वाराणसी। काशी के बाबा भोले नाथ अब महंगे हो गए हैं। दर्शन के लिए आने वाली भक्तों की अपार भीड़ देखकर मंदिर प्रबंधन ने महंगाई का बोझ भक्तों पर डालने का फैसला किया है। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब पहले के मुकाबले 75 से 80 फीसदी अधिक राशि देनी होगी। इसके अलावा पुजारियों के लिए भी ड्रेस कोड तय किया गया है। यह निर्णय काशी विश्वनाथ न्यास परिषद की 104वीं बैठक में लिया गया।
Action on MLA : पंजाब के विधायक अमित रतन कोटफत्ता रिश्वत मामले में गिरफ्तार
Kashi Vishwanath
मंगला आरती के लिए पहले 350 रुपये देने होते थे, लेकिन अब भक्तों को 500 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती, मध्यान भोग आरती के लिए 180 की जगह 300 रुपये चुकाने होंगे। टिकटों के बढ़े दाम एक मार्च 2023 से लागू होगी।
भक्तों पर आर्थिक बोझ डालने के अलावा मंदिर प्रबंधन ने मंदिर की गरिमा के अनुरूप व्यवस्थाओं में सहयोग के मद्देनजर एकरूपता लाने के लिए पुजारियों और अर्चकों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया है।
UP IPS Transfer : यूपी में आईपीएस अफसरों के बंपर तबादले, अधिकतर को पुलिस कमिश्नरेट भेजा
Kashi Vishwanath
इसके अलावा दर्शनार्थियों को हो रही परेशानी के मद्देनजर मैदागिन और गोदौलिया से काशी विश्वनाथ धाम तक ई-रिक्शा चलाने का फैसला किया गया है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।