J & K News:जम्मू-कश्मीर को लेकर मोदी सरकार की बड़ी तैयारी

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को रद्द करने व संघ शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद सूबे की राजनीति में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। चुनाव आयोग परिसीमन की प्रक्रिया शुरू कर चुका है। लेकिन तमाम विपक्षी दल केंद से सूबे में चुनाव कराने से पहले उसका पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग कर रहे हें। वहीं शासन में जनता का विश्वास फिर से बहाल करने के लिए मोदी सरकार बड़ी तैयारी कर रही है। इसको लेकर आगामी 10 सितम्बर से केंद्र के 70 मंत्री बारी-बारी से सूबे का दौरा कर जनता से सीधे संपर्क करेंगे।

बताया जाता है कि प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रियों से कहा है कि वे जनता की परेशानियों को समझने और उन्हें दूर करने का हर संभव प्रयास करें। इसके अलावा सूबे के लिए केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं और उन्हें तय समय में पूरा करने को लेकर समीक्षा करने का भी निर्देश दिया गया है। माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रियों को यह दौरा 9 सप्ताह तक यानि 10 सितम्बर से शुरू होकर तकरीबन मध्य नवम्बर तक चलेगा। बतादें कि इससे पहले भी जनवरी 2020 में भी 36 केंद्रीय मंत्रियों की टीम ने सूबे का दौरा किया था। तब भी मंत्रियों ने सीधे जनता से संपर्क पर उनकी परेशानियों को समझने की कोशिश की थी।