Site icon चेतना मंच

Kanjhawala Case मृतका के परिजनों और पड़ोसियों ने बोला थाने पर धावा

Delhi Kanjhawala Case

Kanjhawala Case

Kanjhawala Case : नयी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में कार से टक्कर के बाद 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने की घटना में जान गंवाने वाली युवती के परिजनों और पड़ोसियों ने बृहस्पतिवार को सुल्तानपुरी थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों को फांसी देने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के चलते इलाके में जाम लग गया।

Kanjhawala Case

प्रदर्शनकारियों ने सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें फांसी देने की मांग की।

Advertising
Ads by Digiday

एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि यह कोई हादसा नहीं है, बल्कि जानबूझकर ऐसा किया गया। इसे हत्या के तौर पर देखना चाहिए।

उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया कि इसे हत्या का मामला मानकर प्राथमिकी में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 भी जोड़ी जाए।

आपको बता दें कि नववर्ष की रात दौरान एक कार ने 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को टक्कर मार दी थी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावला तक 12 किलोमीटर घसीटती हुई ले गई थी। इस दौरान उसकी मौत हो गई थी।

Madhya Pradesh : साहब! मेरा पति मेरे साथ सोने से पहले करता है ये काम…

Greater Noida : थाना ईकोटेक-3 प्रभारी सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पैंड

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version