करेंगे। इससे रहने के लिए कमरों की संख्या बढऩे के साथ-साथ पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि पहले चरण में उत्तर प्रदेश की राजधानी लिखनऊ की छतर मंजिल, मिर्जापुर के चुनार का किला, झांसी का बरुआ सागर किला, लखनऊ की कोठी रोशन- उद-दौला, मथुरा के बरसाना जल महल, कानपुर के शुक्ला तालाब आदि को हेरिटेज होटल के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

Uttar Pradesh News

जल्द ही सरकार इसकी आवश्यक औपचारिकता पूरी कर काम शुरू करेगी। दूसरे चरण में झांसी का तहरौली किला, महोबा का मस्तानी महल और लेक पैलेस, ललितपुर के बालाबेहट का किला, बांदा का रनगढ़ फोर्ट, आगरा स्थित अकबर की शिकारगाह किरावली, गोंडा के वजीरगंज की बरादरी, लखनऊ की गुलिस्ता-ए-इरम, कोठी दर्शन विलास और बिठूर के टिकैतराय बारादरी को हेरिटेज होटल का रूप देने की तैयारी है। इसके लिए पर्यटन विभाग ने इन विरासत इमारतों को तीन श्रेणियों में बांटा है। इसके अंतर्गत न्यूनतम निवेश क्रमश: 30, 50 और ला, बांदा का 100 करोड़ रुपये तय किया गया है।

ये कंपनियां हैं तैयार

उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक इमारतों को फाइव स्टार होटल में बदलने के लिए लीला होटल्स, इंडियन होटल कंपनी (ताज होटल), नीमराना होटल, महिंद्रा होटल एंड रिजार्ट्स, ओबेराय होटल, द एमआरएस ग्रुप एंड रिजार्ट्स, ललित होटल, हयात रीजेंसी, सरोवर होटल एंड रिजार्ट्स, एकोर ग्रुप, टीएचएफ होटल, लैंजेर होटल, रायल आर्किड होटल, रमाडा, क्लार्क होटल आदि कंपनियां तैयार बैठी हैं।

Uttar Pradesh News

सावधानः क्या आप भी हो चुके हैं Emotional Dumping का शिकार? रिश्तों में आ सकती है बड़ी परेशानी   

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भारत ने कर दिया एक और कमाल, किया क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

चेतना मंच |

Nirbhay ITCM Cruise Missile : भारत एक के बाद एक उपलब्धि हासिल कर रहा है। गुरूवार यानि 18 अप्रैल 2024 को भारत ने एक और कमाल कर दिया है। भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने नए किस्म की कू्रज मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है। इस क्रूज मिसाइल का नाम “निर्भय” रखा गया है। निर्भय क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद भारत की सैन्य ताकत और अधिक बढ़ गयी है।

चांदीपुर में हुआ क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

DRDO ने 18 अप्रैल को उड़ीसा के चांदीपुर में क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। डीआरडीओ के अधिकारिक बयान में बताया गया है कि इस मिसाइल में स्वदेशी इंजन लगाने से इसकी ताकत और बढ़ गई है। इस दौरान रेंज सेंसर, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम और टेलिमेट्री की के जरिए मिसाइल के पूरे रास्ते की ट्रैकिंग की गई। इस मिसाइल की उड़ान को वायुसेना के सुखोई एसयू-30-एमके-1 फाइटर जेट से भी ट्रैक किया गया। मिसाइल ने टेस्ट के सभी मानकों को पूरा किया। इस दौरान इसने सी-स्किमिंग यानी समंदर के ऊपर कम ऊंचाई पर उड़ान भर कर दिखाई।

Nirbhay ITCM Cruise Missile

निर्भय मिसाइल ने परीक्षण के दौरान 864 KM से 1111 KM प्रतिघंटा की गति हासिल की। इस मिसाइल में टेरेन हगिंग कैपेबिलिटी भी है। यह ऐसी स्थिति होती है जिसमें उसपर निशाना लगाकर इसे निष्क्रिय करना बेहद कठिन हो जाता है। यह दो स्टेज की मिसाइल है। पहले स्टेज में ठोस और दूसरे में तरल ईंधन का उपयोग होता है। यह मिसाइल 300 किलोग्राम तक के परंपरागत हथियार ले जा सकती है। अधिकतम रेंज 1500 km है। जमीन से कम से कम 50 मीटर ऊपर और अधिकतम 4 km ऊपर उड़कर टारगेट को ध्वस्त कर सकती है। इसमें ऐसी प्रणाली है कि यह रास्ते में अपनी दिशा बदल सकता है। यानी चलते-फिरते टारगेट को भी नष्ट कर सकता है। यह समुद्र और जमीन दोनों स्थानों से मिसाइल लॉन्चर्स के जरिए दागी जा सकती है। निर्भय मिसाइल 6 मीटर लंबी और 0.52 मीटर चौड़ी है। इसके पंखों की कुल लंबाई 2.7 मीटर है।

कौन है MP की लेडी पोलिंग ऑफिसर? जो वोटिंग से पहले हो रही वायरल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

आम को पानी में भिगोना क्यों होता है जरूरी? जानकर रह जाएंगे दंग 

चेतना मंच |

Mango Benefits : आम (Mango) का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आना लाज़मी है। फलों  का राजा आम को लोग कई तरह से खाना पसंद करते हैं। कोई आम का अचार, कोई आम का जूस, कोई खट्टा आम, कोई आम की चटनी तो कोई आम का गुरम्मा खाना पसंद करते हैं। अगर देखा जाए तो आम हर किसी की पहली पसंद है शायद इसलिए आम को फलों का राजा का दर्जा दिया गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं? फलों का राजा  के नाम से पुकारे जाने वाले आम की तासीर काफी गर्म होती है जिसे खाने केे पहले कुछ देर तक भिगोकर रखना बेहद जरूरी होता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि आम को खाने से पहले पानी में भिगोकर क्यो रखा जाता है?

आम को खाने से पहले धोना क्यों है जरूरी?

हालांकि आम की तासीर गर्म होती है लेकिन आम (Mango) गर्मी के सीजन का फल होता है। बाजार में आम के कई वैरायटी देखने को मिल जाते हैं जिसका आप जूस, शेक, स्मूदी कुछ भी बनाकर लुत्फ उठा सकते हैं। बेहतरीन स्वाद होने के कारण बाजार या सड़कों पर बिक रहे आम को देखते ही कई लोगों का मन ललचा जाता है। बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर किसी को आम खाने का बहुत शौक होता है। जिसके कारण आम के रस से मुंह का स्वाद बदलने के लिए हम खुद को रोक ही नहीं पाते और बाजार से आम लाते ही तुरंत खा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आम को बिना धुले खाने से आपको पेट से जुड़ी कई समस्यओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आम को खाने से पहले पानी में भिगोकर ही खाएं।

हानिकारक एसिड से दिलाए छुटकारा

आपने अक्सर ये देखा होगा कि जब भी पापा घर में आम लेकर आते हैं तो मम्मी आम को पहले पानी में भिगोकर रखती हैं उसके बाद खाने के लिए देती हैं। मम्मी को ऐसा करते देख आपके दिमाग में ये सवाल को जरूर आया होगा कि आखिर आम को खाने से पहले पानी में रखना क्यों जरूरी होता है? तो हम आपको बता दें आम से फाइटिक एसिड (Phytic Acid) निकलता है और अगर हम बिना भिगोए इसे खा लेते हैं तो ये एसिड हमारे पेट में जाकर कई दिक्कतें पैदा कर सकता है। जो हमारे शरीर में कैल्शियम, आयरन और जिंक जैसे मिनरल्स को घुलने से रोक देता है। जिसके कारण शरीर में मिनरल्स की कमी हो जाती है। इसलिए फलों का राजा आम को खाने से पहले कुछ घंटे तक पानी में भिगोकर रखा जाता है। ताकि आम में मौजूद फाइटिक एसिड बाहर निकल सके।

आम की तासीर हो जाती है ठंडी

आम (Mango) की तासीर काफी गर्म होती है जिसे बिना भिगोए खाने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इतना ही नहीं आम को बगैर भिगोए खाने से पेट दर्द होना, उल्टी आना और चेहरे पर पिंपल्स की समस्या हो जाती है। आम को खाने से पहले पानी में भिगोकर रखने से आम की तासीर ठंडी हो जाती है। जिसके कारण इन समस्याओं से काफी हद तक छुटकारा पाया जा सकता है।

कम हो जाते हैं कीटाणु

अक्सर कच्चे आम को पकाने के लिए कार्बाइड (Carbide) का इस्तेमाल किया जाता है जो एक तरह का कीटनाशक होता है। यह केमिकल पेट में जाने के बाद सिर दर्द और कब्ज जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है। जिसके कारण स्किन, आंख और सीने में जलन जैसी समस्या पैदा हो सकती है। इसलिए आप जब भी बाजार से आम (Mango) लाते हैं तो आम को एक-दो घंटे के लिए पानी में  भिगोकर रख दें उसके बाद ही आम का सेवन करें।

सावधानः क्या आप भी हो चुके हैं Emotional Dumping का शिकार? रिश्तों में आ सकती है बड़ी परेशानी   

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

शराब घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, फिर बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

चेतना मंच |

Delhi News :  दिल्ली सरकार के मंत्रियों की मुश्किल खत्म होने का नाम नहीं ले रही। दिल्ली शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को राहत नहीं दी। दरअसल कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को बढ़ाकर 26 अप्रैल कर दिया है। पूर्व डिप्टी सीएम को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 26 फरवरी, 2023 को “घोटाले” के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया था।

Delhi News

बता दें कि ईडी ने 9 मार्च, 2023 को सीबीआई की एफआईआर से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं 28 फरवरी, 2023 को सिसोदिया ने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दिया था। इसके अलावा मनीष सिसोदिया पर CBI ही नहीं ईडी ने भी आरोप लगया था कि दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति को संशोधित करते वक्त अनियमितताएं की गईं, लाइसेंस धारकों को ज्यादा से ज्यादा पहुंचाया गया, साथ ही लाइसेंस शुल्क माफ या कम किया गया ।

पहले भी ED ने लगाए थे गंभीर आरोप

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई हुई। इस दौरान जांच एजेंसी ईडी ने कोर्ट में याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि गंभीर मामलों में ट्रायल में देरी आरोपी के लिए जमानत का आधार नहीं हो सकता। कोर्ट ने 12 अप्रैल को सीबीआई और ईडी को नोटिस जारी एक हफ्ते में अपना जवाब दाखिल करने के लिए भी कहा था।

Delhi News

वहीं मनीष सिसोदिया की ओर से चुनाव में प्रचार करने के लिए जमानत याचिका लगाई गई है। इस पर सोमवार को दोनों जांच एजेंसियों ने अपने-अपने तर्क दिए है और जमानत याचिका का विरोध किया। मामले में अब 20 अप्रैल को सीबीआई की दलीलें सुनी जाएंगी। इसके बाद कोर्ट जमानत याचिका पर फैसला दे सकती है। आपको बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक  केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ी दी है। केजरीवाल को केंद्रीय जांच एजेंसी ने मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।

पिछली सुनवाई में क्या दलील दी गई थी?

बता दें कि सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान उनके वकील मोहित माथुर ने दलील दी थी कि मामले की जांच पूरी करने में देरी हो सकती है। माथुर ने एक अन्य आरोपी बेनॉय बाबू को दी गई जमानत का हवाला देते हुए कहा था कि सिसोदिया अब प्रभावशाली पद पर नहीं हैं।  दरअसल, ईडी और सीबीआई दोनों ही दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले मे सिसोदिया की भूमिका को लेकर जांच में जुटे है। Delhi News

कौन है MP की लेडी पोलिंग ऑफिसर? जो वोटिंग से पहले हो रही वायरल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा के लाड़ले बेटे तथा बेटियों को पुलिस कमिश्नर ने दी शाबाशी

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने नोएडा के लाड़ले बेटे तथा बेटियों को शाबाशी दी है। नोएडा क्षेत्र के जिन बेटे तथा बेटियों ने UPSC-2023 की परीक्षा में सफलता हासिल की है वे सभी बेटे तथा बेटियां पूरे नोएडा क्षेत्र के लिए लाड़ले बन गए हैं। नोएडा (गौतमबुद्धनगर) की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने यूपीएससी 2023 की परीक्षा में नोएडा का नाम रोशन करने वाले अभ्यार्थियों की हौंसला अफजाई की और उन्हें प्रशासनिक सेवा में अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी-2023) की परीक्षा में नोएडा शहर का नाम रोशन करने वाली वरदाह खान, शैफाली अवाना और आयुष मणि चौधरी से नोएडा के सेक्टर-108 स्थित पुलिस उपायुक्त कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने यूपीएससी परीक्षा में सफल वरदाह खान, शैफाली अवाना और आयुष मणि चौधरी को उपहार भेंट कर उन्हें देश की सबसे कठिन परीक्षा पास करने पर बधाई दी और सिविल सेवा में आने पर उनका स्वागत किया। नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रशासनिक सेवा में पूरी निष्ठा, ईमानदारी और सच्चाई के साथ तीनों कार्य करें तथा देश के विकास में अपना योगदान दें।

वरदाह खान ने हासिल की है 18वीं रैंक

उप्र के नोएडा के सेक्टर-82 स्थित विवेक विहार में रहने वाली वरदाह खान ने यूपीएससी-2023 की परीक्षा में 18वीं रैंक प्राप्त कर भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) का चयन किया है। वरदाह ने दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा कॉलेज से ऑनर्स में स्नातक किया है। उनके पिता अब्दुल रहमान का 9 साल पहले निधन हो चुका है।

हार के आगे नहीं पस्त हुए हौंसले

यूपीएससी परीक्षा में 172वीं रैंक प्राप्त करने वाली नोएडा के हरौला की रहने वाली शैफाली अवाना ने पूर्व में यूपीएससी परीक्षा से मिली असफलता के आगे हथियार नहीं डाले और कड़ी मेहनत करती रही। शैफाली अवाना ने 172वीं रैंक हासिल कर भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) का चयन किया है। शैफाली के पिता सतीश अवाना दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी हैं। शैफाली की इस सफलता पर पूरा नोएडा व हरौला के निवासी खुश है।

सेल्फ स्टडी से जीती जंग

नोएडा के एक और बेटे ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यूपीएससी 2023 में 723वीं रैंक हासिल करने वाले आयुष मणि चौधरी ने सेल्फ स्टडी कर यूपीएससी की जंग जीती है। नोएडा के सेक्टर-78 में वेलेसिया महागुन मजारिया सोसायटी के निवासी आयुष मणि ने अपने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की है। आयुष IIT भुवनेश्वर से बी-टेक और एम-टेक करने के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारियों में जुट गए और सेल्फ स्टडी करके इस कठिन परीक्षा को पास कर लिया।

आर्थिक तंगी कामयाबी में आड़े नहीं आई

नोएडा के सेक्टर-45 स्थित काशीराम आवासीय कालोनी में रहने वाली पिंकी मसीह ने भी यूपीएससी 2023 की परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्हें 948 रैंक प्राप्त हुई है। पिंकी के जीवन में उसकी आर्थिक स्थितियां कभी आड़े नहीं आईं। कड़ी मेहनत के बाद पिंकी ने इस सफलता को हासिल किया है। डीयू से फिजियो थैरेपी में टॉपर पिंकी, पढ़ाई जारी रखने के साथ यूपीएससी की कोचिंग भी लेना चाहती थी, लेकिन उसके परिवार के पास आर्थिक समस्याएं थीं। पिंकी के पिता संजय कुमार अपना काम करते हैं। जबकि मां आशा मसीह सेक्टर-12 स्थित फादर एंगल स्कूल में सहायक के तौर पर काम करती हैं।

दो कोशिशों के बाद भी हार नहीं मानी

नोएडा की एक और बेटी ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर नाम रोशन किया है। नोएडा के सेक्टर-134 जेपी कॉसमॉस सोसायटी निवासी हर्षिता ने यूपीएससी 2023 में 214वीं रैंक प्राप्त की है। पहले दो प्रयासों में वह परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाई थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। रिवीजन और करंट अफेयर्स पर उन्होंने नजर रखी। उन्होंने डीयू के हिन्दू कॉलेज से जंतु विज्ञान में परास्नातक किया है।

पहले चरण के मतदान में भाजपा के “मिशन-80” की बड़ी परीक्षा, कल होना है मतदान

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

देश का सबसे अमीर कारोबारी घराना, फाइनेंशियल सेक्टर में लगाने जा रहा है बड़ी छलांग

चेतना मंच |

Jio Financial with Blackrock  : देश के सबसे अमीर कारोबारी घराने के मालिक मुकेश अंबानी अब फाइनेंशियल सेक्टर में एक बड़ी छलांग लगाने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के साथ जॉइंट वेंचर किया  है।

भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति  मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) टेलिकॉम और रिटेल के बाद अब वेल्थ मैनेजमेंट और ब्रोकिंग बिजनस में भी धमाल मचाने की तैयारी में हैं। मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल ने दुनिया के सबसे बड़े एसेट मैनेजर ब्लैकरॉक के साथ एक जॉइंट वेंचर किया है। जियो फाइनेंशियल ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंजेज को दी जानकारी में बताया कि उसने भारत में वेल्थ मैनेजमेंट और ब्रोकरेज कंपनियां शुरू करने के लिए ब्लैकरॉक के साथ एक जॉइंट वेंचर बनाया है। इसमें दोनों कंपनियों की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

जियो फाइनेंशियल ने ब्लैकरॉक के साथ बनाया जॉइंट वेंचर

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले साल अपने फाइनेंशियल बिजनस कारोबार को अलग करके जियो फाइनेंशियल सर्विसेज नाम से एक कंपनी बनाई थी। कंपनी ने ब्लैकरॉक के साथ मिलकर भारत में एसेट मैनेजमेंट बिजनस शुरू करने की घोषणा की थी। इस बिजनस में दोनों कंपनियों ने 15-15 करोड़ डॉलर निवेश करने की घोषणा की थी। जियो ने सोमवार को कहा कि नए वेंचर से ब्लैकरॉक के साथ उसके संबंध और मजबूत होंगे। इससे भारत में एसेट मैनेजमेंट इंडस्ट्री में क्रांतिकारी बदलाव आने की संभावना है।

Blackrock दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजर कंपनी है।  दुनिया की सब बड़ी कंपनियों में इसका हिस्सा है। ब्लैकरॉक की ऐपल में 6.5%, वेरिजॉन और फोर्ड में 7.25%, मेटा में 6.5%, वेल्स फर्गो में सात परसेंट, जेपीमोर्गन में 6.5% और डॉयचे बैंक में 4.8% हिस्सेदारी है।  ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक की पूरी दुनिया में धमक है। ब्लैकरॉक भारत में इन्वेस्टिंग, ऑपरेशंस, एनालिटिक्स और कॉरपोरेट फंक्शंस में काम कर रही है। उसके भारत में करीब 2,400 कर्मचारी हैं। कंपनी एशिया में 422 अरब डॉलर का एसेट मैनेज कर रही है जिसमें 15 फीसदी भारत में है। साथ ही उसके क्लाइंट्स का भारत में 13 अरब डॉलर का निवेश है।इस खबर के आने के बाद Jio Financial Services के शेयर में भी उछाल दर्ज किया गया है । 

Microsoft का ये AI टूल बदल सकता है आपकी लाइफ

 

कौन है MP की लेडी पोलिंग ऑफिसर? जो वोटिंग से पहले हो रही वायरल

चेतना मंच |

Lok Sabha Election 2024 : इन दिनों देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां जोरों से चल रही है। पहले चरण का चुनाव कल यानि 19 अप्रैल से होने वाला है। इसी कड़ी में देश का ह्रदय कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में भी पहले चरण के वोट डाले जाएंगे। जिसके लिए वोटिंग कराने वाले दलों को चुनावी सामग्री भी बांट जा रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की एक चुनाव अधिकारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। वायरल हो रही तस्वीर पर यूजर्स अपने अपने अंदाज में कमेंट कर रहे हैं।

कौन है वायरल अधिकारी

दरअसल, मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनावी सामग्री को लेकर जाते हुए एक महिला अधिकारी की फोटो शेयर की है। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पेज पर लिखा कि, “कर्तव्‍य पथ पर बढ़ते कदम, मतदान कराने चले हम…छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र क्र.-16 निर्वाचन दल के सदस्य लोकतंत्र के महापर्व में निभा रहे हैं अपनी सहभागिता। आप भी निभाएं अपना फर्ज, वोट डालने जरूर जाएं।” वायरल फोटो में दिख रही महिला अधिकारी का नाम सुशीला कनेश बताया जा रहा है। जो राज्य सरकार की सहायक ग्रेड-3 अधिकारी हैं और छिंदवाड़ा जिले में आपूर्ति शाखा में पदस्थ हैं।

फोटो पर आ रहे कई कमेंट

चुनाव कर्मी सुशीला की वायरल हो रही फोटो पर एक फेसबुक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘अब मैं भी वोट डालूंगा।’ वहीं, एक दूसरे यूजर फोटो पर कमेंट करते हुए लिखता है, चुनाव आयोग ग्लैमर छोड़कर निष्पक्ष चुनाव पर ध्यान दे!’ ऐसे कई तरह के कमेंट चुनाव कर्मी सुशीला की वायरल फोटो पर देखने को मिल रहे हैं।

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

पीली साड़ी वाली अधिकारी भी हुईं थीं वायरल

आपको बता दें कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भी पीली साड़ी पहने एक महिला पोलिंग अफसर काफी वायरल हुई थी, जिनका नाम रीना द्विवेदी की बताया गया था। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लोक निर्माण विभाग (PWD) की क्लर्क रीना उस समय इंटरनेट की सनसनी बन गई थीं। जिसके बाद के चुनावों में वह वेस्टर्न ड्रेस और सन ग्लास में भी नजर आई थीं।

EVM VVPAT : केरल में मॉक पोल के दौरान बीजेपी को EVM से मिले ज्यादा वोट

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पहले चरण के मतदान में भाजपा के “मिशन-80” की बड़ी परीक्षा, कल होना है मतदान

चेतना मंच |

UP News : पूरे देश की 102 लोकसभा सीटों के साथ ही उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर शुक्रवार (कल) को मतदान होगा। इस मतदान के पहले चरण में उत्तर प्रदेश में भाजपा के “मिशन-80” की कड़ी परीक्षा होने वाली है। उत्तर प्रदेश का “मिशन-80” पूरा करने के लिए भाजपा को पहले चरण की सारी 8 लोकसभा सीट जीतनी जरूरी है। अब तक के विश्लेषण से लगता है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश केक पहले चरण के चुनाव में भाजपा को बड़ा घाटा हो सकता है।

क्या है उत्तर प्रदेश में भाजपा का “मिशन-80”

हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में “मिशन-80” घोषित कर रखा है। दरअसल उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 लोकसभा सीट हैं। भाजपा का दावा है कि भाजपा उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीट जीत लेगी। उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीट जीतने के दावे को ही भाजपा ने “मिशन-80” का नाम दिया है। इन्हीं 80 सीटों में से 8 सीटों पर शुक्रवार (कल) वोट पड़ेंगे। जिन लोकसभा की सीटों पर शुक्रवार को मतदान होना है। वें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, मुजफ्फरनगर, कैराना, रामपुर, मुरादाबाद तथा पीलीभीत नामक लोकसभा की सीट हैं।

UP News

उत्तर प्रदेश के दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी है दांव पर

शुक्रवार को जिन 8 लोकसभा सीटों पर वोट पड़ेंगे उन सीटों पर अनेक महत्वपूर्ण प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। इन महत्वपूर्ण प्रत्याशियों में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, कैराना से भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी, बिजनौर से एनडीए (रालोद) प्रत्याशी के रूप में उतरे मीरापुर के रालोद विधायक चंदन चौहान और नगीना से बतौर भाजपा प्रत्याशी ताल ठोंक रहे नहटौर के विधायक ओम कुमार शामिल हैं। श्री बालियान मुजफ्फरनगर से लगातार तीसरी बार लोकसभा जाने की तैयारी में जुटे हैं तो जितिन को भाजपा ने पीलीभीत से प्रत्याशी बनाया है। इस चरण में राजनीतिक घरानों का दमखम भी परखा जाएगा। कैराना के चर्चित हसन परिवार की बेटी इकरा हसन इस सीट से बतौर सपा उम्मीदवार चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुंचती हैं या नहीं इस पर निगाहें लगी हैं। सहारनपुर के काजी परिवार से ताल्लुक रखने वाले इमरान मसूद पिछले दो लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद तीसरे प्रयास में संसद में दाखिल होते हैं या नहीं, यह भी कौतूहल का विषय है। पिछले लोकसभा चुनाव में पहले चरण की आठ सीटों में से चार भाजपा, तीन बसपा और एक सपा ने जीती थी।

UP News

बड़ी खबर : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कल रहेगी छुट्टी, स्कूल, दफ्तर तथा बाजार रहेंगे बंद

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सावधानः क्या आप भी हो चुके हैं Emotional Dumping का शिकार? रिश्तों में आ सकती है बड़ी परेशानी   

चेतना मंच |

Emotional Dumping : किसी भी रिलेशनशिप को हेल्दी बनाने के लिए सबसे जरूरी है खुश रहना। लेकिन कई रिश्ते ऐसे भी होते हैं जिनमें सामने वाला पार्टनर बेहद दुःखी और उदास होता है और पूरी तरह से अपने इमोशनल सपोर्ट के लिए आपके ऊपर निर्भर हो जाता है। जिसके कारण कई बार आप काफी परेशान हो जाते हैं और ऐसे रिश्ते में रहकर थक जाते हैं। अगर आपका साथी भी पूरे समय दुःखी रहता है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप ऐसा क्या करें जिससे आपका रिश्ता असंतुलित होने से बचा रहे।

Emotional Dumping 

हर रिश्ता इमोशनल कनेक्शन (Emotional Connection) पर बनते हैं लेकिन कभी-कभार यही रिश्ते असंतुलित हो जाते हैं। जिसके कारण रिश्तों में लड़ाई-झगड़े शुरू हो जाते हैं और धीरे-धीरे हम ऐसे रिश्ते से दूर जाना ही पसंद करते हैं। रिश्ते खासकर तब असंतुलित होते हैं जब आपका पार्टनर लगातार अपने और अपनी भावनाओं पर काबू पाने की जगह हर छोटी-बड़ी बात के लिए अपना इमोशनल दबाव अप पर थोपने लगता है। ऐसी स्थिति रिश्तों में इमोशनल डंपिंग (Emotional Dumping) पैदा करती है।

क्या होता है इमोशनल डंपिंग? What is Emotional Dumping

आपने अक्सर अपने आस-पास के कई लोगों को अपने काम का गुस्सा  किसी और के ऊपर उतारते हुए देखा होगा। ज्यादातर कामकाजी व्यक्तियों के लिए ऐसी स्थिति होना आम बात है। कुछ लोग अपना गुस्सा शांत कर लेते हैं लेकिन कुछ लोग इन सबका फ्रस्टेशन अपने पार्टनर के ऊपर निकालते हैं। मनोविज्ञान की भाषा में ऐसी स्थिति इमोशनल डंपिंग (Emotional Dumping) कहलाता है।

इमोशनल डंपिंग के लक्षण

सिर्फ अपनी परेशानी बाताना

क्या आपका पार्टनर भी आपके बारे में पूछे बगैर लगातार अपनी चिंताओं और समस्याओं के बारे में बातें करता रहता है। अगर आपका जवाब हां है तो यह एक रेड फ्लैग है, जो आपको ये बताता है कि किसी भी रिश्ते में दूसरे पार्टनर की परवाह किए बिना बस अपनी ही बातें शेयर करना। आपके पार्टनर की ये आदतें आपके रिश्ते के इमोशनल सपोर्ट में असंतुलन का संकेत देता है।

साथी से बात करके थका हुआ महसूस करना

हर रिश्ते में एक-दूसरे को समझना सबसे अहम होता है। लेकिन कई बार एक ही व्यक्ति सामने वाले के ऊपर इमोशनल सपोर्ट (Emotional Support) के लिए पूरी तरह से निर्भर हो जाता है और अपने पार्टनर की कोई बात ना सुनके सिर्फ अपनी समस्याओं को ही शेयर करता रहता है। जिससे कई बार आप अपने साथी से बात करके थका हुआ महसूस करने लगते हैं और धीरे-धीरे अपने हेल्थ को खराब कर बैठते हैं।

इमोशनल नीड की रिस्पेक्ट ना करना

क्या आपको ऐसा लगता है कि जब आप अपनी भावनाओं को अपने पार्टनर के साथ शेयर करने का प्रयास करते हैं तो आपका पार्टनर आपकी भावनाओं को दरकिनार करके कमतर बता देता है? अगर आपका जवाब हां है तो यह उपेक्षापूर्ण व्यवहार आपकी इमोशनल नीड (Emotional Need) के प्रति सम्मान और सहानुभूति की कमी को दर्शाता है। जिसके कारण आप अपने पार्टनर से कोई भी बात शेयर करने से कतराने लगते हैं।

टूट सकते हैं रिश्ते

अगर आप भी काफी इमोशनल इंसान (Emotional Person) हैं और अपने पार्टनर को सुने बगैर उनसे अपनी सारी समस्याएं (Problems) शेयर कर देते हैं, तो आपको अपनी ये आदत जल्द ही बदलने की जरूरत है क्योंकि आपकी ये आदत आपके रिश्तों के लिए काफी हानिकारक हो सकती है। जिससे एक समय के बाद आपका रिश्ता टूट सकता है। इसलिए अपने रिश्ते को हेल्दी बनाने के लिए अपने पार्टनर की समस्याओं को भी सुनें और उन्हें सपोर्ट करें।

चिलचिलाती धूप से चेहरे को बचाने के लिए बस करें ये काम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बड़ी खबर : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कल रहेगी छुट्टी, स्कूल, दफ्तर तथा बाजार रहेंगे बंद

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि शुक्रवार यानि 19 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छुट्टी अर्थात सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलिज, सरकारी तथा प्राइवेट दफ्तर, उद्योग तथा बाजार बंद रहेंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश (छुट्टी) का यह फैसला उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लिया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इन जिलों में रहेगी छुट्टी

आपको बता देते हैं कि शुक्रवार 19 अप्रैल 2024 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, बिजनौर, शामली, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मुरादाबाद तथा पीलीभीत जिलों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। साथ ही मेरठ जिले के सरधना तथा मवाना विधानसभा क्षेत्र में भी छुट्टी रहेगी। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उपरोक्त सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने छुट्टी के निर्देश जारी कर दिए हैं। इन निर्देशों में बताया गया है कि छुट्टी के कारण कर्मचारियों को सार्वजनिक अवकाश में मिलने वाले सभी लाभ प्रदान किए जाएंगे।

चुनाव के कारण हुई छुट्टी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में शुक्रवार को वोटिंग होनी है। लोकसभा चुनाव के दौरान कल प्रथम चरण का मतदान होना है। प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, कैराना, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर तथा पीलीभीत सीटों पर वोट डाले जांएगे। सभी वोटर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसी काम के लिए छुट्टी की घोषणा की गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश के निर्देश पत्र जारी कर दिए हैं।

UP News

उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे पाकिस्तान के पूर्व PM परवेज मुशर्रफ, खोजी जा रही है जमीन

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Microsoft का ये AI टूल बदल सकता है आपकी लाइफ

चेतना मंच |

Microsoft Copilot :  कई बार आपने Microsoft Copilot के बारें में सुना होगा, जो एक तरीके का AI चैटबॉट है। Microsoft Copilot आपके बहुत काम आता है, खासकर उनके जिन्हें वेब पेज की समरी लिखनी हो या फिर कोई तस्वीर बनानी हो। ये चैटबॉट चुटकियों में आपके लिए ये काम कर सकता है। क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट इसपर तेजी से काम कर रहा है।

Microsoft Copilot

दरअसल Microsoft की कंपनी अपनी तमाम सर्विसेस इस AI चैटबॉट से जोड़ने में लगी है। यानी आप माइक्रोसॉफ्ट Word, Excel, PowerPoint, Outlook और Teams पर इसे यूज कर सकते हो। कंपनी इस टूल को कुछ तरह से अपने तमाम सर्विसेस में जोड़ रही है कि ये हमारी रोजमर्रा की आदतों में गूगल की तरह शामिल हो सकता है।

Microsoft Copilot क्यों है खास?

आपको बता दें कि साल 2023 से AI का चालन ज्यादा ही बढ़ता जा रहा है। इससे पहले जहां हर तरफ चर्चा कोरोना महामारी की थी। साल 2022 के आखिर में आए OpenAI के ChatGPT ने सबको अपनी ओर आकर्षित कर लिया।  ChatGPT की लॉन्चिंग के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने Bing AI को लॉन्च किया। वहीं गूगल ने Bard को लॉन्च करके ChatGPT को टक्कर दी थी। वहीं  कोपायलट एक ब्रांड है और माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी तमाम AI सर्विसेस को रिब्रांड करके Copilot कर दिया है। यानी Bing AI भी अब Copilot बन ही चुका है।

Microsoft Copilot

कंपनी ने इसके लिए अलग से ऐप भी लॉन्च की है। आप इसकी मदद से माइक्रोसॉफ्ट की तमाम सर्विसेस को दूसरे ऐप से ज्यादा बेहतर तरीके से यूज कर सकते हो। या आप चाहें तो इसकी मदद भी ले सकते हो। इस पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं, जिसकी मदद से आप कोडिंग, कंटेंट क्रिएशन और फोटो क्रिएशन कर सकते हो। कंपनी ने इस पर GPT 4 Turbo मोड भी जोड़ा है। Microsoft Copilot

Paytm में होने वाला है बदलाव, UPI को लेकर करना पड़ेगा ये काम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जेल में रोज आलू, पूड़ी और मिठाई खा रहे हैं केजरीवाल

चेतना मंच |

Delhi News : मुसीबत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पीछा नहीं छोड़ रही है। अब ED ने अरविंद केजरीवाल के खाने पर भी पहरा लगा दिया है। ED का कहना है कि अरविंद केजरीवाल एक बड़ी योजना के कारण जेल में रोज आलू, पूड़ी, मिठाई तथा मीठे आम खा रहे हैं। यह उनकी योजना का ही हिस्सा है। अदालत ने अब तिहाड़ जेल प्रशासन से अरविंद केजरीवाल का डाईट चार्ट तलब किया है।

केजरीवाल की बढ़ी मुसीबत

भारत सरकार का प्रर्वतन निदेशालय ED लम्बे समय तक अरविंद केजरीवाल को जेल में रखना चाहता है और तो और अब तो बात अरविंद केजरीवाल के खाने तक पहुंच गई है। आपको पता ही है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस बीच दिल्ली की कोर्ट में बृहस्पतिवार को केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान ईडी ने दावा किया है कि वह मेडिकल आधार पर जमानत लेने के लिए जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, जिससे उनका शुगर लेवल बढ़े और उन्हें जमानत मिल जाए। कोर्ट के समक्ष ईडी ने कहा कि केजरीवाल को टाइप-2 टाइबिटीज है लेकिन वह जेल में आलू पूड़ी, आम और मीठा खा रहे हैं। वह ऐसा जानबूझकर रहे हैं। ईडी ने कहा कि अदालत ने उन्हें घर का खाना खाने की मंजूरी दी है। जेल डीजी ने हमें केजरीवाल की डाइट भेजी है। उन्हें बीपी की समस्या है। लेकिन देखिए, वे क्या खा रहे हैं- आलू पूड़ी, आम और हद से ज्यादा मीठी चीजें। ईडी ने कहा कि हमने कभी नहीं सुना कि टाइप-2 डाइबिटीज से जूझ रहा शख्स इस तरह की चीजें खाए. लेकिन वह रोजाना आलू-पूड़ी, आम और मीठे चीजें खा रहे हैं। ये सब इसलिए किया जा रहा है ताकि उन्हें जमानत मिल जाए। इस पर कोर्ट ने केजरीवाल के वकील से कहा कि हम जेल से इस पर रिपोर्ट मांगेंगे और आप मुझे उनका पूरा डाइट प्लान दें। अरविंद केजरीवाल की जमानत के मामले में अब शुक्रवार को सुनवाई होगी।

Delhi News

नंदनगरी में ताबड़तोड़ फायरिंग, ASI की हुई मौत, जानें क्या है मामला?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

EVM VVPAT : केरल में मॉक पोल के दौरान बीजेपी को EVM से मिले ज्यादा वोट

चेतना मंच |

EVM VVPAT Case : केरल में मॉक पोल के दौरान बीजेपी को  ज्यादा वोट मिलने का मामला सामने आया है ।  सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में चुनाव आयोग को जांच के आदेश दिया हैं । लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल यानी कल होगा ऐसे में लोकसभा चुनाव से एक दिन पहले वोटिंग मशीन को लेकर लगातार बहस चल रही है मामला सुप्रीम कोर्ट में है ।

विपक्ष की ओर से एक बार फिर वोटिंग मशीन के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है।  आपको बता दें मामला केरल का है जहां केरल में मॉक पोल के दौरान ईवीएम मशीन से बीजेपी को ज्यादा वोट मिले हैं।  इसकी पुष्टि तब हुई जब ईवीएम और VVPAT की पर्ची का मिलान किया गया।  इस मॉक पोल में बीजेपी को मिली ज्यादा वोट के बाद इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है ।

केरल में मॉक पोल के दौरान ईवीएम मशीन से बीजेपी को ज्यादा वोट मिले हैं

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के वोटों और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) पर्चियों की 100% क्रॉस-चेकिंग की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ADR समेत अन्य की याचिका पर सुनवाई कर रही है।

याचिकाकर्ताओं की तरफ से एडवोकेट प्रशांत भूषण, गोपाल शंकरनारायण और संजय हेगड़े पैरवी कर रहे हैं। प्रशांत भूषण एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की तरफ से पेश हुए। वहीं चुनाव आयोग की ओर से एडवोकेट मनिंदर सिंह मौजूद हैं।

 प्रशांत भूषण ने कोर्ट के सामने एक रिपोर्ट पेश की। इसमें आरोप था कि केरल में मॉक पोलिंग के दौरान भाजपा को ज्यादा वोट जा रहे थे। इस पर कोर्ट ने चुनाव आयोग के वकील मनिंदर सिंह से पूछा कि ये कितना सही है। सिंह ने कहा कि ये खबरें पूरी तरह झूठी और बेबुनियाद हैं।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की ओर से पेश वकील प्रशांत भूषण ने केरल के कासरगोड निर्वाचन क्षेत्र में EVM पर किए गए मॉक पोल के संबंध में उठाई गई शिकायतों के बारे में मनोरमा ऑनलाइन द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट का हवाला दिया। रिपोर्ट के अनुसार, लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) दोनों ने जिला कलेक्टर को शिकायत दी कि कम से कम चार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) ने गलती से BJP के पक्ष में अतिरिक्त वोट दर्ज कर दिए।

सुप्रीम कोर्ट में शिकायत दर्ज करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से इस मामले में जांच करने को कहा है।  आपको बता दे इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली बेंच में हुई है । जिसमेंईवीएम और VVPAT की पर्ची  के मिलान से संबंधित शिकायत की गई थी।  न्यायाधीश की ओर से यह मौखिक आदेश दिया गया है की रिपोर्ट की जांच की जाए ।

ग्रेटर नोएडा के ककोड़ में गरजे CM योगी, कही बड़ी बात

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

चुनाव में सब बन जाएं डा. महेश शर्मा : योगी आदित्यनाथ

चेतना मंच |

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, सिकन्द्राबाद तथा खुर्जा की जनता को बड़ा गुरूमंत्र दिया है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए CM योगी ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में 26 अप्रैल को मतदान के दिन तक गौतमबुद्धनगर क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को डा. महेश शर्मा बनकर काम करना है। ऐसा करने से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना पूरा होगा।

गुरूवार को ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के ककोड़ कस्बे में CM योगी भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा के लिए वोट मांगने आए थे। इस अवसर पर आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव में प्रत्याशी घर-घर नहीं जा सकता है। गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र बहुत बड़ा क्षेत्र है। चुनाव के 14 दिन के समय में घर-घर जाना संभव नहीं है। इसलिए चुनाव यानि 26 अप्रैल तक गौतमबुद्धनगर क्षेत्र में प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता, भाजपा के समर्थक, नरेन्द्र मोदी को चाहने वाले प्रत्येेक व्यक्ति को डा. महेश शर्मा बनना पड़ेगा। उन्होंने जनसभा में मौजूद जनता से हाथ उठवाकर सहमति ली कि वें डा. महेश शर्मा को तीसरी बार सांसद बनाकर लोकसभा में जरूर भेजेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद डा. महेश शर्मा की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि डा. महेश शर्मा ने हमेशा विकास परख राजनीति की है। उन्होंने राजनीति से कभी भी अपना खुद का फायदा नहीं किया। वें हमेशा जनता की चिंता करते हैं। सुन लीजिए क्या कहा डॉ. महेश शर्मा को लेकर सीएम योगी ने

नोएडा बना है विकास का पैमाना

जनसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गौतमबुद्धनगर क्षेत्र के नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना क्षेत्र पूरे देश में विकास के नए मानक बन गए हैं। इस क्षेत्र की प्रति व्यक्ति आमदनी सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि जब भी विकास की बात होती है तो तुलना नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के विकास से की जाती है। यह सब भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कारण ही संभव हो पाया है।

भारत माता की जय से की शुरूआत

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि गुरूवार को ग्रेटर नोएडा के ककोड़ कस्बे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में CM योगी ने जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में CM योगी ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा सिकन्द्राबाद क्षेत्र को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने अपने संबोधन की शुरूआत भारत माता की जय से की।

रामनवमी से शुरू किया संबोधन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में अपना संबोधन रामनवमी को याद करते हुए शुरू किया। उन्होंने कहा कि कल पूरी दुनिया ने रामनवमी का त्यौहार मनाया। साथ ही पांच सौ साल बाद भगवान राम ने अपने खुद के भव्य मंदिर में रामनवमी का त्यौहार मनाया। उन्होंने कहा कि वर्ष-2014 से पहले हर भारतवासी को चिंता हो रही थी कि अब हमारे देश का क्या होगा? मात्र 10 साल में ना केवल भारत का हर नागरिक आनंद में है बल्कि पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा-370 का खात्मा करके इतिहास रचा गया है। भारत की धरती से आतंकवाद का खात्मा कर दिया गया है।

किया जेवर एयरपोर्ट का जिक्र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि गौतमबुद्धनगर क्षेत्र के जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। इस एयरपोर्ट से देश तथा प्रदेश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी। साथ ही जेवर एयरपोर्ट का सबसे ज्यादा फायदा सिकन्द्राबाद, खुर्जा, ग्रेटर नोएडा तथा नोएडा की जनता को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार गरीब परिवारों को मुफ्त में ईलाज करा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास के इतने काम हुए जितने कामों की किसी ने कल्पना तक नहीं की थी।

नेशन फस्ट बनाम परिवार फस्ट का चुनाव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार का चुनाव नेशन फस्ट बनाम परिवार फस्ट का चुनाव है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 140 करोड़ का पूरे राष्ट्र का परिवार है। दूसरी तरफ सपा तथा बसपा के लोगों के लिए केवल अपना परिवार है। अब जनता को तय करना है कि वें जनता किसके साथ है।

डा. महेश शर्मा ने भी किया संबोधित

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के ककोड़ में हुई जनसभा को गौतमबुद्धनगर क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी डा. महेश शर्मा ने भी संबोधित किया। अपने संबोधन में डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने ऐतिहासिक प्रगति की है। उन्होंने बताया कि सीएम… योगी के प्रयास से गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास का काम हुआ है। डा. महेश शर्मा ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र की जनता का कर्जदार हूं। कर्ज इतना बड़ा है कि यदि मैं अपने शरीर की खाल की जूती बनाकर क्षेत्र की जनता के पैरों में पहना दूं तो इस क्षेत्र की जनता का कर्ज नहीं उतार सकता हूं।

सीएम की जनसभा में पहुंचे नोएडा के सैकड़ों भाजपाई

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Paytm में होने वाला है बदलाव, UPI को लेकर करना पड़ेगा ये काम

चेतना मंच |

Paytm New Changes : जो लोग Paytm का इस्तेमाल कर रहे है उनके लिए एक अहम जानकारी सामने आई है। जहां Paytm यूजर्स को उसमें जल्द ही बड़ा बदलाव दिखने वाला है। दऱअसल Paytm यूजर्स को नई UPI ID को चुनना पड़ सकता। क्योंकि Paytm की पेरेंट कंपनी One 97 Communications (OCL) को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से अप्रूवल मिल गया है, वह अपने यूजर्स को न्यू बैंक के साथ माइग्रेट कर सकती है।

क्या होगा Paytm में बदलाव?

