Site icon चेतना मंच

Jammu and Kashmir : बिजली परियोजना कर्मियों को ले जा रहा वाहन खाई में गिरा, सात मरे

Jammu and Kashmir

Vehicle carrying power project workers fell into a ditch, seven died

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को सुबह, बिजली परियोजना के कर्मियों को ले जा रहे एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।यह हादसा दच्चन इलाके में डांगदुरु बिजली परियोजना स्थल के पास सुबह 8 बजकर 35 मिनट के आसपास हुआ।

Jammu and Kashmir

Noida News : कमरे में फांसी पर लटके मिले जिम्स अस्पताल के डाक्टर, जानें वजह

भारी बारिश के कारण हुआ हादसा

किश्तवाड़ के उपायुक्त देवांश यादव के मुताबिक, यह हादसा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण हुआ। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील अहमद पोसवाल ने बताया कि हादसे में सात लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि बचावकर्मी और स्थानीय लोग दोनों घायलों को तत्काल पास के एक अस्पताल ले गए। पुलिस के अनुसार, एक तीव्र मोड़ से गुजरते समय चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और यह कई सौ फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरा। अधिकारियों ने बताया कि खाई में गिरने के कारण वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार छह लोगों की मौत पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

Jammu and Kashmir

पिता की हत्या से पैदा हुए जुनून ने बना दिया IAS अफसर, बजरंग की सफलता का है ये राज

केंद्रीय मंत्री ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि किश्तवाड़ के उपायुक्त डॉ. देवांश यादव से डांगदुरु परियोजना स्थल पर हुई सड़क दुर्घटना के बारे में बात की। घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ या जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है। जरूरत के हिसाब से हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version