Friday, 29 March 2024

Indira Gandhi- भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री बनी गूंगी गुड़िया से Iron Lady

Birthday Special- भारत की राजनीति में इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का नाम अमर है। इन्हें राजनीति में सबसे ऊपर याद…

Indira Gandhi- भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री बनी गूंगी गुड़िया से Iron Lady

Birthday Special- भारत की राजनीति में इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का नाम अमर है। इन्हें राजनीति में सबसे ऊपर याद किया जाता है। इनका व्यक्तित्व एवं इनका कृतत्व हमेशा चर्चा में रहा और आगे भी रहेगा। इंदिरा गांधी भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं हैं। देश की प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने बहुत सारे अहम निर्णय लिए और देश की राजनीति में उन्होंने अहम योगदान दिया। इंदिरा गांधी को मोरारजी देसाई ‘गूंगी गुड़िया’ कहकर संबोधित करते थे, मगर ये गूंगी गुड़िया ‘Iron lady’ के तौर पर सामने आई और देश को नई ऊंचाइयां प्रदान की।

इंदिरा गांधी का जन्म आज ही के दिन 1917 में हुआ था। 19 नवंबर 1917 में जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू के घर में आज ही के दिन इंदिरा गांधी ने जन्म लिया था। घर में लक्ष्मी के आने से इंदिरा के दादा ने अपनी पोती का नाम इंदिरा गांधी रखा था। इसके बाद इंदिरा के सलोने रूप को देखते हुए उनके पिता ने उनके नाम में प्रियदर्शिनी (Indira Gandhi name was Priyadarshini also) भी जोड़ दिया था। इंदिरा गांधी के हौसले इतने मजबूत थे कि उन्होंने देश की बागडोर अपने हाथों में ली और देश की प्रधानमंत्री बनीं। यही नहीं इंदिरा एक बार नहीं बल्कि तीन बार देश की प्रधानमंत्री रहीं।

प्रधानमंत्री रहते हुए जहां एक ओर इंदिरा ने देश को काफी आगे पहुंचाया तो वहीं दूसरी ओर उनके कई फैसले ऐसे भी रहे हैं जिनकी वजह से उनका काफी विरोध हुआ और उन्हें सियासत में अपनी सत्ता भी गंवानी पड़ी। इंदिरा गांधी सरकार में ही देश में आपातकाल लगाया गया था, ये आपातकाल आज भी उन कारणों में गिना जाता है जिसकी वजह से इंदिरा की सत्ता डगमगा गई थी। हालांकि आपातकाल का नतीजा चाहे जो रहा हो लेकिन इंदिरा का साहस कभी कमज़ोर नहीं पड़ा। उनके साहस की वजह से हर कोई उनका सम्मान करता था और उनके साहस को सलाम करता था।

इंदिरा गांधी (Indira Gandhi as prime minister of India) 1966 से लेकर 1977 तक भारत की प्रधानमंत्री रहीं। इसके बाद उनकी हत्या होने तक 1984 तक भी वो भारत की कमान अपने हाथों में लिए हुई थीं। उनकी शख्शियत ऐसी प्रभावशाली थी कि उन्हें जाना ही टफ डिसीजन के लिए जाता था। यही कारण है कि उन्हें ‘Iron lady’ के नाम से भी जाना जाता है। यही नहीं इंदिरा गांधी पूर्वी पाकिस्तान की आज़ादी के लिए पाकिस्तान से भी भिड़ गईं थीं। इस युद्ध में भारत विजयी रहा था और इसका नतीजा यह हुआ था कि बांग्लादेश एक अलग स्वतंत्र देश बन गया। इंदिरा के साहस के एक से बढ़कर एक किस्से हैं। हर देश को ऐसी ही Iron lady की ज़रूरत है।

Rani Laxmi Bai -आज है रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि, इस मौके पर जानें इनकी वीर गाथा

Related Post