आपको बता दें कि Paytm बीते लंबे वक्त से चर्चा का हिस्सा बना हुआ है, जहां पहले पेटीएम बैंक (Paytm Bank) पर RBI पहले ही रोक लगा चुकी है और अब इस कड़ी में एक और बड़ा बदलाव हो सकता है। जल्द ही यूजर्स को अपना UPI ID को बदलना होगा। दरअसल, अभी Paytm यूजर्स की UPI ID 987XXXXXXX@Paytm होती है, लेकिन जल्द ही कंपनी की तरफ से यूजर्स को नई UPI ID में माइग्रेट करने की सुविधा मिलने वाली है। यूजर्स जल्द ही पार्टनर बैंक के साथ UPI ID को बदल सकते है।

UPI करना पड़ेगा अपडेट

बता दें कि पेटीएम की पेरेंट कंपनी One 97 Communications (OCL) को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ अप्रूवल मिल गया है कि वो अपने यूजर्स को न्यू पार्टनर बैंक के साथ माइग्रेट कर सकती है। साथ ही आगे अपनी पेमेंट्स को जारी रख पाएंगे। NPCI ने 14 मार्च 2024 को OCL को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TRAP) के रूप में काम करने की मंजूरी दी थी, उसके बाद पेटीएम ने एक्सिस बैंक, HDFC Bank, SBI बैंक, यश बैंक के साथ हिस्सेदारी की है। ये बैंक अब TRAP के तहत पेटीएम यूजर्स ऐसी सुविधा देंगे।

यूजर्स ऐसे कर सकेंगे UPI सर्विस का इस्तेमाल

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन बदलाव के तहत सभी Paytm UPI यूजर्स को जल्द ही एक पॉपअप मिलने वाला है इस पॉपअप के इस्तेमाल से यूजर्स से सहमति मांगी जाएगी और उन्हें ऊपर बताए गए चार बैंक में से किसी एक बैंक के UPI हैंडल जैसे @ptsbi, @pthdfc, @ptaxis और @ptyes को स्लेक्ट करना पड़ेगा। इसके बाद वे यूजर्स Paytm पर पहले ही तरह ही UPI सर्विस को यूज कर सकेंगे। इसमें वे आसानी से पेमेंट रिसीव और ट्रांसफर कर सकते है। हालांकि QR Code आदि में बदलाव होगा या नहीं, इसके बारें में अभी कोई नई जानाकरी सामने नहीं आई है। Paytm New Changes

यहां बेटियों की नहीं होती विदाई, शादी के बाद बेटे होते हैं पराये

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

छात्रा को न्यूड फोटो और वीडियो भेजना पड़ा भारी

चेतना मंच |

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है। जहां प्रेमी की बातों में आकर एक छात्रा को अपने न्यूड फोटो व वीडियो भेजना भारी पड़ गया है। प्रेमी ने अश्लील फोटो व वीडियो के आधार पर छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने लगा। जिसके बाद प्रेमी से परेशान छात्रा ने अपने प्रेमी समेत उसके पिता व भाई के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

Greater Noida News

मामला ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क क्षेत्र का है। जहां एक छात्रा को आरोपी ने प्यार के जाल में फंसाकर उससे न्यूड फोटो और वीडियोज की मांग की। छात्रा ने अपने प्रेमी पर भरोसा करके उसे अपनी अश्लील फोटोज और वीडियोज भेज दी। जिसके बाद आरोपी छात्रा को उसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए उसे होटल में बुलाकर उसके बाद शारीरिक सम्बन्ध बनाने की कोशिश करने लगा। आरोपी से परेशान होकर युवती ने आरोपी समेत उसके पिता व भाई के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

सोशल मीडिया के जरिए हुई थी आरोपी से पहचान

जानकारी के मुताबिक मूल रूप से झारखंड की रहने वाली रेशमा (काल्पनिक नाम) वर्तमान में नॉलेज पार्क क्षेत्र में रहकर एक कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रही है। एक साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी जान पहचान मोहम्मद अमानुल्लाह फारुकी से हुई। जान पहचान के बाद दोनों आपस में बातें करने लगे और मिलने लगे। मोहम्मद अमानुल्लाह फारूकी ने उसे अपनी बातों के जाल में फंसा कर उससे न्यूड फोटो और वीडियो ले लिए। उसने विश्वास कर उसे मोबाइल फोन पर अपने न्यूड फोटो और वीडियो भेज दी।जिसके बाद मोहम्मद अमानुल्लाह फारूकी ने फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे होटल में मिलने के लिए बुलाया। होटल पहुंचने पर उसने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। लेकिन जब युवती ने इसका विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी ने उसे छोड़ दिया।

पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच

दर्ज रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिनों बाद आरोपी ने युवती को दोबारा दिल्ली के रोहिणी में बुलाया और वहां फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया। जिससे परेशान आरोपी ने इसकी शिकायत उसके पिता सैफुल्लाह फारूकी व उसके भाई रजाउल्ला फारूकी से की। जिसके बाद आरोपियों ने युवती को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के मुताबिक आरोपी अभी भी फोटो और वीडियो वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकी दे रहा है। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।

सीएम की जनसभा में पहुंचे नोएडा के सैकड़ों भाजपाई

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कामदा एकादशी, इच्छाओं के पूरा होने का समय,जानें पूजा मुहूर्त और उपाय  

चेतना मंच |

Kamada Ekadashi 2024 चैत्र माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी को कामदा एकादशी के रुप में पूजा जाता है. इस दिन भगवान श्री विष्णु का पूजन होता है. श्री हरि को समर्पित यह कामदा एकादशी भक्तों के लिए सुखी जीवन और सौभाग्य को प्रदान करने वाली होती है.

कामदा एकादशी के दिन भक्त व्रत एवं उपवास करते हैं. एकादशी तिथि के दिन किया गया पूजन भक्तों को अमोघ फल प्रदान करता है. श्री हरि का स्मरण एवं उनके नाम का कीर्तन करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

कामदा एकादशी पूजा 2024

कामदा एकादशी के दिन किया जाने वाला पूजन भगवान के नाम स्मरण से शुरु होता है. भक्त प्रभु के आशीर्वाद पाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं व्रत रखे जाते हैं. कामदा एकादशी के दिन प्रत्येक राशि के व्यक्ति लिए इस दिन भगवान श्री हरि का पूजन अत्यंत विशेष फल देता है. एकादशी हर माह में दो बार आती है. एकादशी का पर्व बहुत ही धूमदाम से मनाया जाता है. इस शुभ समय पर श्रद्धापूर्वक भगवान विष्णु की पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

कामदा एकादशी 2024 मुहूर्त समय
कामदा एकादशी का व्रत 19 अप्रैल 2024 को शुक्रवार के दिन रखा जाएगा.
चैत्र माह की कामदा एकादशी तिथि का प्रारम्भ 18 अप्रैल, 2024 को दोपहर बाद 05:31 बजे से होगा.
चैत्र माह की कामदा एकादशी तिथि की समाप्ति 19 अप्रैल, 2024 को रात 08:05 बजे पर होगा.
चैत्र माह की कामदा का पारण समय 20 अप्रैल 2024 को सुबह – 05:50 से 08:26 तक रहेगा.
पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय रात्रि 10:42 बजे रहेगा.

कामदा एकादशी उपाय

Kamada Ekadashi 2024 

शास्त्रों के अनुसार हर एकादशी का अपना विशेष महत्व होता है. एकादशी तिथि को धार्मिक एवं आध्यात्मिक रुप से बहुत ही विशेष कहा गया है. इस दिन श्री विष्णु जी की पूजा के साथ ही श्री लक्ष्मी जी का पूजन किया जाता है.

कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए एकाक्षी नारियल को पूजा में अवश्य रखना चाहिए. इस दिन इस नारियल का उपयोग आपकी आर्थिक दिक्कतों को दुर कर देने वाला होता है.

कामदा एकादशी के दिन भगवान को केसर निर्मित खीर का भोग अवश्य लगाएं. इस बार कामदा एकादशी का दिन शुक्रवार के दिन होने के कारण खीर का श्री लक्ष्मी जी ओर श्री विष्णु जी को लगाने से जीवन में आ रही बाधाएं दूर होंगी.
एस्ट्रोलॉजर राजरानी

गुरुवार को भगवान नरसिंह की पूजा से मिलेगी तंत्र बाधा,मुकदमें और रोगो से मुक्ति

उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ, खोजी जा रही है जमीन

चेतना मंच |

UP News : क्या आपको पता है कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति कहां के रहने वाले थे? नहीं पता तो हम बता रहे हैं। दरअसल पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति स्व. परवेज मुशर्रफ उत्तर प्रदेश के एक गांव के रहने वाले थे। हाल ही में उत्तर प्रदेश की सरकार परवेज मुशर्रफ के परिवार की शत्रु संपत्ति को खोज रही है। परवेज मुशर्रफ का जन्म 1943 में उत्तर प्रदेश के कोताना गांव में हुआ था।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में है परवेज मुशर्रफ का गांव

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग का एक प्रमुख जिला है बागपत। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में कोताना नामक गांव एक पौराणिक गांव है। उत्तर प्रदेश के इसी कोटाना गांव में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के पिता मुशर्रफुद्दीन तथा माता बेगम जरीन कोताना गांव की ही रहने वाली थीं। इसी गांव कोताना में दोनों की शादी हुई थी। उन्हीं का बेटा था परवेज मुशर्रफ। छोटे बेटे का नाम डॉ. जावेद मुशर्रफ था। वर्ष-1943 में कोताना गांव के ही परवेज मुशर्रफ का जन्म हुआ था। कुछ लोग परवेज मुशर्रफ का जन्म दिल्ली में होना मानते हैं। वर्ष-1947 में बंटवारे के समय परवेज मुशर्रफ का परिवार पाकिस्तान में जाकर बस गया था।

UP News

उत्तर प्रदेश सरकार तलाश रही है परवेज मुशर्रफ की जमीन

हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के कोताना गांव में परवेज मुशर्रफ की जमीन की तलाश शुरू की है। दरअसल पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के भाई डॉ. जावेद मुशर्रफ की शत्रु संपत्ति में दर्ज जमीन पर इस समय कौन काबिज है, इसकी जांच तहसील स्तर पर फिलहाल शुरू कर दी गई सि है। फिलहाल तहसील प्रशासनिक अधिकारी चुनाव में व्यस्त हैं। अधिकारियों का कहना है कि चुनाव के बाद मामले की जांच कर लखनऊ रिपोर्ट भेजी जाएगी।

मुशर्रफ के पिता और मां जरीन दोनों अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़े थे। कुछ महीने पहले लखनऊ मुख्यालय पर किसी ने शिकायत की थी कि कोताना गांव में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के भाई डॉ. जावेद मुशर्रफ की शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जा है। मंगलवार को लखनऊ स्थित कार्यालय में तैनात पर्यवेक्षक मनोज कुमार सिंह टीम के साथ कोताना गांव पहुंचे।

परवेज मुशर्रफ का पैतृक गांव कोताना है। 1947 में बंटवारे के समय पूर्व राष्ट्रपति और उनका परिवार पैतृक संपत्ति छोडक़र पाकिस्तान चले गए थे। हालांकि कुछ दिनों बाद ही परवेज मुशर्रफ ने अपने हिस्से की जमीन बेच दी थी, लेकिन उनके भाई डॉ. जावेद मुशर्रफ ने अपनी जमीन नहीं बेची थी। बाद में यह जमीन शत्रु संपत्ति संपत्ति में दर्ज हो गई थी।

UP News

उत्तर प्रदेश का सिसौली गांव एक बार फिर चर्चा में, टिकैत का बयान बना चर्चा का विषय

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा के ककोड़ में गरजे CM योगी, कही बड़ी बात

चेतना मंच |

Greater Noida News : गुरूवार को ग्रेटर नोएडा के ककोड़ कस्बे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में CM योगी ने जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में CM योगी ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा सिकन्द्राबाद क्षेत्र को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने अपने संबोधन की शुरूआत भारत माता की जय से की।

रामनवमी से शुरू किया संबोधन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में अपना संबोधन रामनवमी को याद करते हुए शुरू किया। उन्होंने कहा कि कल पूरी दुनिया ने रामनवमी का त्यौहार मनाया। साथ ही पांच सौ साल बाद भगवान राम ने अपने खुद के भव्य मंदिर में रामनवमी का त्यौहार मनाया। उन्होंने कहा कि वर्ष-2014 से पहले हर भारतवासी को चिंता हो रही थी कि अब हमारे देश का क्या होगा? मात्र 10 साल में ना केवल भारत का हर नागरिक आनंद में है बल्कि पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा-370 का खात्मा करके इतिहास रचा गया है। भारत की धरती से आतंकवाद का खात्मा कर दिया गया है।

किया जेवर एयरपोर्ट का जिक्र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि गौतमबुद्धनगर क्षेत्र के जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। इस एयरपोर्ट से देश तथा प्रदेश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी। साथ ही जेवर एयरपोर्ट का सबसे ज्यादा फायदा सिकन्द्राबाद, खुर्जा, ग्रेटर नोएडा तथा नोएडा की जनता को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार गरीब परिवारों को मुफ्त में ईलाज करा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास के इतने काम हुए जितने कामों की किसी ने कल्पना तक नहीं की थी।

नेशन फस्ट बनाम परिवार फस्ट का चुनाव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार का चुनाव नेशन फस्ट बनाम परिवार फस्ट का चुनाव है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 140 करोड़ का पूरे राष्ट्र का परिवार है। दूसरी तरफ सपा तथा बसपा के लोगों के लिए केवल अपना परिवार है। अब जनता को तय करना है कि वें जनता किसके साथ है।

डा. महेश शर्मा ने भी किया संबोधित

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के ककोड़ में हुई जनसभा को गौतमबुद्धनगर क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी डा. महेश शर्मा ने भी संबोधित किया। अपने संबोधन में डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने ऐतिहासिक प्रगति की है। उन्होंने बताया कि सीएम… योगी के प्रयास से गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास का काम हुआ है। डा. महेश शर्मा ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र की जनता का कर्जदार हूं। कर्ज इतना बड़ा है कि यदि मैं अपने शरीर की खाल की जूती बनाकर क्षेत्र की जनता के पैरों में पहना दूं तो इस क्षेत्र की जनता का कर्ज नहीं उतार सकता हूं।

सतेन्द्र सिसोदिया ने भी दिया उदबोधन

भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया ने भी जनसभा को संबोधित किया। श्री सिसोदिया ने जनता से अनुरोध किया कि डा. महेश शर्मा को ऐतिहासिक वोटों से चुनाव जिता कर लोकसभा में भेजने का काम करना है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विकास पुरूष तथा शांति पुरूष कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। इस चुनाव में भाजपा को पडऩे वाला एक-एक वोट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खाते में जाएगा। उन्होंने कहा कि CM  योगी ने उत्तर प्रदेश को गुंडाराज के दायरे से निकालकर विकास की नई गंगा बहाने का काम किया है।

सीएम की जनसभा में पहुंचे नोएडा के सैकड़ों भाजपाई

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Burning Underwear : शहरों के ये मर्द क्यों जला रहे हैं अपनी अंडरवियर !

चेतना मंच |

Men are burning Underwear : देश के कई शहरों में आजकल एक मुहिम  चल रही है जिसमें कुछ मर्द अपनी अंडरवियर जला रहे हैं। आखिर यह मर्द अपनी अंडरवियर क्यों जला रहे हैं ? दरअसल ये लोग विरोध में अपनी अंडरवियर जला रहे हैं और यह अधजले अंडरवियर नेताओं को भेज कर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं।  क्या है पूरा मामला आपको बताते हैं।

2023 में सुप्रीम कोर्ट में एक PIL दायर की गई थी जिसमें National Commission for Women की तरह यानी महिला आयोग की तर्ज पर National Commission for Men बनाने की मांग की गई थी । हम सभी जानते हैं राष्ट्रीय महिला आयोग यानी National Commission for Women देश भर में महिलाओं की प्रति अत्याचार,हिंसा, यौन शोषण जैसे मुद्दों पर महिलाओं के लिए आवाज उठाने और उन्हें न्याय दिलाने का काम करता है । अब सोचने की बात यह है कि पुरुषों को “पुरुष आयोग” की जरूरत क्यों पड़ गई।

पुरुष आयोग की मांग

दरअसल पुरुषों के एक वर्ग का मानना है कि हमारे समाज में केवल महिलाएं ही पीड़ित या प्रताड़ित नहीं है । बहुत से ऐसे मर्द भी हैं जो घरों में और समाज में अत्याचार और प्रताड़ना झेल रहे हैं। वह जमाना चला गया जब सिर्फ महिलाएं ज़्यादती का शिकार होती थी । आज पुरुष भी ज़्यादती का शिकार हो रहे हैं।  आज पुरुषों के साथ भी घरेलू हिंसा, प्रताड़ना, शारीरिक और मानसिक शोषण की घटनाएं बढ़ रही हैं और इस वजह से बहुत से शादीशुदा मर्द आत्महत्या भी कर रहे हैं।  ऐसे में पुरुष अधिकारों का संरक्षण करने के लिए और उन्हें अत्याचार से बचाने के लिए एक राष्ट्रीय आयोग बनाने की मांग उठ रही है।

जेंडर न्यूट्रल कानून की मांग

इसी को लेकर 2023 में सुप्रीम कोर्ट में एक PIL दायर की गई थी।  लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस PIL को स्वीकार नहीं किया और इसे रिजेक्ट कर दिया । हालांकि इन पुरुषों ने उम्मीद नहीं खोई और इन्हें यह यकीन था कि सरकार कानून में बदलाव कर घरेलू हिंसा या यौन हिंसा से जुड़े कानून को जेंडर न्यूट्रल कर सकती है । यानी कि ऐसे कानून सिर्फ महिलाओं को ही संरक्षण नहीं देंगे यह पुरुषों को भी संरक्षण देंगे । मतलब स्त्री और पुरुष दोनों ही इन प्रावधानों के जरिए न्याय पा सकेंगे।  लेकिन आज की तारीख में ऐसे कानून केवल महिलाओं के लिए ही है और महिलाओं के दृष्टिकोण से ही बनाए गए हैं।

पुरुषों का भी होता है रेप

Men are burning Underwear

इन पुरुषों का कहना है कि पुरुषों को भी घरेलू हिंसा, यौन प्रताड़ना, कार्यस्थल पर प्रताड़ना यहां तक की बलात्कार का भी सामना करना पड़ता है।  ऐसे में कानून की परिभाषा में बदलाव की जरूरत है । 2023 में भारतीय न्याय संहिता में कई बदलाव किए गए पर फिर भी पुरुषों के लिए इसमें राहत वाली कोई बात नहीं थी। इन कानूनो को जेंडर न्यूट्रल नहीं बनाया गया । भारतीय न्याय संहिता 2023 में सेक्शन 69 के अंतर्गत कानून है कि अगर कोई व्यक्ति किसी महिला से शादी का वादा करता है और बाद में वादा तोड़ देता है तो महिला सेक्शन 69 के अंतर्गत पुरुष के खिलाफ केस दर्ज कर सकती है यानी अब लड़को के लिए ब्रेकअप करना भी इतना आसान नहीं होगा।

अंडरवियर जला कर विरोध

पुरुषों का एक वर्ग इस तरह के कानून को अपने साथ अन्याय बता रहा है और इसके विरोध में वे अपने अंडरवियर जला रहे हैं और अधजली  अंडरवियर नेताओं को विरोध स्वरूप भेज रहे हैं। पुरुषों का कहना है कि वह जमाना गया जब सिर्फ शादी शुदा महिलाओं के खिलाफ ही अत्याचार हुआ करते थे।

पुरुषों की रक्षा के लिए कोई कानून क्यों नहीं !

Men are burning Underwear

आज पुरुषों को भी अत्याचार झेलना पड़ रहा है। आज आदमियों को भी मारपीट,गाली गलौज, हिंसा ,प्रताड़ना, यौन हिंसा झेलनी पड़ रही है। इन पुरुषों का यह कहना है कि जब पुरुष भी प्रताड़ित हो रहे हैं तो कानून एक तरफा क्यों है ? हिंसा, प्रताड्ना , यौन हिंसा से जुड़े सारे कानून केवल महिलाओं को ही प्रोटेक्शन क्यों देते हैं पुरुषों की रक्षा के लिए कोई कानून क्यों नहीं है?  आज पुरुषों के लिए भी पुरुष आयोग की जरूरत है उनका यह भी कहना है कि भारत में पुरुषों की आत्महत्या की दर भी लगातार बढ़ रही है आज महिलाओं की तुलना में पुरुष ज्यादा आत्महत्या कर रहे हैं। साथ ही इन लोगों को महिलाओं को अतिरिक्त सुविधा या फ्री की सुविधा देने से भी विरोध है।  उनका कहना है कि हर जगह महिलाओं को आरक्षण देने की जरूरत नहीं है।  बस में टिकट महिलाओं के लिए फ्री, बैठने की जगह आरक्षित, क्लब में एकल महिला को एंट्री जबकि पुरुष को नहीं । यह भेदभाव भरी नीति अब खत्म होनी चाहिए।

वीडियो देखकर एक शख्स ने बना डाली खतरनाक चीज, पुलिस देखकर रह गई हैरान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

सीएम की जनसभा में पहुंचे नोएडा के सैकड़ों भाजपाई

चेतना मंच |

Noida News : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बुलंदशहर के झाझर कस्बे में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। जिसके चलते इस जनसभा में शामिल होने के लिए नोएडा महानगर से सैकड़ों भाजपाई बुलंदशहर के झाझर कस्बे में पहुंचे रहे हैं।

500 पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे झाझर

आपको बता दें सीएम योगी की जनसभा में शामिल होने के लिए भाजपा के नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में 15 बसें तथा कई कारों में सवार होकर करीब 500 पदाधिकारी व कार्यकर्ता झाझर पहुंचे। जिसमें भाजपा के महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, महेश अवाना, उपाध्यक्ष मनीश शर्मा, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, चमन अवाना, संजय बाली, अल्पेश गर्ग, भाजपा युवामोर्चा के अध्यक्ष रामनिवास यादव, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष उमेश पहलवान, किसान मोर्चा अध्यक्ष ओमवीर अवाना, शहरी विकास मोर्चा अध्यक्ष प्रसेनजीत मैत्रा, उपाध्यक्ष प्रवेश चौहान, मंडल अध्यक्ष गोपाल गौड, पंकज झा, लोकेश कश्यप, कल्लू सिंह, मुक्तानंद शर्मा, ओम यादव, पंकज झा, ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष जयप्रकाश प्रजापति, मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण महावर तथा अन्य पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। Noida News 

Noida News
Noida News

भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में जुटी नोएडा शहर की प्रमुख हस्तियां, कमल खिलाने का वायदा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

यहां बेटियों की नहीं होती विदाई, शादी के बाद बेटे होते हैं पराये

चेतना मंच |

Khasi Community System:  पूरी दुनिया में ऐसी कई जनजातियां हैं, जिनके अपने अलग रिवाज है। लेकिन मेघालय, असम और बांग्‍लादेश के कुछ इलाकों में रहने वाली एक ऐसी जनजाति भी है, जिसके रीति-रिवाज जानकर आप हैरान ही रह जाएंगे। दरअसल इस जनजाति बेटों के मुकाबले अपने बेटियों को ज्यादा तरजीह दी जाती है। एक तरफ जहां बेटियों को पराया धन कहकर विदा कर दिया जाता है, उधर इस जनजाति में एक अजीब ही पंरपरा है। यहां लड़की नहीं बल्कि लड़के की बिदाई कर दी जाती है। आइए जानते है पूरी कहानी।

Khasi Community System

दऱअस हम बात कर रहे है खासी जनजाति की, जहां बेटियों को विदा नहीं की जाता, बल्कि दुल्हे कि विदाई होती है। इस जनजाति में घर परिवार के सदस्यों का बोझ पुरुषों की जगह महिलाओं के कंधे पर होता है। खास बात है कि इस जनजाति में लड़कियों के पैदा होने पर जश्न मनाया जाता है। यह जनजाति पूरी तरह से बेटियों के प्रति समर्पित है। यह जनजाति उन तमाम समुदायों और क्षेत्रों के लिए एक बेहतर मिसाल है, जो बेटियों के जन्‍म पर दुखी रहते है और उन्हें बोझ समझते है। बता दें कि खासी जनजाति में लड़कियों को लेकर कई ऐसी परंपराएं और प्रथाएं हैं, जो बाकी भारत के उलट हैं।

सबसे छोटी बेटी को मिलती है ज्‍यादा संपत्ति

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खासी जनजाति में शादी के बाद लड़के लड़कियों के साथ ससुराल में जाकर रहते है, लड़किया विदा होकर नहीं जाती। असान भाषा में कहें तो लड़कियां जीवनभर अपने माता-पिता के साथ रहती है, जबकि लड़के अपना घर छोड़कर लड़की के घर जमाई बनकर रहते है। इसके अलावा खासी जनजाति में बाप-दादा की जायदाद लड़कों के बजाय लड़कियों के नाम की जाती है। एक से ज्‍यादा बेटियां होने पर सबसे छोटी बेटी को जायदाद का ज्यादा हिस्सा दिया जाता है। खासी समुदाय में सबसे छोटी बेटी को विरासत का सबसे ज्यादा हिस्सा मिलने के कारण उसे ही माता-पिता, अविवाहित भाई-बहनों और संपत्ति का पूरी तरीके से ख्याल रखना है।

Khasi Community System

महिलाओं को एक से ज्‍यादा शादी की छूट

इतना ही नहीं खासी जनजाति में महिलाएं कई शादियां कर सकती है। उन्हें इसके लिए पूरी तरीके से छूट मिली हुई है। यहां के पुरुषों ने कई बार इस प्रथा को बदलने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि वे महिलाओं को नीचा नहीं दिखाना चाहते और ना ही उनके अधिकार कम करना चाहते हैं, बल्कि वे अपने लिए बराबरी का अधिकार चाहते हैं। खासी जनजाति में परिवार के सभी छोटे-बड़े फैसलों में महिलाओं की सबसे ज्यादा चलती है। यहां महिलाएं ही बाजार और दुकान चलाती हैं। इस समुदाय में छोटी बेटी का घर हर रिश्तेदार के लिए हमेशा खुला रहता है। आपको बता दें इस जनजाति में छोटी बेटी को खातडुह कहा जाता है।

तलाक के बाद संतान पर पिता नहीं रहता अधिकार

इसके अलावा खासी समुदाय में शादी के लिए कोई खास रस्म नहीं होती है। यहां लड़की और माता पिता की सहमति होने पर लड़का ससुराल में आना-जाना तथा रुकना शुरू करने लगता है। इसके बाद संतान होते ही लड़का स्थायी तौर पर अपनी ससुराल में रहना शुरू करता है। कुछ खासी लोग शादी करने के बाद विदा होकर लड़की के घर रहना शुरू कर देते हैं। शादी से पहले बेटे की कमाई पर माता-पिता का और शादी के बाद ससुराल पक्ष का सबसे ज्यादा अधिकार होता है।Khasi Community System

वीडियो देखकर एक शख्स ने बना डाली खतरनाक चीज, पुलिस देखकर रह गई हैरान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

गंदा धंधा : नेस्ले कम्पनी कर रही है बच्चों की जिंदगी से खिलवाड

चेतना मंच |

Nestle Products : पैसा कमाने के लालच में गंदा धंधा चलाने का एक मामला सामने आया है। खबर यह है कि चर्चित नेस्ले ( Nestle) कंपनी शिशु के दूध में चीनी मिलाकर बेच रही है। इस खबर का भारत सरकार ने संज्ञन लिया है। भारत सरकार ने नेस्ले ( Nestle) कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले शिशु दूध के सैंपल लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सरकार का काहना है कि यदि नेस्ले कंपनी दोषी पाई जाती है तो नेस्ले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

भारत सरकार के सामने आई है रिपोर्ट

नेस्ले कंपनी किस प्रकार बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है। यह पूरा मामला भारत सरकार के सामने आ गया है। भारत सरकार में उच्च अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। भारत सरकार के अधिकारियों का कहना है कि हमने Nestle के संबंध में रिपोर्ट का संज्ञान लिया है और मामले की जांच करेंगे. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सरकार केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) से नेस्ले के शिशु आहार के नमूनों की जांच करने के लिए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों का पालन करेगी। साथ ही उपभोक्ता मामलों के विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही इस मामले पर चर्चा करेंगे।

शिशु दूध में चीनी

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2022 के दौरान नेस्ले की बिक्री $250 मिलियन से ऊपर हो गई थी. इसके सभी सेरेलैक बेबी अनाज में अतिरिक्त चीनी एवरेज 3 ग्राम प्रति सर्विंग मिलाई जाती है. यह पैटर्न दक्षिण अफ्रीका में भी स्पष्ट है, जो अफ्रीका का प्राथमिक बाजार है, जहां सभी सेरेलैक बेबी अनाज उत्पादों में प्रति सर्विंग में 4 ग्राम या अधिक अतिरिक्त चीनी होती है। इसी तरह, 2022 में लगभग 150 मिलियन डॉलर की बिक्री के साथ दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बाजार ब्राजील में, तीन-चौथाई सेरेलैक बेबी अनाज (जिसे म्यूसिलॉन के नाम से जाना जाता है) में प्रति सर्विंग औसतन 3 ग्राम अतिरिक्त चीनी होती है। यह मामला तेजी से चर्चा का विषय बन रहा है।

पश्चिम बंगाल में शुरू हुआ धार्मिक खेला ,रामनवमी के जुलूस पर हुआ पथराव

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

डरे-सहमे दिखे अनुराग डोभाल, मुनव्वर फारूकी के फैन ने किया बवाल

चेतना मंच |

Anurag Doval Viral Video : कुछ दिनों पहले अनुराग डोभाल (Anurag Doval) ने अपने व्लॉग में ‘बिग बॉस 17’ के विजेता मुनव्वर फारूकी (Munawar Farooqui) को बॉक्सिंग मैच का चैलेंज दिया था। जिसके लिए मुनव्वर फारूकी की तरफ से किसी तरह का जवाब नहीं दिया गया था। इन दिनों सोशल मीडिया पर अनुराग डोभाल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें मुनव्वर को चैलेंज देने वाले यूके राइडर के साथ एक ऐसा गेम हो गया है जिसके बाद अनुराग काफी डरे हुए नजर आ रहे हैं।

Anurag Doval Viral Video

सोशल मीडिया पर यूके07 राइडर के नाम से मशहूर Anurag Doval अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। अपने वीडियो के जरिए करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाले अनुराग हाल ही में कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में नजर आए थे जहां उनका झगड़ा घर के किसी ना किसी सदस्य से होता रहता था। ‘बिग बॉस’ का सफर अनुराग के लिए काफी मुश्किल रहा। अनुराग डोभाल ‘बिग बॉस’ शो से बाहर आते ही मेकर्स पर इल्जाम लगाते हुए नजर आए थे। अनुराग का कहना था कि Bigg Boss के घर के अंदर उनके साथ पक्षपात हुआ है।

अनुराग ने मुनव्वर को दी थी धमकी

कलर्स टीवी का रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर आते ही Anurag Doval ने शो के मेकर्स पर आरोप लगाते हुए मुनव्वर को धमकी भी दी थी। अनुराग ने Munawar Farooqui को धमकी देते हुए कहा था कि जिस तरह से मुनव्वर के शो कैंसिल होते आए हैं, वैसे आगे भी उनके शो कैंसिल ही होंगे। इतना ही नहीं कुछ दिन पहले अनुराग ने मुनव्वर फारूकी को बॉक्सिंग का चैलेंज दिया था। जिसे लेकर मुनव्वर की तरफ से किसी तरह का जवाब नहीं दिया गया था।

मुनव्वर के खिलाफ बोलना पड़ा भारी

Munawar Farooqui की फैंस फॉलोविंग किसी से छुपी नहीं है। आए दिन मुनव्वर के फैंस का हुजूम देखने को मिल ही जाता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है जिसमें मुनव्वर के एक फैन ने अनुराग डोभाल पर हमला करने की कोशिश की। वीडियो में अनुराग काफी डरे हुए अपने ड्राइवर को गाड़ी चलाने का अनुरोध करते हुए नजर आ रहे हैं। अनुराग बार-बार अपने ड्राइवर को बोल रहे हैं, ‘संजीव जी चलो फटाफट। वो बाद में स्टार्ट कर लेना, पहले यहां से चलो फटाफट।’


मुनव्वर के फैन ने अनुराग की कर दी पिटाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में Anurag Doval के चेहरे पर डर की झलक साफ-साफ देखी जा सकती है। वीडियो के साथ शेयर किए गए पोस्ट में लिखा गया है कि इस वीडियो में जो शख्स है उनका नाम अनुराग डोभाल है। अनुराग अपने दोस्त से मिलने जा रहे थे। लेकिन रास्ते में कॉफी पीने के लिए उन्होंने एक कॉफी शॉप के पास अपनी कार रोकी, कॉफी शॉप का मालिक मुनव्वर फारूकी का फैन था। कॉफी शॉप के मालिक ने अनुराग को ‘जोकर’ कहते हुए उनका मजाक उडाया जिसके बाद अनुराग ने भी मुनव्वर के बारे में कुछ गलत शब्दों का इस्तेमाल कर दिया। जिससे नाराज कॉफी शॉप के मालिक ने बिना सोचे-समझे अनुराग की पिटाई कर दी। कॉफी शॉप के मालिक की हरकत के बाद Anurag Doval जल्दी से अपनी कॉफी छोड़कर कार में बैठे और वहां से चले गए। फिलहाल आपको जानकारी के लिए बता दें इस मामले को लेकर अनुराग की तरफ से अभी तक किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है।

परिणीति चोपड़ा ने करियर दाव पर लगाकर निभाया अमरजोत का किरदार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, करोड़ों की MDMA ड्रग्स बरामद

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा पुलिस के हाथों एक बड़ी कामयाबी लगी है। हाल ही में ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस,स स्वाट टीम और थाना ईकोटेक-1 पुलिस ने दादरी के एक मकान में ड्रग्स (MDMA) बनाने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के दादरी में यह ड्रग्स फैक्टरी अवैध रूप से भारत में रह रहे नाइजीरियन नागरिक चला रहे थे। इनके पास से 200 किलो से ज्यादा MDMA ड्रग्स बरामद हुआ है।

चार नाइजीरियन हुए गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक- प्रथम पुलिस, स्वाट टीम तथा थाना दादरी पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई के तहत अवैध रूप से मिथाइल एनीडियोक्सी मेथामफेटामाइन (MDMA) बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए चार नाइजीरियन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से 26 किलो 670 ग्राम क्रिस्टल और एमडीएमए पाउडर बरामद किया है। इनके पास से भारी मात्रा में कच्चा माल वह एमडीएमए मादक पदार्थ बनाने में प्रयोग होने वाले कच्चा माल उपकरण, रसायन पुलिस ने बरामद किया है। बरामद माल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार मे करीब 150 करोड रुपए है।

मौके से बरामद हुआ कई सामान

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना ईकोटेक -प्रथम के प्रभारी अनुज कुमार, थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय तथा स्वाट टीम के प्रभारी यतेंद्र सिंह ने एक सूचना के आधार पर बीती रात को गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के पास से ओनय्कची फ्रैंक निवासी नाइजीरिया, तथा इमैनुवल निवासी नाइजीरिया को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने एक कार में रखी हुई एमडीएमए मादक पदार्थ बरामद किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि ओमिक्रान-प्रथम में स्थित एक मकान में वे लोग रहते हैं, तथा वहां पर एमडीएमए और अन्य मादक पदार्थ बनाने की वे लोग फैक्ट्री चलाते हैं।

साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना दादरी रोड के सेक्टर ओमीक्रॉन के मथुरापुर में उक्त मकान में छापा मारकर वहां मौजूद इफेनयी जॅनबॉस्को तथा चिडी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से बनी हुई कुल 26 किलो 760 पर ग्राम क्रिस्टल/ एमडीएमए पाउडर, अवैध रूप से मादक पदार्थ बनाने में प्रयोग होने वाले कच्चा माल, उपकरण, रासायनिक माल व रसायन तथा दो कार बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी नाइजीरिया से आकर भारत में अवैध रूप से रह रहे थे, तथा ये लोग मादक पदार्थ बनाकर देश के विभिन्न भागों में और यहां के विभिन्न विश्वविद्यालय में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को बेचते थे। उन्होंने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की कीमत करोड़ों रुपए है।

Greater Noida News

जेवर एयरपोर्ट का काम हुआ और तेज, उड़ानों का ट्रॉयल जल्दी ही

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

उत्तर प्रदेश का सिसौली गांव एक बार फिर चर्चा में, टिकैत का बयान बना चर्चा का विषय

चेतना मंच |

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के सिसौली गांव में भारतीय किसान यूनियन (BKu) का मुख्यालय है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का यह सिसौली गांव अक्सर चर्चा में रहता है। उत्तर प्रदेश का यह गांव एक बार फिर चर्चाओं के केन्द्र में है। असल में बुधवार को सिसौली में बीकेयू की मासिक पंचायत थी। इस पंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने चुनाव में वोट देने को लेेकर गोल-मोल बयान दिया है। उत्तर प्रदेश के सिसौली गांव से दिया गया नरेश टिकैत का यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है।

क्या कहा नरेश टिकैत ने

आपको बता दें कि 17 अप्रैल को सिसौली में भारतीय किसान यूनियन (BKU) की मासिक पंचायत थी। इस पंचायत में BKU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत को लेकर गोल-मोल बयान दिया गया है। नरेश टिकैत ने कहा कि किसान अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट दें। चुनाव के समय हम फंसकर खड़े हो जाते हैं। कहा कि किसान सरकार के विरोधी तो हो सकते हैं, लेकिन गद्दार नहीं। खेती से शौक तो पूरे नहीं होंगे, लेकिन किसान भूखा भी नहीं मरेगा। वर्तमान में जमीन को बचाने की जरूरत है। संगठन की मासिक पंचायत में टिकैत ने कहा कि वोट करना सबका स्वतंत्र अधिकार है। अपने भविष्य की सोच कर वोट डालनी होगी। नरेश टिकैत ने आगे कहा कि सरकार के सामने  भाकियू ही विपक्ष की भूमिका में है। किसान को संघर्ष करना पड़ेगा। किसान कर्ज में डूबा हुआ है। युवा बेरोजगार है। फसलों के भाव नहीं मिल रहे हैं।

Uttar Pradesh News

अपने-अपने ढंग से मायने निकाल रहे हैं किसान

यहां यह उल्लेखनीय है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। 19 अप्रैल को ही उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित सीट मुजफ्फरनगर में भी मतदान होना है। उत्तर प्रदेश के किसानों को नरेश टिकैत का बयान पूरी तरह से समझ में नहीं आ रहा है। हर कोई इस बयान के अपने-अपने मायने निकाल रहा है। Uttar Pradesh News

आज यह हाल हो रहा जल का, क्या होगा फिर कल का ?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

जेवर एयरपोर्ट का काम हुआ और तेज, उड़ानों का ट्रॉयल जल्दी ही

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के पास स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट के निर्माण का काम और अधिक हो गया है। जेवर एयरपोर्ट के निर्माण का काम देख रही कंपनी ने मई के प्रथम सप्ताह में इस एयरपोर्ट पर हवाई जहाज उड़ाने का ट्रॉयल शुरू करने का फैसला किया है। 29 सितंबर से जेवर एयरपोर्ट से नियमित उड़ान शुरू कर दी जाएगी। इसका मतलब साफ है कि जेवर एयरपोर्ट से 5 महीने में जहाज उडऩे लगेंगे।

जेवर एयरपोर्ट का पहला रनवे हुआ तैयार

जेवर एयरपोर्ट के निर्माण की निगरानी यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) कर रहा है। यीडा के सीईओ…. डा. अरूणवीर सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट का 3900 मीटर लम्बा पहला रनवे बनकर तैयार हो गया है। जेवर एयरपोर्ट से हवाई उड़ाने शुरू करने के लिए आवश्यक उपकरण भी जेवर एयरपोर्ट परिसर में लगने शुरू हो गए हैं। हाल ही में रूस से एएसआर रडार भी मंगाई गई है। यह रडार जेवर एयरपोर्ट के ट्रैफिक सर्विसलांस का काम करेगी। इस प्रकार जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरी गति से आगे बढ़ रहा है। जेवर एयरपोर्ट पर मई के प्रथम सप्ताह में ही जहाज उड़ाने का ट्रॉयल भी शुरू कर दिया जाएगा।

एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट

आपको बता दें कि उत्‍तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के क्षेत्र में एयरपोर्ट स्‍थापित हो रहा है। यह एयरपोर्ट भारत ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। बात पूरे विश्‍व की करें तो अमरीका के दो एयरपोर्ट तथा सउदी अरब के एयरपोर्ट के बाद जेवर एयरपोर्ट विश्‍व का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। जेवर एयरपोर्ट यीडा के क्षेत्र में जेवर तथा उसके आसपास के गांवों की जमीन पर बन रहा है। जेवर एयरपोर्ट कुल पांच हजार हेक्‍टेयर जमीन पर बन रहा है। भारत के अब तक के बड़े से बड़े एयरपोर्ट की बात करें तो देश की राजधानी में स्‍थापित इन्दिरा गांधी एयरपोर्ट (आईजीआई) 2066 हेक्‍टेयर जमीन पर बना हुआ है। नवी मुंबई में बन रहा एक और बड़ा एयरपोर्ट 2320 हेक्‍टेयर जमीन पर स्‍थापित हो रहा है। जेवर एयरपोर्ट पर अन्‍तर्राष्‍ट्रीय कारगो तथा जहाजों को रिपेयर करने वाला रिपेयर सेंटर भी स्‍थापित हो रहा है। जेवर एयरपोर्ट को सड़क मार्ग के द्वारा देश की राजधानी से लेकर पूरे पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश तथा लखनऊ से सीधा जोड़ा जा रहा है। इस एयरपोर्ट का रेल मार्ग के द्वारा पूरे देश से जोड़ने की योजना पर भी काम चल रहा है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि जेवर एयरपोर्ट दुनिया का अनोखा एयरपोर्ट बनेगा।

Greater Noida News in hindi

बड़ी संख्‍या में उड़ान भरेंगे यात्री

यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के CEO डाक्‍टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट से वर्ष 2050 तक बीस करोड़ यात्री प्रतिवर्ष उड़ान भरा करेंगे। प्रतिवर्ष उड़ान भरने के मामले में जेवर एयरपोर्ट देश के सभी हवाई अड्डे को पीछे छोड़ देगा। अब तक के प्राप्‍त आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक के सबसे बड़े एयरपोर्ट आईजीआई से प्रतिवर्ष 6 करोड़ यात्री उड़ान भरते हैं। वर्ष 2024 तक आईजीआई से 10 करोड़ यात्री उड़ान भर सकेंगे। उसके बाद इस एयरपोर्ट की क्षमता नहीं बढ़ सकेगी। जेवर एयरपोर्ट से 2050 तक बीस करोड़ यात्री उड़ान भरेंगे। इस प्रकार हर मामले में जेवर एयरपोर्ट अव्‍वल साबित होगा।

ग्रेटर नोएडा में दिखा तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार की हुई मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

आखिर पाकिस्तान में क्यों बैन है X? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

चेतना मंच |

Pakistan Ban Twitter :  पाकिस्तान के लोगों के लिए एक बूरी खबर है, दरअसल पाकिस्तानी अब एक्स (ट्विटर) का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। पाकिस्तान की सरकार ने अपने देश में एक्स को बैन कर दिया है। दरअसल पाकिस्तान सरकार ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर बैन को लेकर पहले भी आदेश जारी किया था। आइए जानते है आखिर पाकिस्तान में एक्स बैन क्यों किया गया।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) को बैन किया है। पाकिस्तान सरकार ने सुरक्षा का हवाला देते हुए फरवरी में ही एक्स को बैन करने का आदेश जारी कर दिए थे। लेकिन पाकिस्तान सरकार ने आज यानी 18 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर बैन को कंफर्म कर दिया है। वहीं पाकिस्तान के सिंध हाई कोर्ट (SHC) ने सरकार को एलन मस्क के एक्स पर लगे बैन को रद्द करने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने पाकिस्तान सरकार को एक हफ्ते के अंदर अपना बैन हटाने को कहा है।

Pakistan Ban Twitter

पाकिस्तान सरकार ने सुरक्षा मामलों का दिया हवाला

मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान सरकार द्वारा कोर्ट में दायर किए गए हलफनामे के मुताबिक, एक्स प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग के संबंध में नेशनल सिक्योरिटी की चिंताओं को दूर करने में एक्स की विफलता के कारण बैन लगाना जरूरी हो गया है। फिलहाल X की तरफ से इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

