Monday, 4 November 2024

Indian Railways Rules: ट्रेन की यात्रा में इन बातों का रखें ध्यान, नियम तोड़ने पर लग सकता है जुर्माना

नई दिल्ली: देश में रोजाना हजारों लोग एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करते हैं। इसके लिए लोग अपनी सुविधा…

Indian Railways Rules: ट्रेन की यात्रा में इन बातों का रखें ध्यान, नियम तोड़ने पर लग सकता है जुर्माना

नई दिल्ली: देश में रोजाना हजारों लोग एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करते हैं। इसके लिए लोग अपनी सुविधा के मुताबिक वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जैसे कि कार, बाइक, बस और प्लेन. वहीं, ट्रेन से रोज लाखों लोग सफर कर रहे हैं। ट्रेन (Indian Railways Rules) से लंबी दूरी का सफर करना काफी सुविधाजनक माना जाता है, क्योंकि कंफर्ट सीटें, सोने की सुविधा, शौचालय व खानपान जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओ को आनंद मिल जाता है।

आज हम आपको कुछ ऐसी बातों को लेकर बताने जा रहे हैं, जिनका आपको ट्रेन से सफर करने के दौरान ध्यान रखने की जरुरत है। अगर आप ऐसी चीजों को नहीं किया तो जुर्माना के साथ-साथ जेल होने का खतरा भी बन सकता है।

ऐसे पदार्थ को लेकर लेकर नहीं कर सकते यात्रा

ट्रेन (Indian Railways Rules) में ज्वलनशीन पदार्थ साथ नहीं ले जा सकते हैं। ऐसे पदार्थों को अगर आप लेकर यात्रा करने जा रहे हैं तो दुर्घटना होने की संभावना बहुत अधिक हो जाती है। यात्रियों की सुरक्षा को पूरी तरह से ध्यान में रखने के बाद ये नियम को तैयार किया गया है।

इस बात से लोगों को सचेत रहना चाहिए कि पश्चिमी रेलवे ने आगाह करते हुए अपने ऑफिशयल ट्विटर अकाउंट से जानकारी साझा कर दिया है, जिसमें स्पष्ट तौर पर लिखा है कि “ट्रेन में यात्रा के दौरान देखा जाए तो ज्वलनशील पदार्थ जैसे मिट्टी का तेल, पेट्रोल, पटाखे और गैस सिलेंडर जैसी सामग्री न स्वयं लेकर जाएं और न ही किसी को ले जान दें यह एक दंडनीय अपराध है.”

रेल अधिनियम के तहत की जाती है कार्यवाई

अगर आप ट्रेन में ज्वलनशीन पदार्थ लेकर यात्रा के दौरान पकड़ लिए जाते हैं तो आप पर रेल अधिनियम, 1989 की धारा 164 के तहत कार्रवाई हो सकती है। इसमें आपको 1 हजार रुपये जुर्माना या 3 साल तक की जेल या फिर दोनों की होने की संभावना बनी रहती है।

स्मोकिंग करने की नहीं होती अनुमति

इंडियन रेलवे के नियमों के मुताबिक ट्रेन के अंदर या रेलवे परिसर में कोई भी व्यक्ति धूम्रपान करता है तो ये नियम का उल्लंघन माना जाता है। कोई स्मोकिंग करते हुए पकड़ लिया जाता है तो उसे 3 साल की जेल या जुर्माना या फिर दोनों ही हो सकता है।

रात में नहीं जलाएं लाइट

ट्रेन में सफर के दौरान बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं, जो रात में लाइट जलाकर सो जाते हैं। इससे दूसरे यात्रियों को परेशानी होना शुरु हो जाती है। रात के समय अधिकतर यात्री ट्रेन में सो जाते हैं। ऐसे में अगर आपके लाइट जलाकर रखने से किसी को दिकक्त हो रही है, तो ये गलती आपके लिए परेशानी की वजह हो सकती है।

ऐसा आप करते हैं तो यात्री आपकी शिकायत कर सकता है। ऐसी स्थिति में पहले टीटीई आपको समझाने के लिए आता है और न मानने पर जुर्माना लगा दिया जाता है।

 

Related Post