Site icon चेतना मंच

Jammu and Kashmir: IED बरामदगी के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया

Jammu and Kashmir

Jammu and Kashmir

Jammu and Kashmir: राजौरी/जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी जिले के खेओरा इलाके से एक आईईडी (IED) की बरामदगी के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। बता दें कि सुरक्षाकर्मियों ने 18 जनवरी को इलाके में एक IED बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया था।

Jammu and Kashmir

सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिए गए तीन लोगों में से एक पुंछ जिले के मेंढर इलाके का और दो अन्य राजौरी जिले के निवासी हैं। मामले के तार पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के आतंकवादियों से जुड़े होने की बात सामने आई है।

Advertising
Ads by Digiday

राजौरी में एक ‘टिफिन’ में आईईडी बरामद होने के बाद मामला दर्ज कर इसमें शामिल लोगों की तलाश शुरू की गई थी। जांच के दौरान एजेंसियों को इसके तार सीमा पार से जुड़े होने की बात पता चली। IED की आपूर्ति नियंत्रण रेखा के पार से आतंकवादियों ने की थी।

उन्होंने बताया कि 18 जनवरी के बाद 22 जनवरी को भी राजौरी के पास दसाल गांव में दो और IED बरामद हुए थे, जिन्हें बाद में निष्क्रिय किया गया।

राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहम्मद असलम ने संपर्क करने पर बताया कि IED बरामदगी के मामले में तफ्तीश काफी हद तक पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की जा सकती।

उन्होंने बताया कि अभी तक तीन आईईडी बरामद हुए हैं और मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Mumbai Fire: 29 मंजिला इमारत में लगी आग, चार लोग अस्पताल में भर्ती

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच

Exit mobile version