फरवरी 2024 से पाकिस्तान में नहीं चल रहा ‘X’

बता दें कि इसी साल फरवरी में कई पाकिस्तानी यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर X इस्तेमाल न करने की दिक्कत को साझा किया था। यानी इस साल फरवरी 2024 से एक्स नहीं पाकिस्तान में काम नहीं कर रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में फरवरी 2024 से ही ट्विटर (X) काम नहीं कर रहा है। पाकिस्तान में लगाया गया ये बैन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लंबे वक्त से सस्पेंड रहने को कंफर्म करता है। कई यूजर्स ने भी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के जरिए X पर लगे बैन को कंफर्म किया है।

ये है मामला

खबरों के मुताबिक पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव हुए थे। इस दौरान पाकिस्तान सरकार द्वारा कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक किया गया था। वोटिंग वाले दिन पाकिस्तान में पूरा दिन इंटरनेट सर्विस को बंद रखा गया था। हालांकि, चुनाव के बाद कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वापस वैसे ही काम करने लगे थे। लेकिन यूजर्स X को एक्सेस नहीं ले पा रहे थे। Pakistan Ban Twitter

वीडियो देखकर एक शख्स ने बना डाली खतरनाक चीज, पुलिस देखकर रह गई हैरान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में जुटी नोएडा शहर की प्रमुख हस्तियां, कमल खिलाने का वायदा

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा के सेक्टर-12 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया। नोएडा शहर के सेक्टर-12 में स्थित भाऊराव देवरस स्कूल में हुए इस सम्मेलन में नोएडा शहर की तमाम बड़ी हस्तियां नजर आईं। इस मौके पर ऐसा लग रहा था मानो पूरा नोएडा शहर ही सेक्टर-12 में आ गया हो। सम्मेलन में बाकायदा प्रस्ताव पास करके नोएडा सीट से भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा को जिताकर क्षेत्र में एक बार फिर कमल का फूल खिलाने का ऐलान किया गया।

नोएडा की तमाम नामी हस्तियां रही मौजूद

नोएडा के सेक्टर-12 में स्थित भाऊराव देवरस स्कूल में आयोजित भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में नोएडा लोकमंच के अध्यक्ष महेश सक्सेना, प्रसिद्ध शिक्षाविद तथा एकेसी उद्योग समूह के निदेशक आनन्द चौहान, प्रसिद्ध व्यापारी नेता डी.पी. गोयल, चन्द्रलेखा समूह के प्रबंध निदेशक एच.पी. सिंह परिहार, सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना कुमार शर्मा, फोनरवा के संरक्षक त्रिलोक शर्मा, फोनरवा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, अरूण त्रिपाठी, सुबोध कुमार, आर.एन. गर्ग तथा अरूण मिश्रा समेत बड़ी संख्या में नोएडा शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। प्रबुद्ध सम्मेलन में एक सुर में नोएडा सीट से भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा को समर्थन करने तथा चुनाव में विजयी बनाने का संकल्प लिया गया।
नोएडा के प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए नोएडा से भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा ने क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को गिनवाया।

उमा शर्मा ने घर-घर मांगे वोट

इस दौरान नोएडा सीट से भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा की पत्नी डा.उमा शर्मा ने नौएडा के सैक्टर-22 स्थित जे,आई,एच,ई,बी ब्लाकों में रह रहें निवासियों से मिलकर सभी लोगों से मतदान करने की अपील की।

नोएडा में जन संपर्क के दौरान डा. उमा शर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में डा. महेश शर्मा जी ने गौतमबुद्ध नगर में बड़े-बड़े विकास प्रोजेक्टों को इस क्षेत्र लाकर गौतमबुद्धनगर का नाम विष्व पटल पर स्थापित किया है। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व के विकसित राष्ट्र की श्रेणी में विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर है। आज पूरे देश मे बड़े-बड़े राष्ट्रीय राजमार्गो का निर्माण कराया जा रहा, प्रत्येक जनपदों में अस्पताल/मेडिकल कालेजों का निर्माण कराया जा रहा है। भाजपा सरकार के दौरान बंद पड़ी हवाई पटिट्यों को पुन:विकास कराया गया और आज जेवर में विश्व स्तरीय हवाई अड्डे का निर्माण कराया जा रहा है।

जनसपंर्क के दौरान नोएडा में महिला मोर्चा अध्यक्ष शारदा चतुर्वेदी, जिलामंत्री डिम्पल आनन्द, सुनीता शर्मा, किरण भारद्वाज, अंजना सबलोक, मंजू शर्मा, गीता चोपडा, दुर्गा शर्मा, किरण चन्दोला, सरिता दीपाली दीक्षित समेत बड़ी संख्या में नोएडा शहर की महिलाएं मौजूद रहीं।

Noida News

आज यह हाल हो रहा जल का, क्या होगा फिर कल का ?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

यूपी बोर्ड के टॉपर्स किए जाएंगे सम्मानित! इनाम में मिलेगी इतनी धनराशी

चेतना मंच |

UP Board Result 2024 : जल्द ही उत्तर प्रदेश बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि उत्तर प्रदेश बोर्ड दोनों ही कक्षाओं के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 20 से 25 अप्रैल के बीच जारी कर सकता है। फिलहाल उत्तर प्रदेश बोर्ड की ओर से रिजल्ट की कोई भी निर्धारित तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि उत्तर प्रदेश बोर्ड जल्द ही रिजल्ट जारी कर देगा।

चेकिंग का काम हुआ पूरा

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश बोर्ड ने परीक्षाओं की सभी कॉपियों को चेक करने का काम मार्च के आखिर तक खत्म कर लिया है। जिसके बाद से रिजल्ट जारी करने की तैयारियां की जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ कागजी कार्रवाई पूरे होने के बाद रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेने वाले सभी छात्रों को वेबसाइट पर नजर बनाएं रखने की सलाह दी गई है।

टॉपर्स को किया जाएगा सम्मानित

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश बोर्ड की तरफ से परीक्षा में टॉपर्स बनने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा। टॉपर्स की सूची में शामिल छात्रों को इनाम के तौर पर नकद राशि दी जा सकती है। पिछले साल यानी 2023 में यूपी सरकार की तरफ से राज्य में 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपर्स को नकद पुरस्कार दिए गए थे। इसके लिए 4.73 करोड़ रुपये भी अलॉट किए गए थे। इसमें लखनऊ के मेधावी छात्रों के लिए अधिकतम 29 लाख रुपये का बजट रखा गया और राज्य स्तरीय मेरिट में लखनऊ के 25 मेधावी छात्रों को एक-एक लाख रुपये दिये गए थे।

पिछले साल भी किया गया था सम्मानित

वहीं, साल 2023 में यूपी बोर्ड की जिला स्तरीय मेरिट सूची में स्थान पाने वाले 20 छात्रों को 21-21 हजार रुपए से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा साल 2022 में हाईस्कूल या इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की गई थी। साथ ही टॉपर्स को एक लैपटॉप भी दिया गया था। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि उत्तर प्रदेश बोर्ड की तरफ से इस साल भी टॉपर्स के लिए अवॉर्ड की घोषणा की जा सकती है।

हल्की बारिश के बाद अब यूपी में बढ़ेगा गर्मी का कहर, जानें आने वाले दिनों का हाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

आज यह हाल हो रहा जल का, क्या होगा फिर कल का ?

चेतना मंच |

अंजना भागी

Noida News : नोएडा में आर डब्लू ऐ अध्यक्ष बन जाना कोई मामूली काम नहीं है। यानी पूरे सेक्टर की सुविधाओं और शिकायतों का निरंतर चलने वाला सिलसिला आपकी ड्यूटि बन जाती है। आप सुबह उठते हैं तो इस फोन कॉल के साथ देखिए गर्मी इतनी है। पानी 8 बजे ही चला गया । प्रेशर इतना कम ? अब हम क्या करें? दूसरा फोन आप कुछ तो करें देखें तो सही हमारा हाल ? तीसरा फोन, बेकार हैं अध्यक्ष?  इलेक्शन के समय में वोट मांगने आ जाते हैं, काम कुछ करवाते नहीं। ऐसे ही कुछ दिन की शुरुआत होती है। शाम भी कुछ समस्याओं तथा जिन समस्याओं का समाधान हो गया उनकी खुशी के साथ आती है। मैं अपने ऑफिस की एडिटर मीट के सालाना कार्यक्रम से लौट रही थी। जमुना जी के पुल पर जब जमुना जी की ओर देखा दिल धक सा रह गया । जमुना जी के नाम पर कुछ पतली काली सी धाराएं? बह रही थीं। अभी अप्रैल का महीना है । मई जून बाकी हैं। यही हाल अब गंगा जी का भी हो रहा है। जब जल कम हो रहा है हम उसका ध्यान नहीं कर रहे ? तो कल हमारा क्या होगा इसके लिए जिम्मेदारी भी हमारी ही बनेगी।

वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आज की जरूरत

Noida News 

यहां पर मैं नोएडा के सीईओ डॉ लोकेश एम  के बारे में जरूर लिखना चाहूंगी जिन्होंने आते ही सबसे पहले हर पार्क में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर बहुत ज्यादा जोर दिया है। उन्होंने तो अपना कार्य कर दिया लेकिन आगे जिम्मेदारियां हमारी हैं। क्या हम भी कुछ ऐसा कर रहे हैं? जहां भी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बने हैं। जब बारिश आती है हम कम से कम देखने अवश्य जाएं । क्या पानी का ढाल सही है ? बरसात का जल हार्वेस्टिंग सिस्टम के अंदर जा रहा है। यदि नहीं जा रहा है तो फोरन जो गड्ढे बनाए गए हैं वहाँ नाली रखी गई हैं उसमें स्पेस बनवाएं या नोएडा प्राधिकरण को शिकायत कर उसका ढ़ाल बनवाएं ताकि जल की एक बूंद भी सीवर या नालों में ना जाकर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम में ही जाये। यह तो बहुत छोटी सी सोच है। हमारे घर की छत पर बरसात में खूब पानी बरसता है। क्या कभी हमने ध्यान दिया कि जहां हमारा पतनाला गिरता है। कम से कम वहां पर एक स्क्वायर मीटर चौड़ा और लंबा कच्चा गड्ढा छोड़ दें ताकि हमारी छत का पानी कच्ची भूमि पर गिरे। थोड़ी देर ऊपर तक आएगा लेकिन बाद में सब वही कच्चा स्थान सोख लेता है और धरती के अंदर चला जाता है। यह सच है कि हम लाखों रुपया घर के रिनोवेशन पर लगा देते हैं । चारों तरफ पक्का पक्का और सिर्फ पक्का यहां तक कि उस पर गिरती पेड़ों की पत्तियां भी हमें अच्छी नहीं लगती। सामने खड़े पेड को देख कर भी दिल करता है अगर यह यहाँ ना हो तो हमारी चार गाड़ियां खड़ी हो जाएं। लेकिन यदि हम वायु और जल की परवाह ही नहीं करेंगे तो कल कितना भयानक हो सकता है, शायद हम शहर छोड़ कर ही जाये। अपने बच्चों को, बड़ों को, घर में काम करने आने वाली सहायिका सभी को सावधान करें कि गर्मी है पानी उतना ही आएगा जितना पहले आपके पास आ रहा था उससे कम आ सकता है अधिक की तो गुंजाइश ही नहीं है। इसलिए जल की एक बूंद भी व्यर्थ ना बहाएं। खासकर ऐसे में आरडब्ल्यूए के एग्जीक्यूटिव मेंबर्स पूरी टीम की ही खास जिम्मेदारी बन जाती है यदि कहीं भी कोई पाइप लगाकर जल बर्बाद कर रहा है उसे रोकें । एक गाड़ी धोने के लिए गेलेंन ऑफ वाटर बहा रहा है तो उसे तुरंत रोकें किसी ने भी अपने घर में सबमर्सिबल पंप लगा रखा है तो भी, माना उसने अपना पैसा खर्च किया है लेकिन धरती का दोहन करने का अधिकार किसी को भी नहीं है।

 

 

Noida News

जल सबका है आज इसका संरक्षण करेंगे तो हमारा कल भी सुरक्षित होगा

जल सबका है आज इसका संरक्षण करेंगे तो हमारा कल भी सुरक्षित होगा क्योंकि प्रकृति से जैसे हम लेते हैं हमें उस लौटाना भी होगा। अपनी अगली आने वाली संततियों के लिए नहीं तो यदि हमने ही इतना दोहन कर दिया तो आगे अपने आने वालों के लिए हम क्या छोड़ कर जाएंगे? सुखी बंजर धरती ? सिर्फ अपना मन और सोच को बड़ी करें । नोएडा प्राधिकरण का साथ दें। अगर नल खराब है टपक रहा है फौरन वाशर बदलवाएं। जो भी सब्जी भाजी चावल दाल धोते हैं उसका पानी एक बर्तन में इकट्ठा करें । उसको जाकर पौधों को डालकर आए । पौधों को पानी जहां भी डालना है बाल्टी या लोटे से डालें। हाथ में पाइप लेकर कृपया जल का अपमान ना करें । एक गमले में एक गिलास पानी या एक लोटे पानी से काम चलता है वहां हम एक बाल्टी पानी बहा देते हैं। जल का सम्मान स्वयं करें बच्चों को सिखायें। अगर आपके आस पड़ोस में कोई बर्बादी करता है तो कृपया उसे भी जाकर समझाएं क्योंकि आगे आगे इससे भी बुरा समय आ सकता है। नोएडा में जब जल की कमी पड़ती है तो सड़कों पर रहने वाले भी पाइप में तोड़कर छेद कर देते हैं वहां से जब तेज प्रेशर से पानी निकलता है तो वे वहीं अपना नहाना धोना, कपड़े धोने का कार्य करते हैं। जो छेद किया होता है या पाइप डैमेज किया होता है वहां से लगातार पानी बहता है इसीलिए गर्मियों में आए दिन कभी यहां की पाइपलाइन टूट गई कभी वहां की पाइपलाइन टूट गई कहीं नीचे पानी गिर रहा है यह समस्याएं बहुत बढ़ जाती हैं । आगे आगे हम सभी देखेंगे भी कहीं पानी की पाइपलाइन टूटी है कुछ दिक्कत है और उसकी कंप्लेंट करें। आप नहीं करना चाहते तो नोएडा में आर डब्लू के किसी भी मेंबर को शिकायत करें और उसे ठीक करवाएं। यदि हम जल आज बचाएंगे तभी हमारा कल और भविष्य सुरक्षित होगा नहीं तो फिर क्या होगा कल का क्योंकि बिन पानी सब सून। Noida News

उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश का लाडला बेटा बन गया है आदित्य

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

परिणीति चोपड़ा ने करियर दाव पर लगाकर निभाया अमरजोत का किरदार

चेतना मंच |

Amar Singh Chamkila : ‘अमर सिंह चमकीला’ (Amar Singh Chamkila) इन दिनों दर्शकों से खूब प्यार बटोर रहा है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा (Diljit Dosanjh and Parineeti Chopra) का जबरदस्त किरदार देखकर फैंस दोनों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अपनी एक्टिंग से Amar Singh Chamkila फिल्म में जान भरने वाले दिलजीत और परिणीति ने दर्शकों के दिल में जगह बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन क्या आप जानते हैं परिणीति चोपड़ा ने इस फिल्म के लिए अपना करियर दांव पर लगा दिया था। जी हां परिणीति को अमरजोत  के किरदार  में ढ़लने  के लिए अपना 16 किलो वजन बढ़ाना पड़ा था। जिसके लिए उनके को-स्टार्स ने उन्हें आगाह किया था कि इस ट्रांसफॉर्मेशन का उनके करियर पर बुरा असर पड सकता है। लेकिन परिणीति ने इसकी परवाह ना करते हुए Amar Singh Chamkila में अमरजोत का किरदार निभाना मुनासिब समझा।

अमरजोत के किरदार से बटोरी तारीफें

Parineeti Chopra अपनी नई फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में अपनी धमाकेदार परफॉरमेंस के लिए खूब तारीफें बटोर रही हैं। फिल्म में परिणीति खुद को अमरजोत के किरदार में बखूबी ढालती हुई नजर आई। परिणीति का किरदार देखकर साफ पता लगाया जा सकता है कि उन्होंने अमरजोत के किरदार में ढ़लने के लिए काफी मेहनत की है।

किरदार के खिलाफ थे परिणीति के साथी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परिणीति चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि, एक समय था जब उनके साथी कलाकारों ने उन्हें आगाह किया था कि अगर उन्होंने ‘चमकीला’ फिल्म में काम किया तो उनका करियर खत्म हो सकता है। इसके अलावा परिणीति का कहना ये भी था कि उनके बहुत से साथी कलाकार अमरजोत के किरदार के खिलाफ थे।

परिणीति ने ठानी थी फिल्म करने की जिद्द

परिणीति चोपड़ा का कहना है कि, ‘मुझे याद है मैंने अपने बहुत से साथी कलाकारों को बताया था कि मैं Amar Singh Chamkila फिल्म कर रही हूं जिसके लिए मैं वजन बढ़ाऊंगी। उनमें से बहुतों ने कहा, ‘तुम पागल हो गई हो? तुम्हारा दिमाग खराब है? तुम अपना करियर खत्म कर लोगी। ये फिल्म मत करो। ‘ लेकिन मेरे मन ने कहा, ‘नहीं, मैं ये फिल्म जरूर करूंगी।’

इस फेमस साउथ एक्टर के पास है करोड़ो की घड़ी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

गुरुवार को भगवान नरसिंह की पूजा से मिलेगी तंत्र बाधा,मुकदमें और रोगो से मुक्ति

चेतना मंच |

Guruvar Puja : भगवान नृसिंह की पूजा करने से तंत्र बाधा,भूत ,पिशाच आदि का डर नही रहता है । इनकी पूजा से असाध्य रोग से छुटकारा भी मिलता हैं । इन्हे भगवान विष्णु का पांचवा अवतार माना जाता हैं ।

भगवान नरसिंह की पूजा का महत्व:

पुराणों के अनुसार भगवान नरसिंह को विष्णु जी का पांचवा अवतार माना गया है । भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लियें स्वयं भगवान विष्णु ने नरसिंह का अवतार लिया था। भगवान नरसिंह को उग्रहरि भी कहा जाता है। गुरुवार का दिन इनकी पूजा उपासना का माना जाता हैं । धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गुरुवार के दिन भगवान नरसिंह की पूजा उपासना करने से भक्त के जीवन के सारे दुख समाप्त हो जातें है । इनका प्राकट्य गोधूली वेला के समय खंभे से हुआ था।मान्यता है कि जो भी व्यक्ति इनकी पूजा करता हैं उसकी सभी प्रकार के संकटों से,दुर्घटनाओं से रक्षा होती है । व्यक्ति के सभी प्रकार के मुकदमें ,शत्रु और तंत्र बाधा शांत होती हैं । भगवान नृसिंह के दिव्य कवच के पाठ से इन सभी तरह की नेगेटिविटी से बचा जा सकता है।

कैसे करे नरसिंह भगवान की पूजा: Guruvar Puja 

प्रातःकाल सुबह उठकर स्नान करके साफ वस्त्र धारण करने चाहिए ।घर की और पूजा के स्थान को साफ़-सुथरा करे। भगवान नरसिंह के सामने घी का दीपक जलाये । उन्हें पुष्प और प्रसाद अर्पित करे। इसके बाद भगवान नरसिंह के मंत्रो का जाप करे। मंत्र जाप का समय मध्यरात्रि हो तो उत्तम होगा। साधक को अपनी मनोकामना बोलते हुए मंत्रो का जाप शुरु कर सकतें हैं । साधक को व्रत रखने पर दूध और फल का ही सेवन करना चाहिये ।

भगवान नृसिंह के बीज मंत्र। :

इस मंत्र का जाप करने से भगवान नरसिंह प्रसन्न होते हैं और सभी प्रकार की बाधाओं और निगेटिव एनर्जी से मुक्त करते है ।

।। ॐ श्रौं’क्ष्रौं ।।

।। ॐ श्री लक्ष्मीनृसिंहाय नम:।।

Guruvar Puja

भगवान नरसिंह के चमत्कारी उपाय:

1) इसके अलावा मंत्र का जाप करते वक्त नरसिंह देवता को मोर का पंख चढ़ाना चाहिए। इससे कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है व धन की वृद्धि होती है।

2) भगवान नरसिंह को दही अर्पित करने से मुकद्दमों में विजय मिलती है।

3) भगवान नरसिंह को लोहे की कील चढाने से बुरे ग्रह टलते हैं।

4) भगवान नरसिंह को चंदन का लेप देने से रोगो से मुक्ति मिलती हैं ।

5) भगवान नरसिंह को नागकेसर अर्पित करने से धन की प्राप्ति होती है ।

नौ अथवा 9 की संख्या में छुपा हुआ है बड़ा चमत्कार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

वीडियो देखकर एक शख्स ने बना डाली खतरनाक चीज, पुलिस देखकर रह गई हैरान

चेतना मंच |

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुनकर उत्तर प्रदेश पुलिस भी हैरान रह गई। असल में एक शख्स यूट्यूब से ऐसी चीज सीख डाली जिसे देखने के बाद पुलिस को भी यकीन नहीं हुआ। सबसे बड़ी हैरान करने वाली बात यह है कि जिस शख्स ने यूट्यूब से खतरनाक चीज सीखे है, वो अनपढ़ है। इतना ही नहीं उसे ठीक से फोन का इस्तेमाल करना भी नहीं आता। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शख्स ने यूट्यूब से वीडियोज देखकर अवैध असलहे बनाने की फैक्ट्री खोल डाली। जिसे देखकर पुलिस खुद हैरान रह गई। उसके पास से बड़ी मात्रा में बने और अधबने असलहे बरामद हुए हैं। इस बारें में पुलिस वालों को भी यकीन नहीं रहा होगा कि कोई यूट्यूब पर वीडियो देखकर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री को भी खोल सकता है, हैरात की बात यह है कि उत्तर प्रदेश की बरेली में रहने वाला ये शख्स अनपढ़ है और ठीक से मोबईल इस्तेमाल करना नहीं जानता। उसने न सिर्फ अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री खोल डाली बल्कि कुछ ही दिनों से मोटा मुनाफा भी कमा रहा था।

पुलिस ने की छापेमारी

दरअसल जब इस बारें में मुखबिरों जरिए से पुलिस को इस बात का पता चला तो उत्तर प्रदेश की पुलिस ने छापा मार कर इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया। इसके अलावा पुलिस के अधिकारी भी यह देखकर चौंक गए कि एक अनपढ़ व्यक्ति ने YouTube वीडियोज देखकर कैसे अवैध हथियारों की फैक्ट्री बना डाली और फैक्ट्री में दर्जनों की संख्या में हथियार भी रखे थे। वो शख्स उन हथियारों को जल्द ही मार्केट में अच्छे दामों में बेचने वाला था। दऱअसल पकड़े गए आरोपी का नाम मोहिद बताया जा रहा है, वह बहेड़ी के गांव भौना का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

पुलिस ने पूछा तो शातिर बोला- मैं अनपढ़ हूं

आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने जब आरोपी मोहिद, पुत्र खलील से पूछताछ की तो उसने कहा कि मैं अनपढ़ हूं। मोबाइल पर बोलकर यूट्यूब पर सर्च करता था कि तमंचा कैसे बनाया जा सकता है। उन्हीं वीडियो को देखता रहा और सीखता रहता था। मोहिद ने वीडियो देखकर सिंगल बैरल बंदूक, 12 बोर की राइफल ,315 बोर का तमंचा बनाना सीख लिया था और कुछ लोगों को सप्लाई भी कर चुका था। इस बारें में अधिकारी ने बताया कि थाना बहेड़ी पुलिस द्वारा YouTube पर देखकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते हुये एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से राइफल, बंदूक, तमंचे सहित 04 बने व 03 अधबने अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए है। Uttar Pradesh News

इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें अपने जरूरी काम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

पश्चिम बंगाल में शुरू हुआ धार्मिक खेला ,रामनवमी के जुलूस पर हुआ पथराव

चेतना मंच |

West Bengal News : पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले धार्मिक खेला शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी हो या विपक्ष दोनों तरफ से धार्मिक ध्रुवीकरण के प्रयास शुरू हो गए हैं। इस बीच रामनवमी के जुलूस पर पत्थर बाजी से पूरे पश्चिम बंगाल में बवाल मचा हुआ है। झड़प के दौरान सात लोग घायल हो गए, जिन्हें मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी घायलों को मामूली चोटें आई हैं। इस बीच इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है। साथ ही अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भी मौके पर तैनात कर दिया गया है। आपको बता दें यह घटना पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई थी।

इलाके में लगी धारा 144

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई इस झड़प के बारे में पुलिस ने बताया कि यह झड़प पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर इलाके में हुई थी। इस इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। तनाव की स्थिति के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। हालांकि, रात में झड़प की कोई नई घटना नहीं हुई। फिलहाल स्थिति को नियंत्रण कर लिया गया है।

क्या था पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर इलाके में 17 अप्रैल को रामनवमी शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान कुछ लोगों ने अपनी छतों से जुलूस पर पथराव करना शुरू कर दिया। जिससे रामनवमी शोभायात्रा के दौरान बवाल हो गया। देखते ही देखते बवाल इस कदर हुआ कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। इस दौरान एक धमाका भी हुआ जिसमें एक महिला घायल हो गई।

कई इलाकों में हुई थी झडप

आपको बता दें रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में भी झड़प की घटना हुई है। यहां रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुई झड़प में चार लोग घायल हो गए। वहीं इस झडप को लेकर बीजेपी का आरोप है कि शोभायात्रा पर पथराव किया गया था। पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े। साथ ही बीजेपी का आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने पार्टी के पांचकार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच बीजेपी की उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल मौके पर पहुंची और पार्टी कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की। पॉल की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टायर जलाए और बेल्डा-कांठी राजमार्ग को ब्लॉक कर रातभर प्रदर्शन किया। वहीं, नंदीग्राम में बीजेपी दफ्तर जलाने का भी आरोप है। West Bengal News

दुकानों में भी की गई तोड़फोड़

इसके अलावा बंगाल बीजेपी की ओर से आरोप है कि रामनवमी शोभायात्रा की रैली पर पथराव किया गया और रास्तों पर मौजूद दुकानों में तोड़फोड़ की गई। बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जा रही थी। लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर में शोभायात्रा पर पथराव किया। लेकिन हैरान करने की बात यह है कि इस बार ममता सरकार की पुलिस भी इन शरारती तत्वों के साथ मिल गई और रामभक्तों पर आंसू गैस के गोले दागने लगी। ऐसा इसलिए किया गया ताकि इस रामनवमी की शोभायात्रा को रोका जा सके।

वहीं इस मामले को लेकर सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हस्तक्षेप करने और रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री के भड़काऊ भाषण की वजह से पश्चिम बंगाल के इलाकों में रामनवमी शोभायात्रा पर हमला किया गया। सीएम के भड़काऊ भाषण की वजह से कुछ शरारती तत्वों को इतना हौंसला मिल रहा है। इन लोगों को ये भरोसा मिल गया कि प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा। मैंने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पत्र लिखकर उनसे तत्काले मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है और घटना की एनआईए जांच की मांग की है। साथ ही मैंने चुनाव आयोग से भी आग्रह किया है कि वे इस तरह के भड़काऊ भाषण को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई करे।

ममता बनर्जी ने दी थी पहली ही चेतावनी

आपको बता दें यह घटना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रामनवमी पर दंगे भड़कने की चेतावनी के कुछ दिनों बाद हुई है। इस दौरान उन्होंने कहा था कि रामनवमी के मौके पर राज्य में दंगे भड़काने की साजिश रची जा रही है। ममता बनर्जी ने एक चुनावी रैली में आरोप लगाया था कि वे आज दंगे में शामिल होंगे। दंगा होने की संभावना है और वे दंगा करके और वोट लूटकर चुनाव जीतेंगे। पिछले साल बंगाल में रामनवमी समारोह में भी हिंसा हुई थी, जिससे भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच बड़े पैमाने पर टकराव हुआ था। इस दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि आज भी, सिर्फ बीजेपी के निर्देश पर मुर्शिदाबाद के DIG को बदल दिया गया। अब अगर मुर्शिदाबाद और मालदा में दंगे होते हैं, तो उसकी जिम्मेदारी चुनाव आयोग को लेनी होगी। बीजेपी दंगे और हिंसा भड़काने के लिए पुलिस अधिकारियों को बदलना चाहती थी। अगर एक भी दंगा होता है, तो ईसीआई जिम्मेदार होगा क्योंकि वे यहां कानून व्यवस्था की देखभाल कर रहे हैं।

West Bengal News

अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, 10 लोगों की मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें अपने जरूरी काम

चेतना मंच |

Bank Holiday Election : लोकसभा चुनाव शुरू होने वाले हैं, पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होंगे। ऐसे में कुछ राज्यों में बैंक को लेकर भी एडवजारी जारी की है। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आज ही निपटा सकते हैं। क्योंकि 19 अप्रैल को कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

Bank Holiday Election

दरअसल जिन शहरों में चुनाव होगा। वहां सरकारी और निजी दोनों ही दफ्तरों में अवकाश रहेगा। ऐसे में आपको जान लेना चाहिए कि किन शहरों में 19 अप्रैल को कहां बैंक बंद रहेंगे।

इन शहरों बंद रहेंगे बैंक?

खबरों के मुताबिक, 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण होना है। लोकसभा के पहले चरण के मतदान अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव, तमिलनाडु के कन्नियाकुमारी जिले में विलवनकोड में उपचुनाव है। साथ ही उत्तराखंड, असम और नागालैंड में भी आम चुनाव होना है, इसके कारण देहरादून, चेन्नई, ईटानगर, जयपुर, कोहिमा, नागपुर और शिलोंग में छुट्टी है। यानी इन सभी जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।

Bank Holiday Election

यहां होंगे चुनाव

मिली जानकारी के अनुसार ऊपर दिए गए राज्यों के अलावा असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप और पुडुचेरी और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में भी पहले चरण के अम चुनाव होने है। हालांकि, आरबीआई द्वारा इन राज्यों में बैंकों की छुट्टी को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है। आपको बताते चले की आरबीआई के द्वारा साल की शुरुआत में बैंकों की छुट्टियों का एक कैलेंडर निकाला जाता है और इसी के हिसाब पूरे साल बैंक बंद का अवकाश रहता है। जब भी इसमें कोई बदलाव किया जाता है तो केंद्रीय बैंक द्वारा इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाता है।

Bank Holiday Election

हल्की बारिश के बाद अब यूपी में बढ़ेगा गर्मी का कहर, जानें आने वाले दिनों का हाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

दिल्ली-NCR वालों को झेलना पड़ेगा हैवी ट्रैफिक, मेंटेनेंस के चलते बंद रहेगा ये फ्लाईओवर

चेतना मंच |

Delhi News : दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए दो महीने काफी मुश्किलों भरे होने वाले हैं, खासतौर पर उनके लिए जो मथुरा रोड के रास्ते आश्रम से बदरपुर के बीच आते-जाते हैं। दरअसल हाल ही में पीडब्लूडी सरिता विहार फ्लाईओवर की मरम्मत और एक्सटेंशन का काम शुरू किया गया है। जिस वजह से दिल्ली वालों को ट्रैफिक का सामना करने पड़ सकता है। इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी एनओसी(NOC) दे दी है। जिसमें कहा गया है कि जब तक काम चलेगा, उस दौरान सरिता विहार फ्लाईओवर के आस-पास का सारा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा।

कब से शुरू होगा मेंटिनेंस का काम

मिली जानकारी के अुसार दिल्ली के सरिता विहार फ्लाईओवर में मेंटिनेंस का काम 1 मई से शुरू होगा और 60 दिनों के अंदर यह काम दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 1 मई से 31 मई तक आश्रम से बदरपुर जाने वाले कैरिज-वे की मरम्मत की जाएगी। दूसरे चरण में 1 जून से 30 जून तक बदरपुर से आश्रम की तरफ जाने वाले कैरिज-वे को रिपेयर किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस दौरान फ्लाईओवर के लूप की भी मरम्मत की जाएगी। ऐसे में दिल्ली वालों को भारी जाम से जूझना पड़ सकता है।

दो दशकों से भी ज्यादा पुराना है फ्लाईओवर

दिल्ली के सरिता विहार फ्लाईओवर पर होने वाले मेंटिनेंस के काम के बारे में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल भी फ्लाईओवर की मरम्मत का प्लान बना था, लेकिन काम किसी कारण के चलते टल गया। इस रास्ते से रोज लाखों लोग दिल्ली से फरीदाबाद और नोएडा के बीच आते-जाते हैं। रात और दिन के वक्त बड़ी संख्या में कमर्शल गाड़ियों की आवाजाही भी होती है। आस-पास कई बड़ी रिहायशी कॉलोनियां, रेलवे स्टेशन और इंडस्ट्रियल एरिया भी हैं। दो दशक से भी ज्यादा समय से पुराने इस फ्लाईओवर की हालत लगातार खराब हो रही है। ऐसे में इसकी जल्द से जल्द मरम्मत की जाने की जरूरी थी।

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को ट्रैफिक जाम से बचने के लिए इस रास्ते से बचने की सलाह दी है। सलाह के मुताबिक, मथुरा रोड पर आश्रम से बदरपुर और फरीदाबाद की ओर जाने वाले यात्री सरिता विहार फ्लाईओवर स्लिप रोड से रोड नंबर 13ए लें, और मथुरा रोड पर पहुंचने के लिए रोड नंबर 13ए पर यू-टर्न लें।

सामाजिक संगठन भी उतरे लोकसभा चुनाव में, चला रहे हैं जागरूकता अभियान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

हल्की बारिश के बाद अब यूपी में बढ़ेगा गर्मी का कहर, जानें आने वाले दिनों का हाल

चेतना मंच |

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम अपने चरम पर है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत सीतापुर, बाराबंकी लखीमपुरखीरी और अन्य कई जिलों में दिन के समय चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर रखा है। हाल ही में मौसम विभाग की ओर से कुछ जगहों पर बारिश , बिजली और बादल गरजने की साथ तेज हवाओं के चलने की संभावनाएं जातई गई थी, जोकि आने वाली 20 अप्रैल तक कुछ क्षेत्रों पर सीमित रह सकती है। लेकिन उसके बाद पूरे उत्तर प्रदेश को भीषण गर्मी का सामना करने को मिल सकता है।

पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले 18 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही है। इसके साथ ही कई इलाकों में बिजली के गरजने और बारिश के आसार है। इस दिनों कुछ क्षेत्रों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है। वहीं इस बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क होने की संभावना जताई गई है। इस हिस्से में कहीं-कही पर 25 से 35 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।

UP Weather Update

इन दिनों मौसम रहेगा शुष्क

वहीं इसके साथ ही 19 अप्रैल पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ इलाकों में बारिश और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान दोनों हिस्सों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चलने के आसार है। इस समय कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के स्पीड से तेज हवा और बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। वहीं 20 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार है जबकि पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने के आसार है। 21, 22 और 23 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश के इस बेटे पर सबको नाज़, गरीबी में संघर्ष कर UPSC किया क्रैक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

नोएडा का ताजा समाचार, सारी खबरें एक साथ

चेतना मंच |

Noida News : आपका अपना मीडिया प्लेटफार्म चेतना मंच www.chetnamanch.com आपको हर समय अपडेट रखता है। इसी मकसद से नोएडा क्षेत्र के सभी समाचार यानि All Noida News हम आपको एक ही स्थान पर पढ़वा रहे हैं। पढ़ें नोएडा के सभी महत्वपूर्ण समाचार .. नोएडा न्यूज…. शार्ट तथा विस्तार दोनों स्वरूप में। तो शुरू करते है।

Noida News

 

49वें बर्थडे पर जानने लायक है नोएडा का परिचय

आज नोएडा शहर का 49वां बर्थडे है। ऐसे में आप नोएडा शहर को जरूर जानना चाहते होंगे। तो हम आपका पूरा परिचय करा देते हैं। उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी नोएडा से। पढ़ें पूरी खबर…

 

पूरे 48 साल का हो गया है नोएडा शहर

उत्तर प्रदेश का सबसे प्रसिद्ध शहर 17 अप्रैल 2023 को पूरे 48 साल का हो गया है। बुधवार यानि 17 अप्रैल 2024 को नोएडा का 49वां स्थापना दिवस है। पढ़ें पूरी खबर…

 

सामाजिक संगठन भी उतरे लोकसभा चुनाव में

लोकसभा चुनाव के दौरान हर कोई सक्रिय है। इसी प्रकार की सक्रियता नोएडा शहर के सामाजिक संगठनों में नजर आ रही है। नोएडा क्षेत्र में सक्रिय अनेक प्रमुख सामाजिक संगठन चुनाव में सक्रिय हो गए हैं। पूरी खबर…

 

हर गांव तथा मोहल्ले में वोट मांग रहे राजेंद्र सोलंकी

नोएडा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। श्री सोलंकी अपनी पार्टी के नेताओं को साथ लेकर नोएडा से खुर्जा तक जाकर वोट मांग रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

 

सर्वसमाज की जीत होगी बसपा की जीत: सोलंकी

गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी राजेद्र सिंह सोलंकी चुनाव में जीत के प्रति आश्वस्त हैं। पत्रकारों से वार्ता करते हुए सोलंकी ने कहा है कि नोएडा से लेकर खुर्जा तक उन्हें सर्वसमाज का समर्थन मिल रहा है। पढ़ें पूरी खबर…

 

निवेश कराने के नाम पर की लाखों की ठगी

नोएडा शहर में साइबर ठगी के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे है। नोएडा शहर में एक बार फिर साइबर ठगी का मामला समने आया है। पढ़ें पूरी खबर…

 

नोएडा की बेटी ने पाई UPSC में सफलता

मंगलवार को देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक UPSC का रिजल्ट जारी किया गया। नोएडा में सफल होने वाले UPSC के सभी उम्मीदवारों में वरदाह खान पहले स्थान पर रही। पढ़ें पूरी खबर…

 

NTPC रैंप से सेक्टर-60 तक बंद होगा एलिवेटेड रोड

नोएडा के एलिवेटेड रोड पर पहले चरण का काम सेक्टर-18 से एलिवेटेड रोड के सेक्टर-24 एनटीपीसी एंट्री पॉइंट तक बुधवार शाम तक पूरा होने की उम्मीद है। पढ़ें पूरी खबर…

 

बड़ी खबर : 35 साल से शादीशुदा है रवि किशन पर आरोप लगाने वाली महिला, FIR दर्ज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

होम लोन नहीं चुकाया तो कोई टेंशन नहीं, करें यह उपाय

चेतना मंच |

Home Loan : शहर में होम लोन का चलन तेजी से बढ़ रहा है। अपना खुद का घर बनाने का सपना होम लोन से ही तो पूरा होता है। कई बार होम लोन की किश्त यानि ईएमआई समय पर नहीं दे पाते हैं। होम लोन की ईएमआई ना दे पाने के कारण अक्सर लोग बड़े तनाव में आ जाते हैं। तनाव में आकर होम लोन के मामले में गलती कार बैठते हैं। होम लोन के मामले में कभी भी टेंशन नहीं लेनी चाहिए। बस कुछ जरूरी उपाय करने हैं।

Home Loan

क्या हैं होम लाने के जरूरी उपाय

किसी भी कारण से होम लोन नहीं चुका पा रहे हैं  यानी EMI चुकाने में असफल रहते हैं तो इसके लिए भी कुछ उपाय हैं. ग्राहक ने जिस बैंक से होम लोन लिया है, वहां संपर्क करके अपनी वित्तीय प्राथमिकताओं के आधार पर होम लोन पुनर्गठित करने के तरीकों पर चर्चा कर सकते हैं. ग्राहक बैंक को अपनी परेशानी बता सकता है, साथ ही दस्तावेज सौंप सकते हैं. लोन का पुनर्गठन से कुछ महीनों तक EMI टालने या ईएमआई की राशि कम करने में मदद मिल सकती है. हालांकि ऐसे मामले में होम लोन की टेन्योर बढ़ जाएगा. इसके अलावा इसका सीधा हल ये है कि होम लोन की EMI को हरसंभव समय पर चुकाने की कोशिश करें. इसके लिए कोई फिक्स्ड डिपॉजिट है तो उसे तोड़ दें. कहीं भी निवेश है तो उसे निकाल EMI भर दें. इसके लिए परिवार या दोस्तों से उधार भी ले सकते हैं और बाद में अपनी सुविधा के अनुसार वापस कर सकते हैं।

रिकवरी एजेंट से ना डरें

लोन नहीं चुकाने पाने से वित्तीय संस्थाओं की ओर से रिकवरी एजेंट को भेजकर ग्राहक पर दबाव बनाया जाता है. उसे डराया-धमकाया भी जाता है. देशभर में रिकवरी एजेंट्स की मनमानी के कई मामले सामने आते रहते हैं. अगर आपको भी होम लोन चुकाने को लेकर रिकवरी एजेंट परेशान करे तो आप सीधे पुलिस से शिकायत कर सकते हैं. क्योंकि लोन की किस्त नहीं चुका पाना सिविल विवाद के दायरे में आता है, इसलिए डिफॉल्टर के साथ कोई मनमानी नहीं की जा सकती है. इसके अलावा आप को RBI को भी लिखित शिकायत दे सकते हैं।

सिक्योर होता है होम लोन

आपको बता दें कि कुछ लोग होम लोन (Home Loan) की EMI समय पर नहीं चुका पाते हैं. खासकर नौकरी छूटने या फिर मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में EMI भरने से चूक जाते हैं. क्या आपको पता है होम लोन की EMI नहीं चुकाने पर क्या होता है? कितनी EMI तक बैंक इंतजार करता है और फिर क्या एक्शन लेता है? दरअसल, होम लोन को सिक्‍योर लोन की कैटेगरी में रखा जाता है, इसलिए इसके बदले ग्राहक को गारंटी के तौर पर बैंक के पास किसी संपत्ति को गिरवी रखना होता है।

अब आइए जानते हैं, होम लोन नहीं चुकाने पर RBI की गाइडलाइंस क्या है. अगर कोई ग्राहक होम लोन की पहली किस्त नहीं चुकाता है तो बैंक या वित्तीय संस्थान उसे गंभीरता से नहीं लेता है. बैंक को लगता है कि किसी कारणवश एक EMI में देरी हो रही है. लेकिन जब ग्राहक लगातार दो EMI नहीं भरता है, तो बैंक सबसे पहले एक रिमाइंडर भेजता है. इसके बाद भी ग्राहक तीसरी EMI की किस्त भुगतान करने में असफल रहता है तो बैंक फिर लोन चुकाने के लिए एक कानूनी नोटिस भेजता है।

एक तरह से तीसरी EMI नहीं चुकाने के साथ बैंक कार्रवाई के मू़ड में आ जाता है. अगर कानूनी नोटिस के बाद लोन नहीं चुकाता है तो फिर बैंक ग्राहक को डिफॉल्टर घोषित कर देता है. साथ ही बैंक लोन अकाउंट को NPA मान लेता है. अन्य वित्तीय संस्थाओं के मामले में यह सीमा 120 दिन की होती है. इस समय सीमा के बाद बैंक वसूली प्रक्रिया के बारे में सोचने लगता है।

सिक्‍योर्ड लोन में प्रॉपर्टी को गिरवी रखा जाता है, ताकि लोन न चुकाने पर बैंक उस प्रॉपर्टी को बेचकर लोन की भरपाई कर सके. हालांकि बैंक की तरफ से ये आखिरी विकल्प होता है. RBI की गाइंडलाइस के मुताबिक ग्राहक लोन को चुकाने के लिए काफी समय दिया जाता है. बैंक के पास अपने पैसे वापस लेने के लिए कानूनी तौर पर आखिरी विकल्प नीलामी होता है. नीलामी से मिली राशि को लोन की रकम की भरपाई की जाती है।

मौटे तौर पर बैंक तीन महीने की ईएमआई नहीं चुकाने के बाद ग्राहक को दो महीने का और वक्त देता है. अगर ग्राहक इसमें भी चूक जाते हैं, तो बैंक ग्राहक संपत्ति के अनुमानित मूल्य के साथ नीलामी नोटिस भेजता है. अगर ग्राहक नीलामी की तारीख से पहले यानी नीलामी नोटिस मिलने के एक महीने बाद भी किश्त नहीं भरता है तो बैंक नीलामी औपचारिकताओं के साथ आगे बढ़ता है।

