Site icon चेतना मंच

Jammu News : जम्मू में जल्द कर सकेंगे पैराग्लाइडिंग : पर्यटन अधिकारी

Paragliding will soon be possible in Jammu: Tourism official

Paragliding will soon be possible in Jammu: Tourism official

 

Jammu News :  जम्मू, संघ शासित प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लक्ष्य से प्रशासन जम्मू संभाग में पैराग्लाइडिंग के लगातार परीक्षण कर रहा है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। जम्मू पर्यटन विभाग के निदेशक विवेकानंद राय ने कहा, ‘‘परीक्षण सफल रहे हैं और जम्मू संभाग के लोग जल्दी ही आसमान में ग्लाइडर उड़ाते नजर आएंगे।’’

Jammu News :

भारतीय स्कीइंग और पर्वतारोहण संस्थान, गुलमर्ग के साथ मिलकर जम्मू पर्यटन निदेशालय सोमवार से शुक्रवार तक जम्मू संभाग के विभिन्न जिलों में कई जगहों पर पैराग्लाइडिंग का परीक्षण कर रहा है। जम्मू जिले में ऐथम, रिआसी जिले में धनवा और मोखरी, डोडा जिले में भदेरवाह, रामबन जिले में पटनीटॉप और किश्तवाड़ जिले में संसार में ये परीक्षण चल रहे हैं।राय ने बताया कि पेशेवर पायलटों की टीम ने कुछ जगहों पर आवश्यक बदलाव के सुझाव दिया है और पयर्टकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षण आवश्यक हैं।

Exit mobile version