Site icon चेतना मंच

Jammu News : ऐसे हो गई एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Jammu News

This is how four people of the same family died

किश्तवाड़/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बृहस्पतिवार सुबह चीड़ का पेड़ एक तंबू पर गिर गया। इससे घुमंतू समुदाय के एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना केशवन में भालना वन क्षेत्र में हुई। तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण पेड़ उखड़ कर तंबू पर गिर गया।

Jammu News

Noida News : दादरी में 50 हजार से अधिक परिवार अंधेरे में डूबे, बिजली न आने से भीषण गर्मी में झुलस रहे लोग

खानाबदोश परिवार के तंबू पर गिरा चीड़ का पेड़

किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील पोसवाल ने बताया कि वनीय क्षेत्र में खानाबदोश परिवार द्वारा लगाए गए तंबू पर चीड़ का पेड़ गिर गया। आज तड़के इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह परिवार अपनी भेड़-बकरियों के साथ दाचन की ओर जा रहा था, लेकिन भारी बारिश के कारण उन्हें भालना के जंगल में रुकना पड़ा।

Jammu News

New Delhi News : चक्कर आने से तिहाड़ जेल के शौचालय में गिरे सत्येंद्र जैन, अस्पताल में भर्ती

पीड़ित परिवार को दी गई 50 हजार की सहायता

किश्तवाड़ के उपायुक्त देवांश यादव ने बताया कि तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यादव ने कहा कि पुलिस का एक दल तुरंत मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया। शवों को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से परिवार को 50,000 रुपये की तत्काल राहत प्रदान की गई है। जान गंवाने वाले लोग कठुआ जिले के गठी-बरवल के रहने वाले थे।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version