हालांकि इन 6 महीने के भीतर ग्राहक किसी भी समय बैंक से संपर्क कर बकाया राशि का भुगतान कर मामले को सुलझा सकता है.  समय पर लोन नहीं चुकाने से सबसे बड़ा नुकसान ये होता है कि बैंक ग्राहक को डिफॉल्डर घोषित कर देता है. जिससे ग्राहक का सिबिल/क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है. सिबिल स्कोर खराब होने से भविष्य में किसी भी तरह के लोन मिलने में परेशानी होती है।

उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश का लाडला बेटा बन गया है आदित्य

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

सामाजिक संगठन भी उतरे लोकसभा चुनाव में, चला रहे हैं जागरूकता अभियान

चेतना मंच |

Noida News : लोकसभा चुनाव के दौरान हर कोई सक्रिय है। इसी प्रकार की सक्रियता नोएडा शहर के सामाजिक संगठनों में नजर आ रही है। नोएडा क्षेत्र में सक्रिय अनेक प्रमुख सामाजिक संगठन चुनाव में सक्रिय हो गए हैं। नोएडा में काम करने वाले सामाजिक संगठन वोटर्स में जागरूकता फैलाने का अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के तहत अधिक से अधिक मतदान करने के लिए नोएडा के नागरिकों को तैयार किया जा रहा है।

Noida News

नोएडा के सामाजिक संगठन हुए सक्रिय

अलग-अलग मुददों को लेकर समाज में काम करने वाले नोएडा के सामाजिक संगठन एकजुट हो गए हैं। इन संगठनों ने मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया है। नोएडा के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी पूरे नोएडा शहर में घूम-घूमकर प्रचार कर रहे हैं कि चुनाव में वोट डालना हर भारतीय का नैतिक कत्र्तव्य है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नोएडा में सोशल मीडिया पर भी कैंपेन चलाया जा रहा है।

नोएडा के संगठनों ने किया कार्यक्रम

नोएडा के वोटर्स को जागरूक करने के मकसद से मंगलवार को नोएडा शहर के सेक्टर-31 में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नोएडा में स्थित IMA के भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब नोएडा, आईएमए, भारत विकास परिषद तथा नोएडा की प्रसिद्ध संस्था फोनरवा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा नोएडा शहर के गणमान्य नागरिक एकत्रित हुए। नोएडा में हुए इस अनोखे कार्यक्रम में अधिक से अधिक मतदान करने तथा कराने की प्रतिज्ञा ली गई। इस कार्यक्रम में नोएडा क्षेत्र के सांसद  डा. महेश शर्मा, फोनरवा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, नोएडा के समाजसेवी त्रिलोक शर्मा, इस आयोजन के आयोजक डा. वी.पी. सिंह, डा. एस.पी. शर्मा, डा. सुनील अवाना, अनिल अग्रवाल, नोएडा प्राधिकरण के पूर्व CEO देवदत्त शर्मा, आशुतोष सिंघल, डा. एन.के. शर्मा, सुधीर मिडढा, हरीश वर्मा, रविकांत मिश्रा, संजय गुप्ता, नरेन्द्र चौपड़ा, नोएडा पंजाबी एकता समिति के पदाधिकारीगण तथा संजय चौहान आदि नोएडा के सामाजिक कार्यकर्ता एकत्रित हुए।

हर गांव, गली तथा मोहल्ले में वोट मांग रहे हैं राजेंद्र सिंह सोलंकी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

बड़ी खबर : 35 साल से शादीशुदा है रवि किशन पर आरोप लगाने वाली महिला, FIR दर्ज

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी और सांसद रवि किशन पर आरोप लगाने महिला के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद और प्रत्याशी रवि किशन की पत्नी ने पुलिस से ब्लैकमेलिंग की शिकायत की थी। प्रीति शुक्ला ने अपनी शिकायत में कहा कि एक साल पहले भी इस महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत मुंबई पुलिस से की थी।

UP News

पत्नी प्रीति शुक्ला ने कराया मामला दर्ज

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और प्रत्याशी रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने इस साजिश में समाजवादी पार्टी के एक नेता का हाथ होने का आरोप लगाया है। सपा पदाधिकारी विवेक और एक यूट्यूबर खुर्शीद खान साजिश के मुख्य कर्ताधर्ता बताए जा रहे हैं। महिला अपर्णा सोनी के पति, बेटी और बेटा भी इस मामले में आरोपी बनाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला अपर्णा 35 साल से शादीशुदा है। लोकसभा चुनाव के समय आरोप लगवाकर चुनाव लड़ रहे रवि किशन की छवि खराब करने की साजिश थी। आरोप लगाने वाली महिला अपर्णा सोनी के पति, बेटी और बेटा भी इस मामले में आरोपी हैं। अपर्णा 35 साल से शादीशुदा हैं।

महिला ने लगाया था आरोप

आपको बता दें कि महाराष्ट्र निवासी अपर्णा सोनी नाम की महिला ने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी रवि किशन पर आरोप लगाते हुए उन्हें अपना पति बताया था। महिला ने कहा था कि उसकी और रवि किशन की शादी हुई थी और एक बच्ची भी है। बीते एक साल से रवि उसके संपर्क में नहीं हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। महिला ने कहा था कि वो चाहती है कि रवि उसको अपनाएं और बेटी को पिता के रूप में अपना नाम दें।

रामनवमी को लेकर बोले रामगोपाल, कहा- अधूरी प्राण प्रतिष्ठा पर भगवान राम उनको दंड देंगे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

उत्तर प्रदेश के इस बेटे पर सबको नाज़, गरीबी में संघर्ष कर UPSC किया क्रैक

चेतना मंच |

UP News : देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC में सफलता हासिल करने वाले लोगों की कहानियां देश के युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा बन रही है। उत्तर प्रदेश के ऐसे ही एक बेटे पर आज पूरा देश नाज कर रहा है। इस बेटे ने गरीबी में कड़ा संघर्ष कर UPSC-2023 की परीक्षा उत्तीर्ण कर 239 ऑल इंडिया रैंक (AIR) हासिल की है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मजदूर के बेटे पवन कुमार के संघर्ष की कहानी आज सबकी जुबान पर है।

परीक्षा कठिन पर पास करना असंभव नहीं

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के गांव रघुनाथपुर निवासी पवन कुमार ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा-2023 के घोषित परिणाम में 239वीं रैंक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। पवन की इस सफलता पर परिजनों में खुशी की लहर है। साथ ही उसे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अपनी इस उपलब्धि पर पवन कुमार कहते हैं कि ये मेरा तीसरा प्रयास था, मेरी यात्रा में मेरे परिवार की बहुत बड़ी भूमिका है। खासकर मेरे माता-पिता व मेरी बहनों की। परीक्षा कठिन है और सिलेबस बहुत बड़ा है, लेकिन इसे पास करना असंभव नहीं है। पवन कुमार का मानना है कि कोचिंग लेना जरूरी नहीं, सेल्फ स्टडी से इस कठिन परीक्षा को पास किया जा सकता है। पवन ने बताया कि उनके परिवार की हालत ऐसी नहीं थी कि इतनी महंगी कोचिंग क्लास ले सकें। इसलिए वह ज्यादातर सेल्फ स्टडी करते थे और इंटरनेट की मदद लेते थे। उनका कहना है कि ईमानदारी के साथ आगे बढ़े और दृढ़ता के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।  पवन कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और बहनों को दिया है।

UP News
UP News

पिता बोले सपना पूरा हुआ

UPSC-2023 में सफलता हासिल करने वाले पवन कुमार के पिता किसान है और माता सुमन देवी गृहणी है। उनकी चार बहने हैं। सबसे बड़ी बहन गोल्डी बीए की परीक्षा के बाद एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं। दूसरी बहन सृष्टि वर्तमान में बीए की परीक्षा दे रही है। सबसे छोटी बहन सोनिया कक्षा 12 की पढ़ाई कर रही है। पिता मुकेश कुमार ने अपने पुत्र की कामयाबी पर खुशी जताते हुए कहा कि मेरा सपना पूरा हो गया। पवन ने 2017 में नवोदय स्कूल से इंटर की परीक्षा पास की थी। इसके बाद इलाहाबाद से बीए की परीक्षा पास की थी।

फूस की छत है जो बारिश में टपकती थी

UPSC-2023 परीक्षा पास करने वाले पवन कुमार की माता सुमन देवी बेटे की इस सफलता पर बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि हमें अच्छा लग रहा है कि हमें यह दिन देखने को मिला। हमारे पास फूस की छत है जो बारिश में टपकती थी इससे हमे बहुत परेशानी हुई। हमारे पास पैसे नहीं है, हम गैस सिलेडर खरीदने में सक्षम नहीं है इसलिए अभी भी स्टोव का प्रयोग करते हैं । मैंने एक मजदूर के रूप में कड़ी मेहनत की है। सुमन देवी ने बताया कि उनका बेटा पवन कुमार मोबाइल का उपयोग करके घर में चुप-चाप पढ़ाई करता था।

खास जानकारी : उत्तर प्रदेश की एक बेटी ने रच दिया नया इतिहास

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

इस फेमस साउथ एक्टर के पास है करोड़ो की घड़ी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

चेतना मंच |

South Star Most Expensive wristwatch: RRR के स्टार अभिनेता जूनियर एनटीआर के बारें में आज कौन नहीं जानता। उन्होंने अपने काम से लोगों के दिलों पर राज किया। साउथ सिनेमा हो या बॉलीवुड हर कोई उन्हें नाटो-नाटो गाने से पहचानने लगा है। लेकिन आज हम आपको उनके बारें ऐसी बात बताने जा रहे है, जिसके बारें उनके फैंस कम जानते है।

South Star Most Expensive wristwatch

दऱअसल साउथ फिल्म स्टार जूनियर एनटीआर जिस तरह अपनी फिल्मों में धमाल मचाते है, असल लाइफ में भी वो उतनी लग्जरी लाइफ जिना पंसद करते है। उन्हें मंहगी घड़ी रखने का भी शौक है। हाल ही में जूनियर एनटीआर को ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ की शूटिंग के लिए मुंबई जाते देखा गया था। उन्होंने मुंबई के कलिना हवाई अड्डे पर अपनी उपस्थिति के दौरान अपनी कीमती घड़ी रिचर्ड मिल को प्लॉन्ट किया था।

साउथ सुपर स्टार का वीडियो वायरल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पैपराजी अकाउंट द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, ‘आरआरआर’ अभिनेता एक ग्रे डोल्से और गब्बाना शर्ट, काली टोपी, धूप का चश्मा और एक आकर्षक रिचर्ड मिल्ली कलाई घड़ी में दिखाई दे रहे हैं। खबरों के मुताबिक जूनियर एनटीआर को इससे पहले 1.37 करोड़ रुपये की एक और प्रीमियम घड़ी पहने देखा गया था जो कि पटेक फिलिप ब्रांड की थी। लेकिन हाल ही में वे 8.7 यानी लगभग 9 करोड़ रुपए की घड़ी पहने देखे गए थे।

South Star Most Expensive wristwatch

महंगी गाड़ियों का रखते है शौक

इसके अलावा ‘आरआरआर’ स्टार के पास लेम्बोर्गिनी उरुस से लेकर पोर्शे तक का एक शानदार कार कलेक्शन भी है। वो मर्सिडीज-बेंज जीएलएस, रेंज रोवर वोग और बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज के भी मालिक है।

नेटवर्थ जानकार उड़ जाएंगे होश

मिली जानकारी के अनुसार जूनियर एनटीआर की नेटवर्थ 571 रुपए से ज्यादा है। अभिनेता पहले एक फिल्म से 40 करोड़ लेते थे और उन्होंने आरआरआर के लिए 45 करोड़ मांगे थे, लेकिन अब उनका फीस चार्ज बढ़ गया है। जूनियर एनटीआर अब एक फिल्म से 50 से 100 करोड़ रुपए कमा लेते है। फिल्म का बजट कम है तो 50 और ज्यादा है वो 100 करोड़ रुपए ले रहे हैं। South Star Most Expensive wristwatch

इस जगह रोज हवा में उड़ रहा 5 लाख का सोना, लेकिन इसे ले पाना मुश्किल, जाने क्यों?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, 10 लोगों की मौत

चेतना मंच |

Gujarat News : गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कार पीछे से एक ट्रेलर में घुस गई। इस हादसे में कार सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाताया जा रहा है कि कार लोग वडोदरा से अहमदाबाद जा रहे थे।

Gujarat News

नडियाद के पास हुई घटना

ये बड़ा सड़क हादसा अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेसवे पर नडियाद के पास हुआ है। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार 10 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दौरान एक अन्‍य शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के कारण हाइवे पर जाम लग गया। हादसा होते ही लोगों की सूचना के बाद मौके पर 108 की दो एंबुलेंस पहुंचीं और साथ ही एक्सप्रेस हाईवे गश्ती दल भी राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गया था। हादसे के चलते एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया था। फिलहाल राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

यह हादसा क्‍यों हुआ, इसकी वजह क्‍या है, यह अबतक साफ नहीं हो सका है। क्‍या कार के ब्रेक फेल हो गए थे या फिर ड्राइवर को झपकी आ गई थी। यह वो सवाल हैं जिनका पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है। शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है। लापरवाही ही धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि फिहाल पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्‍या यह ट्रेलर सड़क पर खड़ा हुआ था या‍ फिर चलते ट्रेलर को कार ने पीछे से टक्‍कर मारी है। कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में अब कार की जांच कर ब्रेक फेल होने के पहलू का पता लगाया जाएगा।

सबसे अधिक बार सांसद बनने वाले नेता का नाम बताएं? बताने वाला माना जाएगा इंटेलिजेंट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

हर गांव, गली तथा मोहल्ले में वोट मांग रहे हैं राजेंद्र सिंह सोलंकी

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा (गौतमबुद्धनगर) लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। श्री सोलंकी अपनी पार्टी के नेताओं को साथ लेकर नोएडा से खुर्जा तक हर गांव, गली तथा मोहल्ले में जाकर वोट मांग रहे हैं। इस दौरान बसपा प्रत्याशी क्षेत्र के संपूर्ण विकास का वायदा करके वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं।

Noida News

खुर्जा क्षेत्र में मांगे वोट

नोएडा सीट से बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने बुधवार को खुर्जा क्षेत्र के विभिन्न गांव का भ्रमण करके वोट मांगे। इस दौरान श्री सोलंकी खुर्जा विधानसभा क्षेत्र के गांव चाचरी, सिरियाल, नार मोहम्मदपुर, भुनंना, जाटान, नेकपुर, जवां, माचड, कलाखुरी, उदयपुर, छपना, डासौली, इब्राहिमपुर तथा गोठनी आदि गांव में वोट मांगते हुए नजर आए। उनके साथ बसपा के नेता तथा बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी थे।

दादरी में मांगे वोट

इससे पहले मंगलवार को बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने दादरी विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया था। इस दौरान श्री सोलंकी ने दादरी क्षेत्र के धूम मानिकपुर, आमका, दादरी नगर, बिसाहडा, राजतपुर, ढोकलपुरा, पियावली, रसूलपुर, ततारपुर, सिदीपुर, ऊंचा गांव तथा खंडेड़ा गांव में वोट मांगे थे। बसपा के प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी नोएडा विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करके अपने लिए वोट देने की अपील करेंगे।

Noida News

बसपा द्वारा जारी किए गए प्रोग्राम के अनुसार बृहस्पतिवार को राजेंद्र सिंह सोलंकी नोएडा क्षेत्र के गांव गढ़ी (कोंडलीवाली) कोंडली, बादोली, झट्टा, मोहियापुर, गुलावली, मंगरोली, छपरौली, वाजिदपुर, नंगली, रोहिल्लापुर, शहापुर, सुल्तानपुर, गढ़ी शहापुर, असगरपुर, रायपुर, बरोला, छलेरा, सदरपुर, गिझोड, चौड़ा रघुनाथपुर तथा ममुरा गांव में जनसंपर्क करके वोट मांगेंगे।

Noida News

यूपी बोर्ड का रिजल्ट इस डेट को हो सकता है जारी, जानें क्या है नई अपडेट्स

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

इस जगह रोज हवा में उड़ रहा 5 लाख का सोना, लेकिन इसे ले पाना मुश्किल, जाने क्यों?

चेतना मंच |

Gold News :  सोने (Gold) को दुनिया की सबसे कीमती धातु माना जाता है। क्योंकि इसके आभूषण बनाने में काफी मेहनत लगती है। वैसे तो सोना खदानों से निकाला जाता है, लेकिन आज हम बताएंगे दुनिया में एक ऐसी भी जगह है, जहां रोज 5 लाख सोना हवा में उड़ रहा है। इस जगह पहुंच पाना इतना आसान नहीं है, जितना आप सोच रहे है।

Gold News

दरअसल न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंटार्कटिका में माउंट एरेबस नाम का एक ज्‍वालामुखी है, जो रोजाना लगभग 80 ग्राम क्रिस्टलीकृत सोने से युक्त गैस को एटमॉस्फेयर में छोड़ जा रहा है। इसकी कीमत अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में 6000 डॉलर यानी लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है, लेकिन आपको यह भी बता दें कि  आपको वहां पहुंचना इतना आसान नहीं है, क्योंकि यह इलाका धरती के सबसे दक्ष‍िण में मौजूद ज्‍वालामुखी स्पिवर से 621 मील दूर है। यह पूरी तरह बर्फ से ढंका हुआ है और12,448 फीट की ऊंचाई पर है।

ज्‍वालामुखी से लगातार गैस निकल रही है

आपको बता दें कि नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन अर्थ ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक, यहां बर्फीले ज्‍वालामुखी से लगातार गैस निकल रही है, जिसमें सोने के अलावा और भी कई कीमती धातुएं मिली हुई है। बीच-बीच में तो कभी, कभी यह चट्टान भी छोड़ता है। इस बारें में न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर कॉनर बेकन ने लाइव साइंस को बताया , एरेबस ज्‍वालामुखी 1972 से लगातार विस्फोट हो रहा है। इसके शिखर में लावा भरा हुआ है, जो इसकी सतह पर पिघले पदार्थों को मिक्स करके बनाया है। यह वास्तव में काफी दुर्लभ है। बर्फ से ढंके होने के बावजूद यह सतह कभी नहीं जमती है।

यहां पल-पल आते हैं भूकंप

दऱअसल बेकन के मुताबिक, एरेबस और डिसेप्‍शन द्वीप के बारे में पता लगाना बहुत दिक्कत की बात है। क्योंकि   यहां पहुंचते ही तमाम उपकरण काम नहीं करते। यहां पल-पल भूकंप आते रहते है। कुछ महीनों पहले वैज्ञानिकों को यहां बर्फ के नीचे खारे पानी की नदी मिली थी, जो तकरीबन एक किलोमीटर फैली हुई है। नदी बनने के पीछे मान्‍यता है कि करीब 7000 से 5000 साल पहले जब समुद्र यहां हुआ करता था, तो उसका पानी तेजी से तलछटों में समा गया। बाद में यह बर्फ से घुल कर मिल गया। साइंटिस्‍ट सालों से इस जगह की खोज करने में लगे है,  जिसमें कई चौंकने वाले खुलासे सामने आये हैं। Gold News

शख्स ने जिस कंपनी में बिताए 33 साल, एक ही झटके में निकाल दिया, जानें क्यों?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

खास जानकारी : उत्तर प्रदेश की एक बेटी ने रच दिया नया इतिहास

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश की एक लाड़ली बेटी ने नया इतिहास रच दिया है। इतिहास भी ऐसा जिसे शायद ही कभी बदला जा सके। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की रहने वाली एक बेटी ने अनोखा रिकार्ड बनाकर पूरे देश में नया इतिहास बनाया है। उत्तर प्रदेश की इस लाडली बेटी के ऊपर अब हर कोई गर्व कर रहा है। हम आपको बता रहे हैं उत्तर प्रदेश की एक बेटी के द्वारा नया इतिहास बनाने का पूरा ब्यौरा।

उत्तर प्रदेश की बेटी इशिता ने रचा इतिहास

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की रहने वाली इशिता ने नया इतिहास बनाया है। दरअसल उत्तर प्रदेश की इस लाडली बेटी ने महज 22 वर्ष की उम्र में वह कारनामा कर दिया है जो बड़े-बड़े नहीं कर पाते हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की मूल निवासी इशिता गुप्ता ने महज 22 वर्ष की उम्र में UPSC की परीक्षा पास करके IAS अफसर बनने का रिकार्ड कामय किया है। इतनी कम उम्र में IAS अफसर बनने वाली इशिता गुप्ता UPSC की परीक्षा के इतिहास में दूसरी सबसे कम उम्र की अभ्यार्थी हैं। इससे पहले UPSC की परीक्षा में वर्ष-2016 में महाराष्ट्र प्रदेश के मराठवाडा क्षेत्र में रहने वाले अंसार शेख ने इतिहास बनाया था। अंसार शेख यूपीएससी.-2016 की परीक्षा पास करके मात्र 21 साल की उम्र में IAS अफसर बन गए थे। अब 22 साल की उम्र में UPSC की परीक्षा पास करने का इतिहास उत्तर प्रदेश की बेटी इशिता गुप्ता ने बना दिया है।

कौन है उत्तर प्रदेश की बेटी इशिता गुप्ता

आपको बता देेते हैं कि यूपीएससी-2023 के मंगलवार को घोषित परीक्षा परिणाम में उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की इशिता गुप्ता ने महज 22 साल की उम्र में दूसरे प्रयास में ही सफलता हासिल कर ली है। उन्हें 154वीं रैंक मिली है।

UP News

उत्तर प्रदेश के हरदोई शहर के चिकित्सक दंपती डॉ. आरपी गुप्ता और डॉ. अंजू गुप्ता की पुत्री इशिता गुप्ता ने हाईस्कूल की पढ़ाई शहर के ही सेंट जेवियर्स स्कूल से की है। 10वीं में उन्हें 10सीजीपीए मिला था, जबकि 12वीं की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली के बसंतकुंज में स्थित डीपीएस से पूरी की। तब उन्हें 96 फीसदी अंक मिले थे। स्नातक की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ गर्ल्स कॉलेज से अर्थशास्त्र विषय से पूरी की है।

उत्तर प्रदेश की बेटी इशिता गुप्ता ने परास्नातक नहीं किया है बल्कि स्नातक की पढ़ाई के बाद ही वह यूपीएससी की तैयारी में लग गई थीं। पहले प्रयास में वह प्री में तो पास हो गई थीं, लेकिन आगे सफलता नहीं मिली थी। दूसरे प्रयास में ही उन्हें सफलता मिल गई है। इशिता ने बताया कि उन्होंने हरदोई में नघेटा रोड स्थित घर पर ही रहकर ऑनलाइन कोचिंग की और लगभग 10 घंटे रोज पढ़ाई करके यह मुकाम हासिल किया है।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश की बेटी इशिता गुप्ता का कहना है कि लक्ष्य के प्रति खुद से ईमानदारी होना जरूरी है। अपनी मेहनत अपने लक्ष्य के हिसाब से करें। मेहनत के साथ साथ खुद के प्रति हर हाल में ईमानदार रहें। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि जो लोग शुरूआत की पढ़ाई में मेधावी नहीं रहते वह आगे प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफल न हों। लगन मेहनत और ईमानदारी से परिणाम हमेशा पक्ष में ही आता है। अब आप समझ गए होंगे कि उत्तर प्रदेश की इस बेटी ने कैसे रचा है नया इतिहास ।

UP News

जल्द 1 लाख के पार होगा सोना का दाम! बताई जा रही ये वजह

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

सबसे अधिक बार सांसद बनने वाले नेता का नाम बताएं? बताने वाला माना जाएगा इंटेलिजेंट

चेतना मंच |

Lok Sabha : भारत में लोकसभा (Lok Sabha) का आम चुनाव चल रहा है। लोकसभा (Lok Sabha) के चुनाव के बीच भारत की लोकसभा का इतिहास भी खूब प्रकाश में आ रहा है। ऐसे में एक बड़ा सवाल यह है कि भारत में लोकसभा (Lok Sabha) के चुनाव को जीतकर सबसे अधिक बार कौन सा नेता सांसद बना है? इस सवाल का ठीक उत्तर देने वाला ना केवल इंटेलिजेंट माना जाएगा बल्कि उत्तर देने वाला का सामान्य ज्ञान भी सर्वश्रेष्ठ माना जाएगा।

Lok Sabha

क्या है आपका उत्तर ?

भारत में सबसे अधिक बार लोकसभा (Lok Sabha) का चुनाव जीतकर सांसद बनने वाले नेता का क्या नाम है? इस प्रश्न के उत्तर में यदि आपका जवाब इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी अथवा चौधरी चरण सिंह है तो आपका उत्तर सरासर गलत है। हम आपको बताते हैं कि भारत में सबसे अधिक बार लोकसभा (Lok Sabha) का चुनाव जीतने वाले नेता का क्या नाम है? इस नेता के नाम पर हैं सबसे अधिक बार चुनाव जीतने का रिकार्ड।

आपको बता दें कि भारत में सबसे अधिक बार लोकसभा (Lok Sabha) का चुनाव जीतकर सबसे अधिक बार सांसद बनने वाले नेता का नाम इंद्रजीत गुप्ता है। भारत में सबसे ज्यादा लोकसभा चु्नाव जीतकर सांसद बनने का रिकॉर्ड आज तक इंद्रजीत गुप्ता के नाम पर है। इंद्रजीत गुप्ता ने 11 बार लोकसभा चुनाव जीता और सांसद बने। यह रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। अपने जीवन के 60 साल उन्होंने सांसद के रूप में गुजारे। इंद्रजीत गुप्ता पश्चिम बंगाल से सीपीआई पार्टी के नेता थे। इंद्रजीत गुप्ता ने अपने जीवन में 12 बार लोकसभा चुनाव लड़ा। इसमें से सिर्फ एक बार उनकी हार हुई।  उन्होंने पहली बार 1962 में चुनाव जीता था।  उसके बाद वह अपने निधन तक सांसद बने रहे।  सिर्फ 1977 के चुनाव में उन्हें हार मिली।  इंद्रजीत गुप्ता ने बशीरहाट, कोलकाता, मिदनापुर और अलीपुर लोकसभा सीट से अलग-अलग बार चुनाव लड़ा और विजयी भी हुए।  वह पहले ऐसे सीपीआई नेता थे जो देश के गृहमंत्री भी बने।

दूसर नंबर है अटल बिहारी वाजपेयी का

भारत में सबसे अधिक बार लोकसभा का चुनाव जीतने वाली सूची में दूसरा नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का है। अटल बिहारी वाजपेयी ने 10 बार लोकसभा चुनाव जीते हैं. लेकिन उनके नाम 12 बार सांसद बनने का रिकॉर्ड है. क्योंकि वह दो बार राज्यसभा सदस्य भी रहे हैं। यही कारण है कि लोकसभा चुनाव जीतने वाले नेताओं की सूची में अटल जी दूसरे नंबर पर हैं. अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने जीवन काल में छह लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की। अटल बिहारी वाजपेयी उत्तर प्रदेश के लखनऊ और बलरामपुर, गुजरात के गांधीनगर, एमपी के ग्वालियर और विदिशा और दिल्ली की नई दिल्ली संसदीय सीट से चुनाव लडक़र लोकसभा पहुंचे थे। अलग-अलग राज्यों की इतनी सीटों से चुनाव लडक़र जीतने वाले वे अकेले शख्स हैं। यह रिकॉर्ड भी अबतक नहीं टूट सका है।

तीसरा नाम है सोमनाथ चटर्जी का

अटल बिहारी वाजपेई के बाद सोमनाथ चटर्जी दूसरे ऐसे नेता हैं, जिन्होंने 10 बार लोकसभा चुनाव जीता और सांसद बने। उन्होंने पश्चिम बंगाल की बर्दमान लोकसभा सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार के रूप में पहली बार लोकसभा चुनाव जीता था। इसके बाद वह बोलपुर से छह बार सांसद चुने गए. सोमनाथ चटर्जी ने पूरी जिंदगी 11 बार चुनावी मैदान में उतरे और सिर्फ एक बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सोमनाथ चटर्जी ने जाधवपुर से भी चुनाव लड़ा और तीन बार वहां के एमपी रहे। 1984 में ममता बनर्जी ने उन्हें यहां एक बार चुनाव में हराया था. इसके अलावा हर बार सोमनाथ चटर्जी को लोकसभा चुनाव में जीत हासिल हुई. सोमनाथ चटर्जी शुरुआती दिनों में पेशे से वकील थे। बाद में वह सीपीआईएम के साथ जुडक़र राजनीति में सक्रिय हुए।

पीएम सईद 10 बार जीते

भारत के लक्षद्वीप से कांग्रेस से सांसद रहे पीएम सईद भी दस बार चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचने वालों में से एक हैं। उन्होंने पहली बार 1967 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीता था। इसके बाद वह लगातार कांग्रेस की टिकट पर यहां से चुनाव लड़े और जीतते भी रहे। आखिरी बार पीएम सईद ने लक्षद्वीप से 1999 में जीत हासिल की थी।

दहाई अंक में जीत दर्ज करने वाले चार नेताओं के बाद सिंगल डिजिट में अधिकतम यानी 9 बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले नेता भी गिने चुने ही हैं। इसमें पहला नाम बिहार के रामविलास पासवान का आता है। रामविलास पासवान आठ बार हाजीपुर सीट से ही चुनाव जीते। सिर्फ एक बार रोसड़ा से उन्होंने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. रामविलास पासवान पहली बार 1977 में सांसद बने थे। इनके अलावा बंगाल के नेता माकपा के वासुदेव आचार्य, महाराष्ट्र के माणिक राव होदिथा, ओडिशा के गिरधर गोमांग, मध्य प्रदेश के माधव राव सिंधिया और ओडिशा से ही खगपती प्रधानी के नाम भी नौ बार लोकसभा चुनाव जीतने वालों में से हैं। Lok Sabha

स्वामी रामदेव बोल रहे हैं कि माफी दे दो, नहीं मिल रही है माफी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

जल्द 1 लाख के पार होगा सोना का दाम! बताई जा रही ये वजह

चेतना मंच |

Gold Price Rise : शादियों के सीजन की शुरुआत से पहले वैश्विक घटनाक्रमों के बीच सोने की कीमतें नए मुकाम पर पहुंचती जा रही हैं। सोने के दाम तूफान की तेजी से बढ़ रहे हैं, जो अब 74 हजार के करीब पहुंच गए हैं। फिलहाल इनके कम होने की भी कोई उम्मीद नहीं लगाई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार अभी सोने के दाम और बढेंगे जिनमें 25 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

6 से 18 महीने में और बढेंगे दाम

हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोने की कीमतों को लेकर अनुमान जारी किया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव लगभग 3,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है और पीली धातु की तेज रफ्तार को देखते हुए ऐसा सिर्फ 6 से 18 महीने में देखने को मिल सकता है। साफ शब्दों में कहें तो सोने की बढ़ती कीमतों से लोगों को फिलहाल कोई राहत नहीं मिलने वाली है।

3,000 डॉलर तक पहुंच सकता है आउंस

जानकारी के अनुसार मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने का वायदा भाव सुबह तेजी से बढ़ता नजर आ रहा था और 2 हजार 371.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। रिपोर्ट की मानें तो पिछले 19 दिनों में से 16 दिन लगातार सोने की कीमत बढ़ी है और इसमें 15 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। वहीं आने वाले 6-18 महीने में Gold Price में 25 फीसदी तक का उछाल देखने को मिल सकता है। साल 2024 की दूसरी छमाही में यह 2,500 डॉलर प्रति औंस के पार निकल जाएगा। बताया जा रहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रेट कट और ट्रेजरी रैली से सोना 3,000 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच सकता है।

इतने पहुंच सकते हैं सोने के दाम

गौरतलब है कि 1 औंस में करीब 28 ग्राम होता है और इस हिसाब से देखें तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब 1 औंस सोने की कीमत 2,300 डॉलर के आस-पास है, तब भारत में फिलहाल 10 ग्राम सोने का भाव करीब 73,300 के करीब है। इस हिसाब से एक तोला Gold लगभग 87,000 रुपये का होता है। ऐसे में 1 औंस या 28 ग्राम सोने की कीमत 1.8 लाख रुपये के आसपास होती है। वहीं रिपोर्ट में जो अनुमान जताया जा रहा है, उसके मुताबिक अगर सोने का भाव 3000 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंचता है, तो भारत में 10 ग्राम सोने की कीमत करीब 1,00,000 रुपये के पार पहुंच जाएगी।

ईरान-इजराइल संघर्ष के चलते बढ़े दाम

जारी हुई बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोने पर महंगाई छाई है और पिछले 3 महीने में 16 फीसदी की जो तेजी आई है, उसमें बीते डेढ़ महीने के दौरान इसकी कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ी है। जानकारी के अनुसार मुख्य रूप से हाल ही में ईरान-इजराइल संघर्ष के चलते भू-राजनैतिक हालात जिस तरह बदले हैं, पीली धातु नई ऊंचाई को छू रही है। कामा ज्वेलरी के एमडी कॉलिन शाह ने कहा कि संघर्ष में शामिल देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सोने की कीमत की गतिशीलता अत्यधिक अप्रत्याशित बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि इन सभी वजहों के चलते विश्लेषकों को उम्मीद है कि अभी सोने के दाम में और तेजी आएगी, क्योंकि लोन सुरक्षित निवेश के तौर पर गोल्ड में निवेश को अहमियत दे रहे हैं। वहीं अब उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले महीनों में सोना के दाम और बढ़ सकते हैं।

स्वामी रामदेव बोल रहे हैं कि माफी दे दो, नहीं मिल रही है माफी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

शख्स ने जिस कंपनी में बिताए 33 साल, एक ही झटके में निकाल दिया, जानें क्यों?

चेतना मंच |

Microsoft employee :  अक्सर ऐसा होता है कि कुछ साल कपंनी में काम करने के बाद उसे छोड़ना थोड़ा मुश्किल होता है। क्योंकि इसकी सबसे बड़ी वजह होता है कंफर्ट जोन, कलीग्स से अच्छा कॉर्डिनेशन, हमेशा अच्छा इंक्रीमेंट और काम की तारीफ। जिसके बाद आपको उस जगह को छोड़ने में दुखद होता है। कुछ ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ जिसके बारें में उसने लिंक्डइन पर अपनी दुखभरी कहानी शेयर की है।

Microsoft employee

दऱअसल एक वर्कर को अपनी कंपनी में काम करते-करते पूरे 33 साल हो गए थे। लेकिन कंपनी ने उसे एक झटके में निकाल दिया। शख्स ने बिना किसी खास शिकायत के लिंक्डइन पर एक दुखद पोस्ट लिखा।

 क्या है पूरी कहानी?

आपकी जानकारी के लिए बता दें Jeff Bogdan नाम के एक शख्स ने अपने बारें कुछ बातें लिखी और अपने काम का एक्सपीरियंस शेयर किया। बता दें कि Jeff Bogdan ने लिखा- माइक्रोसॉफ्ट के साथ मेरा 33 साल का अद्भुत सफर फरवरी में खत्म हो गया जब मुझे नौकरी से निकाल दिया गया। मैंने यहां अपने आखिरी दो हफ्ते ठीक से अलविदा कहने की कोशिश में बिताए । इसके बाद आधा समय परिवार के साथ और आधा समय अकेले चिंतन में बिताया।

उन्होंने आगे कहा, मेरा पूरा माइक्रोसॉफ्ट करियर एक अविश्वसनीय सफर रहा है। जिन तीन प्रोडक्ट्स पर मुझे गर्व है, वे हैं विंडोज फोन, ज़्यून और विंडोज 95। लेकिन मेरे लिए सबसे बड़ा भुगतान इन पिछले दो सालों में मिला जब मैंने लर्निंग एंड डेव्लप्मेंट रोल के लिए कोशिश की और उसे हासिल किया।” मेरा आधार यह था कि पूरे संगठन में ‘सब कुछ सीखो’ मानसिकता को सफलतापूर्वक फैलाने के बाद,’सब कुछ सिखाओ’ मानसिकता फैलाने का समय आ गया है।

Jeff Bogdan ने इस बारें में आगे बताया- इसके बाद हुआ ऐसा कि मुझे एचआर द्वारा एलएंडडी के लिए हब और स्पोक मॉडल को अपनाए जाने के चलते नौकरी से निकाल दिया गया। अपनी नौकरी खोने के बाद, बोगदान ने माइक्रोसॉफ्ट में अपना अनुभव शेयर करने के लिए लिंक्डइन का साहरा लिया। इस पोस्ट को 15 अप्रैल को शेयर किया गया था। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे करीब 3,000 लाइक्स और कई कमेंट्स मिल चुके हैं।

Microsoft employee

उत्तर प्रदेश सरकार का अनोखा प्रयोग, रोके जांएगे हादसे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

स्वामी रामदेव बोल रहे हैं कि माफी दे दो, नहीं मिल रही है माफी

चेतना मंच |

Swami Ramdev : योग गुरू से उद्योगपति बने स्वामी रामदेव चिल्ला-चिल्लाकर माफी मांग रहे हैं। स्वामी रामदेव बार-बार बोल रहे हैं कि माफी दे दो- माफी दे दो किन्तु बार-बार बोलने पर भी स्वामी रामदेव को माफी नहीं मिल रही है। हो सकता है कि आपको पता ही ना हो कि स्वामी रामदेव का माफी मांगने वाला यह मामला क्या है? हम यहां विस्तार से बता रहे हैं कि स्वामी रामदेव का यह माफी वाला मामला दरअसल है क्या ?

Swami Ramdev

योग गुरू से उद्योगपति बने स्वामी रामदेव का

स्वामी रामदेव को सब जानते हैं। स्वामी रामदेव एक योग गुरू हैं। योग से प्रसिद्ध हासिल करने के बाद उन्होंने पतंजलि क नाम से कंपनी खोली थी। स्वामी रामदेव की पतंजलि कंपनी भारत में आयुर्वेद की सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है। स्वामी रामदेव का दावा है कि वें पतंजलि को दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनाएंगे। इसी पतंजलि कंपनी से जुड़ा हआ है स्वामी रामदेव का ताजा विवाद। पतंजलि कंपनी में स्वामी रामदेव के पार्टनर हैं बालकृष्ण शास्त्री। बाल कृष्ण शास्त्री भी स्वामी रामदेव के साथ माफीनामे के विवाद में घिरे हुए हैं। योग गुरू से उद्योगपति बने स्वामी रामदेव का माफी वाला मामला दिलचस्प मामला है।

IMA से जुड़ा हुआ है यह मामला

दरअसल भारत की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही है. ये याचिका 17 अगस्त 2022 को सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी. इसमें कहा गया था कि पतंजलि ने कोविड वैक्सीनेशन और एलोपैथी के खिलाफ नकारात्मक प्रचार किया और खुद की आयुर्वेदिक दवाओं से कुछ बीमारियों के इलाज का झूठा दावा किया है. आरोप लगाया कि विज्ञापन में यह दिखाया गया कि पतंजलि प्रोडक्ट कोविड वायरस समेत कुछ बीमारियों और बीमारियों को पूरी तरह और स्थायी तौर पर ठीक कर सकते हैं. इतना ही नहीं, आधुनिक चिकित्सा और कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम के खिलाफ पतंजलि आयुर्वेद ने अपमानजनक अभियान चलाया। आईएमए ने अपनी याचिका में पतंजलि पर दो कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया गया है। इसमें ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट 1954 और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 का जिक्र है। ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट में प्रावधान है कि किसी भी बीमारी को बिना साइंटिफिक प्रूफ के पूरी तरह ठीक करने का दावा करना गलत और भ्रामक है और यह कानून का उल्लंघन है. कंज्यूमर प्रोटेशन एक्ट में प्रावधान है कि कोई कंपनी झूठा या भ्रामक प्रचार नहीं कर सकती है। अगर वो ऐसा करती है और वो उपभोक्ता के हित के खिलाफ है तो यह कानून के उल्लंघन के दायरे में आता है। दरअसल, पतंजलि ने प्रिंट मीडिया में कुछ विज्ञापन जारी किए थे। इन विज्ञापनों में डायबिटीज और अस्थमा को ‘पूरी तरह से ठीक’ करने का दावा किया था। इसी मामले से माफी का यह प्रकरण जुड़ा हुआ है।

नाराज हो गया था सुप्रीम कोर्ट

दरससल सुप्रीम कोर्ट में अदालत में दो अलग-अलग हलफनामे दायर किए गए हैं। एक हफलनामे में रामदेव और बालकृष्ण ने सुप्रीम कोर्ट के पिछले साल 21 नवंबर के आदेश के बाद बयानबाजी करने पर माफी मांगी है. अदालत को दिए गए आश्वासनों के बावजूद पालन ना करने और उसके बाद दोनों द्वारा मीडिया में दिए गए बयानों से पीठ नाराज हो गई थी. बाद में कोर्ट ने नोटिस जारी कर यह बताने के लिए कहा था कि क्यों ना उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू की जाए? इससे पहले 10 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई की थी और बिना शर्त माफी मांगने वाले हलफनामे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापनों के मुद्दे पर ढिलाई बरतने के लिए उत्तराखंड के लाइसेंसिंग अथॉरिटी को कड़ी फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अमानुल्लाह ने 21 नवंबर 2023 को सुनवाई के दौरान कहा था, पतंजलि को सभी भ्रामक दावा करने वाले विज्ञापनों को तुरंत बंद करना होगा. कोर्ट का कहना था कि ऐसे किसी भी उल्लंघन को बहुत गंभीरता से लिया जाएगा और हर एक प्रोडक्ट के झूठे दावे पर 1 करोड़ रुपए तक जुर्माना लगाया जा सकता है। जस्टिस कोहली ने पिछले साल 21 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर रामदेव से सवाल पूछा. सुनवाई के दौरान रामदेव ने कहा कि उनका इरादा कभी भी किसी भी तरह से कोर्ट का अनादर करने का नहीं था. उस वक्त हमने जो किया, वो नहीं करना चाहिए था। भविष्य में भी इस बात को ध्यान में रखेंगे। उन्होंने कहा कि यह काम के प्रति उत्साह में हो गया है। किसी को भी गलत बताने का हमारा कोई इरादा नहीं था. आगे से इसके प्रति जागरूक रहूंगा। आगे से नहीं होगा।

23 अप्रैल को फिर होगी सुनवाई

इस पर कोर्ट ने कहा, आप इतने मासूम नहीं हैं. ऐसा लग नहीं रहा है कि कोई हृदय परिवर्तन हुआ हो. अभी भी आप अपनी बात पर अड़े हैं। हम इस मामले को 23 अप्रैल को देखेंगे और आप दोनों (रामदेव-बालकृष्ण) उस दिन भी कोर्ट में मौजूद रहें. बालकृष्ण ने भी गलती के लिए माफी मांगी। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस कोहली ने रामदेव से कहा, हम समझना चाहते हैं. बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण दोनों यहां हैं। आपकी बहुत प्रतिष्ठा है। लोग आपको देखते हैं. आपके कार्यों की सराहना करते हैं। आपने योग के लिए बहुत सारे काम किए हैं। रामदेव ने हाथ जोडक़र कहा, मैं कहना चाहता हूं कि मैंने जो भी गलती की है उसके लिए मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं। जस्टिस अमानुल्लाह ने कहा, आप एलोपैथी को नीचा नहीं दिखा सकते। आप अपना काम करें। आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। बेंच ने कहा, उसने पतंजलि के वकील के हलफनामा देने के बाद पिछले साल नवंबर में आदेश पारित किया था. बेंच ने कहा, आपने यह सब तब किया जब अदालत का आदेश था। आप इतने भोले नहीं थे कि आपको पता ना चले कि अदालत में क्या हुआ है। बेंच ने कहा, इतनी मासूमियत अदालत में काम नहीं आती है। अगर आप सोच रहे हैं कि आपके वकील ने माफी मांग ली है तो हमने अभी तक यह तय नहीं किया है कि आपकी माफी स्वीकार की जाए या नहीं।

