Site icon चेतना मंच

Indian Railway : सात हाई स्पीड रेल गलियारों का डीपीआर तैयार करा रही सरकार

Indian Railway

Government preparing DPR for seven high speed rail corridors

नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि रेल मंत्रालय ने सात हाई स्पीड रेल गलियारों के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का कार्य नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड को सौंपा है। यह अध्ययन के विभिन्न चरणों में है। लोकसभा में नवनीत रवि राणा के प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी।

Indian Railway

UP News : सर्जरी के दौरान पेट मे छूटी पट्टी, शिकायत दर्ज करायी

रेल मंत्री ने बताया कि इन सात हाई स्पीड रेल गलियारों में दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-अहमदाबाद, दिल्ली-अमृतसर, मुम्बई-नागपुर, मुम्बई-पुणे-हैदराबाद, चेन्नई-बेंगलुरू-मैसूर और वाराणसी-हावड़ा गलियारा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने सात हाई स्पीड रेल गलियारों के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का कार्य नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) को सौंपा है। यह अध्ययन के विभिन्न चरणों में है।

Advertising
Ads by Digiday

Indian Railway

H3N2 : पुडुचेरी में एच3एन2 फ्लू का खौफ : स्कूलों में 26 मार्च तक छुट्टी

भारत गौरव ट्रेनों के लिए प्रस्ताव से संबंधित सवाल पर अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इन रेलगाड़ियों के लिए कुल 17 प्रस्ताव/मांग प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि भारत गौरव पर्यटक परिपथ ट्रेनों के संचालन के लिए अब तक 9 रैक शामिल किए गए हैं और शेष 8 आवंटन की प्रक्रिया में हैं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version