Saturday, 9 November 2024

Jio users को मिला दिवाली का बड़ा तोहफा, 1000 रुपये में खरीद सकते हैं 4G Phone

Jio Bharat: जियो ने अपने फीचर फोन यूज़र्स को इस दिवाली से पहले एक शानदार तोहफा दिया है। रिलायंस जियो…

Jio users को मिला दिवाली का बड़ा तोहफा, 1000 रुपये में खरीद सकते हैं 4G Phone

Jio Bharat: जियो ने अपने फीचर फोन यूज़र्स को इस दिवाली से पहले एक शानदार तोहफा दिया है। रिलायंस जियो ने IMC 2024 में JioBharat V3 और V4 4G फीचर फोन लॉन्च किया है। जियो के यूज़र्स सिर्फ 1000 रुपये की रेंज में जियो का एक नया 4G Feature Phone खरीद सकते हैं।

जियो ने लॉन्च किया नए फीचर

रिलायंस जियो ने अपने नए 4G फीचर फोन Jio Bharat V3 और Jio Bharat V4 को भारत में इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2024 के दौरान लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इन फोन के जरिये 2G यूजर्स भी किफायती दामों पर 4G सेवाओं का आनंद ले सकेंगे। जियों यूजर्स मात्र 1,000 रुपये की रेंज में नया 4G Feature Phone खरीद सकते हैं।

4G Feature Phone की खासियत

इन 4G फीचर फोनों में खास Jio सेवाएं जैसे JioPay इंटीग्रेशन है, जो UPI पेमेंट्स को फीचर फोन यूज़ करने वाले यूज़र्स के लिए भी आसान बनाता है। इसमें लाइव टीवी सेवाएं और कुछ रिचार्ज प्लान्स के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।रिलायंस जियो का कहना है कि नए Jio Bharat V3 और V4 4G फीचर फोन पिछले साल लॉन्च किए गए JioBharat V2 की सफलता पर आधारित हैं। JioBharat V3 एक स्टाइल-सेंट्रिक ऑप्शन के रूप में पेश किया गया है, जबकि V4 मॉडल उपयोगिता पर ध्यान केंद्रित करता है। दोनों फोन 1,000mAh बैटरी, 128GB तक एक्सपैंडेबल स्टोरेज और 23 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आते हैं। कंपनी JioTV ऐप का एक्सेस भी प्रदान करती है, जो मनोरंजन, बच्चों और समाचार जैसी कैटेगरीज के तहत 455 से अधिक लाइव टीवी चैनलों को स्ट्रीम करने की सुविधा देता है। पूरी Jio Cinema लाइब्रेरी में शो और फिल्में भी JioBharat V3 और V4 पर उपलब्ध हैं। इन 4G फीचर फोनों में JioChat सपोर्ट भी है, जिससे यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस मैसेजिंग, फोटो शेयरिंग और ग्रुप मैसेजिंग के जरिये अपने प्रियजनों से जुड़े रह सकते हैं। Jio Bharat

जाने कितनी है किमत?

JioBharat V3 और V4 की कीमत भारत में 1,099 रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने बताया कि यह फोन जल्द ही Amazon, JioMart, और अन्य ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। यूजर्स 123 रुपये प्रति महीने के प्रीपेड रिचार्ज प्लान का फायदा उठाकर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 14GB डेटा का आनंद ले सकते हैं। Jio Bharat

PM मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस और ITU सम्मेलन का किया शुभांरभ

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post