बहुत नाराज हो गई अदालत

  • सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कर रही बेंच तब नाराज हो गई जब पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बालकृष्ण ने कहा कि रामदेव का कंपनी के रोजमर्रा के मामलों से कोई लेना-देना नहीं है। जस्टिस अमानुल्लाह ने बालकृष्ण से कहा, आप फिर से अपने रुख पर अड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि माफी दिल से नहीं आती है।
  • रोहतगी ने शुरुआत में ही अदालत से कहा कि वे सार्वजनिक माफी मांगने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, मैंने एक सुझाव दिया था कि मैं खेद जताने के लिए और जनता को यह बताने के लिए सार्वजनिक माफी मांगने को तैयार हूं। ऐसा नहीं है कि मैं अदालत के प्रति कुछ दिखावा कर रहा हूं. बेंच ने उनसे कहा कि भारत में आयुर्वेद, योग, एलोपैथी और यूनानी जैसी कई चिकित्सा पद्धति हैं. जनता उन सभी में विश्वास करती है। किसी एक पद्धति को खराब कहना और उसे खत्म करने की सोच रखना, यह सही नहीं है।
  • रामदेव ने बेंच से कहा कि चिकित्सा की दो पद्धति के बीच इस तरह के टकराव काफी समय से हैं और उनका इरादा एलोपैथी का अनादर करना नहीं था। इससे पहले रामदेव और बालकृष्ण ने फर्म द्वारा जारी विज्ञापनों पर अपने उत्पादों की औषधीय प्रभावकारिता के बारे में बड़े दावे करने पर सुप्रीम कोर्ट के समक्ष बिना शर्त माफी मांगी थी।
  • सुप्रीम कोर्ट ने 2 अप्रैल की सुनवाई में पतंजलि और बालकृष्ण को कोर्ट के नोटिस का जवाब नहीं देने पर फटकार लगाई थी और कहा था कि यह पूरी तरह कोर्ट की अवहेलना है. कोर्ट ने केंद्र पर भी सवाल उठाए थे और कहा था, आश्चर्य की बात यह है कि जब पतंजलि यह कह रही थी कि एलोपैथी में कोविड का कोई इलाज नहीं है तो केंद्र ने अपनी आंखें बंद रखने का फैसला क्यों किया? कोर्ट ने यह भी कहा था कि उसे रामदेव और बालकृष्ण के खिलाफ झूठी गवाही का मामला भी शुरू करना चाहिए. क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि हलफनामे के साथ जो दस्तावेज जोड़े गए, वो बाद में तैयार किए गए हैं. यह झूठी गवाही का स्पष्ट मामला है. हम आपके लिए दरवाजे बंद नहीं कर रहे, लेकिन वही सब बता रहे हैं जो हमने अब तक देखा है।

IMA के साफ आरोप

दरअसल, कोविड-19 महामारी के दौरान साल 2021 में योग गुरु रामदेव ने एलोपैथिक फार्मास्यूटिकल्स पर कुछ विवादास्पद टिप्पणियां भी की थीं। इसे लेकर कई राज्यों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थीं। रामदेव ने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक एफआईआर से सुरक्षा की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। रामदेव का कहना था कि उनकी टिप्पणियां किसी अपराध के दायरे में नहीं आतीं हैं. उनके खिलाफ सभी एफआईआर को एक साथ जोडऩे और उन्हें दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की थी। इस बीच, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( IMA ) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की और कहा, पतंजलि ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के खिलाफ एक बदनाम करने वाला अभियान चलाया. पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन से एलोपैथिक दवाओं की उपेक्षा हो रही है।

पीएम मोदी ने जूते उताकर देखी रामलला के ‘सूर्य तिलक’ की तस्वीरें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

रामनवमी को लेकर बोले रामगोपाल, कहा- अधूरी प्राण प्रतिष्ठा पर भगवान राम उनको दंड देंगे

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण के बाद पहली रामनवमी पर समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव का एक बयान चर्चा में आ गया है। सपा नेता रामगोपाल यादव भाजपा पर हमला बोलते हुए कहते हैं कि रामनवमी हमेशा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती रही है। रामनवमी को कुछ लोगों ने पेटेंट करा लिया है। उन्होंने कहा कि यह उनकी ‘बापौती’ नहीं है। सपा सांसद ने आगे कहा कि करोड़ों लोग हजारों वर्षों से रामनवमी मनाते आ रहे हैं और इस देश में सिर्फ एक राम मंदिर नहीं है। उन्होंने (बीजेपी वालों ने) अधूरी ‘प्राण प्रतिष्ठा’ की है और शंकराचार्य भी इसके खिलाफ थे। उन्होने कहा कि उन्हें (बीजेपी को) सजा देंगे।

UP News

‘रामनवमी किसी की बपौती नहीं है’

बता दें कि रामगोपाल यादव यहीं नहीं रुके। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- “रामनवमी किसी की बपौती नहीं है। देश में एक राम मंदिर नहीं है। हजारों राम मंदिर हैं और इस मंदिर के विरोध में तो शंकराचार्य भी थे। इस मंदिर में अधूरी प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। सपा नेता ने कहा कि मैंने कभी किसी की पूजा नहीं की। मैं दिखावा नहीं करता हूं। मैं भगवान का नाम लेता हूं लेकिन पाखंडी नहीं हूं। पाखंडी लोग ये सब करते हैं। भगवान राम इन लोगों को दंड देंगे।”

‘80 में 80 सीट जीतेगी सपा’

लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा- “हम कांग्रेस के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश की 80 में से 80 सीटें जीतेंगे। वे (बीजेपी) हार रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे झूठ बोल रहे हैं और लोगों को भी झूठ बोलना सिखा रहे हैं। राम गोपाल यादव ने कहा कि मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव भारी अंतर से जीतेंगी।

केशव प्रसाद पर साधा निशाना

आपको बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर करारा हमला बोला था। मैनपुरी में डिंपल यादव का चुनाव प्रचार करने आए रामगोपाल ने केशव मौर्य के साइकिल पंचर करने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आने वाले समय में हम उनको ऐसा कर देंगे कि वह साइि‍कल में पंचर जोड़ने का काम करेंगे। रामगोपाल ने कहा था कि उनको (केशव मौर्य) कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है। सीएम अपने पास उनको बैठने नहीं देते, इसलिए चर्चा में बने रहने के लिए वह ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार का अनोखा प्रयोग, रोके जांएगे हादसे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

नोएडा शहर के 49वें बर्थडे पर जानने लायक है नोएडा का परिचय

चेतना मंच |

Noida News : यह बात वर्ष-1976 की है। जब 17 अप्रैल 1976 को नोएडा शहर की स्थापना की गयी थी। अब उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर नोएडा पूरे 48 साल का हो गया है। आज नोएडा शहर का 49वां बर्थडे है। ऐसे में आप नोएडा शहर को जरूर जानना चाहते होंगे। तो हम आपका पूरा परिचय करा देते हैं। उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी नोएडा से।

Noida News

वर्ष-1976 में हुई थी नोएडा की स्थापना

आपको बता देते हैं कि राजधानी दिल्ली में यमुना नदी के किनारे औखला औद्योगिक क्षेत्र बसा हुआ है। वर्ष-1976 में औखला को आगे बढ़ाते हुए यमुना नदी के उत्तर प्रदेश की तरफ पडऩे वाले क्षेत्र में न्यू औखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (New Okhla Industrial Development Authority) की स्थापना की गई। न्यू औखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण को ही संक्षिप्त में short form में Noida (नोएडा) के नाम से जाना जाता है। आज यह शहर किसी परिचय का मोहताज नहीं है। भारत देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटा हुआ नोएडा भारत के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार भी है। नोएडा शहर को उप्र की औद्योगिक राजधानी भी कहा जाता है।

कुल 168 सेक्टर हैं नोएडा में

उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास अधिनियम-1976 के तहत 17 अप्रैल 1976 को Noida की स्थापना हुई थी। नोएडा के मास्टर प्लान के मुताबिक नोएडा शहर में कुल 168 अलग-अलग सेक्टर हैं। नोएडा के सेक्टरों को अलग से कोई नाम नहीं दिया गया है। यहां के सभी सेक्टरों को गणित के अंकों (यानि सेक्टर 1, 2, 3) के नाम से जाना जाता है। नोएडा शहर में सबसे पहले सेक्टर-1 से लेकर सेक्टर-10 तक बसाए गए थे। इसके बाद बसाए गए सेक्टर-11 का आधा भाग आवासीय सेक्टर (residential) है तो आधा भाग औद्योगिक सेक्टर (industrial) है। सेक्टर-11 के आगे सेक्टर-12 व सेक्टर-22 नोएडा के सबसे बड़े व सबसे पुराने आवासीय सेक्टर (residential) हैं। आपकी सुविधा के लिए हम नीचे नोएडा के आवासीय सेक्टरों (residential) व औद्योगिक सेक्टरों (industrial) की पूरी सूची प्रकाशित कर रहे हैं।

नोएडा के सभी आवासीय सेक्टरों (Residential Sectors) की सूची

सेक्टर 11 सेक्टर 33 सेक्टर 52 सेक्टर 92 सेक्टर 122

सेक्टर 12 सेक्टर 34 सेक्टर 53 सेक्टर 93 सेक्टर 128

सेक्टर 14 सेक्टर 35 सेक्टर 55 सेक्टर 99 सेक्टर 130

सेक्टर 15 सेक्टर 36 सेक्टर 56 सेक्टर 100 सेक्टर 131

सेक्टर 15a सेक्टर 37 सेक्टर 61 सेक्टर 104 सेक्टर 133

सेक्टर 17 सेक्टर 39 सेक्टर 62 सेक्टर 105 सेक्टर 134

सेक्टर 19 सेक्टर 40 सेक्टर 66 सेक्टर 107 सेक्टर 135

सेक्टर 20 सेक्टर 41 सेक्टर 70 सेक्टर 108 सेक्टर 137

सेक्टर 21 सेक्टर 42 सेक्टर 71 सेक्टर 110 सेक्टर 141

सेक्टर 22 सेक्टर 43 सेक्टर 72 सेक्टर 112 सेक्टर 142

सेक्टर 23 सेक्टर 44 सेक्टर 73 सेक्टर 113 सेक्टर 143

सेक्टर 25 सेक्टर 45 सेक्टर 74 सेक्टर 115 सेक्टर 150

सेक्टर 26 सेक्टर 46 सेक्टर 75 सेक्टर 116 सेक्टर 151

सेक्टर 27 सेक्टर 47 सेक्टर 76 सेक्टर 117 सेक्टर 158

सेक्टर 28 सेक्टर 48 सेक्टर 77 सेक्टर 118 सेक्टर 162

सेक्टर 29 सेक्टर 49 सेक्टर 78 सेक्टर 119 सेक्टर 168

सेक्टर 30 सेक्टर 50 सेक्टर 79 सेक्टर 120 Villages

सेक्टर 31 सेक्टर 51 सेक्टर 82 सेक्टर 121

नोएडा के सभी औद्योगिक सेक्टरों (Industrial Sectors) की सूची

सेक्टर 1 सेक्टर 8 सेक्टर 60 सेक्टर 81 सेक्टर 90

सेक्टर 2 सेक्टर 9 सेक्टर 63 सेक्टर 83 सेक्टर 138

सेक्टर 3 सेक्टर 10 सेक्टर 64 सेक्टर 84 सेक्टर 139

सेक्टर 4 Sec 11 (ind) सेक्टर 65 सेक्टर 85 सेक्टर 140

सेक्टर 5 सेक्टर 57 सेक्टर 67 सेक्टर 87

सेक्टर 6 सेक्टर 58 सेक्टर 68 सेक्टर 88

सेक्टर 7 सेक्टर 59 सेक्टर 80 सेक्टर 89

नोएडा में SEZ क्षेत्रों की सूची

सेक्टर 145 सेक्टर 157

सेक्टर 146 सेक्टर 164

सेक्टर 147 सेक्टर 165

सेक्टर 155 सेक्टर 166

सेक्टर 156

तीन फेज में फैला है नोएडा शहर

नोएडा को तीन प्रमुख हिस्सों (फेज) में बांटा गया है। इन हिस्सों का नाम नोएडा फेज-1, नोएडा फेज-2, तथा नोएडा फेज-3 रखा गया है। नोएडा शहर में आपको वह सब कुछ मिल जाएगा जो किसी भी आधुनिक शहर में जरूरी साधन व सुविधा मानी जाती हैं। नोएडा शहर में दुनिया भर के प्रसिद्ध स्कूलों की शाखाएं (branch) हैं। इनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), एमिटी इंटरनेशनल स्कूल Amity International School, Apj School, विश्व भारतीय पब्लिक स्कूल Vishwa Bharatiya Public School, आर्मी पब्लिक स्कूल Army Public School जैसे नाम भी शामिल हैं।

सभी स्कूलों का विवरण हम अलग से प्रकाशित कर रहे हैं।

नोएडा शहर में अत्याधुनिक तकनीक व सुख-सुविधाओं से युक्त बड़े-बड़े अस्पताल, मॉल, सिनेमाघर, बार, रेस्टोरेंट व होटल भी मौजूद हैं। नोएडा में शत-प्रतिशत निर्यात करने वाले उद्योगों का एक बड़ा हब भी स्थापित है। इस हब का नाम एनएसईजेड NSEZ यानि Noida Special Economy Zone है। कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश का औद्योगिक नगरी नोएडा एक संपूर्ण शहर है।

नोएडा की लाइफ लाइन है मेट्रो रेल

नोएडा शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए इस शहर की लाइफ लाइन मेट्रो रेल है। यहां पर यह बताना जरूरी है कि नोएडा में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की ब्लू लाइन व मजेंटा लाइन तथा नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) की एक्वा रेल लाइन बनाई गई है। DMRC की ब्लू मेट्रो ट्रेन नोएडा के सेक्टर-15 से लेकर सेक्टर-62 इलेक्ट्रोनिक सिटी तक जाती है। वहीं मजेंटा लाइन बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट तक जाती है। जबकि NMRC की एक्वा मेट्रो ट्रेन सेक्टर-51 से लेकर ग्रेटर नोएडा के डिपो मेट्रो स्टेशन तक चलाई गई है। दोनों ही मेट्रो ट्रेन लाइनों को नोएडा शहर की लाइफ लाइन माना जाता है।

किसानों का सबसे बड़ा योगदान Noida News

नोएडा शहर को बसाने में इस क्षेत्र के गांवों में रहने वाले किसानों का सबसे बड़ा योगदान है। उत्तर प्रदेश के 86 गांवों के किसानों की जमीन अधिग्रहण (acquire) करके नोएडा शहर को बसाया गया है। नोएडा के अधिकतर गांव नोएडा के सेक्टरों की अगल-बगल में बसे हुए हैं। यहां के सभी किसानों को इस बात पर गर्व है कि नोएडा जैसा शानदार शहर उनकी जमीन पर बसा हुआ है। यह बात अलग है कि यहां के किसानों को नोएडा प्राधिकरण तथा उत्तर प्रदेश सरकार से यह शिकायत है कि उनकी जमीन पर बसे हुए शहर में तो सारी सुविधाएं मौजूद हैं किन्तु गांवों में सुविधाओं की कमी है। Noida News

पूरे 48 साल का हो गया है नोएडा शहर, फीका रहा 49वां स्थापना दिवस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

पूरे 48 साल का हो गया है नोएडा शहर, फीका रहा 49वां स्थापना दिवस

चेतना मंच |

Noida News : उत्तर प्रदेश का सबसे प्रसिद्ध शहर 17 अप्रैल 2023 को पूरे 48 साल का हो गया है। बुधवार यानि 17 अप्रैल 2024 को नोएडा का 49वां स्थापना दिवस है। नोएडा शहर के नागरिक तथा नोएडा प्राधिकरण हर साल नोएडा शहर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाते रहे हैं। इस साल लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। इस कारण नोएडा का स्थापना दिवस भी नहीं मनाया गया है।

Noida News

उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी है नोएडा

नोएडा शहर को उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कहा जाता है। इतना ही नहीं नोएडा शहर को उत्तर प्रदेश का प्रमुख प्रवेश द्वार भी माना जाता है। नोएडा शहर की स्थापना 17 अप्रैल 1976 को हुई थी। इस हिसाब से नोएडा शहर 17 अप्रैल 2024 को पूरे 48 साल का हो गया है। इस साल चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू रहने के कारण नोएडा का स्थापना दिवस नहीं मनाया जा रहा है। पिछले वर्ष यानि वर्ष 2023 में नोएडा शहर का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया था।

धूमधाम से मना था स्थपना दिवस

वर्ष-2023 में 17 अप्रैल को नोएडा स्टेडियम में नोएडा का 48वां स्थापना दिवस मनाया गया था। गौतमबुद्धनगर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, नोएडा के विधायक पंकज सिंह तथा दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करने के बाद विधिवत केक काटकर स्थापना दिवस की शुरूआत की थी।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर के अध्यक्ष मनोज गुप्ता तथा नोएडा प्राधिकरण की तत्कालीन मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी भी मौजूद थी। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के विकास से संबंधित आर्ट गैलरी का भी सभी अतिथियों ने निरीक्षण किया तथा तथा अपने संबोधन में नोएडा के अब तक के इतिहास पर सारगर्भित प्रकाश भी डाला था।

इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण के स्थापना दिवस पर क्रिकेट टूर्नामेंट, फुटबॉल टूर्नामेंट तथा अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया था तथा उन्हें ट्रॉफी प्रदान की गई थी। कार्यक्रम के दौरान नोएडा प्राधिकरण के तत्कालीन अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभास कुमार, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मानवेंद्र सिंह, ओएसडी अविनाश त्रिपाठी, ओएसडी इन्दु प्रकाश सिंह, उप महाप्रबंधक एसपी सिंह, NEA के पूर्व अध्यक्ष चौधरी राजकुमार, जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल, वरिष्ठ प्रबंधक आरके शर्मा, गौरव बंसल समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

नोएडा की बेटी ने पाई UPSC में सफलता, दूसरे प्रयास में हासिल की 18वीं रैंक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

ये हैं देश के प्रसिद्ध राम मदिंर, एक बार जरूर करें दर्शन

चेतना मंच |

Ram Navami 2024 : देशभर में आज राम नवमी का पर्व मनाया जा रहा है। जो कि काफी महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार में से एक माना जाता है। लेकिन इस साल की रामनवमी बाकी सालों से काफी अलग है, क्योंकि इस साल उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जिसे देश के सबसे बड़े राम मंदिर के रूप में जाना जाता है, वहां 500 साल बाद रामलला अपने गर्भगृह में विराजमान हुए हैं। लेकिन क्या आपको बता दें अयोध्या से पहले भी देश में कई बड़े और भव्य राम मंदिर मौजूद है, जहां एक बार सभी दर्शन करने जरूर जाना चाहिए। तो आइए आज राम नवमी के मौके पर कौन-कौन से मंदिर घूमने जा सकते हैं, इस बारे में जानते हैं।

1. राम राजा मंदिर, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के ओरछा भारत के ऐतिहासिक शहरों में से एक है, जहां एक विशाल और भव्य राम मंदिर स्थित है। यह एक ऐसा आनोखा मंदिर है, जहां भगवान राम को राजा के रूप में पूजा जाता है। इस मंदिर की खासित यह है कि यह भगवान राम को पुलिस की ओर से रोजाना गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है।

2. राम मंदिर, भुवनेश्वर

ओडिशा के भुवनेश्वर के खारवेला नगर में स्थित राम मंदिर की स्थापना साल 1979 में की गई थी। ओडिशा पर्यटन की वेबसाइट में कुल सात मंदिरों की सूची में यह मंदिर एक है है। विशेष अवसरों और त्योहारों पर, इस मंदिर में भारी भीड़ देखी जाती है।

3. रामास्वामी मंदिर, तमिलनाडु

तमिलनाडु के कुंभकोणम में रामास्वामी मंदिर का निर्माण तंजावुर नायक राजा अचुथप्पा नायक के तहत किया गया था। जिसे रघुनाथ नायक के तहत पूरा किया गया था। केरल पर्यटन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मंदिर को दक्षिणा (दक्षिण) अयोध्या के नाम से जाना जाता है।

4. सीता रामचन्द्र स्वामी मंदिर, तेलंगाना

तेलंगाना के भद्राद्रि कोठागुडेम जिला में सीता रामचन्द्र स्वामी मंदिर भद्राचलम स्थित है। ऐसा माना जाता है कि भगवान राम, देवी सीता और भगवान लक्ष्मण भद्राचलम से 35 किलोमीटर दूर पर्णशाला में रुके थे।

5. राम मंदिर, अयोध्या

अयोध्या का राम मंदिर दुनिया भर में अपनी भव्यता के लिए मशहूर हो चुका है। बनने से पहले से ही इस मंदिर की ख्याति केवल देश ही नहीं दुनियाभर में चारों ओर फैली हुई थी। 22 जनवरी 2024 में उद्घाटन के बाद से आम लोग भी मंदिर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं साल 2024 की रामनवमी राम भक्तों के लिए बेहद खास है क्योंकि इस साल सभी के रामलला अपने घर में विराजमान है।

उत्तर प्रदेश सरकार का अनोखा प्रयोग, रोके जांएगे हादसे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

पीएम मोदी ने जूते उताकर देखी रामलला के ‘सूर्य तिलक’ की तस्वीरें

चेतना मंच |

PM Modi : रामनवमी के अवसर पर बुधवार (आज) को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला का सूर्य तिलक किया गया। यह अद्भुत अवसर था। दर्पण और लेंस से युक्त एक विस्तृत सिस्टम के द्वारा सूर्य तिलक की यह प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इस सिस्टम के द्वारा सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक तक पहुंची। राम नवमी के मौके पर श्रद्धालुओं को यह अद्भुत दृश्य देखने को मिला। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस क्षण के वीडियो को टैब के माध्यम से देखा। यह वीडियो देखकर वे श्रद्धा से भाव विभोर नजर आए।

PM Modi

पीएम मोदी ने लोगों से की थी अपील

दरअसल बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के सिलसिले में असम के नलबारी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में लोगों से इस अद्भुत क्षण का गवाह बनने की अपील भी की। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान मोबाइल की फ्लैश लाइट जलवाई और जय श्रीराम के नारे लगवाए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग इस अद्भुत क्षण के साक्षी बनें। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेलिकॉप्टर में बैठकर पूरी श्रद्धा के साथ ‘सूर्य तिलक’ समारोह के वीडियो को टैब पर देखा।

जूते उतारकर देखी वीडियो

इस वीडियो को देखने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जूते उतार दिए और पूरी श्रद्धा के साथ सूर्य तिलक के अद्भुत पल के साक्षी बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान हृदय पर हाथ रखकर और शीश झुकाकर भगवान श्री राम को नमन करते भी नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इससे जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा- “नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। श्री राम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा।”

हर साल होगा सूर्य तिलक

आपको बता दें कि सूर्य तिलक लगभग चार-पांच मिनट के लिए किया गया। यह वह घड़ी थी जब सूर्य की किरणें सीधे राम लला की मूर्ति के माथे पर केंद्रित थीं। मंदिर प्रशासन ने भीड़ भाड़ से बचने के लिए सूर्य तिलक के समय भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश करने से रोक दिया था। सूर्य तिलक परियोजना का मूल उद्देश्य रामनवमी के दिन श्री राम की मूर्ति के मस्तक पर एक तिलक लगाना है। हर साल चैत्र माह में श्री राम नवमी पर दोपहर 12 बजे से भगवान राम के मस्तक पर सूर्य की रोशनी से तिलक किया जाएगा । हर साल इस दिन आकाश पर सूर्य की स्थिति बदलती है।

रामनवमी के मौके पर हुआ रामलला का सूर्य तिलक, दिखा अद्भुत नजारा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश का लाडला बेटा बन गया है आदित्य

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने UPSC-2023 की परीक्षा को टॉप करके बड़ा इतिहास रच दिया है। यह इतिहास रच कर उत्तर प्रदेश का यह बेटा आदित्य आज पूरे देश का लाडला बेटा बन गया है। हर कोई कह रहा है कि वाह आदित्य बेटे ने तो कमाल ही कर दिया। उत्तर प्रदेश समेत देश का लाडला बेटा बन गए आदित्य को यह तो पक्का पता था कि वह IAS बन ही जाएगा, किंतु खुद आदित्य ने भी नहीं सोचा था कि वह UPSC-2023 की परीक्षा को टॉप कर देगा।

उत्तर प्रदेश की राजधानी के आदित्य ने किया कमाल

आपको बता दें कि UPSC की परीक्षा को भारत की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। UPSC की परीक्षा पास करना बेहद कठिन काम है। ऐसे में UPSC की परीक्षा में नंबर वन बनना तो चमत्कार जैसा ही होता है। यही चमत्कार किया है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने। मंगलवार को UPSC का नतीजा आने के बाद से उत्तर प्रदेश ही नहीं देशभर से आदित्य को बधाइयों का ताता लगा हुआ है। आपको बता दें कि मंगलवार को UPSC-2023 के नतीजे घोषित हुए हैं इन नतीजे के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निवासी आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) ने देश की सबसे कठिन यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा में टॉप कर IAS बन गए हैं। लखनऊ के रहने वाले और यूपीएससी टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव वर्तमान समय में हैदराबाद में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस के पद पर कार्यरत हैं। पिछले वर्ष भी आदित्य ने UPSC की परीक्षा पास कर ली थी। रैंक नहीं आने पर उन्हें IPS में स्थान मिला था। आदित्य के पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरत हैं, जबकि एक छोटी बहन नई दिल्ली से सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही है। आदित्य की माँ आभा श्रीवास्तव सामान्य घरेलू महिला है। आदित्य का बचपन लखनऊ के मवैया इलाके में बीता और शुरुआती पढ़ाई सीएमएस अलीगंज में हुई। 12वीं पास करने के बाद आदित्य ने आईआईटी कानपुर से बीटेक किया और कुछ दिनों के लिए निजी कंपनियों में नौकरी करने के बाद आईपीएस और अब आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण की। पिछले साल ही उन्होंने आईपीएस परीक्षा क्लिअर की थी। UP News

देश का लाडला बेटा बन गया है आदित्य

कहते हैं की मेहनत करके सफलता तो अपने लिए अर्जित की जाती है, किंतु प्रशंसा सबसे मिलती है। ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश के मूल निवासी आदित्य के साथ। UPSC की परीक्षा टॉप करते ही आदित्य उत्तर प्रदेश के साथ ही साथ पूरे देश का लाडला बेटा बन गया है। आदित्य को देशभर से सरहाना मिल रही है। आदित्य के मित्र, परिचित तथा रिश्तेदार तो उसकी इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे हैं। साथ ही पूरे भारत यहां तक की विदेश तक से भी आदित्य को बधाइयां मिल रही हैं। हर कोई यही कह रहा है कि उत्तर प्रदेश के लाल ने कर दिया है कमाल।

UP News

लगातार दूसरे साल उत्तर प्रदेश से बना टॉपर

UPSC की परीक्षा में लगातार दूसरे साल उत्तर प्रदेश के रहने वाले अभ्यर्थी को टॉपर बने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। पिछले साल यानि वर्ष-2022 की UPSC की परीक्षा में उत्तर प्रदेश के ही ग्रेटर नोएडा शहर में रहने वाली इशिता किशोर ने UPSC-2022 की परीक्षा में टॉप किया था। इशिता किशोर को हाल ही में उत्तर प्रदेश के जौनपुर में SDM के पद पर तैनात किया गया था। जल्दी ही उत्तर प्रदेश का लाड़ला बेटा आदित्य तथा लाड़ली बेटी इशिता किशोर IAS के तौर पर उत्तर प्रदेश की सेवा करते हुए नजर आएंगे।

UP News

यूपी बोर्ड का रिजल्ट इस डेट को हो सकता है जारी, जानें क्या है नई अपडेट्स

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

यूट्यूब पर भूलकर भी न करें ये भूल, हो सकते हो बैन

चेतना मंच |

YouTube Banning Ad Blocker : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब का इस्तेमाल आजकल हर कोई करता है। इसे देखने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। ऐसे में यूट्यूब ने उन लोगों के लिए सख्ती दिखाई है जो ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल करते है। दरअसल थर्ड पार्टी ऐड ब्लॉकर्स इस्तेमाल करने वालों को थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ेगी। क्योंकि कंपनी ने ऐसे यूजर्स पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बैन करना शुरू कर दिया है।

क्या होता है ऐड ब्लॉक?

आपको बता दें कि ऐड ब्लॉकर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जो यूट्यूब वीडियो के बीच से ऐड को रिमूव करता है, यानी इसके लिए आपको अलग से कोई भुगतान करने की जरूरत नहीं होती है। इसी वजह से यूट्यूब ने इस ऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को चेतावनी दी है। यूट्यूब का कहना है कि जो लोग कंपनी के नियमों का उल्लघंन कर रहे हैं,  उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसी के साथ यूट्यूब का ये भी कहना है कि अगर आप वीडियो के बीच में ऐड नहीं देखना चाहते हैं तो आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ले सकते है। इसे आप ऑनलाइन जाकर भी खरीद सकते हैं।

YouTube Banning Ad Blocker

ऐड ब्लॉक करने को लेकर सख्त यूट्यूब

दरअसल यूट्यूब का कहना है कि थर्ड पार्टी ऐड ब्लॉकिंग ऐप्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को वीडियो चलाने में परेशानी या बफरिंग की दिक्कत हो सकती है। क्योंकि कुछ वीडियो पर ‘यह सामग्री इस ऐप पर उपलब्ध नहीं है’ लिखा हुआ एरर मैसेज भी आ सकता है। अब थर्ड-पार्टी ऐप्स को ऐड ब्लॉक करने की परमिशन नहीं मिलेगी, क्योंकि इसके कारण क्रिएटर को उसके व्यूज के बदले पैसा मिलना मुश्किल हो जाता है। यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है जिसमें लोगों को ad-फ्री वीडियो, बैकग्राउंड प्लेबैक आदि कई सुविधाएं मिलती हैं। वैसे भारत में यूट्यूब प्रीमियम का चार्ज 129 रुपये प्रति महीना है। अगर आप 3 महीने का प्लान लेते हैं तो ये 399 रुपये है। इसी तरह सालाना प्लान 1290 रुपये का है। YouTube Banning Ad Blocker

बड़े कमाल का है व्हाट्सएप का ये नया फीचर, चैट करना होगा मजेदार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश सरकार का अनोखा प्रयोग, रोके जांएगे हादसे

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश की सरकार प्रदेश में एक अनोखा प्रयोग करने वाली है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश का परिवहन विभाग इस अनोखे प्रयोग को शुरू कर रहा है। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग को भरोसा है कि इस अनोखे तथा अनूठे प्रयोग से उत्तर प्रदेश में सडक़ों पर होने वाले हादसे रोके जा सकेंगे। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सडक़ हादसों को रोकने में यह अनोखा प्रयोग बेहद मददगार साबित हो सकता है।

उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे हैं सडक़ों पर हादसे

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सडक़ दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग के पास मौजूद सडक़ हादसों (Road accident) के आंकड़े बेहद डरावने हैं। उत्तर प्रदेश के अपर परिवहन आयुक्त पुष्पसेन सत्यार्थी ने स्वीकार किया है कि उत्तर प्रदेश में सडक़ दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। उत्तर प्रदेश में होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं में हर साल बड़ी संख्या में नागरिकों की मृत्यु हो जाती है। उत्तर प्रदेश के अपर परिवहन आयुक्त पुष्पसेन सत्यार्थी ने बताया कि वर्ष-2022 में मार्च तक उत्तर प्रदेश में 22595 नागरिकों की मौत सडक़ दुर्घटनाओं के कारण हो गई थी। उन्होंने बताया कि वर्ष-2023 में उत्तर प्रदेश में सडक़ दुर्घटनाओं में 23652 नागरिकों की मौत सडक़ दुर्घटनाओं में हुई है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सडक़ दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं।

क्या है उत्तर प्रदेश सरकार का अनोखा प्रयोग

उत्तर प्रदेश में सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अनेक उपाय शुरू किए हैं। इन्हीं उपायों में एक अनोखा प्रयोग भी शामिल है। दरअसल उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग ने तय किया है कि परिवहन विभाग ने नई तरकीब निकाली है। बसों, टैक्सियों आदि वाहनों में ड्राइवर के सामने डैशबोर्ड पर उसके परिवार की फोटो लगाई जाएगी, ताकि वह रफ्तार पर नियंत्रण रखे और सडक़ हादसों पर अंकुश लग सके।

UP News

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के अफसरों को ऐसा लगता है कि फैमिली फोटो सामने होने पर ड्राइवर तीव्र गति से वाहनों को नहीं चलाएंगे। यह कवायद कितनी कारगर साबित होगी, यह देखना दिलचस्प होगा। लेकिन एक ओर जहां बढ़ते हादसों से सडक़ें खून से लथपथ हो रही है, सडक़ सुरक्षा फंड से परिवहन विभाग हादसों को रोकने के लिए पैसे पानी की तरह पैसे बहा रहा है। जागरुकता व प्रवर्तन दस्तों की कारवाइयों से हादसों पर रोक नहीं लग पा रही है। हादसों का ग्राफ घटने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में यह नया फंडा कितना असरकारी साबित होगा, कहा नहीं जा सकता। सर्कुलर के अनुसार मोटर कैब, मैक्सी, कैब, बस सहित सभी वाहनों में लिए यह अनिवार्य किया गया है। विभागीय अधिकारियों को उम्मीद है कि ऐसा हुझ करने से वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करेंगे, क्योंकि वह अपने परिवार के बारे में भी सोचेंगे और इससे हादसे रुक सकेंगे।

हुआ है प्रयास

परिवहन आयुक्त के अनुसार बीती नौ अप्रैल को प्रमुख सचिव परिवहन की अध्यक्षता में प्रदेश में बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। इसमें पुलिस महानिदेशक (सडक़ सुरक्षा एंव यातायात) ने इस व्यवस्था का जिक्र किया। इसे पहले आंध्र प्रदेश गों की मौत में लागू किया जा चुका है। यहां हादसों की संख्या में मैं प्रभावी कमी देखने को मिली। अब इसे यूपी में लागू किया जा रहा है।

UP News

थाने पहुंचकर 600 हिस्ट्रीशीटरों ने खाई कसम, प्रशासन का करेंगे सहयोग

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

सर्वसमाज की जीत होगी बसपा की जीत: सोलंकी

चेतना मंच |

Noida News : गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी राजेद्र सिंह सोलंकी चुनाव में जीत के प्रति आश्वस्त हैं। पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री सोलंकी ने कहा है कि नोएडा से लेकर खुर्जा तक उन्हें सर्वसमाज का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से बसपा की जीत सर्वसमाज की जीत होगी। उन्होंने एक बार फिर कहा कि इस बार नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, जेवर, सिकन्द्राबाद तथा खुर्जा क्षेत्र की जनता बदलाव के लिए वोट देने जा रही है।

सर्वसमाज ने ठाना है भाजपा को हटाना है

नोएडा (गौतमबुद्धनगर) सीट से बसपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह सोलंकी अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। चुनाव प्रचार के बीच पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री सोलंकी ने कहा कि गौतमबुद्धनगर क्षेत्र के प्रत्येक शहर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, प्रत्येक गांव तथा प्रत्येक बस्ती में उन्हें तथा उनकी पार्टी को भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है। बसपा का सबसे बड़ा समर्थक तबका दलित समाज हो, गुर्जर समाज, ठाकुर समाज हो, जाट समाज, ब्राहमण, वैश्य समाज या फिर मुस्लिम समाज सभी समाज का उन्हें व्यापक जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। श्री सोलंकी ने विश्वास जाहिर किया कि गौतमबुद्धनगर सीट से बहुजन समाज पार्टी जीत रही है। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर क्षेत्र से बसपा की जीत सर्वसमाज की जीत होगी।

कराएंगे समस्याओं का समाधान

गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी राजेन्द्र सोलंकी का मानना है कि इस क्षेत्र में ढ़ेेर सारी समस्याएं हैं। पिछले 10 सालों में भाजपा के राज में क्षेत्र में समस्याएं कम होने की बजाय बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। क्षेत्र के किसान, मजदूर, युवा, व्यापारी, महिलाएं तथा अल्पसंख्यक सभी परेशान हैं। चुनाव जीतने के बाद रात-दिन मेहनत करके वें क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान कराएंगे। एक प्रश्न के उत्तर में बसपा प्रत्याशी श्री सोलंकी ने कहा कि इस चुनाव में उनका सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा के साथ है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को कहीं कोई समर्थन प्राप्त नहीं है। इस कारण सर्वसमाज क्षेत्र में बदलाव के लिए एकजुट होकर बसपा के पक्ष में मतदान करेगा। उन्होंने कहा कि जिस समय इस क्षेत्र में बसपा के सांसद तथा विधायक थे उस समय सभी वर्गों की समस्याओं का समाधान कराया गया था। एक बार फिर बसपा ही क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान कराने वाली है।

Noida News

नोएडा की बेटी ने पाई UPSC में सफलता, दूसरे प्रयास में हासिल की 18वीं रैंक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

थाने पहुंचकर 600 हिस्ट्रीशीटरों ने खाई कसम, प्रशासन का करेंगे सहयोग

चेतना मंच |

UP News : लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन शान्तिपूर्ण मतदान कराने को लेकर हर तरह के प्रयास कर रही है। उत्तर प्रदेश में चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसे लेकर उत्तर प्रदेश के हर जिले में पुलिस प्रशासन नजर बनाए हुए है। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक अनोखी तश्वीर सामने आई है। यहां जिले के सभी हिस्ट्रीशीटरों ने कसम खाकर चुनाव में जिला प्रशासन की मदद की बात कही है। साथ ही सभी हिस्ट्रीशीटरों ने चुनाव में कोई भी गड़बड़ी नहीं करने की शपथ भी ली है।

UP News

दरअसल उत्तर प्रदेश के संभल जिले के अलग-अलग थानों में 600 हिस्ट्रीशीटरों ने चुनाव में गड़बड़ी नहीं करने और दूसरे को भी गड़बड़ी नहीं करने देने की कसम खाई है। जिले के सभी थानों में हिस्ट्रीशीटरों को पुलिस के द्वारा इसकी शपथ दिलाई गई। संभल जिले के सभी हिस्ट्रीशीटरों ने हाथ उठाकर शपथ ली कि वो आगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी हाल में गड़बड़ी नहीं होने देंगे।

600 हिस्ट्रीशीटरों को दिलाई शपथ

आपको बतादें कि  लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 7 मई को संभल समेत उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए संभल पुलिस ने सक्रिय अपराधियों से लेकर आपराधिक इतिहास वाले लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में जिले के 17 अलग-अलग थानों में 600 हिस्ट्रीशीटर को बुलाकर पुलिसकर्मियों के द्वारा लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए शपथ दिलाई गई।

पुलिस-प्रशासन के सहयोग की कही बात

पत्रकारों के पूछने पर एक हिस्ट्रीशीटर तस्लीम उर्फ काका ने बताया कि हम लोगों को कोतवाली में बुलाया गया था, यहां बुलाकर हम लोगों को अपराध नहीं करने और दूसरों को भी अपराध नहीं करने देने की शपथ दिलाई गई है। चुनाव के दौरान हम सही तरीके से वोट डालकर आएंगे और दूसरों से व्यवस्था बनाए रखने की अपील करेंगे। चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हम करेंगे और न किसी को करने देंगे। वहीं एक अन्य हिस्ट्रीशीटर का कहना है कि आज हमने शपथ ली है कि चुनाव में बिल्कुल सही तरीके से वोट डालेंगे और फिर घर पर रहेंगे। इसी के साथ चुनाव में किसी भी तरह की कोई घटना नहीं होने देंगे और चुनाव प्रक्रिया को शांतिपीर्ण कराने में पुलिस-प्रशासन का पूरी तरह से सहयोग करेंगे।

एसपी ने दी जानकारी

संभल जिले के एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि संभल में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हिस्ट्रीशीटर की चेकिंग का अभियान चलाया गया था। जिले के सभी थानों में हिस्ट्रीशीटरों को बुलाया गया था। यहां उनको चुनाव के समय कोई भी आपराधिक कृत्य नहीं करने और चुनाव में व्यवधान नहीं डालने को लेकर शपथ दिलाई गई। उन्होने बताया कि इस अभियान में संभल जिले के सभी स्थानों पर 600 हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन किया गया है और आने वाले दिनों में भी जिले में ये कार्यवाही चलती रहेगी।

रामनवमी के मौके पर हुआ रामलला का सूर्य तिलक, दिखा अद्भुत नजारा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

बड़े कमाल का है व्हाट्सएप का ये नया फीचर, चैट करना होगा मजेदार

चेतना मंच |

WhatsApp Update:  वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए अपडेट लेकर आ रहा है। इस बार वॉट्सऐप एक कमाल का फीचर लेकर आया है, जो आपको वॉट्सऐप चलाने का एक बेहतर एक्सपीरियंस देगा। दऱअसल वॉट्सऐप ने नए फीचर में आप अपनी चैट्स को फिल्टर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन फिल्टर फीचर्स की डिटेल्स।

WhatsApp Update

दऱअसल वॉट्सऐप ने Android यूजर्स के लिए UI को रिडिजाइन किया है। वॉट्सऐप में नया सर्च बार और Meta AI का फीचर भी आया है। हालांकि, Meta AI का फीचर अभी सभी यूजर्स को नहीं दिया जा रहा है। वहीं अब वॉट्सऐप ने एक और नया फीचर अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ा है। ये फीचर Chat फिल्टर का है। Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एक ब्लॉग पोस्ट जारी इस बात की जानकारी दी है।

WhatsApp Update

क्या है WhatsApp Chat फिल्टर?

आपको बता दें कि Meta के CEO Mark Zuckerberg ने चैट फिल्टर फीचर के लॉन्च की जानकारी दी है। इस फीचर के बाद आप आसानी से तमाम मैसेज को फिल्टर कर सकते है। इससे यह फायदा होगा कि किसी चैट को ओपन करने में लगने वाला समय कम हो जाएगा। कंपनी आपको अलग-अलग चैट्स को फिल्टर करने का ऑप्शन दे रही है। वॉट्सऐप का इस फीचर को देने का मकसद अलग-अलग वॉट्सऐप चैट्स का एक्सेस, आसान बनाना है। अब तक आपको किसी भी वॉट्सऐप ग्रुप और अनरीड मैसेज के लिए इनबॉक्स में चैट्स को स्क्रॉल करना ही पड़ा था। अब आपको इसके लिए फिल्टर दिए जाएंगे, जिससे आप एक जगह पर ग्रुप चैट्स को देख पाएंगे।

कैसे काम करता है ये फीचर?

