Site icon चेतना मंच

Indian Airlines:अब भारतीय एयरपोर्ट व उड़ानों में गूंजेगा देशी संगीत

राष्ट्रीय ब्यूरो,नईदिल्ली। देश के सभी हवाई उड़ानोँ और एयरपोर्ट (Airport)पर जल्द ही भारतीय संगीत(Indian Music) की धुन का लोग आनंद उठा सकते हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) को खत लिखकर कहा है कि भारतीय संगीत को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही सभी जरूरी उपाय व नियामक तय किए जाएं।

विमानन मंत्रालय (Aviation Ministry) की संयुक्त सचिव उषा पांधी ने डीजीसीए के प्रमुख अरुण कुमार को एक पत्र लिखकर कहा है कि अमेरिका हो या आस्ट्रिया अथवा अरब के देश या दुनिया भर की एयरलाइंस में उस देश का सर्वोत्कृष्ट संगीत बजाया जाता है,जिससे वह एयरलाइंस संबंधित होती है। लेकिन भारतीय एयरलाइंस अपनी उड़ान में भारतीय संगीत को तवज्जों नहीं देती हैं। जबकि भारत में संगीत की एक समृद्ध विरासत और संस्कृति है। जिस पर हर भारतीय गर्व कर सकता है। उन्होंने अपने खत में कहा है कि भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद(आईसीसीआर) से इस बारे में विमानन मंत्रालय को एक अनुरोध मिला है। इसलिए मंत्रालय डीजीसीए से आग्रह करता है कि जरूरी नियामक आवश्कताओं को पालन करते हुए भारतीय संगीत को बढ़ावा देने पर विचार करें। उल्लेखनीय है कि बीते 23 दिसम्बर को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद ने अपने एक कार्यक्रम में देश के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आमंत्रित किया था। इसी दौरान उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा गया था। जिसमें दुनिया के अन्य देशों की तरह ही भारतीय संगीत को बढ़ावा देने के लिए ही देश की उड़ानों व एयरपोर्ट में भारतीय संगीत का बजाना अनिवार्य करने का आग्रह किया गया था।

Exit mobile version