Site icon चेतना मंच

Karnataka- पीयू परीक्षा में किसी भी धार्मिक पोशाक को पहनने की अनुमति नहीं

Karnataka

परीक्षा के दौरान धार्मिक पोशाक पहने की अनुमति नहीं (PC- BBC)

Karnataka- 22 अप्रैल से 18 मई तक में माध्यमिक पीयू परीक्षा का आयोजन होना है। परीक्षा के आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा है कि पीयू परीक्षा में छात्रों को किसी भी प्रकार के धार्मिक परिधान पहनने की अनुमति नहीं है। छात्र यूनिफॉर्म पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकते हैं।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कर्नाटक (Karnataka) में हुए हिजाब आंदोलन के बाद कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High court) ने यह फैसला लिया था कि इस्लाम की धार्मिक मान्यता के अनुसार में हिजाब पहनना अनिवार्य नहीं है। अतः स्कूल तथा विद्यालयों में छात्र को यूनिफॉर्म में ही आना होगा। स्कूल में हिजाब पहनने की अनुमति नहीं है। हालांकि इसके बाद कई छात्रों ने इस फैसले का विरोध करते हुए परीक्षा देने से इंकार कर दिया था।

अब प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने पीयू परीक्षा के दौरान छात्रों को किसी भी धार्मिक प्रसाद को ना पहनने का आदेश जारी कर दिया है। साथी यह ऐलान किया है कि सभी छात्र परीक्षा केंद्र के परीक्षा केंद्र के अंदर यूनिफॉर्म में ही प्रवेश कर सकते हैं।

Delhi Weather Update- आंधी पानी के आसार, भीषण गर्मी से मिल सकती है आज दिल्ली वासियों को राहत

जानकारी के लिए आपको बता दें प्री यूनिवर्सिटी (PU) परीक्षा का आयोजन 22 अप्रैल से 18 मई तक होना है। इस परीक्षा के लिए 6,84,255 छात्रों का पंजीकरण हुआ है। इस पंजीकरण में साइंस स्ट्रीम के 2,10,569, कला विभाग के 2,28,167 और कॉमर्स के 2,45,519 छात्र हैं। परीक्षा सुबह 10:15 बजे से लेकर 1:30 बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए राज्य भर में 1,076 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो सके इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों के पास धारा 144 लागू कर दी गई है।

Exit mobile version