आपको बता दें कि वॉट्सऐप ने अपने नए फीचर में डिफॉल्ट फिल्टर से परिचय कराया है, जिससे आप सही कन्वर्सेशन को एक्सेस कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको iOS या Android स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप ओपन करना होगा। ध्यान रहे कि इसके लिए आपका वॉट्सऐप अपडेटेड रहे। अब आपको टॉप में दिए गए तीन फिल्टर पर क्लिक करें। टॉप में आपको All, Unread और Groups का विकल्प दिया जाएगा। All फिल्टर में सभी चैट्स आपको नजर आएंगे। इसके अलावा ग्रुप फिल्टर इस्तेमाल करने पर आपको सभी ग्रुप्स नजर आने लगेंगे। इसी तरह से आप Unread चैट्स के फिल्टर को सलेक्ट करते हैं, तो वो सभी चैट्स नजर आएंगी, जिन्हें आपने रीड नहीं किया होगा। WhatsApp Update

यूपी बोर्ड का रिजल्ट इस डेट को हो सकता है जारी, जानें क्या है नई अपडेट्स

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

रामनवमी के मौके पर हुआ रामलला का सूर्य तिलक, दिखा अद्भुत नजारा

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामनवमी के मौके पर रामलला का सूर्य की किरणों ने तिलक किया गया । इस मौके पर रामलला का विशेष श्रृंगार भी किया गया है। आज का यह पर्व अयोध्या समेत न केवल उत्तर प्रदेश में बल्कि पूरे देश के लिए खाफी खास है। क्योंकि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी है। कई सालों बाद यह अद्भुत मौका आया है। इस दौरान रामलला की विशेष पूजा-अर्चना की गई।

500 साल बाद दिखा नजारा

आपको बता दें आज पूरे 500 साल बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या वासियों और देशवासियों को यह खास नजारा देखने को मिल रहा है। इसे और आलौकिक बनाने के लिए श्री राम जन्मभूमी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्री राम के सूर्याभिषेक का खास आयोजन किया है। इस सूर्याभिषेक में प्रभू के माथे पर सूर्ण की किरण से तिलक किया गया। रामनवमी के मौके पर अयोध्या में बुधवार दोपहर 12 बजे भगवान राम का राज्याभिषेक किया गया। इस खास पर्व पर सुबह साढ़े तीन बजे ही रामलला के दर्शन शुरू हो गए थे।

UP News

दृश्य ने मोह लिया सभी का मन

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 500 साल बाद अभिजीत मुहूर्त में रामलला के विग्रह का सूर्याभिषेक किया गया। इस वजह से राम मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे हुए हैं। इस अद्भुत नजारे के कई ट्राइल भी किए गए थे। मंगलवार को भी इसका ट्राइल किया गया था। इस सूर्याभिषेक के दौरान तकरीबन 4 से 6 मिनट तक रामलला की मूर्ति के मस्तक पर सूर्य तिलक किया गया। सूर्य की रोशनी रामलला पर इस तरह पड़ीं, मानो भगवान राम को सूर्य तिलक लगाया हो। इस दृश्य ने हर किसी का मन मोह लिया।

रामलला के सूर्य अभिषेक की हो रही भव्य तैयारी, ये 4 मिनट रहेंगे खास

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए खुशखबरी, इस महीने से होगी पोस्टिंग

चेतना मंच |

Bihar News : बिहार में सक्षमता परीक्षा पास करने वाले 1.87 लाख नियोजित शिक्षकों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। जल्द नियोजित शिक्षकों को स्कूलों में पोस्टिंग के साथ ही राज्यकर्मी का दर्जा मिलने वाला है। जिसके बाद नियोजित शिक्षकों को भी बीपीएससी पास शिक्षकों की तरह सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगी। शिक्षा विभाग की ओर से फिलहाल नियोजित स्कूलों की पोस्टिंग के लिए सॉफ्टवेयर से इंट्री का काम किया जा रहा है। जबकि जून महीने में नियोजित शिक्षकों की पोस्टिंग की तैयारी की जा रही है। Bihar News

चुनाव के चलते हुई देरी

सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों की काउंसिलिंग अब जून में की जाएगी। वहीं काउंसिलिंग के बाद ही इन शिक्षकों को उनके आवंटित जिले के स्कूल में पोस्टिंग मिलेगी। बताया गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लागू आचार संहिता को चलते ही फिलहाल काउंसिलिंग कराने का मामला रुक गया है। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने काउंसिलिंग के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी थी, लेकिन आयोग की ओर से अभी आचार संहिता का हवाला दिया गया है। जिसके चलते शिक्षा पदाधिकारियों का कहा है कि चुनाव रिजल्ट के बाद आचार संहिता खत्म हो जाएगा, इसके बाद काउंसिलिंग की जाएगी।

जिलों से मांगी गई विषयवार रिक्ति

बिहार शिक्षा विभाग की ओर से नियोजित शिक्षकों को आवंटित जिले के स्कूलों में पदस्थापित करने को लेकर सभी जिलों में विषयवार रिक्ति भी मांगी गई है। राज्य के शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों की सूची इंट्री चरणवार 22 अप्रैल तक चलेगी।

Bihar News

यूपी बोर्ड का रिजल्ट इस डेट को हो सकता है जारी, जानें क्या है नई अपडेट्स

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

यूपी बोर्ड का रिजल्ट इस डेट को हो सकता है जारी, जानें क्या है नई अपडेट्स

चेतना मंच |

Uttar Pradesh News:  उत्तर प्रदेश के छात्र बोर्ड परिक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे है। वहीं उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया समाप्त भी हो गई है। इस बार उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में 55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए है। यूपी बोर्ड के नतीजे UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर जारी किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक किया गया था। आइए जानते हैं कि रिजल्ट कब जारी होगा।

Uttar Pradesh News

आपकी जानाकरी के लिए बता दें कि साल 2023 में उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट एक ही दिन 25 अप्रैल को घोषित किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे 25 अप्रैल को जारी किए जा सकते हैं। हालांकि अभी UPMSP ने रिजल्ट की कोई डेट जारी नहीं की है।

Uttar Pradesh News

कब पूरी हुई मूल्यांकन प्रक्रिया?

बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए 55 लाख से अधिक लड़के-लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन हुआ था। वहीं परीक्षा केंद्रों पर अधिक सख्ती के कारण 3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने एग्जाम नहीं छोड़ दिया था। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक हुई। दोनों कक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्याकंन के लिए 1,47,097 परीक्षक नियुक्त किए गए थे और मूल्यांकन प्रक्रिया 31 मार्च को पूरी कर दी गई।

कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?

अगर आप उत्तर प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट देखना चाहते है तो UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं। होम पेज पर 10वीं रिजल्ट 2024/12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें। अब स्टूडेंट्स रोल नंबर और जन्म तिथि को दर्ज करें। इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

कहां मिलेगी मार्कशीट?

बता दें कि परिक्षा के रिजल्ट घोषित होने के कुछ दिनों बाद छात्र अपने संबंधित स्कूलों से अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसी भी छात्र के मार्कशीट में कुछ गलती है जैसे उसका नाम,जन्म तिथि या अभिभावक के नाम, तो वह बोर्ड कार्यालय में संपर्क कर उसे सही करा सकते है। Uttar Pradesh News

शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर की लाखों की ठगी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

गाजियाबाद में BJP पर गरजे राहुल और अखिलेश, “NDA की होगी 400 हार”

चेतना मंच |

Ghaziabad News : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव साथ आए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। गाजियाबाद से गाजीपुर तक बीजेपी के सफाए का दावा करने के साथ ही दोनों ने कहा कि बीजेपी इस चुनाव में 400 पार नहीं, बल्कि 400 हार होने जा रही है।

Ghaziabad News

‘इंडी गठबंधन गाजियाबाद से गाजीपुर तक क्लीन स्वीप करेगा’

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कौशांबी में स्थित रेडिशन ब्लू होटल में इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा के समर्थन में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पश्चिम से चल रही हवा उत्तर प्रदेश और देश में बदलाव लाएगी और इंडी गठबंधन गाजियाबाद से गाजीपुर तक क्लीन स्वीप करेगा। उन्होने कहा कि लूट और झूठ एनडीए गठबंधन की पहचान बन गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि एक भी वोट बंट न पाए। मतदान करें सावधान रहें बूथ की चौकीदारी करें।

‘इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी का बैंड बज गया’

वहीं काग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा पीएम जितनी भी सफाई दें, वो भ्रष्टाचार के चैम्पियन हैं। बीजेपी 150 सीटों पर सिमट जाएगी। राहुल गांधी ने कहा कि ये चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ बीजेपी और आरएसएस मिलकर लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने की कोशिश रही है। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन और कांग्रेस बचाने की कोशिश कर रही है। राहुल ने बताया कि इस समय देश के चुनाव में 3 बड़े मुद्दे हैं। इसमें बेरोजगारी, महंगाई और भागीदारी शामिल हैं। राहुल गांधी ने कहा इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी का बैंड बज गया है। ये वसूली देश और पूरी दुनिया जान गई है, जिन लोगों ने ये चंदा वसूली की थी। जनता उनका सफाया करेगी। 400 पार नहीं इस बार 400 हार होने जा रही है।

रामलला के सूर्य अभिषेक की हो रही भव्य तैयारी, ये 4 मिनट रहेंगे खास

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

रामलला के सूर्य अभिषेक की हो रही भव्य तैयारी, ये 4 मिनट रहेंगे खास

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश समेत देशभर में बुधवार को भगवान राम के जन्मदिन की धूम मच रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला के महामस्तक का सूर्य की किरणों से अभिषेक किया जाएगा। जानकारी के अनुसार करीबन दोपहर के 12 बजकर 16 मिनट पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रभु श्रीराम का जन्म होगा और इसके करीबन 4 मिनट बाद रामलला के मस्तक पर सूर्य की किरणों से अभिषेक किया जाएगा। भगवान राम का यह सूर्य तिलक विज्ञान के फॉर्मूले के तहत किया जाएगा। बताया जा रहा है कि वैज्ञानिकों ने भी इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुबह साढ़े तीन बजे से ही राम भक्त अपने आराध्य के दर्शन कर रहे हैं। रामजन्म के शुभ मौके पर रामलला को 56 प्रकार का भोग भी लगाया जाएगा।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद है पहली रामनवमी

आपके बता दें उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी का त्योहार है। जिस वजह से इसका आयोजन बड़े ही जोर-शोर से किया जा रहा है। रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या में केवल उत्तर प्रदेश से ही नहीं बल्कि पूरे भारत से भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। मंगला आरती के बाद ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 3.30 बजे रामलला का अभिषेक और श्रृंगार किया गया। वहीं, उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामनवमी की पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। राम की नगरी में लेजर और लाइट शो का आयोजन भी किया गया।

विधि विधान से मनाया जाएगा जन्मोत्सव – मुख्य पुजारी

इस बारे में जानकारी देते हुए राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि राम नवमी बड़ी भव्यता और दिव्यता के साथ मनाई जाएगी, क्योंकि भगवान राम अपने नए भवन में विराजमान हो गए हैं। मंदिर को सजाया गया है। साथ ही 56 प्रकार के भोग लगाए जाएंगे। भगवान राम का जन्मोत्सव विधि विधान से मनाया जाएगा।

UP News

हत्या या आत्महत्या? महिला और पुरुष सिपाही की लाश मिलने से मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर की लाखों की ठगी

चेतना मंच |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में साइबर ठगी के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे है। नोएडा पुलिस की अपील के बाद भी लोग साइबर अपराधियों के शिकार हो रहे है। नोएडा शहर में एक बार फिर साइबर ठगी का मामला समने आया है। जहां  साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश करके बेहतर रिटर्न दिलाने का झांसा देकर सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी से 43.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित को जब ठगी का अहसास हुआ तो नोएडा के साइबर थाने में अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Noida News

पीड़ित ने काराया मामला दर्ज

नोएडा शहर के सेक्टर 50 में रहने वाले पीड़ित अजय कुमार श्रीवास्तव ने साइबर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि पिछले दिनों उनके पास वाट्सएप पर एक मैसेज आया था। मैसेज में बताया गया कि वह शेयर बाजार में निवेश कराते हैं और बेहतर रिटर्न दिलाते हैं। पीड़ित ने अज्ञात ठग की बातों पर विश्वास करके निवेश करने के लिए अपनी सहमति जता दी।

एप पर लाभ दिखाकर फंसाया

इसके बाद अज्ञात जालसाजों ने पीड़ित सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी के मोबाइल में एक एप डाउनलोड कराया और विभिन्न बैंक खातों में धीरे-धीरे निवेश कराने के नाम पर धनराशि ट्रांसफर कराते रहे। धनराशि भेजने के बाद वह एप पर दिखाई देने लगती थी। एप पर लाभ दिखाई देने पर धीरे-धीरे करके शिकायतकर्ता ने 43.50 लाख रुपये निवेश कर दिए। पीड़ित सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी के खाते में जब 3.20 लाख रुपये शेष रह गए तो उन्होंने निवेश किए रुपये निकालने के लिए कहा। इस पर साइबर ठगों ने पीड़ित की धन राशि देने से इन्कार कर दिया। तब जाकर पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी के मुताबिक यह ठगी मार्च 2024 में हुई है।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

इस मामले को लेकर साइबर अपराध थाना प्रभारी उमेश कुमार नैथानी ने बताया कि पीड़ित सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी अजय कुमार श्रीवास्तव की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

NTPC रैंप से सेक्टर-60 तक बंद होगा एलिवेटेड रोड, दूसरे चरण का काम होगा शुरु

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

हत्या या आत्महत्या? महिला और पुरुष सिपाही की लाश मिलने से मचा हड़कंप

चेतना मंच |

UP News : यूपी के प्रयागराज में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कमरे से दो पुलिसकर्मियों के शव मिले। जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी और एक सिपाही शामिल है। पुरुष सिपाही का शव फंदे से झूलता हुआ मिला। वहीं महिला सिपाही का शव बेड पर पड़ा था। मौके पर पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस ने दोनों पुलिसकार्मियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल यह बात साफ नहीं हो पाई है कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या?

क्या था पूरा मामला ?

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के शाहगंज थाने इलाके के मिनहाजपुर का है। जहाँ इकबाल लेख लॉज की दूसरी मंजिल के एक कमरे के अंदर महिला और पुरुष सिपाही का शव संदिग्ध हालात में बॉडी मिली। इस बात की खबर मिलते ही आनन-फानन में उत्तर प्रदेश की पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद शव को कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

UP News

मौत की वजह साफ नहीं हुई

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले और 2019 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए राजेश वैष्णव एसीपी के कार्यालय में तैनात थे। राजेश हर दिन अपने ऑफिस तय समय पर पहुंच जाते थे, लेकिन मंगलवार को जब वह अपने ऑफिस नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू हुई। इसी दौरान कुछ लोगों को राजेश की जानने वाले एक महिला सिपाही के कमरे पर भेजा गया। लेकिन वहां पहुंचे शख्स ने जब अंदर का मंजर देखा तो सहम गया। जानकारी के अनुसार महिला सिपाही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के पर्यटन थाने में तैनात थी। वह कानपुर की रहने वाली थी। ऐसा कहा जा रहा है कि सिपाही राजेश और उसमें दोस्ती थी। हालांकि, मौत की वजह अभी साफ नहीं है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले की जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि दोनों पुलिस कांस्टेबल उत्तर प्रदेश पुलिस के हैं। पुरुष कांस्टेबल 2019 और महिला कांस्टेबल 2020 बैच की है। देखने से लग रहा है कि पुरुष कांस्टेबल की ओर से फांसी लगाकर आत्महत्या कि गई है। वहीं, महिला कांस्टेबल की या तो पहले हत्या की गई या फिर कुछ जहरीला पदार्थ खिलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये बात साफ हो पाएगी कि मौत कैसे हुई है। वहीं पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है।

UP News

डिंपल यादव ने दाखिल किया नामांकन, कहा- पीडीए ही एनडीए को हराएगा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

दुबई के रेगिस्तान में भारी बारिश का कहर, पानी से लबालब दिखा पूरा शहर

चेतना मंच |

Dubai News : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से एक बूरी खबर सामने आई है। दरअसल दुबई में इन दिनों मूसलाधार बारिश का कहर जारी है। दुबई में इतनी तेज बारिश हो रही है कि हर जगह-जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। दुबई में बाढ़ की वजह से शहर भी जाम हो गए है। इतना ही नहीं दुबई के पड़ोसी मुल्क ओमन में भी भारी बारिश का कहर है, जिसकी वजह से पूरे मुल्क में बाढ़ जैसे हालत पैदा है।

Dubai News

दऱअसल मंगलवार यानी 16 अप्रैल को दुबई और उसके पड़ोसी मुल्क में मूसलाधार बारिश हुई। आलम यह था कि यूएई में हर जगह-जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। जिसके बाद पूरे शहर बाढ़ आई और एयरपोर्ट तक डूब गया।

दुबई में है बाढ़ जैसे हालत

आपको बता दें कि बारिश से आई बाढ़ का सबसे अधिक असर दुबई के ट्रैफिक पर पड़ा है। सड़क यातायात से लेकर हवाई यातायात भी बाधित हुई है। दुबई का एयरपोर्ट पानी से लबालब भर गया है। इसकी वजह कई उड़ानें भी रद्द करनी पड़ी। इससे पहले सोमवार को दुबई पुलिस ने खराब मौसम के प्रति लोगों को सचेत करते हुए पब्लिक सेफ्टी एडवाइजरी जारी की थी।

Dubai News

मौसम विभाग की चेतवानी

यूएई के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) ने कहा कि मंगलवार दोपहर से बुधवार सुबह (17 अप्रैल) तक, खराब मौसम की एक और लहर पश्चिमी क्षेत्रों से शुरू हो सकती है और देश के कई इलाकों में फैल सकती है। खलीज टाइम्स के मुताबिक, राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने दुबई, अबू धाबी और शारजाह के निवासियों से अगले 48 घंटों का अलर्ट जारी किया है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अहमद हबीब ने कहा, “दुबई, अबू धाबी, शारजाह और अमीरात की अन्‍य जगहों पर न केवल भारी बारिश की संभावना है बल्कि ओलावृष्टि होने की भी अशंका जताई जा रही।” साथ ही लोगों को अपने वाहनों को बाढ़ संभावित क्षेत्रों से दूर, सुरक्षित और ऊंचे स्थानों पर पार्क करने की भी सलाह दी गई है।

पिछले साल दुबई में आई थी बाढ़

मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल नवंबर में भी दुबई का मौसम खराब हुआ था। तूफानी बारिश के चलते शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे। दुबई में हालात इतने खराब हो गए थे कि प्रशासन ने लोगों को समुद्री किनारों पर जाने से भी मना कर दिया था। गर्म और रेगिस्तानी देश के मौसम में आए अचानक बदलाव से दुनियाभर के वैज्ञानिक हैरान हो गए थे।

नोएडा की बेटी ने पाई UPSC में सफलता, दूसरे प्रयास में हासिल की 18वीं रैंक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

नोएडा की बेटी ने पाई UPSC में सफलता, दूसरे प्रयास में हासिल की 18वीं रैंक

चेतना मंच |

Noida News : मंगलवार को देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक UPSC का रिजल्ट जारी किया गया। जिसमें इस साल उत्तर प्रदेश के नोएडा से कई उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की। लेकिन नोएडा में सफल होने वाले UPSC के सभी उम्मीदवारों में वरदाह खान पहले स्थान पर रही। साल 2023 की UPSC परीक्षा में नोएडा की बेटी वरदाह खान ने टॉप 20 में अपनी जगह बनाते हुए 18वीं रैंक हासिल की। नोएडा की बेटी वरदाह खान की कामयाबी से पूरे इलाके में खुशियों का माहौल है। इस खुशी को वरदाह को उनके परिवारजनों ने मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की है।

दूसरे प्रयास में की UPSC कैक

आपको बता दें वरदाह खान नोएडा के सेक्टर 82 स्थित विवेक विहार में रहती है। मूल रूप से वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली है। नोएडा में वह अपने रिश्तेदारों के साथ रहकर UPSC की तैयारी कर रही थी। अपने पहले अटेम्प्ट में जहां नोएडा की बेटी वरदाह खान प्री की परीक्षा भी पास नहीं कर पाई, वहीं अपने दूसरे प्रयास में ही उन्होंने ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल की है। नोएडा की बेटी वरदाह खान का कहना है कि उनकी प्राथमिकता फॉरेन सर्विसेज में है, ट्रेनिंग प्राप्त कर वह ऐसे काम करेंगे जिससे भारत देश की छवि विश्व में और ज्यादा चमक सके।

Noida News

इस तरह की UPSC की तैयारी

अपनी सफलता के बारे में नोएडा की बेटी वरदाह खान ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया का पॉजिटिव इस्तेमाल कर यूपीएससी की तैयारी की पहले प्री निकाला,फिर मेंस और इंटरव्यू में भी अच्छे नंबर हासिल कर ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल की है। वरदाह खान का कहना है कि उनकी प्राथमिकता फॉरेन सर्विसेज में है, ट्रेनिंग प्राप्त कर वह ऐसे काम करेंगे जिससे भारत देश की छवि विश्व में और ज्यादा चमक सके। वरदाह खान ने बताया कि उन्होंने 8 से 9 घंटे पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान उनके परिवार जनों और दोस्तों का भी काफी सहयोग रहा। जो उन्हें समय-समय पर मोटिवेट करते रहे। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली वरदाह खान ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा प्रयागराज से ही की है। वहीं उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया और कुछ महीने कॉर्पोरेट में काम करने के बाद सिविल सर्विसेज में जाने का मन बनाया और अपने दूसरे ही प्रयास में उन्होंने ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल कर ली।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

NTPC रैंप से सेक्टर-60 तक बंद होगा एलिवेटेड रोड, दूसरे चरण का काम होगा शुरु

चेतना मंच |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में एलिवेटेड रोड की मरम्मत का काम तेजी से हो रहा है। नोएडा के एलिवेटेड रोड पर पहले चरण का काम सेक्टर-18 से एलिवेटेड रोड के सेक्टर-24 एनटीपीसी एंट्री पॉइंट तक बुधवार शाम तक पूरा होने की उम्मीद है।

Noida News

अब बुधवार (आज) से इस हिस्से में ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। जिस हिस्से का काम पूरा हो गया है उस पर सेक्टर-31-25 रैंप तक ट्रैफिक निकालने की शुरुआत भी बुधवार शाम या गुरुवार सुबह से करने की तैयारी है। यह ट्रायल के तौर पर किया जाएगा। अगर एग्ज़िट पॉइंट से ट्रैफिक उतारने पर जाम लगता है तो पूरी एलिवेटेड रोड बंद कर दी जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने एलिवेटेड रोड के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नई एडवाइजरी भी जारी कर दी है।

एलिवेटेड रोड पर दूसरे हिस्से को किया बंद

आपको बता दें कि एलिवेटेड रोड की मरम्मत का पहले चरण का काम 7 अप्रैल को शाम चार बजे शुरू किया गया था। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का कहना है कि दूसरे चरण में नोएडा सेक्टर 24 से सेक्टर 61 की ओर काम होने पर इस हिस्से में वाहनों के चलने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक सेक्टर-18 की तरफ से लोग एलिवेटेड रोड पर चढ़ सकेंगे। यहां से सेक्टर-61 की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-31 और सेक्टर 25 रैंप पर उतरना होगा। इसके बाद सीधे सेक्टर-24 एनटीपीसी चौक, सेक्टर-53 गिझौड़ चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकते हैं।

यहां से निकलना होगा आसान

एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर से गिझौड़ चौराहे तक जाम लगने पर वाहनों को एनटीपीसी अंडरपास से लेफ्ट टर्न करा एडोबी चौराहा होकर भेजा जाएगा। इसी तरह गिझौड़ चौराहे से यूफ्लेक्स कंपनी तक जाम लगने पर गिझौड़ चौराहे से सीधे हाथ पर होशियारपुर की तरफ ट्रैफिक निकाला जाएगा। यहां से सेक्टर-61 की ओर जा सकेंगे। सेक्टर-18 की तरफ से वाहनों को एलिवेटेड रोड पर भेज सेक्टर-31-25 रैंप से उतारा जाएगा। रैंप पर सिर्फ एक लेन में ही ठीक ढंग से गाड़ी उतर पाती है। इससे एलिवेटेड रोड पर जाम लग सकता है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल के तौर पर रैंप से ट्रैफिक उतारा जाएगा। अगर जाम लगता है तो एलिवेटेड रोड को पूरी तरह बंद रखा जाएगा।

बड़ी खबर: जेवर एयरपोर्ट को ईंधन सप्लाई करेगी देश की बड़ी पेट्रोलियम कम्पनी, हुआ समझौता

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

नोएडा का ताजा समाचार, सारी खबरें एक साथ

चेतना मंच |

Noida News : आपका अपना मीडिया प्लेटफार्म चेतना मंच  www.chetnamanch.com आपको हर समय अपडेट रखता है। इसी मकसद से नोएडा क्षेत्र के सभी समाचार यानि All Noida News हम आपको एक ही स्थान पर पढ़वा रहे हैं। पढ़ें नोएडा के सभी महत्वपूर्ण समाचार .. नोएडा न्यूज…. शार्ट तथा विस्तार दोनों स्वरूप में। तो शुरू करते है।

Noida News

जेवर एयरपोर्ट को ईंधन सप्लाई करेगी देश की बड़ी पेट्रोलियम कम्पनी

ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के पास में बनाये जा रहे एशिया के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट से उडऩे वाले हवाई जहाजों को देश की बड़ी पेट्रोलियम कंपनी ईंधन सप्लाई करेगी। पढ़ें पूरी खबर…..

 

ग्रेटर नोएडा में दिखा तेज रफ्तार का कहर

ग्रेटर नोएडा से एक दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आ रही है। यहां एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। पढ़ें पूरी खबर…..

 

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को किया लंगड़ा

ग्रेटर नोएडा में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश लंगड़ा हो गया है। जबकि पुलिस ने दूसरे बदमाश को कांबिंग ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर…..

 

नोएडा में नहीं होगी पानी की किल्लत

नोएडा में पिछले तीन दिनों से छिजारसी के पास क्षतिग्रस्त गंगा जल आपूर्ति की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से नोएडा में गंगा जल की आपूर्ति बाधित हो रही है। पढ़ें पूरी खबर…..

 

मतदान के लिए वेतन समेत अवकाश मंजूर करें

नोएडा में मतदान के लिए जिस उपक्रम या प्रतिष्ठान में कर्मचारियों को अवकाश नहीं दिया तथा उस दिन वेतन समेत अवकाश स्वीकृत नहीं किया तो उस प्रतिष्ठान के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर…..

 

सीमा-सचिन की शादी कराने वाले पंडित की खड़ी हुई खाट

नोएडा में पाकिस्तान से गैर कानूनी तरीके से रह रही सीमा हैदर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। दरअसल सीमा हैदर और सचिन ने अपनी शादी की सालगिरह का जश्न मनाया था। पढ़ें पूरी खबर…..

 

नोएडा के नाले में मिला युवक का शव

नोएडा में एक नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले से शव को बाहर निकालकर उसे पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है। पढ़ें पूरी खबर…..

 

सेक्टर-79 में चला बाबा का बुल्डोजर

नोएडा प्राधिकरण का अवैध निर्माण हटाने का अभियान निरंतर जारी है। सोमवार को नोएडा प्राधिकरण की टीम ने 12 हजार वर्गमीटर जमीन को अवैध निर्माण से मुक्त कराया। पढ़ें पूरी खबर…..

 

द श्री राम यूनिवर्सल स्कूल में अग्नि सेवा सप्ताह मनाया

ग्रेटर नोएडा स्थित द श्री राम यूनिवर्सल स्कूल  (The Shri Ram Universal School) में अग्नि सेवा सप्ताह अभियान के दौरान छात्र-छात्राओं को फायर ड्रिल प्रशिक्षण का अभ्यास कराया गया। पढ़ें पूरी खबर…..

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित, आदित्य श्रीवास्तव ऑल इंडिया टॉपर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

राशिफल 17 अप्रैल 2024- आज इन राशियों को मिलेगा गणेश जी का आशीर्वाद, पढ़ें सभी राशियों का हाल

Supriya Srivastava |

17 अप्रैल 2024-(बुधवार) (राशिफल 17 अप्रैल 2024) जानते हैं आपके दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के मुताबिक कैसा बीतने वाला है आज आपका दिन।

मेष राशि (Aries)-

आज मन प्रसन्नचित रहेगा। वाणी में मधुरता रहेगी। कारोबार में लाभ के अवसर मिलेंगे। व्यापार के उद्देश्य से विदेश यात्रा का योग बन रहा है। यात्रा में आर्थिक व्यय अधिक होगा, लेकिन यात्रा लाभप्रद साबित होगी।

वृष राशि (Taurus)-

वृषभ राशि के जातकों को आज नौकरी में अफसरों का पूरा सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। आय में वृद्धि होगी। संतान के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं।भाइयों का पूरा सहयोग मिलेगा।

मिथुन राशि (Gemini)-

मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। कारोबार में विस्तार के योग बन रहे हैं। परिवार में किसी बुजुर्ग से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। तरक्की के नए मार्ग खुलेंगे। क्रोध की अधिकता रहेगी, अतः वाणी पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें।

कर्क राशि (Cancer)-

कर्क राशि के जातकों का मन आज प्रसन्नचित्त रहेगा, परंतु कुछ मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। धैर्यशीलता में कमी आएगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। नौकरी पेशा जातकों को आज अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है।यात्रा के योग बन रहे हैं।

सिंह राशि (Leo)-

आज आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। कारोबार में लाभ के अवसर मिलेंगे। संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है। जीवन साथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगी।

कन्या राशि (Virgo)-

आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। मन अशांत रहेगा। आत्म संयत रहने का प्रयास करे। कारोबार में वृद्धि होगी। परिश्रम अधिक रहेगा। कुछ कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ सकता है। लाभ के नए अवसर प्राप्त होंगे। आय के नए स्त्रोत विकसित होंगे।

तुला राशि (Libra)-

आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। नए वस्त्रों के प्रति रुझान बढ़ेगा। खर्चों में वृद्धि होगी। खानपान में रुचि बढ़ेगी। कारोबार में अधिक भागदौड़ का सामना करना पड़ सकता है। मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। किसी धार्मिक स्थान पर भ्रमण हेतु जा सकते हैं।

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

आज मन में आशा और निराशा के मिश्रित भाव देखने को मिलेंगे। पिता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं। वाहन सुख में कमी आ सकती है। कारोबार में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। किसी अज्ञात भय से मन थोड़ा परेशान हो सकता है।

धनु राशि (Sagittarius)-

आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। शैक्षिक कार्यों हेतु विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। शासन प्रशासन से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी। लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूरा होगा।

मकर राशि (Capricorn)-

मन में उतार-चढ़ाव के भाव रहेंगे। माता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं। रहन-सहन में थोड़ा कष्ट का अनुभव कर सकते हैं। कार्य क्षेत्र में अधिक परिश्रम रहेगा। कारोबार में जोखिम लेने से बचें। मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा।

कुंभ राशि (Aquarius)-

आज का दिन सामान्य रहेगा। धार्मिक कार्य में व्यस्त रहेंगे। दांपत्य जीवन सुखमय होगा। व्यापार से जुड़े जातकों के कार्य में आज थोड़ी व्यवधान आ सकती है। अधिक भागदौड़ रहेगी। रहन-सहन थोड़ा अव्यवस्थित हो सकता है। तरक्की के नए मार्ग खुलेंगे।

मीन राशि (Pisces)-

मन प्रसन्न रहेगा। घर परिवार में किसी धार्मिक कार्य का आयोजन हो सकता है। नए वस्त्रों की खरीदारी में अधिक व्यय हो सकता है। किसी खास मित्र से व्यापार से जुड़ा कोई बड़ा प्रस्ताव जा सकता है। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन सफलता भरा होगा।

ग्रेटर नोएडा में दिखा तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार की हुई मौत

चेतना मंच |

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आ रही है। यहां एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Greater Noida News

ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर

घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव के पास मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे के आस पास एक तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। युवक की मौत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में बाइक सवार मोनू पाल घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस की मदद से घायल को दादरी के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी ट्रक चालक को ट्रक सहित पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

आरोपी चालक को पुलिस ने पकड़ा

इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत बाइक सवार मोनू उर्फ विपिन पाल दादरी की तरफ जा रहा था। तभी पीछे से एक ट्रक जिसका रजिस्टर्ड नम्बर डीएल 1 जीई 2335 है, उसने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घायल बाइक सवार को निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्रवाई की। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल इस मामले में अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बड़ी खबर: जेवर एयरपोर्ट को ईंधन सप्लाई करेगी देश की बड़ी पेट्रोलियम कम्पनी, हुआ समझौता

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

अब X पर कमेंट, लाइक के लिए देना होगा चार्ज, जानें क्या है वजह?

चेतना मंच |

Twitter Update : माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X को जबसे एलन मस्क की कमान संभाली तब से X में कई बदलाव किए गए है। दरअसल सबसे पहले एलन मस्क ने Blue Tick के लिए पैसा लेना शुरू कर दिया था। वहीं एक बार फिर एलन मस्क ने इस बात का ऐलान किया है कि कंपनी नए X यूजर्स से पैसे वसूलेगी।

Twitter Update

दऱअसल इससे पहले कपंनी Blue Tick के लिए पैसे वासूल रही थी, वहीं अब ब्लू टिक के लिए नहीं बल्कि किसी भी पोस्ट को लाइक करने या फिर किसी भी पोस्ट पर रिप्लाई करने जैसे काम करने के लिए भी यूजर्स की जेब ढीली होने वाली है। क्योंकि कंपनी अपने यूजर्स से अब पैसे वसूलने की तैयारी कर रही है।

आखिर क्यों लिया मस्क ने पैसे वासूलने का फैसला?

बता दें एक रिपोर्ट्स से जानाकरी मिली है कि एलन मस्क ने बॉट्स की वजह से होने वाली दिक्कतों को जड़ से खत्म करने के लिए ऐसा सख्त फैसला लिया है। इस बारें में एलन मस्क ने एक X अकाउंट यूजर को जवाब देते हुए इस बात की जानकारी दी। जिससे ये बात साफ है कि एलन मस्क यूजर्स से शुल्क वसूलना ही बॉट्स के हमले से बचने का तरीका है। मस्क ने ये भी बताया कि ये नियम X ज्वाइन करने वाले नए यूजर्स पर लागू होगा। नया अकाउंट बनाने के तीन महीने बाद यूजर्स बिना कोई चार्ज दिए पोस्ट कर सकता है। आपको यह भी याद दिला दे कि एलन मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में फिलीपींस और न्यूजीलैंड में नए यूजर्स से सालाना 1 डॉलर चार्ज वासूलने की घोषण की थी।

Twitter Update

Twitter से X तक बदल गया काफी कुछ

आपको बताते चले कि एलन मस्क ने जब से ट्विटर को अपने हाथों में लिया है, तब से इस प्लेटफॉर्म पर कई बड़े बदलाव हो गए हैं। यहां तक की इसका नाम और लोगो तक को बदल दिया गया है। अब सवाल ये उठता है कि मस्क X को आखिर क्या बनाकर मानेंगे। दऱअसल पहले ही मस्क ने ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए चार्ज लगा रखा है। और अब ट्विटर यूजर्स को ट्वीट करने, पोस्ट डालने, कमेंट और रिप्लाई करने और बुकमार्क करने के लिए छोटा अमाउंट देना होगा। हालांकि नए नियम कब शुरू होने वाला है इसके लिए अभी को फिक्स अमाउंट अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। इसके बारें में जल्द ही एलन मस्क अपने यूजर्स को जानकारी दे सकते है।  Twitter Update

गर्मी के मौसम में ऐसे रखें स्किन का ख्याल, मेकअप की नहीं होगी जरूरत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

वास्तु के लिए रखे गैप में फंसी 7 साल की बच्ची की जान

चेतना मंच |

Andhra Pradesh News : आंध्र प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सात साल की मासूम खेलते वक्त दो दीवारों के बीच बने गैप में फंस गई। बच्ची की चीख पुकार सुनकर उसके माता पिता आ गए। काफी कोशिशों के बावजूद जब वह बच्ची को दीवारों के बीच से नहीं निकाल पाए तो मामले की सूचना पुलिस को दी।

Andhra Pradesh News

अनंतपुर जिले की घटना

यह चौंका देने वाली घटना आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के थिप्पयापल्ली गांव की है। यह घटना उस समय की है जब एक बच्ची खेलते वक्त दो घरों के दीवारों के बीच में बने गैप में फंस गई। ये दीवारों के बीच का गैप काफी सकरा और पतला था। इस गैप की चौड़ाई आधे फिट से भी कम थी। जब सात साल की मासूम दीवों के गैप में फंस गई तो परेशान हो गई, जिससे बच्ची की जान पर बन आई। इसके बाद पुलिस टीम के अथक प्रयासों के बाद बच्ची को सकुशल बाहर निकाला गया।

वास्तु को लेकर दो घरों के बीच था गैप

जानकारी के मुताबिक एक सात साल की मासूम बच्ची अवंतिका खेलते हुए दो घरों के बीच बने गैप मे फस गई। बताया जा रहा है कि यह गैप घर के वास्तु के हिसाब से गैप के रूप मे छोड़ा गया था। बच्ची ने उस गली से निकलने की पूरी कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पायी और वह रोने लगी। बच्चे की चीख पुकार सुन कर उस बच्ची के परिजन वहां आ गए। उन्होनें बच्ची को वहां फंसा हुआ देखा तो वे परेशान हो गए। उन्होने बच्ची को निकालने की पूरी कोशिश की। जब उनकी कोशिश कामयाब नही हुई तो उन्होनें पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची बचाव दल की टीम

पुलिस की टीम जब वहां आई तब उन्होनें वहां अपने साथ फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर बुला लिया था। दोनों दलो की टीम ने मिल कर बचाव कार्य शुरु कर दिया। बच्ची को पुलिस के प्रयास के बाद भी नहीं निकाला जा सका। तब पुलिस ने घर की दिवार को तोड़ कर बच्ची को बाहर निकाला। बच्ची के निकल जाने के बाद बच्ची के परिजनों चेहरे पर खुशी की लहर आ गई। बच्ची को निकलने से पहले बच्ची 3 से 4 घंटे उस जगह फंसी रह गई थी। जिसकी वजह से बच्ची काफी डरी हुई थी। बच्ची के निकल जाने के बाद एसपी ने बच्ची के परिजनों को और राहत दल के लोगों को बधाई दी।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित, आदित्य श्रीवास्तव ऑल इंडिया टॉपर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

गर्मी के मौसम में ऐसे रखें स्किन का ख्याल, मेकअप की नहीं होगी जरूरत

चेतना मंच |

Summer Skin Care Routine:  तपती गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में सबसे बड़ी चिंता होती है हमारी स्किन। इसलिए गर्मी में हमें स्किन का देखभाल करना भी जरूरी है। क्योंकि गर्मी में तेज धूप और पसीने के कारण चेहरा खराब होने का डर रहता है। गर्मी में अक्सर कई लोगों के चेहरे पर पिंपल्स और दाग धब्बों के निशान हो जाते है, जिसके कारण चेहरे की खूबसूरती कम होने लगती है।

Summer Skin Care Routine

दऱअसल हर कोई चाहता है उसका चेहरा पिंपल्स और दाग धब्बों से बचे रहे। क्योंकि हर कोई बेदाग और ग्लोइंग त्वाचा चाहते है, जिसके लिए लड़कियां पार्लर में अच्छा खासा पैसा खर्च कर देती है। बता दें कि गर्मी के मौसम में चेहरा जल्द ही ऑयली होने लगता है और इसमें जल्द ही गंदगी जमा होने लगती है। गर्मी के मौसम में स्किन का खास ख्याल रखने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

गर्मी के मौसम में इस तरह से रखें स्किन का ख्याल

आपको बता दें कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही अपने साथ स्किन से जुड़ी कई समस्याएं ले आता है। इस मौसम में लगभग हर किसी को स्किन से जुड़ी दिक्कत होने लगती है। ऐसे में जो लड़कियों रोज मेकअप लगाती हैं उनके लिए और परेशानी बढ़ जाती है। क्योंकि गर्मी के मौसम में मेकअप लगाने से स्किन जल्दी खराब हो सकती है। दऱअसल इस मौसम मे आप मेकअप से अपनी त्वाचा को जितना बचाए रखेंगे उतना ही अच्छा होगा। साथ ही गर्मी का मौसम आते ही आपको ऑयली प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना बंद करना होगा। मौसम में ऑयली प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से आपकी स्किन ज्यादा ऑयली हो सकती है और ब्लैकहेड्स की समस्या भी बढ़ जाएगी। गर्मी में भी स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो अपनाएं।

ज्यादा मेकअप लगाने से बचें

बता दें कि गर्मी में ज्यादा मेकअप लगाना बहुत बड़ी समस्या है। क्योंकि मेकअप प्रोडक्ट्स को बनाने में जिन चीजों को इस्तेमाल होता है उससे आपको गर्मी के मौसम में एलर्जी की समस्या भी हो सकती है। जिससे आपके चेहरे पर मुंहासे और रैसेज की समस्या हो सकती है। इसके साथ ही इस मौसम में ज्यादा हेवी मॉइस्चराइजर न लगाएं। इससे आपकी स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं और स्किन जल्द ही अपना नेचुरल ग्लो खत्म करने लगती है। गर्मी के मौसम में सल्फेट से बने कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बिलकुल करने से बचें। Summer Skin Care Routine

Flipkart की सेल में मिल रही है बंपर छूट, AC-फ्रिज को खरीदे इन दामों पर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बड़ी खबर: जेवर एयरपोर्ट को ईंधन सप्लाई करेगी देश की बड़ी पेट्रोलियम कम्पनी, हुआ समझौता

चेतना मंच |

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के पास में बनाये जा रहे एशिया के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट से उडऩे वाले हवाई जहाजों को देश की बड़ी पेट्रोलियम कंपनी ईंधन सप्लाई करेगी। ईंधन सप्लाई करने के लिए पाइपलाइन बिछाने के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के बीच समझौता हो गया है।

Greater Noida News

BPCL के पियाला टर्मिनल से होगा सप्लाई ईंधन

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के जेवर में बनाये जा रहे जेवर एयरपोर्ट के लिए कॉर्बन उत्सर्जन को कम करते हुए जेवर एयरपोर्ट की एटीएफ मांग को पूरा करने के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट  (NIA )  तथा भारत पेट्रोालियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड  (BPCL)  के बीच एक समझौता हुआ। समझौता पत्र पर बीपीसीएल के मुख्य महाप्रबंधक विपणन (विमानन) सुजीत कुमार और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA )  की ओर से चीफ फाइनेंसल ऑफिसर सुश्री रितु समरा ने हस्ताक्षर किये। इस दौरान कार्यकारी निदेशक (पाइप लाइन) बीजू गोपीनाथ बिजनेस हेड (विमानन) संजीव कुमार तथा बीपीसीएल की सुश्री किरण जैन व सुश्री मयूरी वत्स भी उपस्थिति रहे।

34 किलोमीटर लम्बी होगी पाइप लाइन

जेवर एयरपोर्ट के लिए ईंधन सप्लाई करने के लिए बीपीसीएल 34 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन डालेगी जो जेवर एयरपोर्ट परिसर के भीतर 1.2 किलोमीटर तक फैली होगी। जेवर एयरपोर्ट के लिए पाइप लाइन डालने के बाद एयरपोर्ट के लिए टैंक लॉरी से ईंधन लाने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी। बीपीसीएल व नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) के बीच हुए इस अहम समझौते पर बीपीसीएल के निदेशक (मार्केटिंग) सुखमल जैन ने कहा कि बीपीसीएल हवाई अडडों पर एटीएफ सुविधाएं स्थापित करने में अग्रणी रहा है। सडक़ मार्ग से ईंधन उपलब्ध कराने की जगह कंपनी पाईप लाइन के जरिए ईंधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

NIA   की मुख्य परिचालन अधिकारी सुश्री किरण जैन ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के लिए उपयोग होने वाले ईंधन को पाइप लाईन से उपलब्ध कराने पर बीपीसीएल के आभारी हैं। हमें विश्वास है कि यह कदम कार्बन उत्सर्जन को कम करेगा और हमारी दक्षता को और बढ़ावा देगा।

सेक्टर-79 में चला बाबा का बुल्डोजर, मुक्त कराई 95 करोड़ की जमीन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Flipkart की सेल में मिल रही है बंपर छूट, AC-फ्रिज को खरीदे इन दामों पर

चेतना मंच |

Flipkart Super Cooling Days Sale : अगर आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने का शौक है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart जल्द ही धमाकेदार सेल शुरू करने जा रहा है। Flipkart ने इस सेल का ऐलान कर दिया है। Flipkart की यह ऐनुअल सेल है, जो पिछले 6 साल से चलती आ रही है। दऱअसल Flipkart की यह धमकेदार सेल की शुरूआत 17 अप्रैल से शुरू होकर 23 अप्रैल तक होगी, जिसमें AC (एयर कंडीशनर), रेफ्रिजरेटर, एयर कूलर और फैन पर आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे है।

रेफ्रिजरेटर पर ऑफर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सेल से आप सिंगल डोर, साइड बाय साइड डोर, बॉटम माउंट, फ्रोस्ट फ्री और ट्रिपल डोर रेफ्रिजरेटर को खदीर पाएंगे। फ्लिपकार्ट सेल में रेफ्रिजरेटर की शुरूआत 9,990 रुपये से शुरू होती है।  अगर आपको यहां से फ्रिज खरीदना है तो 2 लाख रुपये तक की कीमत पर खरीद सकते है। इन रेफ्रिजरेटर में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी- कन्वर्टिबल मोड्स, स्मार्ट कनेक्ट, इन-बिल्ट वाटर डिस्पेंसर और दूसरे फीचर्स मिलते हैं। ये सभी फीचर्स अफोर्डेबल कीमत पर मिल जाएंगे। इस सेल में Samsung, LG, Whirlpool, Haier, Godrej और IFB जैसे ब्रांड्स पर आपको अच्छी खासी छूट मिल जाएगी।

Flipkart Super Cooling Days Sale

एयर कंडीशनर्स पर भी है ऑफर

बता दें कि Flipkart की इस सेल से आप AC को भी किफायती दामों पर खरीद सकते हो। Flipkart की सेल में आपको 25 हजार रुपये से लेकर 65 हजार रुपये तक की कीमत का AC मिल जाएगा। इस सेल में 0.8 टन की क्षमता से लेकर 2 टन तक की क्षमता वाले AC मिल रहे हैं। इसमें Wi-Fi कनेक्टिविटी और दूसरे फीचर्स मिलेंगे।  ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से आप LG, Voltas, Godrej, Daikin, Panasonic और दूसरे ब्रांड्स के AC खरीद सकते हैं।

कूलर और फैन पर भी मिलेगी डील

इसके अलावा Flipkart की इस Sale से आप तमाम ब्रांड्स के कूलर और फैन्स को भी खरीद सकते हैं। यहां सीलिंग फैन्स की रेंज 1299 रुपये से शुरू होती है। अगर फैन खरीदना चाहता है तो BLDC फैन्स को 1999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं एयर कूलर की रेंज 3999 रुपये से शुरू होगी। डेजर्ट कूलर की रेंज भी 6,499 रुपये से शुरू होती है। Flipkart Super Cooling Days Sale

नंदनगरी में ताबड़तोड़ फायरिंग, ASI की हुई मौत, जानें क्या है मामला?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नंदनगरी में ताबड़तोड़ फायरिंग, ASI की हुई मौत, जानें क्या है मामला?

