Friday, 29 March 2024

Kartavya Path: राजपथ हुआ अब कर्तव्य पथ: गुलामी का प्रतीक थी राजपथ की भावना- मोदी

Kartavya Path: गुरूवार की शाम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट के सामने सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन किया।…

Kartavya Path: राजपथ हुआ अब कर्तव्य पथ: गुलामी का प्रतीक थी राजपथ की भावना- मोदी

Kartavya Path: गुरूवार की शाम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट के सामने सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन किया। इसके साथ ही राजपथ अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्तव्य पथ पहुंचकर इंडिया गेट के सामने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया। 19 महीने तक लगातार चले काम के बाद सेंट्रल विस्टा एवेन्यू बनकर तैयार हुआ है। आज से लोग यहां घूम सकेंगे। पीएम ने कहा कि राजपथ की भावना भी गुलामी का प्रतीक थी, उसकी संरचना भी गुलामी का प्रतीक थी। आज इसका आर्किटेक्चर भी बदला है, और इसकी आत्मा भी बदली है।

Kartavya Path

आपको बता दें कि कर्तव्य पथ पर राज्यवार फूड स्टॉल, चारों ओर हरियाली के साथ लाल ग्रेनाइट पत्थर से पैदल यात्रियों के लिए पथ बना है। इसमें पार्किंग स्थल और 24 घंटे सुरक्षा की व्यवस्था होगी. पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंडिया गेट के सभी मार्गों को पूरी तरह बंद रखा जाएगा।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज के इस अवसर पर, मैं अपने उन श्रमिक साथियों का विशेष आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने कर्तव्यपथ को केवल बनाया ही नहीं है, बल्कि अपने श्रम की पराकाष्ठा से देश को कर्तव्य पथ दिखाया भी है।
उन्होंने कहा कि अगर पथ ही राजपथ हो, तो यात्रा लोकमुखी कैसे होगी? राजपथ ब्रिटिश राज के लिए था, जिनके लिए भारत के लोग गुलाम थे। राजपथ की भावना भी गुलामी का प्रतीक थी, उसकी संरचना भी गुलामी का प्रतीक थी। आज इसका आर्किटेक्चर भी बदला है, और इसकी आत्मा भी बदली है।

पीएम मोदी ने कहा कि कर्तव्य पथ केवल ईंट-पत्थरों का रास्ताभर नहीं है। ये भारत के लोकतांत्रिक अतीत और सर्वकालिक आदर्शों का जीवंत मार्ग है। आज देश अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे सैकड़ों कानूनों को बदल चुका है। भारतीय बजट जो इतने दशकों से ब्रिटिश संसद के समय का अनुसरण कर रहा था, उसका समय और तारीख भी बदली गई है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए अब विदेशी भाषा की मजबूरी से भी देश के युवाओं को आजाद किया जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज इंडिया गेट के समीप हमारे राष्ट्रनायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की विशाल मूर्ति भी स्थापित हुई है। गुलामी के समय यहां ब्रिटिश राजसत्ता के प्रतिनिधि की प्रतिमा लगी हुई थी। आज देश ने उसी स्थान पर नेताजी की मूर्ति की स्थापना करके आधुनिक, सशक्त भारत की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी है।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश के हर एक नागरिक का आह्वान करता हूं, आप सभी को आमंत्रण देता हूं। आइये, इस नवनिर्मित कर्तव्यपथ को आकर देखिए. इस निर्माण में आपको भविष्य का भारत नज़र आएगा। यहां की ऊर्जा आपको हमारे विराट राष्ट्र के लिए एक नया विज़न देगी, एक नया विश्वास देगी। नेताजी अमर रहे, अमर रहे’ के नारे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन समाप्त किया।

Related Post