Site icon चेतना मंच

Jaipur News: खिचड़ी खाने के बाद 12 बच्चियां बीमार

Jaipur News

Jaipur News

Jaipur News: राजस्थान के सिरोही जिले में एक आवासीय विद्यालय में शनिवार शाम को खिचड़ी खाने के बाद 12 छात्राओं को पेट दर्द और उल्टी, जी मिचलाने की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया। आठ को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

Jaipur News

सिरोही के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि चार छात्राओं का उपचार जारी है जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया गया।

प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सिरोही) डा ए के मौर्य ने रविवार को बताया कि सिरोही के देवनारायण आवासीय विद्यालय की 12 छात्राओं ने शनिवार शाम चावल की खिचड़ी खाने के बाद पेट दर्द और उल्टी, जी मिचलाने की शिकायत की जिस पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया ।

मौर्य के अनुसार आठ को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया जबकि चार अभी भी उपचाराधीन हैं।

उन्होंने बताया कि खिचड़ी के नमूनों को जांच के लिये भेज दिया गया है। वास्तविक कारणों को पता जांच की रिपोर्ट आने के बाद चल सकेगा।

Lucknow News: मुसलमानों की गरीबी सियासी छल का परिणाम: नकवी

Assam News: असम सरकार ने गरीबी उन्मूलन योजना शुरू की

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version