चेतना मंच |

Delhi News : दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आय़ा है। जहां एक ही शख्स ने पहले दो लोगों को गोली मारी और फिर खुद ही की जान ले ली। यह घटना दिल्ली के मीत नगर की बताई जा रही है। जहां एक शख्स ने दो लोंगो पर गोली से वार की जिसमें एक दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर उनकी मौके पर मौत हो गई।

Delhi News

वहीं दूसरा शख्स 30 साल का अमित कुमार है, जो इस हमले में घायल हो गया है। मरने वाले दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट इंस्पेक्टर का नाम दिेनेश शर्मा है। यह घटना दिल्ली के नंदनगरी के मीतनगर की है दोपहर 11: 45 की है। जहां मीत नगर फ्लाईओवर पर मुकेश नाम के शख्स ने अचानक से अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा की मौत हो गई, जबकि 30 साल के अमित कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 दो लोग बाल-बाल बचे

मिली जानकारी के अनुसार, मुकेश कुमार ने अचानक से 7.65 एमएम की पिस्टल से अचानक ही गोली चलानी शुरू कर दी थी। उसने पहली गोली एक बाइक पर चलाई लेकिन बाइक सवार की किस्मत अच्छी थी की वो बच गया, तभी पीछे से दिनेश शर्मा आ रहे थे जिस पर मुकेश ने अपनी गोली चला दी। जिसके बाद आनन-फानन में दिनेश शर्मा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इसी के फौरन बाद मुकेश ने स्कूटी पर जा रहे अमित पर गोली चला दी। गोली अमित के कमर में लगी फिलहाल अमित बूरी तरीके से घयाल है और अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मारे गए पुलिसकार्मी ASI

आपको बता दें कि मारे गए दिनेश शर्मा एएसआई थे और दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच में तैनात थे।जब गोलीबारी की घटना हुई तो वह अपनी मोटरसाइकिल DL4SV-3934 पर सफर कर रहे थे और इसी दौरान आरोपी ने गोली चला दी और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मारा हुआ बता दिया। वहीं घायल शख्स की पहचान अमित कुमार उम्र (30 साल) के रूप में हुई है, जो शिव विहार, करावल नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। अमित के कमर में गोली लगी है।घटना के वक्त वह अपनी स्कूटी से जा रहे थे। उन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

Delhi News

खुद को भी मार ली गोली

वहीं सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि आरोपी मुकेश एक ऑटो में जाकर बैठ गया और ऑटो ड्राइवर से चलने के लिए कहा। जब ऑटो ड्राइवर ने मना किया तो मुकेश ने ऑटो वाले पर भी गोली चला दी, लेकिन ऑटो चालक ने किसी तरीके से कूद कर अपनी जान बचा ली। इसके बाद मुकेश ने ऑटो की पिछली सीट पर बैठकर अपने सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली। इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि मुकेश जो की नंद नगरी झुग्गी का रहने वाला है इसकी उम्र 44 साल है। इसने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया यह फिलहाल साफ नहीं है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। Delhi News

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित, आदित्य श्रीवास्तव ऑल इंडिया टॉपर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

डिंपल यादव ने दाखिल किया नामांकन, कहा- पीडीए ही एनडीए को हराएगा

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और वर्तमान सांसद डिंपल यादव ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अधय्क्ष अखिलेश यादव, वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव और शिवपाल यादव मौजूद थे। डिंपल यादव के नामांकन में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।

UP News

मैनपुरी लोकसभा सीट पर में तीसरे चरण में सात मई को चुनाव होंगे। मैनपुरी से डिंपल यादव के सामने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जयवीर सिंह और बहुजन समाज पार्टी के शिव प्रसाद यादव मैदान में हैं। भाजपा के जयवीर सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं। इस मौके पर डिंपल ने कहा कि ये मुलायम सिंह यादव का क्षेत्र है। उन्‍हें जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा।

पूजा अर्चना के बाद किया नामांकन

आपको बता दें कि अपने नामांकन से पहले डिंपल यादव अपने ससुर मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पहुंचीं और पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे। नामांकन के लिए मैनपुरी रवाना होने से पहले डिंपल यादव ने अपने आवास पर कन्‍या भोज भी कराया। इसके बाद अपने पैतृक गांव में पत्रक देवी के मंदिर में भी पूजा अर्चना की। डिंपल के नामांकन के मौके पर भारी संख्‍या में समाजवादी पार्टी के समर्थकों का हुजूम उमड़ा।

यहां के लोग हमसे जुड़े हुए है

इस मौके पर समाजवादी पार्टी की प्रत्य़ाशी डिंपल यादव ने कहा कि उन्‍हें पूरा भरोसा है कि क्षेत्र के सभी लोगों का आशीर्वाद मिलेगा। मैनपुरी के लोगों ने हमेशा हमारे परिवार की मदद की है। डिंपल यादव ने कहा कि ये नेताजी का क्षेत्र रहा है और यहां के लोग हमारे परिवार से सीधे जुड़े हैं। उन्‍होंने दावा किया कि मैनपुरी सीट से सपा प्रत्‍याशी की ऐतिहासिक जीत होगी। यह एक लंबी लड़ाई है। पीडीए ही जीतेगा। पीडीए ही एनडीए को हराएगा।

अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना

वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ये नेताजी का क्षेत्र रहा है और यहां के लोग हमारे परिवार से सीधे जुड़े हैं। अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली की सरकार बनवाई, प्रदेश में भी 2 बार सरकार चलाने का मौका दिया। कम से कम सरकार को बताना चाहिए कि उपलब्धियां क्या है? इनके प्रत्याशी (जयवीर सिंह) का चेहरा होर्डिंग से गायब है। उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में नेता भी नहीं दिखेंगे। UP News

बृजभूषण के नाम पर सस्पेंस, भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की 12वीं लिस्ट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित, आदित्य श्रीवास्तव ऑल इंडिया टॉपर

चेतना मंच |

UPSC Result 2023 : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2023 के परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, यूपीएससी सीएसई का मंगलवार को रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया टॉप किया है, जबकि दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान रहे हैं। तीसरी रैंक अनन्या रेड्डी और चौथी रैंक पीके सिद्धार्थ रामकुमार ने हासिल की है। पांचवें स्थान पर रुहानी रही हैं। यूपीएससी की परीक्षा में सामान्य वर्ग से 347, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 115, ओबीसी वर्ग के 303, एससी वर्ग के 165, एसटी वर्ग के 86 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. कुल 1016 परिक्षार्थियों ने परीक्षा पास की है।

UPSC Result 2023

आपको बता दें कि देश की इस महत्पूर्ण परिक्षा के परिणाम मंगलवार दोपहर को जारी कर दिए गए। विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं के लिए आयोजित हुई परिक्षा के परिणाम ने लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए 180, भारतीय विदेश सेवा में 37, भारतीय पुलिस सेवा में 200, केंद्रिय सेवाएं ग्रुप ‘क’ 613 तथा ग्रुप ‘ख’ 113 पर नियुक्ति के लिए यह परिक्षा हुई थी। UPSC Result 2023 

नीचे देखें सफल परीक्षार्थियों की लिस्ट

FR-CSM-23-hindi-160424 (1)

बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण सार्वजनिक माफी मांगने को तैयार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

कम बजट के साथ Motorola ने लॉन्च किया 5G फोन, फीचर्स है मजेदार

चेतना मंच |

Motorola  Mobile Lunch:  भारत में Motorola ने अपने नए स्मार्टफोन Moto G64 5G को लॉन्च किया है। खास बात है कि यह पहला ऐसा फोन है जिसे कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर के साथ बनाया है। इसके अलावा पानी की और धूल से बचने के लिए इसमें IP52 रेटिंग मिली हुई है। इसी के साथ ये फोन आपको तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देता रहेगा। आइए जानते है इस फोन की खसियात के बारें में…

Moto G64 5G Specifications

Moto G64 5G  का डिस्प्ले

सबसे पहले बात करते है डिस्पले की तो इसमें कम बजट 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलेगी। इसकी के साथ ये फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही ये फोन 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ लॉन्च हुआ है और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।

Moto G64 5G का प्रोसेसर

वहीं इस फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसरका इस्तेमाल किया गया है। फोन में 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज दो ऑप्शन्स मिलेंगे। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ा सकते है।

Motorola  Mobile Lunch

Moto G64 5G की बैटरी और कैमरा सेटअप

वहीं बात करें इस फोन के बैटरी को इस लेटेस्ट मोटोरोला स्मार्टफोन में 6000mAh की दमदार बैटरी आ रही है, जो फोन में जान फूंकती है, साथ ही इसमें 33 वॉट का फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। वहीं इसके पिछले हिस्से में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया है, साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 8 मेगापिक्सल (मैक्रो और डेप्थ कैमरा) कैमरा सेंसर के साथ आ रहा है। इस फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर भी दिया गया है। दमदार बैटरी और बेहतर कैमरे वाले ये फोन में कनेक्टिविटी मामले में भी कम नहीं है। इसमें आपको डुअल-सिम सपोर्ट, 5जी सपोर्ट, वाई-फाई 6, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है। वहीं Moto G64 5G एंड्रॉयड 14 के साथ उतारा है और कंपनी दावा कर रही है वो इसमें जल्द ही 15 का अपडेट देगी।

Moto G64 5G के कीमत

इसके अलावा Moto G64 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उतारा गया हैं, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट की कीमत 14 हजार 999 रुपये तय की गई है। वहीं, इस हैंडसेट के 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट के लिए 16 हजार 999 रुपये खर्च करने होंगे। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हो तो एचडीएफसी बैंक कार्ड्स के जरिए पेमेंट करने पर 1100 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही आप इस मोटरोला की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से भी खरीद सकते हो। Motorola  Mobile Lunch

Elon Musk ने बंद किए X के लाखों अकाउंट्स, कहीं आपका तो नहीं…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

द श्री राम यूनिवर्सल स्कूल में अग्नि सेवा सप्ताह मनाया

चेतना मंच |

Greater Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा स्थित द श्री राम यूनिवर्सल स्कूल  (The Shri Ram Universal School) में अग्नि सेवा सप्ताह अभियान के दौरान छात्र-छात्राओं को फायर ड्रिल प्रशिक्षण का अभ्यास कराया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को आग से बचाव तथा उससे निपटने के बारे में जानकारी दी गई।

Greater Noida News
Greater Noida News

इस मौके पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। फायर स्टेशन अधिकारी अजय कुमार सिंह व उनकी टीम द श्री राम यूनिवर्सल स्कूल (The Shri Ram Universal School) पहुंची। अग्निशमन विभाग की टीम ने कृत्रिम आग जलाकर छात्र-छात्राओं को फायर ड्रिल प्रशिक्षण का अभ्यास कराया। इस फायर ड्रिल में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और आग बुझाने संबंधी उपायों के बारे में जानकारी ली। अग्नि सेवा सप्ताह के तहत स्कूल में आयोजित फायर सेफ्टी पर पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 Greater Noida News :

इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 अ की छात्रा अन्वेषा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 5 अ की छात्रा दिलाशा और गौरांगी ने तीसरा और दूसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्राओं को फायर स्टेशन अधिकारी अजय कुमार सिंह विद्यालय के अध्यक्ष योगिंदर सिंह और विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति रॉय ने पुरस्कृत कर उनकी हौंसला अफजाई की।  Greater Noida News

सेक्टर-79 में चला बाबा का बुल्डोजर, मुक्त कराई 95 करोड़ की जमीन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण सार्वजनिक माफी मांगने को तैयार

चेतना मंच |

Delhi News : सुप्रीम कोर्ट में आज पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले में योग गुरु स्वामी रामदेव के माफीनामे पर सुनवाई हुई। बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण भी सुप्रीम कोर्ट में मौजूद रहे। बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण व्यक्तिगत तौर पर सुप्रीम कोर्ट माफी मांगी। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि पतंजलि की माफी अभी स्वीकार नहीं की गई है। वहीं बाबा रामदेव के वकील मुकुल रोहतगी ने कोर्ट को बताया कि बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण  सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को तैयार हैं।

Delhi News

सुप्रीम कोर्ट में आज पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले में योग गुरु स्वामी रामदेव के माफीनामे पर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने स्वामी रामदेव से पूछा कि आपने कहा था कि कुछ और भी दाखिल करना चाहते हैं, कुछ अतिरिक्त दाखिल किया गया? इस पर रामदेव के लिए मुकुल रोहतगी ने कहा कि हमने अभी कुछ फाइल नहीं किया है, लेकिन हम सार्वजनिक माफी मांगना चाहते हैं। रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के उल्लंघन के लिए अखबार में सार्वजनिक माफी प्रकाशित करने की पेशकश की है।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बाबा और आचार्य बालकृष्ण से बातचीत की। जस्टिस कोहली ने स्वामी रामदेव से कहा कि आप मशहूर हैं। योग के क्षेत्र में आपने काफी काम किया है। आप बिजनेस भी करने लगे तभी सुप्रीम कोर्ट के वीडियो का प्रसारण बाधित हो गया। तीन मिनट बाद सिर्फ ऑडियो आया। जस्टिस कोहली ने कहा कि ये बाधा सिर्फ संयोग है, हमारी ओर से कोई सेंशरशिप नहीं है।

कोर्ट ने बाबा रामदेव से सीधा सवाल किया कि आपको माफी क्यों दी जाय? स्वामी रामदेव ने कोर्ट से कहा, ‘मैं आगे से जागरूक रहूंगा, मैं जानता हूं कि करोड़ों लोग मुझसे जुड़े हुए हैं।’ कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा, ‘आपने हमारे आदेश के बाद ये सब कुछ किया। आपको पता है कि लाइलाज बीमारियों का आप विज्ञापन नहीं कर सकते हैं। कानून सबके लिए समान है। इस पर स्वामी रामदेव ने कहा कि हमने बहुत टेस्ट किए हैं जिस पर जस्टिस कोहली ने उन्हें टोका और कहा कि आपकी तरफ से ये गैर जिम्मेदार रवैया है।

Delhi News

बालकृष्ण और स्वामी रामदेव बोले- हमसे हुई गलती

आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि ये भूल अज्ञानता में हुई है, हमारे पास सबूत हैं। जस्टिस अमानुल्ला ने कहा कि आप एलोपैथी पे उंगुली नहीं उठा पाएंगे, ये सही नहीं है। इस पर स्वामी रामदेव ने कहा कि हमने उत्साह में आकर ये कर दिया है। हम आगे सजग रहेंगे। हम एलोपैथी के बारे में कुछ नहीं बोलेंगे।

23 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

जस्टिस कोहली ने कहा, ‘इतने इनोसेंस कोर्ट में नहीं चलते हैं कि आज आप माफी मांग रहे हैं, ऐसा नहीं चलता है।’ इस पर स्वामी रामदेव ने कहा कि इस तरह की गलती दोबारा नहीं होनी चाहिए. इसके बाद जस्टिस कोहली ने कहा कि आपका पिछला इतिहास खराब है, हम इस पर विचार करेंगे कि आपकी माफी स्वीकार की जाए या नहीं। आपने लगातार उल्लंघन किया हैं। वहीं जस्टिस अमानुल्ला ने कहा कि आप दिल से माफी नहीं मांग रहे हैं। यह ठीक नहीं है। Delhi News

सीमा-सचिन की शादी कराने वाले पंडित, बारातियों की खड़ी हुई खाट, कोर्ट ने भेजा नोटिस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

नोएडा में नहीं होगी पानी की किल्लत, बुद्धवार से शुरू हो जाएगी गंगाजल की आपूर्ति!

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। पिछले तीन दिनों से छिजारसी के पास क्षतिग्रस्त गंगा जल आपूर्ति की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से नोएडा में गंगा जल की आपूर्ति बाधित हो रही है जिससे लोगों को समुचित पानी नहीं मिल पा रहा है। लेकिन अब कल रामनवमी से सुचारू रूप से गंगाजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

Noida News

नोएडा प्राधिकरण के जल एवं सीवर विभाग के महाप्रबंधक आर.पी. सिंह का कहना है कि क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत आज दोपहर तक पूरी होने की संभावना है। आज रात या कल सुबह से विधिवत गंगाजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

आज हो जाएगी पाइप लाइन की मरम्मत

उधर सिद्धार्थ विहार गंगाजल प्लांट व जल विभाग के अधिशासी अभियंता उन्मेश शुक्ला का कहना है कि 15 मीटर पाइप लाइन डलनी बाकी रह गई है। आज यह पाइप लाइन बदल दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 100 मीटर पाइप लाइन को बदलकर माइल्ड स्टील की पाइप लाइन डाली जा रही है ताकि भविष्य में कोई समस्या न हो।

बता दें कि गंगाजल की आपूर्ति बाधित होने से नोएडा में जल की किल्लत हो गई थी। हालांकि प्राधिकरण अपने संसाधनों से जलापूर्ति कर रहा था। लेकिन जगह-जगह मोटर चलने से आम लोगों को समुचित मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा था, लेकिन अब यह समस्या समाप्त हो जाएगी तथा कल से समुचित जलापूर्ति शुरू हो जाएगी।

मतदान के लिए वेतन समेत अवकाश मंजूर करें : मनीष वर्मा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

मतदान के लिए वेतन समेत अवकाश मंजूर करें : मनीष वर्मा

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। मतदान के लिए जिस उपक्रम या प्रतिष्ठान में कर्मचारियों को अवकाश नहीं दिया तथा उस दिन वेतन समेत अवकाश स्वीकृत नहीं किया तो उस प्रतिष्ठान के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। यह चेतावनी जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दी है।

Noida News

उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों पर होगी कार्यवाही

उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर स्थित विभिन्न कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक या अन्य प्रतिष्ठानों में कार्यरत ऐसे कार्मिक जिन्हें किसी अन्य जनपद या प्रान्त में अपने मताधिकार का प्रयोग करना है, उन्हें उनके नियोजकों द्वारा सम्बन्धित प्रान्त या जनपद में होने वाले मतदान दिवस पर मतदान करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से उक्त दिवस का सवेतनिक अवकाश स्वीकृत किया जायेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले नियोजकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135ख के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि लोकसभा में मतदान दिवस देश के विभिन्न हिस्सों में सात चरणों क्रमश: 19 अप्रैल 2024, 26 अप्रैल 2024, 07 मई 2024, 13 मई 2024, 20 मई 2024, 25 मई 2024 एवं 01 जून 2024 को निर्धारित है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135ख में प्रावधान किया गया है कि किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य प्रतिष्ठान में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को मतदान के दिन सवेतनिक अवकाश मंजूर किया जायेगा।

सीमा-सचिन की शादी कराने वाले पंडित, बारातियों की खड़ी हुई खाट, कोर्ट ने भेजा नोटिस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

नोएडा के एक नाले में मिला 30 वर्षीय युवक का शव

चेतना मंच |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले से शव को बाहर निकालकर उसे पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को यहां फैंका गया है। हालांकि युवक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिले है।

Noida News

जांच में जुटी पुलिस

मामला नोएडा शहर के कोतवाली फेज-वन क्षेत्र का है। जहां नोएडा के सेक्टर आठ स्थित भारत चौक के पास नाले में 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। नोले में पड़े युवक के शव को देखकर सनसनी फैल गई। सूचना के बाद  मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया है कि युवक की मौत पानी में डूबने से हुई है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे, लेकिन स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

दिल्ली निवासी के रुप में हुई पहचान

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के भारत चौक के पास नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव राहगीर ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक की पहचान दिल्ली अशोक नगर के राकेश प्रसाद के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की शादी नहीं हुई थी। मृतक राकेश अपने माता-पिता के साथ रहता था। बीते दिनों वह किसी काम से नोएडा आया और संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में गिर गया। युवक नाले में कैसे गिरा, इस मामले की जानकारी के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

सेक्टर-79 में चला बाबा का बुल्डोजर, मुक्त कराई 95 करोड़ की जमीन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Elon Musk ने बंद किए X के लाखों अकाउंट्स, कहीं आपका तो नहीं…

चेतना मंच |

Elon Musk :  ज्यादातर लोग आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ( पुराना नाम Twitter) को भारत में इस्तेमाल करने लगे है। ऐसे में कुछ युजर्स के लिए एक बूरी खबर सामने आई है। दरअसल Elon Musk ने मंथली रिपोर्ट पेश की है। जिसमें कई ऐसे अकाउंट है जो आतंकवादी एक्टिविटी में शामिल नजर आए है, जिसे लेकर एलन मस्क ने एक बड़ा कदम उठाया है। दऱअसल इन अकाउंट्स ने कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करने के बाद ही इन्हें बैन किया है।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक X प्लेटफॉर्म ने 26 फरवरी से 25 मार्च 2024 के बीच में 2.13 लाख अकाउंट्स को बंद किया है। इन X अकाउंट्स पर यह एक्शन इसलिए लिया गया है क्योंकि कि ये कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ पोस्ट कर रहे थे। साथ ही कुछ अश्लीलता फैला रहे थे और कुछ आतंकवादी गतिविधि में शामिल नजर आए।

X ने इसलिए लिया है एक्शन

एक रिपोर्ट के मुताबिक, X प्लेटफॉर्म ने कुल 2,12,627 अकाउंट्स पर एक्शन लिया है। ये X अकाउंटस इलीग्ल और नुकसान पहुंचाने वाले कंटेंट में शामिल थे। इसी के साथ 1,235 X अकाउंट्स ऐसे पाए गए हैं, जो भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे थे, इसी वजह से एलन मस्क ने इस अकाउंट्स के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया।

Elon Musk

अश्लीलता से संबंधित पोस्ट कर रहे थे

वहीं कंपनी ने रिपोर्ट में बताया कि X प्लेटफॉर्म चाइल्ड सेक्सुअल कंटेंट को नजरअंदाज नहीं करता है। फिर चाहे वो किसी भी मीडिया फॉर्मेट में हो, टेक्स्ट, इल्यूट्रेशन या फिर कंप्यूटर जनरेटेड फाइल हो।

Elon Musk

नजर अंदाज नहीं करेगा उल्लंघन

आपको बता दें कि इंटरनेट की दुनिया में बहुत से लोग मिली आजादी का गलत फायदा उठा रहे है। लेकिन X प्लेटफॉर्म इस तरह की गतिविधियों को नजर अंदाज नहीं करता और वह इन अकाउंट्स को बंद कर देता है। ये कोई पहली बार नहीं है, जब X ने अकाउंट्स पर एक्शन लिया है। इससे पहले भी कई बार इस तरीके के गलत अकाउंट्स का फायदा ले चुका है।

X करता है रिपोर्ट जारी

बता दें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हर महीने एक कंप्लांस रिपोर्ट जारी करती है। इस रिपोर्ट में यूजर्स की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारें में भी सुचना होती है। साथ ही कंपनी उन अकाउंट्स की संख्या भी बताती है, जिनके खिलाफ एक्शन हुआ है। X ही नहीं दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी ऐसी रिपोर्ट जारी की जाती है। Elon Musk

सीमा-सचिन की शादी कराने वाले पंडित, बारातियों की खड़ी हुई खाट, कोर्ट ने भेजा नोटिस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

बृजभूषण के नाम पर सस्पेंस, भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की 12वीं लिस्ट

चेतना मंच |

2024 Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश की 2 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए भी अपने प्रत्याशी घोषित किए है। वहीं महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट के अलावा पंजाब की तीन, और पश्चिम बंगाल की एक सीट पर उम्मीदवार उतारे है। इसके साथ ही भाजपा ने मंगलवार को उड़ीसा विधान सभा चुनाव के लिए भी 21 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए है।

2024 Lok Sabha Elections

नहीं है बृजभूषण का नाम

भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की 12वी लिस्ट जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी की इस में सांसद व पर्व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण का नाम नहीं है। भाजपा की नई लिस्ट में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह तथा देवरिया से शशांकमणि त्रिपाठी को टिकट दिया गया है।

नीचे देखें भाजपा की नई लिस्ट

उत्तर प्रदेश में विधान सभा उपचुनाव के प्रत्याशी घोषित

उत्तर प्रदेश की 4 विधान साभा सीटों पर होने वाले उप चुनावों के लिए भाजपा ने अपने 4 प्रत्याशियों की घोषणा की है। भाजपा ने ददरौल विधानसभा सीट से अरविंद सिंह, लखनऊ पूर्व से ओपी श्रीवास्तव, गैंडसी से शैलेंद्र सिंह शैलू तथा दुद्दी (अजजा) से श्रवण गौड़ को भाजपा ने टिकट दिया है।

उड़ीसा विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी घोषित

इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने उड़ीसा में भी विधानसभा चुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए है।

बसपा ने जारी की 11 प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट, डिंपल के सामने बदला प्रत्याशी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

सीमा-सचिन की शादी कराने वाले पंडित, बारातियों की खड़ी हुई खाट, कोर्ट ने भेजा नोटिस

चेतना मंच |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में पाकिस्तान से गैर कानूनी तरीके से रह रही सीमा हैदर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। दरअसल सीमा हैदर और सचिन ने अपनी शादी की सालगिरह का जश्न मनाया था।  यह सब देखने के बाद पाकिस्तान में रह रहे सीमा के पति गुलाम हैदर ने शादी को चुनौती देते हुए नोएडा के फैमिली कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इसके बाद इस मामले में  नोएडा की फैमली कोर्ट ने सीमा हैदर और सचिन की शादी कराने वाले वकील एपी सिंह, बारितियों और पंडित को कानूनी नोटिस भेजा है।

Noida News

क्या है पूरी कहानी?

इस मामले की जानकारी देते हुए सीमा के पहले पति गुलाम हैदर के वकील मोमिक मलिक ने बताया कि नोएडा की फैमिली कोर्ट ने शादी कराने वाले पंडित को समन जारी किया है। इस मामले में गवाही देने के लिए गुलाम हैदर भी जल्‍द भारत आ सकता है। उसके पास पुख्‍ता सबूत हैं जिसे वो नोएडा के फैमली कोर्ट में पेश करेगा। वकील ने सवाल उठाया कि कागजों में आज भी सीमा गुलाम हैदर की पत्‍नी है, तो किस आधार पर सीमा सचिन की पत्‍नी हो गईं। इसलिए याचिका पर सुनवाई करते हुए फैमली कोर्ट ने वकील और पंडित समेत सभी बरातियों को हाजिर होने का नोटिस जारी किया है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 27 मई को की जाएगी।

कोर्ट में है मामला दर्ज

बता दें कि नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) जिला फैमिली कोर्ट ने सीमा-सचिन, एपी सिंह, पंडित और बारातियों को 25 मई को पेश होने को कहा है। इस बारें में वकील मोमिन मलिक ने बताया है कि अगर ये सभी 25 मई को हाजिर नहीं होते हैं तो कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा है कि एकतरफा सुनवाई की जा सकती है।

Noida News

धूमधाम से मनाई थी शादी की पहली सालगिरह

मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले ही सीमा हैदर और सचिन ने अपनी शादी की पहली सालगिरह धूमधाम से मनाई थी। सीमा का दावा है कि उसने नेपाल के एक मंदिर में सचिन संग सात फेरे लिए थे। दोनों के बीच पबजी गेम से उपजा प्रेम शादी तक पहुंच गया था। इसके बाद सीमा हैदर अपने चार बच्‍चों के साथ नेपाल के रास्‍ते भारत लेकर आ गई। सीमा हैदर का कहना है कि उसका पाकिस्‍तानी पति गुलाम हैदर बच्‍चों और उससे मारपीट करता था। Noida News

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को किया लंगड़ा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

नोएडा में फिर चला बाबा का बुल्डोजर, मुक्त कराई करोड़ों की जमीन

चेतना मंच | Updated :

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा प्राधिकरण का अवैध निर्माण हटाने का अभियान निरंतर जारी है। सोमवार को नोएडा प्राधिकरण की टीम ने 12 हजार वर्गमीटर जमीन को अवैध निर्माण से मुक्त कराया। इस जमीन की कीमत करीब 95 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। ये जमीन नोएडा प्राधिकरण के मास्टर प्लान के अनुसार नियोजित है। इसमें विकास परियोजना का निर्माण होना है। ध्वस्तीकरण की ये कार्यवाही वर्क सर्किल-6 की ओर से की गई।

Noida News

जेसीबी से हटाया गया अवैध कब्जा

नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि जेसीबी और स्थानीय पुलिस बल की मदद से अभियान सेक्टर-79 में चलाया गया। यहां खसरा नंबर-770 को चारो ओर से घेरकर उसकी बाउडरी कर ली गई थी। साथ ही अंदर प्लाटिंग की जा रही थी। प्राधिकरण के संज्ञान में आते ही जेसीबी और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ध्वस्तीकरण किया गया। साथ ही अतिक्रमण कर्ताओं को चेतावनी दी कि दोबारा ऐसा किया तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

सीईओ ने लोगों से की अपील

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने लोगों से अपील की कि वह कॉलोनाइजरों के बहकावे में नहीं फंसे। अन्यथा अपने जीवन भर की पूंजी डुबा देंगे। इसलिए जमीन खरीदने से पहले नोएडा प्राधिकरण में चेक करा ले। बता दे प्राधिकरण ने एक महीने में 12 स्थलों से अवैध निर्माण को हटाया गया। जिसमें 17 खसरों की करीब 56 हजार 885 वर्गमीटर जमीन  जमीन है। ये जमीन सदरपुर, ममूरा, सोरखा, सलरपुर, असदुल्लापुर, मोहियापुर , गढ़ी समस्तीपुर , गुलावली गांव की है। इसकी लागत करीब 236.80 95 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को किया लंगड़ा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

बसपा ने जारी की 11 प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट, डिंपल के सामने बदला प्रत्याशी

चेतना मंच |

UP News : लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के मदतान में कुछ दिन का ही समय बचा है। जिसको लेकर राजनीतिक दल चुनावी रणनीति के साथ ही मुद्दों पर भी लगातार बात कर रहे हैं। वहीं चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दल प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी कर रहें हैं। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को अपनी 5वीं लिस्ट जारी की हैं। इसमें 11 लोकसभा सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं। हालांकि मैनपुरी से प्रत्याशी को बदला हैं। अब बीएसपी ने यहां से शिवप्रसाद यादव को मौका दिया है। इससे पहले बीएसपी ने गुलशन देव शाक्य को टिकट दिया था। चूंकि इस सीट पर यादव मतदाता ज्यादा है ऐसे में समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बता दें कि सपा ने डिंपल यादव और बीजेपी ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।

UP News

जौनपुर से श्रीकाल रेड्डी को टिकट

वाराणसी से पीएम मोदी के सामने अतहर जमाल लारी को टिकट दिया है। जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। बलिया से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के सामने लल्लन सिंह यादव को टिकट दिया है।गाजीपुर से डॉ. उमेश कुमार सिंह को उतारा है। यहां से सपा ने अफजाल अंसारी और भाजपा ने पासनाथ राय को टिकट दिया है। डुमरियागंज से भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल के सामने ख्वाजा समसुद्दीन को टिकट दिया है। सुल्तानपुर से उदराज वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी हैं। इसके अलावा बरेली से छोटेलाल गंगवार, फर्रुखाबाद से क्रान्ति पांडेय और बांदा से मयंक द्विवेदी को उतारा है।

1996 से मैनपुरी सीट पर सपा का कब्जा

मैनपुरी लोकसभा सीट को समाजवादी पार्टी के गढ़ के रूप में जाना जाता है। सपा परिवार के लिए यह सीट बेहद खास है। क्योंकि साल 1996 के बाद से मैनपुरी में लगातार समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ही जीतते आ रहे हैं। इस सीट से तीन बार मुलायम सिंह यादव ने चुनाव जीता और उनके सीट छोड़ने पर हुए दो बार उप-चुनाव में एक बार उनके भतीजे धर्मेंद्र यादव और एक बार उनके पौत्र तेज प्रताप यादव ने जीत हासिल की। साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव फिर से मैनपुरी से सांसद चुने गए। हालांकि इसके बाद मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया था, जिसके बाद हुए उपचुनाव में उनकी बहू डिंपल यादव यहां से सांसद चुनी गई।

रामनवमी के दिन उत्तर प्रदेश में अलर्ट, असामाजिक तत्वों के खिलाफ होगी कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

रामनवमी के दिन उत्तर प्रदेश में अलर्ट, असामाजिक तत्वों के खिलाफ होगी कार्रवाई

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश में रामनवमी के मौके पर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश के एडीजी और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं। इसलिए सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारी महत्वपूर्ण मंदिरों, मेला स्थलों, जुलूस और शोभायात्राओं के रास्तों सहित सभी संवदेनशील इलाकों का भ्रमण करेंगे। इसके साथ ही छोटे से छोटे जुलूसों के साथ भी आवश्यकतानुसार पुलिस की व्यवस्था की जायेगी। वहीं रेलवे स्टेशनों पर किसी भी तरह की अराजकता न फैले इसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट पर हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस शरारती और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई भी करेगी।

UP News

नई परंपरा शुरु करने की अनुमति नहीं मिलेगी अनुमति

डीजीपी प्रशांत कुमार ने रामनवमी पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कहा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि त्योहार रजिस्टर का निरीक्षण कर बीते वर्षों में हुए यदि कोई विवाद दिखे तो उसका तत्काल निस्तारण कराएं। इन मामलों से मौजूदा समय में भी हालत बिगड़ने की संभावना रहती है। TROUBLE SPOTS चिन्हित कर वहां क्षेत्राधिकारी, मजिस्ट्रेट और थाना प्रभारी मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान करें। वहीं किसी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत करने की अनुमति न दी जाए। शांति समिति/कार्यक्रम आयोजकों व धर्मगुरुओं के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में बैठक करें।

स्वास्थ्य संबंधी भी की गई पूरी व्यवस्था

यूपी-112 के वाहनों की व्यवस्था संवेदनशील मार्गों, स्थलों पर किया जाय। पेट्रोलिंग वाहनों द्वारा चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में प्रभावी गश्त/पेट्रोलिंग कराएं। श्रद्धालुओं द्वारा नदी/जलाशयों में स्नान के घाटों पर समुचित पुलिस प्रबंध किया जाए। नाव और गोताखोरों का इंतजाम करें। वहीं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर आपात चिकित्सा के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित कर चिकित्सीय टीम की व्यवस्था कराएं। अग्निशमन यंत्रों का अधिष्ठापन और अग्निशमन वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएं। आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरों, वीडियोग्राफी टीम एवं ड्रोन कैमरे का उपयोग करें।

राम मंदिर में 15 से 18 अप्रैल तक नहीं होंगे VIP दर्शन, सभी पास किए रद्द

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को किया लंगड़ा

चेतना मंच |

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश लंगड़ा हो गया है। जबकि पुलिस ने दूसरे बदमाश को कांबिंग ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया है। पकड़े गए इन बदमाशों के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए दोनों बदमाशों पर 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

Greater Noida News

बताया जा रहा कि पकड़े गए बदमाशों में एक बदमाश पंखिया गिरोह का सदस्य है। जिसने 2022 में नेवी के आधिकारिक के वहां डकैती डाली थी। जिसमें उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से आभूषण से भरा एक बैग, दो तमंचे, कारतूस और वारदात में इस्तेमाल किया गया ऑटो बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग

एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि देर रात कोतवाली बीटा-2 पुलिस थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान चुहरपुर अंडरपास के पास सर्विस रोड पर पुलिस को ऑटो में सवार संदिग्ध लोग दिखाई दिए। पुलिस ने जब उनको रोकने का प्रयास किया तो उन लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश गुड्डू को घायल अवस्था में और बाबू को कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है। उन्होने बताया कि अन्य दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।

दिन में करते थे रेकी

एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर दिन में ऑटो-टेंपो चलाकर उन मकानों को चिन्हित करते थे, जिनमें उन्हें वारदात को अंजाम देना होता था। उन्होंने बताया कि ये बदमाश रात को पेचकस, प्लास और अन्य उपकरणों से खिड़की को काटकर वारदात को अंजाम देते थे। पिछले महीने इसी गिरोह ने बीटा-2 क्षेत्र में IFS सोसाइटी में बंद पड़े विला में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने ज्वैलरी भारा एक बैग, दो तमंचे, कारतूस और घटना में इस्तेमाल होने वाला ऑटो और चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। एडीसीपी ने बताया कि इन बदमाशों पर 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

नोएडा का ताजा समाचार, सारी खबरें एक साथ

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

नोएडा का ताजा समाचार, सारी खबरें एक साथ

चेतना मंच |

Noida News : आपका अपना मीडिया प्लेटफार्म चेतना मंच  www.chetnamanch.com  आपको हर समय अपडेट रखता है। इसी मकसद से नोएडा क्षेत्र के सभी समाचार यानि All Noida News हम आपको एक ही स्थान पर पढ़वा रहे हैं। पढ़ें नोएडा के सभी महत्वपूर्ण समाचार .. नोएडा न्यूज…. शार्ट तथा विस्तार दोनों स्वरूप में। तो शुरू करते है।

Noida News

नोएडा की सीट पर बसपा की बड़ी रणनीति

नोएडा से खुर्जा तक फैली गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट का मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने नोएडा सीट पर नई रणनीति बनाई है। पढ़ें पूरी खबर…..

परिवहन मंत्री ने मदन चौहान को दी बधाई

भाजपा के सभी कार्यकर्ता तथा खासकर क्षत्रिय समाज भाजपा को जिताने में अपनी पूरी ताकत झोंक दें ताकि तीसरी बार देश की बागडोर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में सौंपी जा सके। पढ़ें पूरी खबर…..

बदलाव चाह रही है क्षेत्र की जनता : सोलंकी

गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। बसपा प्रत्याशी श्री सोलंकी ने दावा किया है कि गौतमबुद्धनगर क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है। पढ़ें पूरी खबर…..

नोएडा सीट पर दिव्यांग तथा बुजुर्गों ने शुरु किया मतदान

नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) लोकसभा सीट के नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं के साथ 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले मतदाता आज और कल पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे। पढ़ें पूरी खबर…..

आम जन का घोषणा पत्र : क्यों पड़े हो चक्कर में?

मैं नोएडा में 26 अप्रैल को लोकतंत्र का पर्व धूमधाम से मनाने के लिए सुबह सबसे पहले उठकर मतदान करने जाऊंगी। खुद भी जाऊंगी और अपने सारे पहचान वालों को भी 25 की शाम से फोन करना शुरू करूंगी कि आप भी मतदान को अवश्य जायें । पढ़ें पूरी खबर…..

सिलेंडर हटाने को बोलना पड़ा भारी

नोएडा में सड़क पर रखे गैस सिलेंडर को साइड में रखने के लिए कहना एक अधिवक्ता और उसके परिवार को भारी पड़ गया। आरोपियों ने मामूली सी बात अधिवक्ता का सिर फोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर…..

समुद्र में तैरने वाला 3 से 4 फिट गहरे पूल में कैसे डूबा

स्विमिंग पूल में डूबने से हुई चार्टर्ड अकाउंट की मौत के मामले में परिजनों ने थाना सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे के साथ कोई अनहोनी घटना हुई है। पढ़ें पूरी खबर…..

बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूटा

थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के ओखला बर्ड सैंचूयरी मेट्रो स्टेशन के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए। पढ़ें पूरी खबर…..

यूनिवर्सिटी के बाहर मारपीट करने वालों की तलाश

नोएडा की नामी यूनिवर्सिटी के बाहर मारपीट का वीडियो वायरल होने पर थाना सेक्टर 126 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार नामजद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर…..

जेवर एयरपोर्ट जाने में नहीं मिलेगा जाम

ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी पर लगने वाले जाम से निजात के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण यहां फ्लाईओवर बनाने की योजना तैयार कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर…..

यीडा में मिट्टी का अवैध खनन रोकेगें रिटायर्ड फौजी

ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास विकसित होने वाले सेक्टरों में भूमाफिया अपनी नजर गढ़ाए हुए हैं। यहां अवैध मिट्टी खनन तेजी से बढ़ता जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर…..

राम मंदिर में 15 से 18 अप्रैल तक नहीं होंगे VIP दर्शन, सभी पास किए रद्द

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

विश्लेषकों का बड़ा दावा: तिवारी को पटकनी देंगे कन्हैया

चेतना मंच |

Delhi News : दिल्ली में हाई प्रोफाइल होते चुनाव के बीच बड़ा विश्लेषण सामने आया है। राजनीतिक विश्लेषकों का दावा है कि युवा वर्ग में लोकप्रिय कन्हैया कुमार दिल्ली की नार्थ ईस्ट सीट पर मनोज तिवारी को पटकनी दे सकते हैं। विश्लेषकों ने अपने दावे में समर्थन में कहा है कि कांग्रेस तथा आप का गठबंधन एवं कन्हैया कुमार की लोकप्रियता के कारण दिल्ली की नार्थ ईस्ट सीट पर चौंकाने वाले परिणाम हो सकते हैं।

Delhi News

चला गया पूर्वांचल वाला दांव

विश्लेषकों की राय से पहले दिल्ली की नार्थ ईस्ट सीट को समझ लेते हैं। बीजेपी ने दिल्ली के अपने सात में से छह सांसदों के टिकट काट दिए और केवल एक सांसद जो अपना टिकट बचाने में सफल रहा।  टिकट बचाने वाले इकलौते सांसद थे मनोज तिवारी। बीजेपी ने दो बार के सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पर लगातार तीसरी बार भरोसा जताया है तो उसके पीछे उनका पूर्वांचली होना भी बड़ी वजह माना जा रहा है। अब कांग्रेस ने भी एक पूर्वांचली के सामने पूर्वांचली को ही टिकट दे दिया है। मनोज तिवारी बिहार के कैमूर जिले के निवासी हैं तो कन्हैया कुमार भी बिहार से ही आते हैं।

सीट का जातिगत समीकरण

जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष को कांग्रेस ने इस सीट से उतारा तो इसके पीछे भी उसका अपना गणित है।  कांग्रेस की रणनीति कन्हैया के सहारे मनोज तिवारी के पूर्वांचली वोटबैंक में सेंध लगाने के साथ ही दलित-पिछड़ा-अल्पसंख्यक और मजदूर वर्ग को साथ लाकर वोटों का नया समीकरण गढऩे की भी है।  कन्हैया कुमार अपने भाषणों में युवाओं और रोजगार के साथ ही दलित-पिछड़े और दबे-कुचले वर्गों की बात करते हैं।

पिछले 10 साल से सांसद मनोज तिवारी को लेकर एंटी इनकम्बेंसी कैश कराने की कोशिश में जुटी कांग्रेस को आम आदमी पार्टी के समर्थन से एकमुश्त दलित-मुस्लिम-ओबीसी वोट की आस है। कांग्रेस नेताओं को लगता है कि थोड़े-बहुत पूर्वांचली वोटर्स का साथ भी मिल गया तो यह बफर का काम करेगा और ऐसे में पार्टी के यहां से जीतने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।  दूसरी तरफ, बीजेपी को भरोसा है कि पूर्वांचली और दलित-पिछड़ा वोटर्स के समर्थन से मनोज तिवारी जीत की हैट्रिक लगाएंगे।  दो पूर्वांचलियों की लड़ाई में ओबीसी-दलित के साथ ही सवर्ण वोटर्स का रोल अहम हो गया है।  नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट के तहत बुराड़ी, तिमारपुर, सीमापुरी, रोहतासनगर, सीलमपुर, घोंडा, बाबरपुर, गोकलपुर, मुस्तफाबाद और करावल नगर विधानसभा सीट आती है. यह सीट सांप्रदायिक लिहाज से भी बेहद संवेदनशील मानी जाती है और 2020 के दिल्ली चुनाव के बाद भडक़ी सांप्रदायिक हिंसा से सीलमपुर जैसे इलाके प्रभावित रहे थे।  इस लोकसभा क्षेत्र की कुल आबादी में मुस्लिम समाज के लोगों की भागीदारी करीब 21 फीसदी है।  मुस्तफाबाद, सीलमपुर, करावल नगर और घोंडा जैसे क्षेत्रों में मुस्लिम आबादी अच्छी खासी है तो वहीं यूपी की सीमा से सटे इलाकों में पड़ोसी राज्य के साथ ही बिहार और हरियाणा के लोगों की आबादी प्रभावी है।  विधानसभा सीटों के लिहाज से देखें तो रोहतास नगर, घोंडा और करावल नगर सीट से बीजेपी के विधायक हैं जबकि बाकी सात सीटों से आम आदमी पार्टी के।

निर्णायक है पूरब वाले

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट के चुनाव नतीजे तय करने में पूर्वांचली वोटर्स का रोल निर्णायक माना जाता है। इस सीट के समीकरणों की बात करें तो यूपी और और बिहार से नाता रखने वाले मतदाताओं की तादाद करीब 28 फीसदी है।   इलाके में अनुसूचित जाति की आबादी 16.3 फीसदी, मुस्लिम 20.74 फीसदी, ब्राह्मण 11.61 फीसदी हैं।  वैश्य 4.68 फीसदी, पंजाबी 4 फीसदी, गुर्जर 7.57 फीसदी और ओबीसी की आबादी इस लोकसभा क्षेत्र में 21.75 है।

इस पूरे विश्लेषण के अलावा विश्लेषकों का मत है कि कन्हैया कुमार युवा वर्ग में बेहद लोकप्रिय चेहरा बनकर उभरे हैं। जातिगत, क्षेत्रगत, धार्मिक तथा लोकप्रियता का पैमाना नापकर विश्लेषक दावा कर रहे हैं कि कन्हैया कुमार मनोज तिवारी को पटकनी दे देंगे।

उत्तर प्रदेश वालों ने किया मोदी की गारंटी का स्वागत, बताया ट्रंप कार्ड

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Realme ने लॉन्च की दमदार सीरीज, कीमत हैरान करने वाली

चेतना मंच |

Realme Mobile Launch :भारत में चीनी कंपनी Realme ने अपनी नई दमदार मोबाइल सीरीज को लॉन्च किया है। दऱअसल Realme ने इस सीरीज में दो हैंडसेट पेश किए है, जिनके नाम Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G है। Realme के इन नए स्मार्टफोन में दमदार कैमरा सेटअप, पावरफुल प्रोसेसर और कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इसी के साथ Realme के हैंडसेट अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च हुए है। आइए जानते है क्या खसियात है।

Realme P1 series में क्या है नया?

