Site icon चेतना मंच

Jharkhand : झारखंड के चाईबासा में आईईडी विस्फोट में 3 जवान घायल

Jharkhand News

Jharkhand News

Jharkhand News : चाईबासा। झारखंड के चाईबासा जिले गोइलकेरा थाना क्षेत्र के मीरलगड़हा गांव के जंगलों में बृहस्पतिवार को नक्सलियों द्वारा तैयार किये गये विस्फोटक उपकरण में विस्फोट होने से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवान हो गये। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

Jharkhand News

झारखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजय आनंदराव लाठकर ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस (सीआरपीएफ) की 60वीं बटालियन के घायल तीनों जवानों को एयरलिफ्ट कर उपचार के लिये रांची ले जाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है।

लाठकर ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चाईबासा में तलाशी अभियान चला रहे सीआरपीएफ जवानों को लक्ष्य कर माओवादियों ने आइईडी धमाका किया, जिसमें तीन जवान घायल हो गये।

अधिकारी ने बताया कि घायल जवानों की पहचान हेड कांस्टेबल राकेश पाठक, सिपाही बीडी अनल एवं सिपाही पंकज यादव के रूप में की गयी है।

लाठकर ने बताया कि क्षेत्र में तलाशी अभियान अब भी जारी है और हमलावर नक्सलियों की तलाश की जा रही है।

Parliament News : विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण दिनभर बाधित रही राज्यसभा की कार्यवाही

AMERICA NEWS: जनरल अटॉमिक्स ने भारत में एआई, ड्रोन क्षेत्र में परियोजनाएं शुरू की

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version