Site icon चेतना मंच

Indian Mountaineer : अन्नपूर्णा पर्वत से लापता भारतीय पर्वतारोही अनुराग जीवित मिले, हालत गंभीर

Indian Mountaineer

Indian mountaineer Anurag missing from Annapurna mountain found alive, condition critical

काठमांडू। नेपाल के अन्नपूर्णा पर्वत से एक गहरी हिम दरार में गिरने के बाद सोमवार को लापता हुए भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू बचावकर्ताओं को गंभीर हालत में जिंदा मिले हैं। पर्वतारोही के भाई ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Indian Mountaineer

Big News : त्योहारों में सड़कों पर नहीं होंगे धार्मिक आयोजन

6000 मीटर की ऊंचाई से गिरे थे मालू

राजस्थान के किशनगढ़ निवासी मालू (34) सोमवार को कैंप-3 से उतरते वक्त करीब 6,000 मीटर की ऊंचाई से गिरने के बाद लापता हो गए थे। अन्नपूर्णा पर्वत दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची पर्वत चोटी है। मालू के भाई सुधीर ने कहा कि वह जीवित पाए गए हैं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि हमें अब उनके उपचार पर ध्यान केंद्रित करना होगा।

Indian Mountaineer

Apple Store : दिल्ली में एप्पल का पहला स्टोर खुला, सीईओ कुक ने किया ग्राहकों का स्वागत

संयुक्त राष्ट्र के अभियान हैं अनुराग

अनुराग मालू, संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक लक्ष्यों को प्राप्त करने और जागरूकता फैलाने के लिए सातों महाद्वीपों के 8,000 मीटर की ऊंचाई वाली सभी 14 पर्वत चोटियों को फतह करने के अभियान पर थे।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version