कलबुर्गी (कर्नाटक)। कलबुर्गी जिले के सदम कस्बे में जनता दल (सेक्युलर) के एक कार्यकर्ता की बुधवार को सुबह हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपनी बिजली के सामान की दुकान में ही सोने वाले मल्लिकार्जुन मुथियल (64) सुबह घर नहीं लौटे।
Karnataka News :
पुलिस ने कहा कि उनके बेटे को संदेह हुआ तो वह मुथियल की तलाश में गया तभी उसे दुकान के ठीक पीछे एक खुली जगह में उनका खून से लथपथ शव मिला पुलिस ने कहा कि उनके निजी अंग को एक पत्थर से कुचल दिया गया था। सदम पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
G-20 summit से 2024 के लोकसभा चुनाव में फायदा उठाने का प्रयास होगा : कांग्रेस
कलबुर्गी की पुलिस अधीक्षक ईशा पंत ने संवाददाताओं को बताया, “हम इस मामले पर काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि जल्द ही पता चल जाएगा कि किसने इस घटना को अंजाम दिया। हम उन सुरागों पर काम कर रहे हैं जो हमें मिले हैं।” उन्होंने इस बात की आशंका से इनकार किया कि यह एक राजनीतिक हत्या है। पंत ने कहा, “प्रथम दृष्टया यह राजनीतिक हत्या नहीं लगती लेकिन हम सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रहे हैं।”
Advertisement