Site icon चेतना मंच

Indian Railways: सरकार फिर देने जा रही है रेलयात्रियों को तगड़ा झटका

Indian Railways

Indian Railways

Indian Railways Fare: रेल में सफर करने वाले लोगों को यह खबर झटका लग सकता है, क्योंकि यह झटका हम नहीं बल्कि केंद्र सरकार ने दिया है। आने वाले समय में रेल के किराये में इजाफा हो सकता है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही रेल किराये में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

Indian Railways

बुधवार को लोकसभा सत्र के दौरान रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव ने आने वाले समय में रेल क‍िराये बढ़ाने के संकेत दिए हैं। रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव के इस बयान के बाद आने वाले समय में ट्रेन का क‍िराये बढ़ाये जाने की उम्‍मीद की जा रही है। लोकसभा में रेल मंत्री से कोव‍िड-19 के पहले सीन‍ियर स‍िटीजन को ट्रेन के क‍िराये पर म‍िलने वाली छूट को फ‍िर से शुरू करने पर पूछा गया। इस सवाल के जवाब में रेल मंत्री ने कहा क‍ि ट्रेल से यात्रा करने वाले हर यात्री को मौजूदा समय में 55 प्रत‍िशत की छूट दी जा रही है।

रेल मंत्री ने लोकसभा में बताया कि वर्तमान में एक यात्री के क‍िराये पर रेलवे का प्रत‍ि क‍िमी खर्च करीब 1.16 रुपये है, जबकि रेलवे इसके ल‍िए केवल 45 से 48 पैसे प्रति किमी ही चार्ज करता है। पिछले साल का आंकड़ा बताते हुए उन्‍होंने कहा क‍ि यात्री क‍िराये पर रेलवे की तरफ से 59 हजार करोड़ रुपये की सब्‍स‍िडी दी गई है। उन्‍होंने कहा क‍ि रेलवे की तरफ से लगातार यात्री सुव‍िधाओं पर काम क‍िया जा रहा है। नई ट्रेनों का संचालन समेत रेलवे लाइन का व‍िस्‍तार क‍िया जा रहा है। ऐसे में रेलवे की स्थिति को लोगों को देखना चाहिए।

उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि आने वाले समय में यात्र‍ियों के ल‍िए कई नई तरह की सुव‍िधाएं आ रही हैं। ट्रेन के क‍िराये में बढ़ोतरी का संकेत देते हुए कहा क‍ि आने वाले समय में और भी न‍िर्णय ल‍िये जाएंगे। रेल मंत्री ने बताया क‍ि बड़े स्‍टेशनों के साथ और भी स्‍टेशनों पर काम क‍िया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी का रेलवे को लेकर बड़ा व‍िजन है।

News Alert: सावधान ! आपके सामने वह नंगी हो जाएगी, आप पड़े चक्कर में तो बुरे फंसेंगे

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version