Site icon चेतना मंच

पहली पोस्टिंग लेने जा रहे IPS अधिकारी की सड़क हादसे में मौत, सपने का एक दिन भी नहीं हुआ नसीब

IPS हर्ष बर्धन

कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस हर्ष बर्धन की सड़क हादसे में हुई मौत। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के रहने वाले हर्ष बर्धन को पहली पोस्टिंग कर्नाटक के हसन जिले में मिली थी। वो अपनी पोस्टिंग लेने जा रहे थे, वही रास्ते में भयंकर सड़क हादसे में उनकी जान चली गई।

खबरों के मुताबिक ये भयंकर हादसा रविवार की शाम कर्नाटक के हसन जिले के किट्टाने के पास घटित हुआ। है कि यहीं पर आईपीएस की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के पास एक घर और पेड़ से जा टकराई। ये टकराव इतना तेज था, कि गाड़ी बुरी तरह से डैमेज हो गई, और इस में सवार IPS अधिकारी के सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से उनकी मौत हो गई।

ट्रेनिंग खत्म कर के ज्वाइनिंग के लिए जा रहे थे IPS हर्ष बर्धन :

जानकारी के लिए आपको बता दे आईपीएस हर्षवर्धन का कर्नाटक कैडर 2023 में सिलेक्शन हुआ था। 26 वर्षीय IPS ने हाल ही में मैसूर में कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपनी चार सप्ताह की ट्रेनिंग खत्म की थी और उन्हें हासन जिले में एएसपी के रूप में नियुक्ति मिली थी।पुलिस ने बताया कि हर्ष बर्धन होलेनरासीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि बर्धन के सिर में गंभीर चोटें आई जिसकी वजह से इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। जबकि गाड़ी के ड्राइवर को बहुत मामूली सी चोट आई।

कर्नाटक में मुख्यमंत्री ने IPS के निधन पर जताया शोक:

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने IPS हर्ष बर्धन की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने ऑफिशल X हैंडल पर लिखा है कि- “हासन-मैसूर राजमार्ग की किट्टाने सीमा के पास एक भीषण हादसा में प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी हर्ष बर्धन की मृत्यु के बारे में सुनकर दुख हुआ। यह बहुत दुखद है कि हादसा तब हुआ जब वह वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आईपीएस कार्यालय में कार्यभार संभालने के लिए जा रहे थे। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हर्ष बर्धन की आत्मा को शांति मिले। मृतक के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, बनाया नया जिला

Exit mobile version