Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1518
lang="en-US"> किसान एकता संघ करेगा आन्दोलन: सोरन प्रधान - चेतना मंच
Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1518
Site icon चेतना मंच

किसान एकता संघ करेगा आन्दोलन: सोरन प्रधान

दनकौर(चेतना मंच)। किसान एकता संघ संगठन के कार्यकर्ताओं व क्षेत्रिय किसानों की पंचायत दनकौर थाना क्षेत्र के अट्टा गुजरान गाँव मे बिटटू नागर के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में व संचालन प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी ने किया।

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने बताया कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त प्रतिकर, आबादी निस्तारण, विकसित भूखण्ड, बैक लीज आदि समस्याओं को लेकर संगठन द्वारा 28 जुलाई को यमुना प्राधिकरण के खिलाफ आन्दोलन किया था। जिसमें किसानों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए किसानों ने  प्राधिकरण के अधिकारियों को 20 दिनों का समय दिया । आज लगभग 45 दिनों बाद भी किसानों की समस्याओं का कोई भी निराकरण नही हुआ। किसानों की समस्या  काफी लम्बे समय से लंबित है। यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा केवल किसानों को झूठा आश्वासन ही मिलता आ रहा है। जिसको लेकर आगामी दिनों में क्षेत्रीय किसान, किसान एकता संघ संगठन के बैनर तले यमुना प्रधिकरण के खिलाफ आन्दोलन करेंगे । इस मौके पर देशराज नागर,मनीष नागर,अरविन्द सेक्रेटरी, विक्रम नागर,बले नागर, ओमवीर प्रधान,बिज्जन नागर,जयवीर नागर,मेम्बर नागर, कन्नू खटाना,लीलू नागर,सुरेन्द्र भड़ाना, जित्ते प्रधान, जयचन्द, वीरपाल,संजय नागर,अनिल, पवन नागर, अमित नागर, महेश नागर, धन्नी नागर,धीरज,जगवीर सेक्रेटरी, राहुल, भगतसिंह नागर, फिरे प्रधान,राजसिंह नागर,नरेन्द्र, सिंघल,सतीश,बिजन नागर, प्रशान्त, बिज्जे, विदेश ,अंचल, विजयपाल  आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version