Site icon चेतना मंच

प्रधानमंत्री से मिली विश्व कप विजेता टीम इंडिया

Indian Team Meet PM Modi

Indian Team Meet PM Modi

Indian Team Meet PM Modi : टी20 विश्व कप-2024 का खिताब जीतकर भारतीय टीम बारबाडोस से दिल्ली पहुंच गई। मौसम खराब होने की वजह से बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की वापसी के लिए स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया था, जिसमें भारतीय खिलाडिय़ों के अलावा उनका सहयोगी स्टाफ और मीडियाकर्मी व परिजन भी सवार थे। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भारतीय टीम का स्वागत किया। उन्होंने ट्वीट किया कि बारबाडोस की धरती पर तिरंगा फहराने वाली हमारी टी-20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हार्दिक स्वागत है। पूरा देश आपके स्वागत के लिए उत्सुक है। देखें वीडियो…

सूर्यकुमार यादव ने जमकर किया भांगड़ा

भारतीय टीम आईटीसी मौर्य होटल में रूकी है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम जब एयरपोर्ट से होटल पहुंची तो वहां उनका स्वागत एक डांस ग्रुप ने किया। भारतीय खिलाड़ी भी ढोल की आवाज सुनकर खुद को रोक नहीं पाए और मजेदार डांस किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी ट्रोली ले जाते हुए हाथ हिलाकर डांस करते हुए नजर आए जबकि सूर्यकुमार यादव ने मजेदार भांगड़ा किया। हार्दिक पांड्या ने भी डांस करके माहौल बनाया।
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आईटीसी मौर्य होटल की तरफ से तैयार किए गए स्पेशल केक को काटा। इस सेरेमनी के बाद टीम इंडिया पीएम मोदी से मुलाकात के लिए रवाना हो गई। टीम इंडिया के खिलाड़ी चैंपियन वाली नीली जर्सी पहने हुए थे। लगभग 12.40 पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ पीएम की मुलाकात खत्म हुई। टीम इंडिया के खिलाड़ी दोपहर तीन बजे मुंबई के लिए रवाना होंगे जहां विजय परेड निकाली जाएगी।

टीम इंडिया और पीएम मोदी की खास मुलाकात

बारबाडोस की जमीं पर वतन का तिरंगा शान से लहराने वाली टीम इंडिया ने पीएम मोदी से उनके आवास में खास मुलाकात की। पीएम मोदी से धुरंधरों ने तमाम बातचीत की। मोदी ने कोच राहुल द्रविड सहित एक-एक कर सभी खिलाड़ियों से बात की। पीएम मोदी संग खिलाड़ियो की खास बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से लायरल हुआ है जिसमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा पीएम मोदी को ट्रॉफी थमाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उनके अन्य साथी खिलाड़ी भी वीडियो में नजर आ रहे हैं

पूरा देश करेगा विश्व विजेता टीम इंडिया का स्वागत, मुंबई में मानेगा जश्न

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो कर

Exit mobile version