Manipur Violence : ठंडी नहीं हो रही हिंसा की आग, महिला की हत्या

20 7
The fire of violence is not cooling down, the murder of a woman
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 JUL 2023 05:10 PM
bookmark
इंफाल (मणिपुर)। मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले में बृहस्पतिवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक विद्यालय के बाहर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना लाम्फेल पुलिस थाने के अंतर्गत क्वाकीथेल मायाई कोइबी में हुई। एक दिन पहले ही राज्य में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं शुरू हुई हैं, जो दो महीने से हिंसा के कारण बंद थीं।

Manipur Violence

मृतक महिला का नहीं था विद्यालय से कोई लेना देना अधिकारियों ने बताया कि महिला विद्यालय के पास किसी कार्य के लिए गई थी, लेकिन विद्यालय से उसका कोई लेना-देना नहीं था। मणिपुर के कांगपोकपी जिले के एक गांव में बृहस्पतिवार को सुबह रुक रुक कर गोलीबारी की आवाजें सुनाई दीं। स्वचालित हथियारों से कुछ लोगों ने गांववालों पर हमला किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने झड़प को टाल दिया।

UP Live News : हत्या के आरोपी को पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला, परिजनों का आरोप

महिलाओं ने बाधित की सड़कें सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार दोपहर तीन बजकर करीब 40 मिनट पर फेलेंग गांव के पास हुई। सूत्रों ने बताया कि आसपास के इलाकों से सशस्त्र समूह क्षेत्र में एकत्र हो गए थे, जिससे तनाव बढ़ गया था। करीब 1,000 से 1,500 महिलाओं ने सड़कों को बाधित कर दिया था, ताकि इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबल ना पहुंच पाएं। लेकिन, इलाके में असम राइफल्स के जवानों की तैनाती से स्थिति नियंत्रण में आ गई।

Manipur Violence

रैली में शामिल 4000 लोगों ने पहनी थी योद्धा की पोशक चुराचांदपुर में बड़ी संख्या में कुकी समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने सार्वजनिक मैदान से तुईबोंग शांति मैदान तक रैली निकाली। सूत्रों ने बताया कि रैली में करीब 4,000 लोग शामिल हुए और अधिकतर ने योद्धा की पोशाक पहनी हुई थी।

Patna News : विवादों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद से मिले बिहार के शिक्षा मंत्री

अब तक 100 से अधिक की मौत 3000 से अधिक जख्मी मेइती समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता रैली' निकालने के बाद राज्य में तीन मई को जातीय हिंसा भड़की थी जिसमें अबतक 100 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं और 3,000 से अधिक लोग घायल हो गए। राज्य में हिंसा पर नियंत्रण पाने और हालात सामान्य करने के लिए मणिपुर पुलिस के साथ करीब 40,000 केंद्रीय सुरक्षा जवानों को तैनात किया गया है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #manipurviolence #manipurwomenmurder
अगली खबर पढ़ें

Patna News : विवादों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद से मिले बिहार के शिक्षा मंत्री

18 11
Bihar's Education Minister met Chief Minister Nitish Kumar and Lalu Prasad amid controversies
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 JUL 2023 04:36 PM
bookmark
पटना। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने विभाग के शीर्ष अधिकारी के साथ चल रहे विवाद के बीच गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की। मुलाकात के बाद शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और अपने विभाग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

Patna News

राबड़ी देवी के आवास पर लालू से की मुलाकात यह पूछे जाने पर कि बैठक में क्या शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक भी मौजूद थे, मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास में पाठक की मौजूदगी के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। इससे पहले दिन में चंद्रशेखर ने यहां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की। लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों के सवालों से यह कहकर बचने की कोशिश की, कि विभाग में कोई विवाद नहीं है।

Noida News : औद्योगिक भूखंड पर बनवाई फैक्ट्री, कंस्ट्रक्शन कंपनी के करोड़ों रुपये डकारे

नहीं है विभाग में कोई विवाद अपर मुख्य सचिव के साथ विवाद के बारे में पूछे जाने पर चंद्रशेखर ने कहा कि मुझे अपने विभाग से जुड़े विवाद के बारे में मीडिया के माध्यम से ही पता चला है। पहले मुझे विभाग में हाल के घटनाक्रमों के बारे में जानने दीजिए। उसके बाद ही मैं कुछ भी टिप्पणी कर पाऊंगा। यह पूछे जाने पर कि मंत्री या अपर मुख्य सचिव में श्रेष्ठ कौन है, चंद्रशेखर ने कहा कि संविधान में बहुत स्पष्ट रूप से इसे परिभाषित किया गया है। इससे पहले एक जुलाई को चंद्रशेखर के निजी सहायक कृष्ण नंद यादव ने पाठक को एक पत्र लिखा था, जिसके बाद विभाग के कार्यालय में उनके प्रवेश करने पर रोक लगा दी गयी है।

