Friday, 3 January 2025

बड़ी खबर: NIA  को दी जा सकती है गोगामेडी हत्‍याकांड की जांच

श्री राष्‍ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्‍यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्‍याकांड लगातार उलझता ही जा रहा है

बड़ी खबर: NIA  को दी जा सकती है गोगामेडी हत्‍याकांड की जांच

जयपुर। श्री राष्‍ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्‍यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्‍याकांड लगातार उलझता ही जा रहा है। ताजा अपडेट यह है कि गोगामेडी के मामले की जांच नेशनल इन्‍वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को सौंपी जा सकती है। गोगामेडी हत्‍याकांड भारत में ही नहीं विदेशी मीडिया तक में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मिल रहा है पाकिस्‍तानी कनेक्‍शन

आपको बता दें कि करणी सेना के नेता सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्‍या के मामले में पाकिस्‍तानी कनेक्‍शन भी सामने आ रहा है। करणी सेना का कहना है कि गोगामेडी ने श्रीनगर के लालचौक पर भारतीय झण्‍डा फहराया था। उसी समय से गोगामेडी पाकिस्‍तान की नजरों में खटक रहा था। गोगामेडी ने पुलिस को पत्र लिख कर पाकिस्‍तान से जान का खतरा होने का अंदेशा जताया था। उसने लिखा था कि उसे भारत के भीतर के कुछ दबंगों के साथ ही साथ पाकिस्‍तान से भी जान का खतरा है। गोगामेडी के हत्‍याकांड में पाकिस्‍तानी कनेक्‍शन सामने आने से भारतीय जांच एजेंसियों की चिंता बहुत बढ़ गई है।

NIA  को जांच

भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सूत्रों ने दावा किया है कि राजस्‍थान के गोगामेडी हत्‍याकांड की जांच जल्‍दी ही NIA  को सौंपी जा सकती है। NIA  को मुश्किल से मुश्किल जांच करने का अनुभव प्राप्‍त है। इसी कारण गोगामेडी के सनसनीखेज हत्‍याकांड की जांच को भी NIA  को सौंपने पर गंभीरता से विचार चल रहा है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया है कि पूरे तथ्‍य गृह मंत्री अमित शाह के सामने रखे जा चुके हैं। गृह मंत्री अमित शाह जल्‍दी ही इस मामले में कोई बड़ा व कड़ा निर्णय ले सकते हैं। इस बीच राजस्‍थान पुलिस ने हत्‍याकांड की जांच को लेकर अपने सारे हुनर इस्‍तेमाल करना शुरू कर दिया है।

एसआईटी का हुआ गठन

इस बीच राजस्‍थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा ने सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्‍याकांड की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन कर दिया है। गोगामेडी की हत्‍या की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी का मुखिया राजस्‍थान पुलिस के एडीजी, क्राइम के पद पर तैनात दिनेश एन एम को बनाया गया है। उधर राजस्‍थान पुलिस ने गोगामेडी के हत्‍यारों की गिरफ्तारी पर पांच-पांच लाख का ईनाम भी घोषित कर दिया है।  

स्कूल में बच्ची के साथ किया था दुष्कर्म, नौ साल बाद कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post