आपको बता दें कि Realme की P1 series रेनवॉटर टच सपोर्ट के साथ आ रही है। यानी आप इस फोन को गीले हाथ होने के बावजूद भी टच कर सकते है, ये सपोर्ट करेगा। Realme P1 5G में Mini Capsule 2.0 का इस्तेमाल किया है, जिसकी वजह से यूजर्स को बेहतर एनिमेशन डिजाइन मिलेगा। इसमें 7 लेयर कूलिंग सिस्टम दिया है।

Realme Mobile Launch

Realme P1 5G के स्पेसिफिकेशन

बता दें कि Realme P1 5G  में 6.67-inch FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा रहा है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स और 2000 Nits की पीक ब्राइटनेस मिल रही है। इसमें TUV Rheinland certification और Rainwater Touch support भी दिया गया है। इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 7050 का इस्तेमाल किया है, जो Mali-G68 MC4 GPU के साथ आता है।

Realme P1 5G का कैमरा सेटअप

बता करें Realme P1 5G के कैमरे की तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का Sony LYT600 सेंसर दिया है, जो f/1.8 Aperture के साथ दिया है। इसमें सेकेंडरी कैमरा सेंसर 2MP B&W सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।

Realme P1 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

इसी के साथ Realme P1 Pro 5G में 6.67-inch FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट्स दिया है। साथ ही इसमें 2000 nits की ब्राइटनेस मिलेगी। इसमें कर्व्ड पैनल है, जो Realme P1 में नहीं है। इस हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC के साथ Adreno GPU भी दिया गया है। इसके साथ 8GB LPDDR4x RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया जा रहा है।

मिल रहा 2 हजार का डिस्काउंट

अगर आप इन दोनों फोन में से किसी एक को भी खरीदना चाहते हो तो Realme P1 5G की सेल शाम 6 बजे से फ्लिपकार्ट और Realme.com पर शुरू होगी। आपको यहां मैक्सिमम 2 हजार रुपये का ऑफर मिल रहा है। Realme P1 Pro 5G की पहली सेल 22 अप्रैल को शाम 6 बजे से होगी।  Realme P1 Pro पर 2000 रुपये का बैंक ऑफर्स दिया जा रहा है, जिसके लिए आपके पास SBI, ICICI और HDFC Bank के कार्ड होना जरूरी है। Realme Mobile Launch

अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली कोर्ट से राहत, और बढ़ाई न्यायिक हिरासत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अयोध्या से दिल्ली जा रहे विमान में यात्रियों की अटकी सांसे, बचा 2 मिनट का ईंधन

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट खराब मौसम के चलते बड़ी मुसीबत में फंस गया है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले इस विमान में बस 2 मिनट का ईंधन बचा था और इस वजह से इसमें सवार लोगों की जान हलक में अटक गई थी।

अयोध्या से दिल्ली जा रही फ्लाइट की लैंडिंग हुई फेल

अयोध्या से दिल्ली आ रही यात्रियों से भरी इंडिगो की फ्लाइट को खराब मौसम के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक फ्लाइट नंबर 6E 2702 दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर अयोध्या से रवाना हुई और शाम को 4 बजकर 30 मिनट पर इस उड़ान को दिल्ली में लैंड होना था। लेकिन फ्लाइट लैंड नहीं हो सकी। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले इस विमान में बस 2 मिनट का ईंधन बचा था और इस वजह इसमें सवार लोगों की जान मुसीबत मे पड़ गई। फ्लाइट के पायलट ने शाम को 4:15 यह जानकारी पहले दे दी थी की दिल्ली हवाईअड्डे पर मौसम खराब होने की वजह से लैंडिंग मे देरी होगी।

UP News

क्रू मेंबर्स ने फैसले लेने में की देरी

पायलट ने दो बार फ्लाइट को लैंड कराने का प्रयास किया। लेकिन मौसम खराब होने के चलते ऐसा संभव नही हो पाया। पायलट और क्रू मेंबर्स ने दूसरा निर्णय लेने मे और आगे के प्लान के बारे में तय करने मे समय बर्बाद कर दिया। फ्लाइट की जब दिल्ली एयरपोर्ट पर दो बार लैंडिंग फ़ेल हो गयी तो पायलट ने उसे चंडीगढ़ एयरपोर्ट की तरफ लैंड करने की कोशिश की। विमान आखिरकार शाम 6:10 बजे चंडीगढ़ में उतरा, जबकि इंडिगो के पायलट ने कहा था कि विमान में केवल 45 मिनट के लिए ईंधन बचा है।

उत्तर प्रदेश वालों ने किया मोदी की गारंटी का स्वागत, बताया ट्रंप कार्ड

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश वालों ने किया मोदी की गारंटी का स्वागत, बताया ट्रंप कार्ड

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नई गारंटी का जोरदार स्वागत किया है। उत्तर प्रदेश वालों का कहना है कि PM मोदी की 70 साल से ऊपर वाले बुजुर्गों को दी गई गारंटी लोकसभा के चुनाव में भाजपा का तुरूप का इक्का (ट्रंप कार्ड) साबित होगा। चेतना मंच के सर्वे से पता चला है कि उत्तर प्रदेश की जनता 70 साल से ऊपर वाले बुजुर्गों को फ्री ईलाज की गारंटी को भाजपा के संकल्प-पत्र की सबसे बड़ी घोषणा मान रहे हैं। जाहिर है कि उत्तर प्रदेश की तरह से ही भाजपा को मोदी की इस गारंटी का फायदा पूरे देश में मिलेगा।

UP News

क्या कहते हैं उत्तर प्रदेश के लोग

आपको बता दें कि हाल ही में भाजपा ने अपनी पार्टी का संकल्प-पत्र जारी किया है। चुनावी घोषणा-पत्र को भाजपा ने संकल्प-पत्र तथा मोदी की गारंटी नाम दिया है। इस संकल्प पत्र में सैकड़ों घोषणाओं के साथ ही 70 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को मुफ्त ईलाज की गारंटी दी गई है। जब हमने इस विषय में उत्तर प्रदेश के लोगों की राय जानी तो उनका कहना था कि यह एक शानदार घोषणा है। उत्तर प्रदेश के नोएडा से लेकर सहारनपुर तथा लखनऊ तक के नागरिकों का कहना है कि भाजपा की यह घोषणा हर परिवार के लिए बेहद उपयोगी घोषणा है। अब किसी भी परिवार के 70 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति का फ्री ईलाज हो सकेगा। इससे अच्छी घोषणा योजना और क्या हो सकती है।

उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाली श्रीमती अंजना भागी, अरूण कुमार शर्मा, डा. आर.के. जोशी का कहना है कि नवीन गुप्ता समेत लगभग 400 लोगों ने एक ही सुर में कहा है कि PM मोदी की यह गारंटी उन्हें बहुत पसंद आई है। इसी प्रकार की राय उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, बापगत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, आगरा, मथुरा तथा लखनऊ में रहने वाले लोगों ने व्यक्त की है। अधिकतर लोगों का यही कहना है कि 70 साल से ऊपर वाले नागरिकों के लिए की गई यह घोषणा उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में भाजपा के लिए ट्रंप कार्ड साबित होगी।

उत्तर प्रदेश से ही तय होती है दिल्ली की कुर्सी

सबको पता है कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीट हैं। भाजपा ने उत्तर प्रदेश में मिशन-80 के तहत सभी सीटों को जीतने का दावा कर रखा है। वैसे भी यह पुरानी कहावत है कि उत्तर प्रदेश को जीतने वाला दल ही देश की सत्ता पर काबिज होता है। उत्तर प्रदेश की जनता ने मोदी की नई गारंटी को ट्रंप कार्ड मान लिया है। भाजपा को उम्मीद है कि उनका यह ट्रंप कार्ड उत्तर प्रदेश के साथ ही साथ पूरे देश में बड़ा असर दिखाने वाला है। UP News

राम मंदिर में 15 से 18 अप्रैल तक नहीं होंगे VIP दर्शन, सभी पास किए रद्द

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

राम मंदिर में 15 से 18 अप्रैल तक नहीं होंगे VIP दर्शन, सभी पास किए रद्द

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामनवमी पर करीब 40 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने के अनुमान को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने 15 से 18 अप्रैल तक VIP दर्शन और VIP पास पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। कार्यालय प्रभारी ने बताया कि रामनवमी की मुख्‍य ति‍थियों पर आने वाले भक्तों की भीड़ को ध्‍यान मे रखकर ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकें।

UP News

राम मंदिर ट्रस्‍ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्‍ता के मुताबिक इस दौरान श्रद्धालु सुगम दर्शन पास और आरती के पास का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इस अवधि के लिए ऑनलाइन जारी किए गए सुगम और आरती पास निरस्‍त कर दिए गए हैं। इसके तहत ही सुगम दर्शन और आरती के पास पर रोक लगाई गई है। उन्‍होंने बताया कि सोमवार से गुरुवार तक मंदिर में रोजाना लगातार 20 घंटे तक रामलला के दर्शन की व्‍यवस्‍था रहेगी। उन्होने बताया कि 4 घंटे का समय रामलला के शृंगार, भोग, राग पूजा और आरती के लिए रखा गया है।

मंदिर में होगी यह व्यवस्था

चार की जगह सात कतार : मंदिर परिसर में 4 कतार में दर्शन के लिए बैरिकेडिंग की गई थी। अब कतारों की संख्या बढ़ाकर सात कर दी गई है। स्‍टील की बैरिकेडिंग का काम पूरा हो चुका है।

 

होंगे लाइव दर्शन : राम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ कम हो इसके लिए भीड़ को डायवर्ट कर राम जन्मभूमि परिसर में 125 स्‍थानों पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। इन जगहों से रामलला के दर्शन करने के लिए आए श्रद्धालुओं को रामलला के लाइव दर्शन कर सकेंगे।

 

20 घंटे दर्शन : राम मंदिर ट्रस्‍ट का मानना है कि 24 घंटे दर्शन खुला रखने पर भी रामनवमी (17 अप्रैल) पर 30-40 लाख श्रद्धालुओ को दर्शन करवाना संभव नहीं हो पाएगा। ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ को कई दिनों में बांटकर 15 से 18 अप्रैल तक रोजाना 20 घंटे दर्शन की व्‍यवस्‍था राम मंदिर में की गई है।

 

आज से डायवर्जन : सोमवार दोपहर दो बजे से शुक्रवार दोपहर 12 बजे राम नगरी अयोध्या में डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। गोंडा, बस्‍ती, गोरखपुर, सुलतानपुर, बहराइच, कानपुर, लखनऊ और सीतापुर आदि जिलों से आने वाले भारी वाहनों को दूसरे मार्गों से निकाला जाएगा।

 

फोन लेकर न आएं : राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि रामभक्तों से अपील है कि मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित सामाग्री लेकर राम जन्मभूमि परिसर न लेकर आएं। जिससे रामलला के दर्शन कम समय में संभव हो सकें। इससे अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को दर्शन करने का समय मिल सकेगा।

 

रामलला के वस्त्र : चैत्र नवरात्र की शुरुआत से रोजाना रामलला विशेष वस्त्र धारण कर रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार नवरात्र पर प्रभु के वस्त्रों की शैली बदली गई है। इन वस्त्रों में मयूर और अन्य वैष्णव चिह्नों को रंग-बिरंगे रेशम पर सोने-चांदी के तारों से कढ़ा गया है। मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक रामनवमी तक रामलला खादी के विशेष वस्त्र धारण करेंगे।

चुनाव में हो गई है बहुत बड़ी एंट्री, बनेगा बड़ा मुद्दा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली कोर्ट से राहत, और बढ़ाई न्यायिक हिरासत

चेतना मंच |

Delhi News :  दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की एक अदालत से झटका लगा है। दरअसल कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है।

Delhi News

बता दें कि अरविंद केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद सोमवार यानी 22 अप्रैल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के सामने पेश होना होगा। सुनवाई के बाद अदालत ने आठ दिन के लिए उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है। अब उन्हें 23 अप्रैल तक जेल में रहना होगा। इस बारें में कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के बारें में कहा है कि सुनवाई तक सह आरोपी को 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहना पड़ेगा।

केजरीवाल को SC से नहीं मिली राहत

आपकी जानाकरी के लिए बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की स्पेशल लीव पिटिशन (SLP) याचिका पर सुनवाई करते ईडी को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने  जांच एजेंसी से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर 24 अप्रैल या उससे पहले जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है और ईडी के जवाब के बाद 27 अप्रैल तक अरविंद केजरीवाल को कोर्ट के सामने अपना प्रतिउत्तर देना पड़ेगा। हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव में प्रचार के लिए कोई राहत नहीं दी गई है। अरविंद केजरीवाल की इस याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट में 29 अप्रैल को होगी।

HC के बाद किया SC का रुख

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने इस याचिका में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए ईडी की रिमांड को असंवैधानिक बताया है।

क्या है आरोप

दऱअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जांच एजेंसियों का आरोप है कि दिल्ली सरकार ने एक्साइज पॉलिसी तैयार करने और क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार किया है। उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की। मनी लॉन्ड्रिंग की वजह से ईडी भी एंट्री हुई। इस बीच दिल्ली की AAP सरकार ने इस पॉलिसी को रद्द कर दिया था। Delhi News

यूपीएससी दे रहा है इन पदों पर नौकरी करने का मौका, जानें कौन कर सकता है अप्लाई?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जल्द बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने जा रही है मनीषा रानी!

चेतना मंच |

Manisha Rani : ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ के बाद से देशभर के लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने वाली मनीषा रानी के अच्छे दिन जल्द शुरू होने वाले हैं। बेशक मनीषा रानी बिग बॉस की विजेता न बन पाई, लेकिन इस प्लॉटफर्म से उन्हें कई नई प्रोजेक्ट के ऑफर आ रहे हैं। रियलिटी शो के खत्म होने के बाद मनीषा रानी की कई म्यूजिक वीडियो आई जो लोगों की ओर से भी खुब पसंद की गई। इतना ही नहीं मनीषा को सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ भी ऑफर हुआ। जिसमें न केवल वह शामिल हुई बल्कि शो की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली। इन दिनों मनीषा रानी की ओक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मनीषा रानी अब जल्द फिल्मों में नजर आ सकती है।

विवेक अग्निहोत्री के साथ दिखी मनीषा

दरअसल हाल ही में मनीषा रानी ने ‘झलक दिखला जा 11’ ने जीता है, जिसमें मनीषा रानी को ‘द कश्मीर फाइल्स’ के विवेक अग्निहोत्री ने खूब सपोर्ट किया था। विवेक ने शो के ग्रैंड फिनाले से पहले भी कई बार मनीषा रानी के लिए वोट मांगे थे। विवेक के साथ और मनीषा के सभी फैंस के प्यार के चलते वह शो जीत भी गई। वहीं हाल ही में मनीषा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है। जिसे देख कर कहा जा रहा है कि जल्द सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनीषा रानी बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती है।

विवेक सर बहुत विनम्र इंसान हैं – मनीषा रानी

सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने के साथ ही मनीषा रानी ने प्यार सा कैप्शन भी लिखा है. मनीषा ने लिखा- विवेक सर बहुत विनम्र इंसान हैं। दरअसल उनके जैसे दिग्गज इंसान के सामने सोफे पर बैठने में मुझे शर्म आ रही थी। लेकिन विवेक सर बहुत ज्यादा अच्छे हैं। उन्होंने इस फोटो के लिए मुझे सोफे पर बैठाया और खुद पीछे खड़े हो गए। आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई सर।’ इस फोटो पर विवेक अग्निहोत्री ने मनीषा को मैसेज देते हुए लिखा – ‘ऐसे ही मुस्कुराती रहो और शाइन करती रहो, सबके साथ अच्छे से रहो। आगे के सफर के लिए ऑल द बेस्ट।’ हालांकि अब तक एक साथ प्रोजेक्ट को लेकर दोनों में से किसी ने भी बात नहीं की है। लेकिन लोगों की ओर से उम्मीद लगाई जार रही है कि जल्द मनीषा फिल्मों में दिख सकती है।

बदमाशों ने की सलमान के घर फायरिंग, बाइक से आए थे दो शूटर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

यूपीएससी दे रहा है इन पदों पर नौकरी करने का मौका, जानें कौन कर सकता है अप्लाई?

चेतना मंच |

UPSC CMS 2024 Exam:  अगर आपने मेडिकल फील्ड से पढ़ाई कर रहे हो और सरकारी नौकारी में अवदेन करना चाहते हो तो ये खबर आपके काम आ सकती है। क्योंकि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मेडिकल फील्ड के छात्रों के लिए सरकारी नौकरी करने का मौका दिया है। अगर आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हो आज ही अप्लाई कर दें।

UPSC CMS 2024 Exam

दरअसल संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने असिस्टेंट डिविजनल मेडिकल ऑफिसर, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, और मेडिकल ऑफिसर ग्रेड के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। यूपीएससी के इस भर्ती अभियान में आयोग 827 रिक्तियों को भरेगा। संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) ने इस भर्ती अभियान को लेकर अधिसूचना भी जारी की है।

आवेदन करने की आखिरी तारीख

बता दें कि यूपीएससी के जारिए मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट्स को संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा में पास होना जरूरी है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। लेकिन यूपीएससी के इस नौकरी के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। ध्यान रखें आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2024 है, जिसकी परीक्षा 14 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन 

इसके लिए सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी upsconline.nic.in पर जाकर क्लिक करें। फिर ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) पर पंजीकरण करने के लिए “New Registration” पर क्लिक करें। इसके बाद आपको स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म नजर आएगा। इसके बाद ओटीआर फॉर्म में नाम, माता-पिता का नाम, बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज करें। यूपीएससी सीएमएस पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें

इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म भरना पड़ेगा। जिसके लिए पहले पोर्टल में पंजीकृत ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर या ओटीआर आईडी के साथ लॉग इन करें। फिर सभी आवश्यक विवरणों के साथ यूपीएससी सीएमएस ऑनलाइन फॉर्म भरें। इसके बाद, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन करके उसे अपलोड कर दें। फिर ऑनलाइन फॉर्म में भरे गए विवरणों को दोबारा चेक कर लें इसके बाद आप फीस जमा कर सकते है। आप चाहें तो अपने भरें हुए फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते है, ये आपके भविष्य में काम आएगा।

आवेदन शुल्क

इसके अलावा उम्मीदवार यूपीएससी सीएमएस आवेदन शुल्क का भुगतान या तो किसी भी एसबीआई शाखा में नकद जमा करके या नेट बैंकिंग सुविधा/वीजा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई के जरिये कर सकते हैं। एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है। वहीं, अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। परीक्षा देने के लिए कैंडिडेट्स को एमबीबीएस का एग्जाम पास किया होना चाहिए। वहीं,  दरअसल इस भर्ती के लिए 32 की उम्र से ज्यादा के कैंडिडेट को अप्लाई करनें की मनाही है। UPSC CMS 2024 Exam

पतंग लूटने रेलवे ट्रैक पर पहुंच बच्चे, हो गया बड़ा हादसा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

शिव पुत्री नर्मदा के पृथ्वी पर अवतरण की कहानी

चेतना मंच |

Story Of Narmada River :  भारत की सबसे प्राचीन तम नदियों में नर्मदा है और इसके पृथ्वी पर अवतरण की कथा सरस्वती गंगा और यमुना से भी पुरानी है । पौराणिक कथा के अनुसार चंद्रवंशी चक्रवर्ती सम्राट पुरुरवा के द्वारा कई यज्ञ करके ब्राह्मणों एवं ऋषि-मुनियों को अपनी दान दक्षिणा से संतुष्ट कर जब वह सिंहासन पर बैठे , तो उन सभी ने निवेदनकरते हुये कहा कि-
हे महाराज आपके पितामह चंद्रमौलि शिवजी के मस्तक पर विराजते हैं । आपके पिता बुध सभी ग्रहों में युवराज हैं और आपकी माता इला स्वयं सूर्य पुत्र मनु की बेटी हैं । इस प्रकार से आप चंद्र एवं सूर्य दोनों वंशों का प्रतिनिधित्व करते हुये महान चक्रवर्ती राजा बने । आपको प्रसन्न करने के स्वयं देवराज इंद्र ने यज्ञ कीअग्नि उपहार में दी जिसके द्वारा आप यज्ञ परम्परा के जन्मदाता बने । आप अपने इसी महती तप के कारण ही इस पृथ्वी पर सूर्य वंश के बाद चंद्र वंश की स्थापना करने में समर्थ हुये ।
उनके द्वारा अपना स्तुति गान सुनकर प्रसन्न हुये राजा ने कहा -हे ऋषिवर मैं सामर्थ्यवान था इसलिए यज्ञ कर लिया । अब आप सभी मुझे यह बतालायें की अन्य पापमोहित व्यक्ति किस प्रकार से विना यज्ञ किये पाप विमोचित हो सकता है , क्यों कि हर व्यक्ति यज्ञ नही कर सकता । अत: अब आप सभी मानव कल्याण के लिये मुझसे उस उपाय को कहें । तब समस्त संसार के कल्याण के लिये लोक हितकारी इस प्रशन की प्रशंसा करते हुये ऋषि मुनियों ने कहा कि -तुम्हारा यह प्रश्न अति गूढ़ है । इस संसार को केवल अपने दर्शन मात्र से ही पाप विमोचित करने की शक्ति केवल शिव पुत्री नर्मदा में है । अत:आप शिव जी को प्रसन्न कर नर्मदा जी को धरती पर अवतरित करिये । आपका यह कार्य समस्त मानव कल्याण और इस निर्जल जम्बू द्वीप जो विना जल के निराधार हो रहा है उसका उद्धार होगा ।

पुरूरवा ने किया नर्मदा के लिए तप

ऋषि-मुनियों के आदेश और परामर्शानुसार महाराज पुरूरवा शिव जी की तपस्या के लिये हिमालय पर्वत पर जाकर संलग्न हो गये । उनकी कठिन तपस्या से प्रसन्न होकर शिव जी ने प्रकट होकर वर मांगने ने को कहा ।
शिवजी -हे पुत्र मैं इच्छित वर मांगो । मैं तुम्हारी इस कठिन तपस्या से प्रसन्न हुआ । तुम्हारे लिये मुझे कुछ भी अदेय नही । मैं तुम्हारी मनोकामना अवश्य पूरी करूंगा । पुरूरवा ने महादेव जी को साष्टांग प्रणामकरते हुये कहा – हे प्रभो यदि आप मेरी तपस्या से प्रसन्न हैं तो मुझे समस्त प्राणीमात्र के कल्याण के लिए निर्जल हो रही इस पृथ्वी पर आपकी पुत्री नर्मदा नदी रूप में चाहिये । जिसके दर्शन मात्र से ही देव मानव सभी तृप्त हो सकें । सभी के कल्याण के लिये देवी नर्मदा का पृथ्वी पर अवतरण आवश्यक है क्यों कि वह चिर स्थायी होकर सदा के लिये वहीं रहेगी ।

पुरूरवा की बात सुनकर चिंतित और दुखी होते हुये शिवजी ने कहा – पुत्र अयाच्य की कामना मत करो । मेरी पुत्री का दर्शन देवताओं के लिये भी दुर्लभ है । अत:नर्मदा के स्थान पर और जो चाहो वह मांग लो । पुरूरवा -हे महादेव ! मैं प्राण जाने पर भी कुछ और नही मांगूंगा । मैनें इसी संकल्प को लेकर यह कठिन तपस्या की । मेरा निश्चय अटल है । इसी में लोक कल्याण है । देव मानव एवं पितरों की तृप्ति भी इसी में है । बेमन से चिंतित होते हुये शिव जी वरदान देकर अंतर्ध्यान होगये । वरदान पाकर पुरूरवा अपनी राजधानी लौट आये और प्रतीक्षा करने लगे शिवजी के अगले आदेश एवं नर्मदा के पृथ्वी पर अवतरण की । इधर शिवजी ने अपनी पुत्री नर्मदा से अपने वरदान की बात कहते हुये उसके पृथ्वी पर अवतरण की बात कही । नर्मदा ने कहा-पिता श्री मैं आपके बिन कैसे वहां रहूंगी आपको मेरे साथ मेरे सभी तटों पर मुझे दर्शन देते हुये निवास करना होगा । मेरे अवतरण के समय मेरी शक्ति को सहन करने वाला भी तो होना चाहिये जहां मैं अवतरित हो सकूं । तब शिव जी ने हिमालय की ओर देखा तो हिमालय ने कहा मैं तो प्रभू अभी शैशवास्था में हूं अत:देवी नर्मदा को वहन करने की शक्ति मुझमें नही । चिंतित होकर सभी पर्वतों को बुलाकर शिव जी ने अपनी बात कही तब विंध्याचल ने गर्व से सिर उन्नतकरते हुये कहा कि मेरा पुत्र पर्यंक युवा है उसके एक ओर पृथ्वी की मेखला मैकाल है तो दूसरी ओर सतपुड़ा । अत: वह देवी की सभी के साथ मिलकर शक्ति को वहन कर लेगा मेरा तो वह निवास ही है और मैं सबसे पुराने पर्वतों में हूं । अत:यह गौरव मुझे ही प्रदान किया जाये । आप स्वयं वहां निवास करेंगे विंध्याचल की बात सुनकर उमा के साथ विहार करते हुये अमरकंटक पहुंचे । वहां का सुरभित वातावरण उन्हें रास आया और एक दिन डमरू बजाते हुये उमा के साथ लास्य नृत्य करते हुये दोनों की पसीने की बूंदें रव बन कर जब पृथ्वी पर गिरीं तो नर्मदा उन्हीं पसीनें की बूंदों से संयोग करती रेवा बनकर प्रकट होगई । अपनी पुत्री का इस रूप में अवतरण देख शिव जी आनंदित होकर बोले आजसे तुम्हारा नाम रेवा होगा ।
नर्मदा के अवतरण की बात सुनकर सर्वप्रथम पुरूरवा एवं उनके साथ आये भृगु ऋषि आदि सभी मुनियों शिव पार्वती के साथ देवी नर्मदा की वंदना करते हुये उन्हें मां नर्मदे कह कर स्तुति गान किया । इसलिए नर्मदा को शांकरी और सबसे प्राचीन नदी कहा गया । जय मां नरमदे हर हर नरमदे ।
उषा सक्सेना

नवदुर्गा यानि नवरात्र में यहां समझें शक्ति पूजा का असली अर्थ, देवी उपासना की पूरी जानकारी

पतंग लूटने रेलवे ट्रैक पर पहुंचे बच्चे, हो गया बड़ा हादसा

चेतना मंच |

UP News : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जहां रेलवे पोल पर फंसी पतंग निकालने की कोशिश के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना उत्तर प्रदेश के बरेली के सीबीगंज के मिलक रोठा गांव के पास की है। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। वहीं इस हादसे की खबर मिलने के बाद से ही मृतक बच्चों के घर में चीखपुकार मची हुई है।

क्या था पूरा मामला?

मिली जानकारी के अुसाप यह घटना रविवार शाम की है, जब फैज और साजिद सीबी गंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत महेशपुर अटरिया और किला पुलिस के अंतर्गत मिलक रोथा रोठा के बीच एक रेलवे पोल पर फंसी पतंग को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कटी पतंग को लूटने के फेर में दौड़ लगाते हैं। फैज और साजिद एक पतंग को लूटने के लिए भागे थे तभी ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की जान चली गई।

UP News

कानूनी कार्रवाई हुई शुरू

उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि रविवार शाम करीब 7 बजे सूचना मिली कि महेशपुर अटरिया और रोठा मिलक गांव के बीच से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर खंभे से पतंग निकालने की कोशिश में दो बच्चे ट्रेन की चपेट में आ गए हैं। हादसे से लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही में कोई बाधा नहीं आई है। मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं मृतकों के परिवारों को सूचित कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

चुनाव में हो गई है बहुत बड़ी एंट्री, बनेगा बड़ा मुद्दा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को सुप्रीम कोर्ट से झटका, हो सकती है गिरफ्तारी!

चेतना मंच |

Delhi News:  दिल्ली में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद पार्टी के कई नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय(ED) की तलवार लटक रही है। जिनमें आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान (Amanatullah Khan) का भी नाम है।

Delhi News

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने अमानतुल्ला खान (Amanatullah Khan) की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दी है। ने उन्हें ईडी के सामने पेश होने का आदेश दिया है। बता दें कि आप पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज है, इसमें अमानतुल्ला खान की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दखिल की गई थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने सुनने से इनकार कर दिया है।

कोर्ट ने क्या कहा?

बता दें सुप्रीम कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान को 18 अप्रैल को ED के सामने पेश होने को कहा है। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने भी अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार कर दिया था। उस वक्त हाई कोर्ट ने कहा था कि वह ED की तरफ से 6 समन भेजे जाने के बावजूद पेश नहीं हुए। विधायक होने के आधार पर वह छूट की उम्मीद नहीं कर सकते। कानून सबके लिए बराबर है। इससे् पहले  आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने एक आरोप पत्र जारी किया था, इसमें पांच लोगों को नामित किया है, जिसमें अमानतुल्लाह खान के तीन कथित सहयोगी- जीशान हैदर, दाउद नासिर और जावेद इमाम सिद्दीकी शामिल हैं।

ईडी की नोटिस पर नहीं पेश हुए थे अमानतुल्लाह

बता दें कि ईडी की नोटिस पर आप पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के पेश ना होने पर निचली अदालत समन जारी कर चुकी है। इसके साथ ही ईडी, सेशन कोर्ट से अमानतुल्लाह खान को गैर जमानती वारंट जारी करने की भी मांग कर चुकी हैं। इस बारें में ईडी ने कहा था कि कर्मचारियों की अवैध भर्ती और 2018-2022 के दौरान वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को गलत तरीके से पट्टे पर देकर आरोपियों द्वारा किए गए कथित नाजायज व्यक्तिगत लाभ से संबंधित मामले में तलाशी ली गई। उस समय अमानतुल्लाह खान बोर्ड के प्रेसिडेंट थे। ईडी ने कहा है कि छापे के दौरान फिजिकल और डिजिटल साक्ष्य के रूप में कई सामग्रियां जब्त की गई, जो मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में अमानतुल्लाह को शमिल होने का सकेंत करती है। Delhi News

बढ़ाई गई फिल्म स्टार सलमान खान की सुरक्षा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

नोएडा की सीट पर बसपा की बड़ी रणनीति, सीधा मुकाबला बनाना चाहती है पार्टी

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा से खुर्जा तक फैली गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट का मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने नोएडा सीट पर नई रणनीति बनाई है। बसपा के रणनीतिकार इस मुकाबले को भाजपा के साथ सीधा मुकाबला बनाना चाहते हैं। यह भी प्रयास किया जा रहा है कि धरातल पर सीधा मुकाबला ना भी हो किन्तु दिखाई सीधा मुकाबला ही देना चाहिए।

Noida News

तीन योद्धा हैं मैदान में

आपको पता ही है कि गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में ही उत्तर प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण शहर नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा आते हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा जेवर एयरपोर्ट के कारण यह क्षेत्र उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण क्षेत्र है। इस बार के लोकसभा चुनाव में गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से तीन बड़े खिलाड़ी चुनावी मैदान में हैं। केन्द्र तथा प्रदेश में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर अपने दो बार के सांसद डा. महेश शर्मा को मैदान में उतारा है। डा. महेश शर्मा जीत की हैट्रिक बनाने की घोषणा के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस गठबंधन ने यहां से डा. महेन्द्र सिंह नागर को प्रत्याशी बनाया है। बहुजन समाज पार्टी ने सिकन्द्राबाद क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके राजेन्द्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया है। राजनीतिक विश्लेषक इस क्षेत्र पर त्रिकोणीय मुकाबला मानकर चल रहे हैं। यह अलग बात है कि सपा प्रत्याशी डा. महेन्द्र सिंह नागर मुकाबले में लगातार पिछड़े जा रहे हैं। उनका चुनावी प्रबंधन (मैनेजमेंट) पूरी तरह से बिखरा हुआ है।

बसपा की नई रणीनीति

बहुजन समाज पार्टी ने गौतमबुद्धनगर सीट पर नई रणनीति बनाई है। बसपा का प्रयास है कि वें इस चुनाव को सीधे-सीधे भाजपा बनाम बसपा का सीधा मुकाबला बना दें। बसपा के रणनीतिकारों को यकीन है कि सीधा मुकाबला बन जाने से भाजपा से नाराज वोटर उनके साथ एकजुट हो जाएगा। भाजपा से नाराज वोट के एकजुट हो जाने तथा बसपा के परंपरागत वोट बैंक के दम पर बसपा प्रत्याशी चुनावी बाजी पलट सकते हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का स्पष्ट मत है कि अभी तक गौतमबुद्धनगर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। बसपा इस मुकाबले को सीधा मुकाबला बनाने में कामयाब हो गई तो बसपा को बड़ा लाभ हो सकता है।

चुनाव में हो गई है बहुत बड़ी एंट्री, बनेगा बड़ा मुद्दा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बढ़ाई गई फिल्म स्टार सलमान खान की सुरक्षा

चेतना मंच |

Salman Khan Security : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि फिल्म स्टार सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। महाराष्ट्र पुलिस ने एक हाई लेवल मीटिंग के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया गया है। इस बीच सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।

चर्चा का विषय बना हुआ है सलमान खान का मामला

आपको पता है कि रविवार को सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की गई थी। सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग का यह मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में अलग-अलग माफिया गिरोह का नाम भी सामने आ रहा है। सलमान खान को लेकर कुछ माफिया लाईम-लाईट में बने रहना चाहते हैं। इस बीच एतियातन मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। मुंबई पुलिस अलग-अलग लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

NIA भी जांच से जुड़ी

खबर यह है भी आ रही है कि सलमान खान के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि NIA भी अपने स्तर पर जांच कर रही है। बता दें कि ATS की टीम रविवार को सलमान के घर पर मौजूद थी. ऐसे में साफ है कि एटीएस समानांतर जांच अपने स्तर पर कर रही है। इस मामले के विदेश में बैठे बिश्नोई गैंग से जुड़ा होने की वजह से इस मामले में NIA भी जुड़ गई है. एनआईए ने केस से जुड़ी फाइल मांगी है। मुंबई पुलिस पर दबाव भी है कि अगर जल्द ही केस क्रैक नहीं हुआ तो इस मामले में NIA की भी एंट्री हो सकती है।

पांच राज्यों तक फैली जांच

अब तक पांच राज्यों की पुलिस मामले की जांच से जुड़ गई है. महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब की पुलिस जांच कर रही है। पता चला है कि वर्चुअल नंबरों से शूटर्स को आदेश मिला था. एक महीने से सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की प्लानिंग रची जा रही थी। रोहित गोदारा का नेटवर्क सबसे मजबूत है। गोदारा ने ही राजस्थान में हाईप्रोफाइल राजू ठेठ हत्याकांड और फिर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को अंजाम दिलवाया था। खास बात ये है कि लॉरेंस गैंग भाड़े पर शूटर नहीं बुलाता। शूटर खुद गैंग से खुद जुड़कर वारदात को अंजाम देते हैं। साफ है कि ये साजिश काफी गहरी है। कई देशों से इसके तार जुड़े हैं। इस मामले में आतंक वाला एंगल भी हो सकता है।

Rahul Gandhi Helicopter Searched तमिलनाडु में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

चुनाव में हो गई है बहुत बड़ी एंट्री, बनेगा बड़ा मुद्दा

चेतना मंच |

UP News : लोकसभा चुनाव-2024 के बीच उत्तर प्रदेश में एक नई एंट्री हो गई है। विश्लेषकों का दावा है कि चुनाव में हुई यह नई एंट्री उत्तर प्रदेश में नया चुनावी मुद्दा बन सकता है। चुनाव में यह नई एंट्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश बनवाने के नाम पर हुई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने का मुददा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया सुश्री मायावती ने उछाला है। सभी विश्लेषकों की नजर अब इस बात पर लगी है कि क्या पश्चिमी उत्तर प्रदेश को नया प्रदेश बनाने का मुद्दा बड़ा मुद्दा बनेगा?

UP News

मायावती का मुद्दा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को बनाएंगे अलग प्रदेश

बसपा की मुखिया सुश्री मायावती ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धुंआधार चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इस दौरान मुजफ्फरनगर की एक जनसभा में सुश्री मायावती ने घोषणा कर दी कि सत्ता में आने के बाद वें पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाएंगी। उन्होंने कहा कि छोटा प्रदेश बनने से विकास अधिक गति से होता है। इसी कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश बनाना बेहद जरूरी है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुद्दे पर अन्य दल हैं मौन

बसपा नेता मायावती द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने के नारे के बाद दूसरे दलों की प्रतिक्रया की प्रतीक्षा हो रही है। अभी बसपा को छोडक़र सारे राजनीतिक दल पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की बात पर पूरी तरह से मौन हैं। विश्लेषकों का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग बहुत पुरानी है। विश्लेषक बता रहे हैं कि सभी दल सुश्री मायावती के बयान का जनता पर होने वाले असर को नापने-तौलने में लगे हुए हैं। इन दलों को यदि जरा भी लगा कि यह मुददा जनता को प्रभावित कर रहा है तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश बनाने का यह मुददा चुनाव में बड़ा मुददा भी बन सकता है।

क्या है पश्चिमी उत्तर प्रदेश को राज्य बनाने का मुद्दा ?

सबको पता है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग तीन दशक से भी पुरानी मांग है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों का कहना है कि वे सबसे अधिक राजस्व उत्तर प्रदेश की सरकार को देते हैं। सबसे अधिक राजस्व देने के बावजूद पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पर्याप्त विकास नहीं हो पाया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या तो उत्तर प्रदेश के हाईकोर्ट की है। यहां के नागरिकों का कहना है कि उत्तर प्रदेश का हाईकोर्ट उनके लिए पाकिस्तान से भी अधिक दूरी पर है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की अलग बैंच बनवाने की मांग को लेकर पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वकील 40 साल से आंदोलन चला रहे हैं। हाईकोर्ट बैंच की मांग पूरी ना होती हुई देखकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वकील भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग करने लगे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश निर्माण मोर्चा नामक संगठन भी इस मांग को लेकर आंदोलन चला रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश निर्माण मोर्चा के महासचिव कर्नल सुधीर सिंह का कहना है कि इस मुददे का समर्थन करने पर मोर्चा ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का आभार व्यक्त किया है। कर्नल सुधीर सिंह ने माना कि यह मुददा अब चुनाव का बड़ा मुददा जरूर बनेगा।

मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी – CM योगी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

हेलीकॉप्टर से रिपोर्टिंग करने गई एंकर का उत्तराखंड में हुआ विरोध

चेतना मंच |

Uttarakhand News :  टीवी न्यूज़ में TRP का खेल ऐसा है कि टीवी न्यूज़ चैनलॉ को टीआरपी की दौड़ में बने रहने के लिए नए-नए प्रयोग और टोटके करने पड़ते हैं । कुछ इसी कड़ी में देश के जाने-माने हिंदी न्यूज़ चैनल ने देश में पहली बार हेलीकॉप्टर के जरिए चुनाव में ग्राउंड रिपोर्टिंग करने का शिगूफा छोड़ा था।  न्यूज़ चैनल ने अपना नया शो लॉन्च किया है जिसमें न्यूज़ चैनल की जानी-मानी एंकर टीवी न्यूज़ के इतिहास में पहली बार हेलीकॉप्टर से ग्राउंड रिपोर्टिंग करने उतरी  थी . लेकिन पहली बार में ही  हेलीकॉप्टर से चुनावी रिपोर्टिंग की हवा निकल गई ।

हेलीकॉप्टर से रिपोर्टिंग करने गई एंकर का उत्तराखंड में हुआ विरोध

न्यूज़ चैनल की जानी-मानी एंकर जब उत्तराखंड  के ऋषिकेश में रिपोर्टिंग करने के लिए उतरी तो इस कार्यक्रम में उनका भारी विरोध शुरू हो गया । कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद लोगों ने गोदी मीडिया वापस जाओ और मीडिया की दलाली बंद करो जैसे नारे लगाए और न्यूज़ चैनल की टीम का जमकर विरोध किया।

न्यूज़ चैनल ने चुनाव में ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए पहली बार हेलीकॉप्टर का किया इस्तेमाल

Uttarakhand News

न्यूज़ चैनल ने चुनाव में ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए अपना नया शो शुरू किया है जिसमें पहली बार हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया है।  उत्तराखंड के ऋषिकेश में इसका पहला कार्यक्रम था।  जहां देश के बड़े न्यूज़ चैनल का हेलीकॉप्टर ऋषिकेश में उतरता है और जाने माने गायक जुबिन नौटियाल का इंटरव्यू लिया जाता है। लेकिन वहां मौजूद जनता शोर मचा देती है और आरोप लगाती है कि जनता के मुद्दों को उठाने की बजाय यहां पर हवा हवाई कार्यक्रम किया जा रहा हैं और केवल टीआरपी बटोरने के लिए इस तरह का दिखावा किया जा रहा है।  हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब इस न्यूज़ चैनल के एंकर लोगों के गुस्से का शिकार हुए हैं।  इससे पहले भी कई एंकर्स को कई जगहों पर लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा है और उन पर एक तरफ रिपोर्टिंग का आरोप भी लगता रहा है।  इस पूरे प्रकरण पर सोशल मीडिया पर आज तक में काम करने वाले पूर्व पत्रकार भी टिप्पणी भी लिख रहे हैं। क्या कह रहे हैं आज तक के पूर्व पत्रकार धनंजय सिंह आप भी पढ़ लीजिए :

“नामचीन न्यूज़ चैनलों का इतना पतन किसी ने भी नहीं सोचा होगा। हमारे समय में एक वक़्त था जब तक आज तक नहीं आ जाता था तो प्रेस कांफ्रेंस में लोग इंतज़ार करते थे और आजकल आये दिन इस चैनल के नामचीन एंकर का “ गो बैक “ का नारा लगता है।

हालाँकि मेरे वक्त में भी ये सभी एंकर हुआ करते थे और सभी बहुत ही अच्छे और सुलझे हुये पत्रकार हैं

लेकिन समय के साथ पता नहीं इस संस्था को क्या हो गया कि लगातार पहले तो TRP में गिरावट आयी और तीसरे / चौथे नंबर का चैनल बन गया और अब इस चैनल को लोग गंभीरता से नहीं लेते ..

मैं लम्बे समय तक आज तक में रहा और शायद इस वजह से इमोशनल हो जाता हूँ। लेकिन संस्था को अपने एडिटोरियल और तौर तरीक़े पर अब गंभीरता से सोचना चाहिए क्योंकि एक वक़्त था जब “ खबर का मतलब आज तक “ ही होता था..

सोचनीय है।”

Uttarakhand News

साल में अब दो बार होगी CBSE बोर्ड परीक्षा? शिक्षा मंत्रालय ने मांगा प्रपोजल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।