Saturday, 20 April 2024

Kendriya vidyalaya- अब डीएम और सांसद के कोटे से नहीं मिलेगा केंद्रीय विद्यालय में दाखिला

Kendriya vidyalaya- दरअसल हैदराबाद डिवीजन (Hyderabad Division)में एक सर्कुलर जारी किया गया है। इस सर्कुलर को केवीएस मुख्यालयों के निर्देशों…

Kendriya vidyalaya- अब डीएम और सांसद के कोटे से नहीं मिलेगा केंद्रीय विद्यालय में दाखिला

Kendriya vidyalaya- दरअसल हैदराबाद डिवीजन (Hyderabad Division)में एक सर्कुलर जारी किया गया है। इस सर्कुलर को केवीएस मुख्यालयों के निर्देशों का हवाला दिया जा रहा है। इस सर्कुलर में यह लिखा गया है कि जब तक अगले आदेश नहीं जारी किए जाते तब तक विद्यालय में कोई भी ‘विशेष प्रावधान के तहत’ दाखिला नहीं किया जाएगा।

इस फैसले के आने के बाद बीजेपी (BJP) के राज्यसभा के सांसद सुशील मोदी (Sansad Sushil Modi) ने इसका सम्मान किया है। उन्होंने डीएम और एमपी के विशेष कोटे के प्रावधानों के तहत दाखिले पर रोक लगाने के फैसले का खुशी से स्वागत किया है। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि केवीएस का यह फैसला काफी सराहनीय है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस कोटे की वजह से हर साल लगभग 15,000 छात्रों को लाभ मिल जाता है। इसीलिए इस कोटे को समाप्त किया जाना बहुत ही ज्यादा जरूरी था।

Ranbir Alia Wedding- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी में 7 की जगह लिए सिर्फ 4 फेरे, जानें वजह

उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह से नामांकन में केंद्रीय विद्यालय (Kendriya vidyalaya) में दाखिले के लिए न तो आरक्षण और न ही योग्यता प्रवेश का आधार होता है। ऐसे में योग्यता के आधार पर एक साथ ही 30,000 सीटें बढ़ जाएंगी।

इससे पहले बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने यह मुद्दा संसद के बजट सत्र के दौरान उठाया था। इस मुद्दे पर उन्होंने डीएम और एमपी के कोटे से मिलने वाले दाखिले पर रोक लगाने की मांग की थी।

Related Post