Site icon चेतना मंच

journey: दिल्ली हवाई अड्डे पर कम की जा सकती हैं उड़ानें

journey

journey

journey: दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर भीड़ से निपटने के लिए व्यस्त घंटों में उड़ानें कम करने पर विचार किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक इस संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्रालय घरेलू विमानन कंपनियों के साथ चर्चा कर रहा है।

journey

उन्होंने कहा कि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) के टर्मिनल-3 (टी3) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अन्य पहलुओं के अलावा यात्रियों की आवाजाही और सामान जांच चौकियों का निरीक्षण किया।

आईजीआईए देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है, जिसके तीन टर्मिनल – टी1, टी2 और टी3 हैं। सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और कुछ घरेलू सेवाएं टी3 से संचालित होती हैं।

अधिकारियों ने कहा कि तीन टर्मिनलों पर व्यस्त घंटों के दौरान उड़ानों की संख्या कम करने के लिए एयरलाइंस के साथ भी चर्चा चल रही है।

उन्होंने कहा कि इन घंटों के दौरान टी3 पर 14, टी2 में 11 और टी1 में आठ उड़ानें संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रस्ताव का पूरा ब्यौरा फिलहाल उपलब्ध नहीं हो सका है। आम तौर पर व्यस्त घंटे सुबह और शाम के समय होते हैं।

Politics: ‘अमित शाह की ‘सबक सिखाने’ वाली टिप्पणी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं’

Exit mobile version