Site icon चेतना मंच

Karnataka : शुभ मुहूर्त में होगा सरकार का गठन : शिवकुमार

Karnataka

Government will be formed in auspicious time: Shivakumar

बेंगलुरु। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से उनके पास कोई फोन नहीं आया है। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, शिवकुमार ने कहा, मैं नहीं जानता। मुझे जो भी काम दिया गया, मैंने वह किया है। हमने दिल्ली को एक पंक्ति का प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का गठन शुभ मुहूर्त में किया जाएगा।

Karnataka

Karnataka News : खरगे को रिपोर्ट सौंपेंगे कांग्रेस के पर्यवेक्षक

अब तक नहीं आया दिल्ली से फोन

आलाकमान द्वारा राष्ट्रीय राजधानी बुलाए जाने की अटकलों के बीच डीके शिवकुमार ने कहा कि मुझे अभी तक कोई फोन नहीं आया है। चलिये, देखते हैं। नयी सरकार का गठन कब होगा? इस सवाल पर शिवकुमार ने कहा कि हम सप्ताह का शुभ दिन और शुभ मुहूर्त देखेंगे।

खरगे को दिया सीएम चुनने का अधिकार

शिवकुमार का राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्दरमैया से कड़ा मुकाबला है। दोनों ही नेता इस पद के लिए दावेदार माने जा रहे हैं। कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की रविवार शाम यहां एक निजी होटल में हुई बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष एम. मल्लिकार्जुन खरगे को विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार दिया गया, जो कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बनेगा।

DBSE : दिल्ली सरकार का डीबीएसई पहली बार 10वीं, 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करेगा

Karnataka

कांग्रेस के खाते में है 135 सीटें

राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीटें अपने नाम कीं। जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा नीत जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीटें जीतीं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version