भारतीय रेलवे का मेगा प्लान, यात्रियों को मिलेंगी 150 नई ट्रेनों की विशेष सुविधा

Indian Railway :  यात्रियों की सुविधा और भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने की दिशा में सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि देशभर में 150 नई ट्रेनें शुरू की जाएंगी। इनमें 50 आधुनिक ‘नमो भारत’, 100 मेनलाइन ईएमयू (MEMU) और 50 ‘अमृत भारत’ ट्रेनें शामिल होंगी। यह निर्णय यात्रियों की मांग और देश में तेजी से बढ़ते आवागमन की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

ट्रेनों की नई खेप से सफर होगा और सुगम

मानेसर स्थित भारत के सबसे बड़े गतिशक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल से मालगाड़ी को रवाना करते हुए रेल मंत्री ने बताया कि इन ट्रेनों के संचालन से यात्रा अनुभव बेहतर होगा और भीड़भाड़ वाले रूटों पर राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद-भुज और जयनगर-पटना के बीच चल रही नमो भारत ट्रेनों को शानदार रिस्पॉन्स मिला है, जिससे प्रेरित होकर 50 और ऐसी ट्रेनों के निर्माण का फैसला लिया गया है।

MEMU ट्रेनों में आएगा बड़ा बदलाव

भारतीय रेलवे ने क्षेत्रीय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 100 नई मेनलाइन ईएमयू (MEMU) ट्रेनों के निर्माण की योजना तैयार की है। खास बात यह है कि अब इन ट्रेनों की लंबाई भी दोगुनी की जाएगी — जहां पहले MEMU ट्रेनें 8 से 12 कोच की होती थीं, वहीं अब इन्हें 16 और 20 कोच के रूप में तैयार किया जाएगा। इससे अधिक संख्या में यात्रियों को एक साथ यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।

‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना पर तेज़ी से काम

रेभारतीय रेलवे देशभर में 1300 से अधिक स्टेशनों को ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के तहत आधुनिक स्वरूप दे रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, इनमें से 103 स्टेशन पहले ही तैयार हो चुके हैं, जिनका सामूहिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। दिसंबर 2025 तक 100 और स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर जनता के लिए खोला जाएगा। इन स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वच्छ वातावरण और डिजिटल सेवाएं उपलब्ध होंगी।
इसके साथ ही रेलवे ने बीते वित्त वर्ष में नया इतिहास रच दिया—720 करोड़ से अधिक लोगों ने रेल से यात्रा की और माल ढुलाई में 1,617 मिलियन टन का रिकॉर्ड दर्ज हुआ। यह उपलब्धि भारतीय रेलवे को माल और यात्री परिवहन में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी नेटवर्क प्रणाली के रूप में स्थापित करती है।

तत्काल टिकट बुकिंग में आएगी पारदर्शिता

तत्काल टिकट बुकिंग में होने वाली धांधली को रोकने के लिए रेलवे ने 1 जुलाई से नई व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। अब केवल KYC सत्यापित यात्री ही ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे, और काउंटर पर टिकट लेने वालों को फोटो पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। यह कदम बॉट्स और दलालों के अवैध कब्जे पर अंकुश लगाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।    Indian Railway

Fastag को लेकर नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, साल में 200 ट्रिप का ऑफर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।