Gorakhpur News : प्लेटफार्म नंबर एक से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी, 7 जुलाई 12 बजे पहुंचेंगे गोरखपुर

Patna News

मीडिया में लीक हो जाते हैं पत्र यादव ने पाठक को लिखे पत्र में कहा है कि मंत्री ने हाल के घटनाक्रमों पर अपनी नाराजगी जतायी है, जिसमें यह देखा गया है कि विभाग से संबंधित नकारात्मक खबरें मीडिया में आ रही हैं। यहां तक कि आधिकारिक पत्र या विभागीय संचार मंत्री के कक्ष तक पहुंचने से पहले ही मीडिया में लीक हो जाते हैं। यह लोक सेवकों के कामकाज संबंधी नियमों के विरुद्ध है। विभाग को ऐसे अधिकारियों की पहचान करनी चाहिए और उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए। इस पर शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी ने यादव को पांच जुलाई को सख्त लहजे में एक पत्र लिख कर कहा था कि आप शिक्षा विभाग के कार्यालय में भौतिक रूप से प्रवेश नहीं कर सकते हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #patnanews #nitishkumar #chandrashekhar #laluprasadyadav
अगली खबर पढ़ें

Maharashtra News : अजित पवार के करीबियों ने औने-पौने दाम पर हासिल की चीनी समिति की संपत्ति : कोर्ट

15 8
Bulandshahr News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 JUL 2023 02:49 PM
bookmark
मुंबई। महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (एमएससीबी) से जुड़े धनशोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए यहां की एक विशेष अदालत ने कहा कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार के करीबी सहयोगियों ने एक चीनी सहकारी समिति की संपत्ति औने-पौने दाम पर हासिल की।

Maharashtra News

कोर्ट ने माना प्रथमदृष्टया अपराध है विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने अपने आदेश में आरोपपत्र, उसके साथ जमा दस्तावेजों और गवाहों के बयानों पर गौर करने के बाद कहा कि यह आपराधिक गतिविधि से अपराध की कमाई का एक उत्कृष्ट उदाहरण दिखाता है। यह धन शोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत अपराध है। अदालत ने सभी आरोपियों को 19 जुलाई को खुद या अपने वकील के माध्यम से पेश होने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ प्रक्रिया (समन) जारी करने का निर्देश देने के लिए ठोस और प्रथमदृष्टया पर्याप्त आधार हैं।

Noida News : शातिर ठग ने BSF का जवान बताकर महिला डाक्टर को लगाया चूना

विशेष अदालत ने जारी किया नोटिस ईडी ने इस साल अप्रैल में तीन आरोपियों गुरु कमोडिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, जरांदेश्वर शुगर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड और चार्टर्ड अकाउंटेंट योगेश बागरेचा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। इस मामले में अजित पवार को आरोपी नहीं बनाया गया है। विशेष अदालत ने बागरेचा सहित दोनों कंपनियों को उनके तत्कालीन तथा वर्तमान निदेशकों के माध्यम से समन जारी किया।

Maharashtra News

कंपनी की निदेशक थीं अजित की पत्नी सुनेत्रा पवार अदालत ने कहा कि अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार 2004-2008 तक आरोपी कंपनी के निदेशकों में से एक थीं। सुनेत्रा पवार एमएससीबी के निदेशक मंडल की पूर्व सदस्य थीं। सभी आरोपी कंपनियां एक ही समूह से हैं, जिनके निदेशक भी समान हैं। अदालत ने कहा कि जरांदेश्वर एसएसके लिमिटेड की गिरवी रखी संपत्ति को पुणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक तथा अन्य बैंकों द्वारा दिए गए 826 करोड़ रुपये के ऋण से प्रथमदृष्टया पता चलता है कि जरांदेश्वर एसएसके की संपत्ति अजित पवार के करीबी सहयोगियों द्वारा औने-पौने दाम पर हासिल की गई थी। यह मामला सहकारी चीनी मिल और सहकारी सूत गिरनिस में कथित घोटाले से संबंधित है।

Noida water logging: बरसात में पानी पानी हुआ नोएडा,जलभराव से परेशान हुए लोग,देखें वीडियो

मौजूदा समय में डिप्टी सीएम हैं अजित पवार बैंक में कथित अनियमितताओं को लेकर बंबई उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर होने के बाद मामले की जांच शुरू की गई। मामला आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दर्ज किया गया था, जिसके बाद ईडी ने भी 2019 में कथित धन शोधन का मामला दर्ज किया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में गत रविवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वहीं पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #maharashtranews #ajitpawar #specialcourt