Site icon चेतना मंच

कंगना रनौत और चिराग पासवान का है पुराना नाता, 13 साल बाद संसद में आमने सामने होंगे दोनो

कंगना रनौत चिराग पासवान

Political News: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने पहली बार ही लोकसभा चुनाव में जीत के झंडे गाड़ दिए। लेकिन बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का राजनीति जगत में कई वर्षों से सक्रिय चिराग पासवान के साथ पुराना नाता है। पूरे 13 साल बाद एक बार फिर कंगना रनौत और चिराग पासवान एक दूसरे के आमने सामने होंगे।

चिराग पासवान जहां कई सालों से राजनीति जगत में सक्रिय है, तो वही बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने साल 2024 में ही राजनीति जगत में कदम रखा है। लोकसभा चुनाव 2024 में कंगना रनौत ने मंडी उत्तराखंड से जीत हासिल की है।

कंगना रनौत और चिराग पासवान का है पुराना नाता

बॉलीवुड अभिनेत्री व भारतीय जनता पार्टी की नेत्री कंगना रनौत और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान सालों पहले एक फिल्म में साथ काम कर चुके हैं। इस बात की बहुत कम लोगों को जानकारी है कि चिराग पासवान एक्टिंग में भी अपना डेब्यू कर चुके हैं। साल 2011 में चिराग पासवान ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

साल 2011 में ‘ मिले न मिले हम ‘ फिल्म के जरिए चिराग पासवान बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म में चिराग पासवान के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत नजर आई थी। हालांकि यह फिल्म बुरी तरह से पिट गई, और इसी फिल्म के साथ चिराग पासवान का एक्टर बनने का सपना भी टूट गया।

फिल्म के फ्लॉप होने के बाद चिराग पासवान ने फिल्मों से दूरी बना ली, लेकिन अभिनेत्री कंगना रनौत ने हार नहीं बनी और उन्होंने आगे जाकर कई हिट बॉलीवुड फिल्में की। दूसरी तरफ चिराग पासवान अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए राजनीति में एंट्री ले ली। राजनीति जगत में चिराग पासवान ने अपनी अलग पहचान बना ली है।

बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने के बाद अब कंगना ने भी राजनीति जगत में एंट्री ले ली है। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर अभिनेत्री ने इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड के मंडी से चुनाव लड़ा था। पहली बार ही अभिनेत्री ने एक बड़ी जीत हासिल की है।

मायावती के गलत फैसलों से रसातल में पहुंची बीएसपी,गिरा वोट शेयर

Exit mobile version