Site icon चेतना मंच

International News : दिल्ली में हुई एससीओ की बैठक में वर्चुअली शामिल हुए पाकिस्तान के शीर्ष सलाहकार

International News

Pakistan's top advisors virtually attended the SCO meeting in Delhi

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के शीर्ष सलाहकार ने नई दिल्ली में हुई शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में ऑनलाइन माध्यम से हिस्सा लिया। हालांकि, इस्लामाबाद ने अब तक संगठन की उच्चस्तरीय बैठकों के लिए अपने प्रतिनिधिमंडल को भेजने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की है।

International News

Papmochani Ekadashi : पापमोचनी एकादशी आज जाने शुभ समय और शुभ मुहूर्त

इस समय भारत के पास एससीओ की अध्यक्षता है, जिसमें चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, पाकिस्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान सदस्य हैं। विदेश विभाग की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने अपने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री के पर्यटन और खेल मामलों के सलाहकार ऑन चौधरी ने एससीओ की पर्यटन प्रशासन के प्रमुखों की बैठक में ऑनलाइन माध्यम से पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कहा कि एससीओ का सक्रिय सदस्य होने के नाते पाकिस्तान संगठन की गतिविधियों में हिस्सा लेना जारी रखेगा और उसके नतीजों में अपना सकारात्मक योगदान देगा।

Advertising
Ads by Digiday

International News

Rashifal 18 March 2023–पूरे होंगे रुके हुए काम, जानिए क्या कहती है आज आपकी राशि?

गौरतलब है कि एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक मई में गोवा में होनी है, जबकि संगठन के रक्षामंत्रियों की बैठक अप्रैल महीने में दिल्ली में होनी है। जब उनसे एससीओ की बैठक में पाकिस्तान का शीर्ष स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के भारत जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उचित समय पर इसकी घोषणा की जाएगी।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version