Private Jet In India : उडऩ खटोला शब्द आपने जरूर सुना अथवा पढ़ा होगा। उडऩ खटोला शब्द का प्रयोग पुरानी कहानी तथा कथाओं में किया जाता था। भारत के अनेक गांवों में आजकल के हवाई जहाज अथवा जेट प्लेन को भी उडऩ खटोला ही कहा जाता है। आम बोल-चाल की भाषा में हैलीकॉप्टर को उडऩ खटोला तो खूब बोला जाता है। आज हम एक खास किस्म के उडऩ खटोले की बात कर रहे हैं। यह उडऩ खटोला है प्राइवेट जेट (Private Jet) विमान। इन दिनों भारत में रहने वाले धनपति (पैसे वाले) बड़ी संख्या में प्राइवेट जेट (Private Jet) के दीवाने हो रहे हैं। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि भारत के धनपतियों के पास 550 से भी अधिक निजी प्राइवेट जेट (Private Jet) प्लेन हैं।
Private Jet In India
उडऩ खटोला बनाम प्राइवेट जेट
पुरानी कहानियों में हमारे देवी-देवता यहां तक कि भूत भी उडऩ खटोले पर सवार होकर चंद क्षणों में कहीं से कहीं पहुंच जाया करते थे। आधुनिक युग में एक जगह से दूसरी जगह जाने में लोगों को ज्यादा समय नहीं लगता। फ्लाइट में बैठकर कोई भी व्यक्ति कहीं से भी कहीं जा सकता है. भारत की बात की जाए तो तकरीबन 4.50 लाख लोग रोजाना फ्लाइट से यात्रा करते हैं। इस मामले में भारत ने अमेरिका, चीन, जापान, ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील को भी पीछे छोड़ दिया है। आए दिन किसी न किसी कामों से बिजनेसमैनों को देश से बाहर यात्रा करने के लिए जाना पड़ता है। जिसके लिए अब उन्होंने प्राइवेट जेट्स से यात्रा करना शुरू कर दिया है। तो वहीं कई अरबपति एक्टर्स कमर्शियल फ्लाइट्स की जगह अपने प्राइवेट जेट्स से सफर करना पंसद करते हैं. आइए जानते हैं भारत में किन-किन मशहूर शख्सियतों के पास हैं प्राइवेट जेट्स और कितनी होती है एक प्राइवेट जेट की कीमत।
550 उडऩ खटोले
भारत में पिछले कुछ सालों में अरबपतियों का प्राइवेट जेट से चलना बड़ा कॉमन हो गया है और उसमें सिर्फ व्यवसायी ही नहीं। बल्कि अभिनेता और नेता भी शामिल है। भारत के नागर विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारत में फिलहाल 550 से ज्यादा प्राइवेट एयरक्राफ्ट हैं। जिनमें प्राइवेट जेट और हेलीकॉप्टर्स शामिल हैं। इन सब में सबसे महंगा प्राइवेट जेट भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के पास है। मुकेश अंबानी के पास बोइंग बिजनेस 2 जेट है. जिसकी कीमत 73 मिलियन डॉलर यानी करीब 600 करोड़ भारतीय रुपए से भी ज्यादा है।
अगर लॉन्ग रेंज प्राइवेट जेट की बात की जाए. यानी इस तरह के प्राइवेट जेट से आप विदेश तक भी घूम सकते हैं। तो आठ भारतीय बिजनेसमैनों के पास ही है प्राइवेट जेट है। जिनमें नवीन जिंदल, अदार पूनावाला, कलानिधि मारन, गौतम अडानी, लक्ष्मी मित्तल, पंकज मुंजाल, अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी जैसे बिजनेसमैन शामिल हैं। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस के पास भी अपने खुद के प्राइवेट जेट है. जिनमें शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सलमान खान इनके अलावा और भी कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम इस लिस्ट में शामिल है।
प्राइवेट जेट की कीमत जान लें
प्राइवेट जेट की कीमत उसके साइज और उसकी सुविधाओं के आधार पर तय की जाती है। सामान्य तौर पर बात की जाए तो एक प्राइवेट जेट 20 करोड़ का भी आ सकता है। तो वहीं वह 1000 करोड़ का भी हो सकता है। सबसे सस्ते प्राइवेट जेट की बात की जाए तो सिरस विजन जेट सबसे सस्ता है। जिसकी कीमत 16 करोड़ के आसपास होती है। इसकी रेंज 2000 किलोमीटर के करीब होती है।
अगर भारत के सबसे महंगे प्राइवेट जेट की बात की जाए तो वह मुकेश अंबानी के पास है। जिसकी कीमत 603 करोड़ के आसपास है। वहीं अगर दुनिया के सबसे महंगे प्राइवेट जेट की बात की जाए तो वह सऊदी के प्रिंस अलवलीद बिन तलाल अल-सऊद के पास है. जिसकी कीमत 4100 करोड रुपए है। भारत में जैसे-जैसे पंूजीपति बढ़ रहे हैं। वैसे ही वैसे प्राइवेट जेट प्लेन भी बढ़ते ही जा रहे हैं। Private Jet In India
अब खुलेगी राजनीतिक दलों की पोल,SBI ने सौंपी चुनावी चंदे की जानकारी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।