Monday, 7 October 2024

कलियुग बेटे ने बुजुर्ग पिता के मुंह पर मारे इतने मुक्के, वीडियो देखकर खौल उठेगा खून

Son Beating Father : कर्नाटक से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसे देख और सुनकर आपका…

कलियुग बेटे ने बुजुर्ग पिता के मुंह पर मारे इतने मुक्के, वीडियो देखकर खौल उठेगा खून

Son Beating Father : कर्नाटक से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसे देख और सुनकर आपका खून खौल उठेगा। दऱअसल आज के टाइम में प्रॉपर्टी को लेकर कई झगड़े है। ऐसे में ही एक बेटे इतना दरिंदा बन गया कि उसने अपने पिता से दुश्मनी निकाली। हैवान बेटे ने अपने बाप को इतना मारा की उनकी मौत हो गई।

Son Beating Father

हैवान बना बेटा

आपको बता दें इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो है। जिसके देखकर हर कोई उस बेटे पर थूं-थू कर रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक अपने बुजुर्ग पिता को बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। प्रॉपर्टी के लिए हैवान बने बेटे ने जिस तरह से अपने पिता के मुंह पर ताबड़तोड़ मुक्के बरसाए हैं, उसे देखकर आपका भी खून खौल उठेगा। खबरों के मुताबिक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है।

पुलिस ने की कार्रवाई

यह मामला कर्नाटक का बताया जा रहा है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ही पुलिस ने अपनी कार्रवाई की है। पुलिस ने हैवान बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। 15 सेकंड के वायरल वीडियो में बेटा अपने बुजुर्ग पिता को 25 बार मुक्के मारता है। जब वह थक जाता है, तो लात से भी मारता है। हालांकि, तभी एक अन्य शख्स उसे पकड़कर दूसरी ओर ले जाता है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स गुस्से में आ गए है। कई लोगों ने वीडियो शेयर करके लिखा है यही कलियुग है। Son Beating Father

आकर्षण का केंद्र बनी नोएडा की श्रीरामकथा, शामिल हुए प्रदेश सरकार के विशेष सचिव

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1