Site icon चेतना मंच

Jammu and Kashmir: आतंकी भर्ती गिरोह का भंडाफोड़, पांच युवकों को छुड़ाया

Jammu and Kashmir

Jammu and Kashmir

Jammu and Kashmir: श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी आकाओं द्वारा चलाए जा रहे आतंकवादी भर्ती गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Jammu and Kashmir

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमोद नागपुरे ने संवाददाताओं को बताया कि दो किशोरों सहित पांच युवकों को बारामूला जिले के पट्टन क्षेत्र में आतंकवाद के शिकंजे से छुड़ाया गया। उनसे पूछताछ की गई और उनके माता-पिता को उन्हें सौंप दिया गया।

Advertising
Ads by Digiday

उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना ने आतंकवादी गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसमें पाकिस्तानी आका सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को आतंकवादी संगठन में शामिल होने और भारत सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लुभाने की कोशिश कर रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है कि कुछ युवाओं को पाकिस्तान के आतंकी आकाओं द्वारा आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए बहकाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने सबसे पहले इन युवकों का पता लगाया और उनके माता-पिता की मदद से उनसे लगातार पूछताछ की गई। इनके खुलासे से पता चला कि ये युवक आतंकी संगठनों में भर्ती होने के लिए सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान में आतंकी संचालकों के संपर्क में थे।

उन्होंने बताया कि आतंकी आका उन्हें कट्टरपंथी बनाने की कोशिश कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि इन सभी किशोरों से उचित पूछताछ करने के बाद माता-पिता को सौंप दिया गया है।

नागपुरे ने बताया कि सुरक्षा बल दुश्मन के नापाक मंसूबों को विफल करने के अपने संकल्प में दृढ़ हैं। माता-पिता को भी अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए और पुलिस का सहयोग करना चाहिए।

Shraddha Murder Case : दिल्ली पुलिस ने 6,629 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच

Exit mobile version