Site icon चेतना मंच

International Student Day : जानिये क्यों ख़ास है 17 नवंबर का दिन सभी छात्रों के लिए?

International Student Day

International Student Day

 

International Student Day : 17 नवंबर का दिन देश-विदेश के सभी छात्रों के लिए बेहद ख़ास होता है क्योंकि इस दिन को “अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस” के तौर पर पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन को ही “अंतराष्ट्रीय छात्र दिवस” के रूप में क्यों चुना गया और इससे जुड़ी हुई घटना क्या है? आइये जानते हैं “अंतराष्ट्रीय छात्र दिवस ” से जुड़ी हुई सम्पूर्ण जानकारी…

Advertising
Ads by Digiday

अंतराष्ट्रीय छात्र दिवस का इतिहास

आज भले ही 17 नवंबर के दिन को देश विदेश के छात्रों के बीच बहुसंस्कृतिवाद और उत्साह के रूप में मनाया जाता है किन्तु वर्ष 1939 का यह दिन चेकोस्लोवाकिया के छात्रों के लिए किसी “काले दिन” दिन से कम नहीं था। चेकोस्लोवाकिया देश की राजधानी प्राग में उन दिनों नाजियों के खिलाफ एक प्रदर्शन चल रहा था क्योंकि देश के कई हिस्सों में तेज़ी से नाजी शासन फैलता जा रहा था। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्रों एवं अध्यापकों ने भी भाग लिया था। प्रदर्शन के दौरान हुई गोलाबारी में एक छात्र की मृत्यु हो जाने से बाकी के छात्रों और अध्यापकों में काफ़ी रोष उत्पन्न हुआ और उन्होंने अपने प्रदर्शन को आगे जारी रखा। इसका परिणाम यह हुआ कि नाजियों ने लगभग 1200 छात्रों को अपनी गिरफ्त में ले लिया और उनमें से नौ छात्रों को यातना शिविर में ले जा कर उन्हें फांसी की सजा भी दी। इस घटना के बावजूद विरोध को न रोकते हुए छात्रों ने बहादुरी से इसका सामना किया और वे अध्यापकों की सहायता से देश की सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद करने में कामयाब हुए। यह दिन एक प्रकार से उन छात्रों की बहादुरी के सम्मान में मनाया जाता है।

 

International Student Day :

किस वर्ष से अंतराष्ट्रीय छात्र दिवसमनाना प्रारम्भ किया गया?

इस दिन को विश्व स्तर पर मनाये जाने की प्रक्रिया इस घटना के दो साल बाद यानी वर्ष 1941 में शुरु हुई। लंदन में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष के नवम्बर महीने की 17 तारीख को विश्व के सभी छात्रों के सम्मान में मनाया जायेगा और इस दिन उन छात्रों के बलिदान को भी याद किया जायेगा जिन्होंने नाजियों के अत्याचारों का निर्भीकता से सामना किया।

अंतराष्ट्रीय छात्र दिवस को देशविदेश में किस प्रकार मनाया जाता है?

विश्व के सभी बड़े तथा छोटे शिक्षण संस्थानों में 17 नवंबर को पूरे उत्साह के साथ ढेर सारी गतिविधियाँ करते हुए मनाया जाता है। इस दिन देश की संस्कृति से जुड़े हुए कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं एवं अंतराष्ट्रीय शिक्षण संस्थाओं में दूसरे देश की संस्कृति का सम्मान करते हुए भी कई गतिविधियाँ की जाती हैं। छात्रों को उनके अधिकारों के बारे में बताया जाता है और उन्हें उच्च शिक्षा को आसानी से प्राप्त करने के लिए बनाये गए नियमों के प्रति जागरूक भी किया जाता है।

अगर आप भी एक शिक्षक हैं तो आप अपने छात्रों को किसी भी माध्यम से आज “अंतराष्ट्रीय छात्र दिवस ” की शुभकामनायें दे सकते हैं और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में भी जानकारी दे सकते हैं।

Exit mobile version