Saturday, 7 September 2024

नसरुल्लाह के प्यार में पागल भारत की अंजू पहुंच गई पाकिस्तान, सीमा हैदर की तरह ही है इसकी भी लव स्टोरी

Indian woman and Pakistani boy love story : पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पिछले काफी समय से मीडिया में…

नसरुल्लाह के प्यार में पागल भारत की अंजू पहुंच गई पाकिस्तान, सीमा हैदर की तरह ही है इसकी भी लव स्टोरी

Indian woman and Pakistani boy love story : पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पिछले काफी समय से मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है, लेकिन इसी बीच भारत में रहने वाली एक महिला भी सीमा की तरह की प्यार में पागल हो गई और अपने आशिक के पास पाकिस्तान पहुंच गई। सीमा और अंजू की कहानी एक जैसी ही है। आइए जानते हैं कौन है अंजू जो अपने आशिक के प्यार में पागल होकर भारत को छोड़कर पाकिस्तान पहुंच गई।

Indian woman and Pakistani boy love story

नसरुल्लाह के प्यार में पड़कर पहुंची पाकिस्तान

सीमा-सचिन और अंजू-नसरुल्लाह की कहानी में बहुत कुछ समानताएं है। जिस तरह सीमा हैदर अपने पति को बिना बताए भारत आ गई, ठीक उसी तरह अंजू ने अपने पति से जयपुर जाने का झूठ बोला और वाघा बॉर्डर पार करके पाकिस्तान पहुंच गई। जैसे सीमा को अपने प्रेमी सचिन का प्यार भारत खींच लाया ठीक उसी तरह अंजू नसरुल्लाह के प्यार में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान चली गई।

सीमा और अंजू, दोनों पहले से हैं शादीशाुदा

दोनों केस में तीसरी समानता यह है कि दोनों ही शादीशुदा हैं और दोनों के बच्चे हैं। सीमा और अंजू दोनों के ही पति चाहते हैं कि वह अपने घर वापस लौट आएं। इसके अलावा दोनों के केस में एक और कॉमन बात यह है कि सीमा और अंजू दोनों ही अपने प्रेमी सचिन और नसरुल्लाह से उम्र में बड़ी हैं। सीमा की उम्र 30 तो सचिन की 22 है। वहीं, अंजू की उम्र 35 तो नसरुल्लाह की 29 साल है।

कौन है अंजू ?

अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के जालौन जिले के माधवगढ़ विकासखंड के कैलोर गांव में हुआ था। अंजू के पाकिस्तान जाने की कहानी भी कम रोचक नहीं है। अंजू के पति अरविंद ने मीडिया को बताया कि उसने मुझसे कहा कि वह दोनों बच्चों को घर पर ही छोड़कर कुछ दिनों के लिए जयपुर जा रही है। जिसके बाद वह 23 जुलाई की शाम 4 बजे उसने अपनी बहन को फोन पर बताया कि वह पाकिस्तान के लाहौर में है। अंजू ने कहा कि वह दो से तीन दिन में वापस आ जाएगी। इस दिन ही मुझे मीडिया के जरिए भी पता चला कि अंजू सीमा पार कर पाकिस्तान चली गई है। सोशल मीडिया के जरिए अंजू के किसी से संपर्क में होने की बात मुझे अब तक नहीं पता थी।’

डाटा एंट्री ऑपरेटर है अंजू

अंजू ने ईसाई धर्म अपनाकर अरविंद से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं। अरविंद भिवाड़ी में प्राइवेट नौकरी करता हैं तो वहीं अंजू भी डाटा एंट्री ऑपरेटर है। भिवाड़ी में अरविंद 15 साल के बेटे, 6 साल की बेटी, अंजू और अंजू के भाई के साथ एक किराये के फ्लैट में रहते हैं। अरविंद के मुताबिक अंजू ने 2020 में पासपोर्ट बनवाया था। अंजू कहती थी कि वह विदेश में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहती है।

फेसबुक पर परवान चढ़ा प्यार

पाकिस्तानी ARY न्यूज के मुताबिक अंजू का फ्रेसबुक प्रेमी नसरुल्लाह मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव है। कुछ महीनों पहले ही दोनों की फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई है। जिस तरह भारत में सीमा हैदर को लेकर बवाल मचा हुआ है और सीमा-सचिन से पूछताछ की जा रही है, ठीक उसी तरह पाकिस्तान में भी अंजू से पूछताछ हो चुकी है। हालांकि, अंजू वीजा लेकर पाकिस्तान पहुंची है। इसलिए शुरुआती पूछताछ के बाद उसे पाकिस्तान की पुलिस ने छोड़ दिया है। वह फिलहाल नसरुल्लाह के घर पर ही ठहरी हुई है। सुरक्षा के लिहाज से उसके आसपास पुलिस को तैनात किया गया है।

Gyanvapi Masjid Survey: अब से कुछ देर बाद शुरू हो जाएगा ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे, फोर्स तैनात

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post