Site icon चेतना मंच

Jammu and Kashmir News : राशन व बिजली कटौती के खिलाफ जेकेएपी का श्रीनगर में प्रदर्शन

Jammu and Kashmir News

JKAP protest in Srinagar against ration and power cuts

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) ने घाटी में राशन और बिजली की कटौती के खिलाफ सोमवार को श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले वरिष्ठ नेता मोहम्मद अशरफ मीर के नेतृत्व में जेकेएपी कार्यकर्ता शहर के सोनवार इलाके में चर्च लेन स्थित पार्टी कार्यालय में एकत्र हुए और मुख्य सड़क की ओर मार्च निकाला।

Jammu and Kashmir News

Kanwar Yatra 2023 कांवड़ यात्रा के लिए मेरठ में हुई 5 राज्यों के अफसरों की बैठक

हिरासत में लिए गए कुछ प्रदर्शनकारी

इस दौरान, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मुख्य सड़क के पास रोक दिया और प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। मीर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह विरोध प्रदर्शन लोगों की बुनियादी जरुरतों जैसे राशन और बिजली में कटौती किए जाने के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि जेकेएपी एकमात्र पार्टी है, जो लोगों की आवाज बनना चाहती है। लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले छह महीने से बिजली में कटौती हो रही है, कोई जवाबदेही नहीं है। लोग कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। यह गर्मी का मौसम है और तब भी बिजली आपूर्ति में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने दावा किया कि राशन की आपूर्ति में भी 50 फीसदी की कटौती की गई है।

Jammu and Kashmir News

Bulandshahr News : युवक को पेड़ से बांधकर धार्मिक नारा लगवाने वाले गिरफ्तार, थानेदार सस्पेंड

राशन में कटौती वापस लें उपराज्यपाल

मीर ने कहा कि हम सरकार, विशेष रूप से उपराज्यपाल से अनुरोध करते हैं कि राशन का वितरण पहले की ही तरह हो। गरीब लोगों को राशन मुहैया कराया जाना चाहिए। मीर ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से राशन में की गई कटौती को तुरंत वापस लेने की अपील की। उन्होंने सवाल किया ​कि यहां कोई सरकार नहीं है। यहां लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है, वे कहां जाएंगे?

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version