पति को मारने के बाद महिला ने किया सनसनीखेज कृत्य
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के चिलुवुरु गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। लक्ष्मी माधुरी नामक महिला ने अपने पति लोकम शिव नागराजू की हत्या की साजिश रची और प्रेमी की मदद से उसे अंजाम दिया। पड़ोसियों और दोस्तों ने नागराजू के कान के पास खून और चोट देखीं।

Andhra Pradesh News : पुलिस के अनुसार, घटना वाली रात माधुरी ने अपने पति के लिए बिरयानी बनाई और उसमें नींद की गोलियां मिला दीं। गहरी नींद में सोते ही नागराजू की हत्या के लिए माधुरी का प्रेमी गोपी रात 11:30 बजे घर पहुंचा। गोपी ने नागराजू की छाती पर बैठकर उन्हें जकड़ा और माधुरी ने तकिए से उनका दम घोंट दिया।
हत्या के बाद बर्बरता
बता दें कि पति के मौत की सुनिश्चित करने के बाद गोपी वहां से चला गया। लेकिन माधुरी ने मदद नहीं मांगी और न ही पड़ोसियों को सूचना दी। पुलिस का दावा है कि वह पूरे समय पति के शव के पास बैठी रही और अश्लील वीडियो देखती रही।
संदेह से खुली सच्चाई
बता दें कि सुबह करीब 4 बजे माधुरी पड़ोसियों के पास गई और कहा कि पति की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। हालांकि पड़ोसियों और दोस्तों ने नागराजू के कान के पास खून और चोट देखीं। पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई कि मौत दम घुटने से हुई और छाती की हड्डियों में फ्रैक्चर था। पूछताछ में माधुरी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। Andhra Pradesh News
Andhra Pradesh News : पुलिस के अनुसार, घटना वाली रात माधुरी ने अपने पति के लिए बिरयानी बनाई और उसमें नींद की गोलियां मिला दीं। गहरी नींद में सोते ही नागराजू की हत्या के लिए माधुरी का प्रेमी गोपी रात 11:30 बजे घर पहुंचा। गोपी ने नागराजू की छाती पर बैठकर उन्हें जकड़ा और माधुरी ने तकिए से उनका दम घोंट दिया।
हत्या के बाद बर्बरता
बता दें कि पति के मौत की सुनिश्चित करने के बाद गोपी वहां से चला गया। लेकिन माधुरी ने मदद नहीं मांगी और न ही पड़ोसियों को सूचना दी। पुलिस का दावा है कि वह पूरे समय पति के शव के पास बैठी रही और अश्लील वीडियो देखती रही।
संदेह से खुली सच्चाई
बता दें कि सुबह करीब 4 बजे माधुरी पड़ोसियों के पास गई और कहा कि पति की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। हालांकि पड़ोसियों और दोस्तों ने नागराजू के कान के पास खून और चोट देखीं। पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई कि मौत दम घुटने से हुई और छाती की हड्डियों में फ्रैक्चर था। पूछताछ में माधुरी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। Andhra Pradesh News












